विकास के कार्यों में धन की कमी आड़े नहीं आएगी: रमापति राम त्रिपाठी

 11 सड़क व दो पंचायत भवन का हुआ लोकार्पण 

 योगी सरकार ने विकास हेतु खोला अपना खजाना: नीरज शाही


पहली बार इतने बड़े पैमाने पर हुआ विकास कार्यों का लोकार्पण: पवन कुमार गुप्ता

 


देवरिया (नागरिक सत्ता)। विकासखंड देवरिया सदर के अंतर्गत ग्राम सभा बांकी में क्षेत्र पंचायत निधि से निर्माण कराये गए विभिन्न सड़कों, नालियों व दो पंचायत भवन का लोकार्पण देवरिया के सांसद रमापति राम त्रिपाठी द्वारा किया गया। 

 

बतौर मुख्य अतिथि डॉ रमापति राम त्रिपाठी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उपस्थित उत्तर प्रदेश में विकास के कार्यों का दौर चल पड़ा है, आज उत्तर प्रदेश में सड़कों का निर्माण और जन कल्याणकारी योजनाओं के कार्यों का व्यापक स्तर पर कार्य हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भय भूख व भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने हेतु लगी हुई है। एक तरफ हम विकास कार्यों को लेकर आप सभी के बीच आए हैं वही आने वाले दिनों में आप सभी से एक बार फिर दोबारा हम जनसमर्थन की मांग करते हैं l


विशिष्ट अतिथि के रूप में लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष नीरज शाही  ने कहा कि उत्तर प्रदेश विकास के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। विशेषकर गांव के सड़कों का निर्माण हो या भवन का निर्माण हो योगी सरकार ने अपना खजाना खोल दिया है। कभी पिछड़ा हुआ जनपद आज विकास के कार्यों को लेकर प्रत्येक गांव मजरे टोले विकास रूपी सड़क नाली खड़ंजा आदि से आच्छादित हो रहे हैं। श्री शाही ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार किसानों की आय कैसे बढ़े उनके उत्पादन का लागत अधिक से अधिक मिले इस पर भी कार्य कर रही है और किसानों को सहुलियते भी दे रही है।


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे युवा सदर ब्लाक प्रमुख पवन कुमार गुप्त पिंटू जायसवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि क्षेत्र पंचायत के इतिहास में आज पहली बार इतने बड़े व्यापक पैमाने पर निम्नांकित कार्य व भवनों का लोकार्पण हो रहा है। उन्होंने कहा कि लोकार्पण के साथ-साथ हम गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दे रहे हैं। ए हुए अतिथियों का फूल मालाओं को पहना कर बुके व स्मृति चिह्न देकर स्वागत व अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष राजन यादव ने की।


कार्यक्रम में क्षेत्रिय पंचायत प्रकोष्ठ के सह संयोजक राजेश मिश्रा, गंगा शरण पांडे, ग्राम प्रधान प्रदीप जायसवाल बाकी, महेंद्र यादव खोरा राम, बुद्धि राम चौहान बढ़या बुजुर्ग, क्षेत्र पंचायत सदस्य जगदीश यादव, विश्वजीत चौहान, अवधेश कुशवाहा, कपिल गौड़, मनोज चौहान, अमरजीत चौरसिया, जितेश पांडे, अनिल कुमार श्रीवास्तव, धनवंत सिंह, रामविलास, विपिन यादव, अवधेश मणि, मुन्नू बाबू व एडीओ पंचायत, सचिव सहित इत्यादि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही