जनता के बुनियादी विकास हेतु योगी सरकार सदैव तत्पर: नीरज शाही

 विकासखंड देवरिया: ग्राम सहजौली में आगनबाडी केंद्र व क्षेत्र पंचायत निधि से निर्मित सड़क का लोकार्पण

देवरिया (नागरिक सत्ता)। विकासखंड देवरिया सदर के ग्राम सहजौली में नवनिर्मित आंगनबाड़ी सेंटर व क्षेत्र पंचायत निधि से निर्मित सड़क का लोकार्पण करते हुए बतौर मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री नीरज शाही ने कहा कि आम जनमानस के हित में बुनियादी सुविधा हेतु उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सदैव तत्पर हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क बिजली पानी सहित स्वास्थ्य व शिक्षा को बेहतर बनाने एवं कायाकल्प करनें की योगी सरकार की प्राथमिकता रही है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों को आगे बढ़ाते हुए आज ग्राम सहजौली में आंगनवाड़ी केंद्र का निर्माण व सड़क का लोकार्पण हुआ है। उपस्थित ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहां कि योगी सरकार जनता की हर सुख सुविधा का ख्याल रखते हुए योजनाओं पर काम कर रही है।

देवरिया सदर के युवा ब्लाक प्रमुख पवन कुमार गुप्त पिंटू जायसवाल ने कहा कि क्षेत्र में विकास का पहिया जो पिछले कार्यकाल में ठप हो गया था आप सभी के आशीर्वाद से एक बार फिर ब्लाक के सभी गांव में विकास रूपी रथ चल पड़ा है जहां प्रत्येक गांव में विकास के कार्य हो रहे हैं।

लोकार्पण कार्यक्रम में गोरक्ष प्रांत के क्षेत्रीय सहसंयोजक पंचायत प्रकोष्ठ राजेश मिश्रा, गंगा शरण पांडेय, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रमोद यादव, बीडीसी सदस्य जटाशंकर यादव, रानू सिंह, हरिशंकर तिवारी, उमाशंकर दुबे, शैलेंद्र सिंह टुन्नु, धनवंत सिंह, जितेश पांडेय, उग्रसेन सिंह, प्रतीक राय, रामू गोंड, नेऊर गोड, श्रीनिवास यादव, हरेंद्र यादव, केदारनाथ प्रभु नाथ शर्मा, प्रमोद यादव, शिवहर कन्नौजिया, नवीन प्रकाश, विनोद भारती, खरपट यादव सहित सैकड़ों ग्राम वासी उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही