संदेश

अप्रैल, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भाषा विश्वविद्यालय में मनोवैज्ञानिक परामर्श सहायता हेल्प डेस्क का उद्घाटन

चित्र
डा नीरज शुक्ला डा तनु डंग लखनऊ (ना.स.)। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ में कुलपति प्रो अनिल कुमार शुक्ला द्वारा एक मनोवैज्ञानिक परामर्श एवं सहायता हेल्पडेस्क का उद्घाटन किया गया। कोविड-19 में निरंतर हो रही वृद्धि के कारण विद्यार्थियों में बढ़ते तनाव के दृष्टिगत इस हेल्पडेस्क की स्थापना की गई है।  विश्वविद्यालय कुलसचिव, अशोक कुमार अरविंद ने बताया कि इस हेल्प डेस्क के लिए डॉ नीरज शुक्ल, समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना एवं डॉ तनु डंग मीडिया प्रभारी को परामर्शदाता नामित किया गया है। यह प्रतिदिन 2 घंटे विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के परामर्श के लिए फोन पर उपलब्ध रहेंगे। विश्वविद्यालय के व्हाट्सएप ग्रुप एवं वेबसाइट द्वारा इनके मोबाइल नंबर भी विद्यार्थियों को उपलब्ध करा दिए गए हैं। पिछले वर्ष भी कोविड-19 के चलते विद्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालय द्वारा एक मनोवैज्ञानिक एवं विधिक सलाह समिति का गठन किया गया था जिसमें यह दोनों शिक्षक सलाहकार थे।

एकेटीयू: कुलपति ने सम्बद्ध संस्थानों से कोविड अस्पतालों को मदद की अपील की है

चित्र
लखनऊ (ना.स.)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि द्वारा कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए सम्बद्ध संस्थानों से चिकित्सालयों एवं स्थानीय प्रशासन को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने की अपील की गयी।  कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने पत्र जारी कर विवि के समस्त सम्बद्ध इंजीनियरिंग एवं फार्मेसी संस्थानों को समीपवर्ती चिकित्सालयों को आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन एवं खाली ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करवाने की अपील की हैं। प्रो पाठक द्वारा जारी पत्र में सम्बद्ध संस्थानों से अपील की गयी है कि वह अपने अपने संस्थान की रसायन विज्ञान की प्रयोगशाला एवं वर्कशॉप में उपलब्ध ऑक्सीजन उत्पन्न करने वाले संसाधनों का प्रयोग करके जिला प्रशासन की ऑक्सीजन आपूर्ति में सहयोग करें। साथ ही उन्होंने संस्थानों को समीपवर्ती कोविड केयर सेंटरों पर ऑक्सीजन कंसेनट्रेटर उपलब्ध करवाने के लिए भी निर्देशित किया है। प्रो पाठक ने संभी संस्थानों द्वारा किये जाने वाले सहयोग को मेल के माध्यम से विवि के संपत्ति एवं मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा को उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है ताकि संस्थानों द्वारा किये गये कार्यों को वेबसाइट पर अपलोड कर जनभागीदारी हेतु प

डॉ सोनिया नित्यानंद लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की नई निदेशक

चित्र
  लखनऊ (ना.स.)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाध्यक्ष आनंदीबेन पटेल ने डॉक्टर सोनिया नित्यानंद, आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, हिमेटोलॉजी एण्ड स्टेम सेल रिसर्च सेंटर, संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से पांच वर्ष के लिये डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ का निदेशक नियुक्त किया है। पीछले काफी दिनों से कार्यवाहक निदेशक के भरोसे चल रहा था लोहिया संस्थान। डाॅ सोनिया की नियुक्ति कर राज्यपाल ने महिला सशक्तीकरण की तरफ एक कदम और बढ़ाया है। डाॅ सोनिया की नियुक्ति से लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के हर्ष का माहौल है। 

कोविड 19: 40 से अधिक देशों ने भारत की तरफ बढ़ाया मदद का हाथ: विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला

नई दिल्ली (ना.स.)। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर झेल रहे भारत की मदद के लिए कई देश सामने आए हैं। इस संबंध में विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 'हमने मदद दी, हमें मदद मिल रही है। इस वक्त जनता की जरूरतों को पूरा करने के लिए हम हर संभव कोशिश कर रहे हैं। विदेश सचिव ने कहा कि '40 से अधिक देशों हमें ने मदद की पेशकश की है, जिसमें विकसित देश समेत हमारे पड़ोसी देश मॉरीशस, बांग्लादेश और भूटान भी शामिल हैं।' विदेश सचिव श्रृंगला ने कहा कि 'सरकार ऑक्सीजन जनरेटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, क्रायोजेनिक टैंकर के साथ-साथ तरल ऑक्सीजन की खरीद को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने बताया कि अमेरिका से बड़ी मात्रा में चिकित्सा आपूर्ति करने वाले दो विशेष विमानों के शुक्रवार तक भारत पहुंचने की उम्मीद है और अगले कुछ दिनों में एक अन्य विमान के आने की भी संभावना है। विदेश सचिव ने 700 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ आयरलैंड से आने वाली एक उड़ान का भी उल्लेख किया। शनिवार को फ्रांस से मेडिकल सप्लाई की एक फ्लाइट आने वाली है। वि

भाषा विश्वविद्यालय खरीदेगा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

लखनऊ (ना.स.)। ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अनिल कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार शहर में बढ़ते करोना संक्रमण को देखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदे जाने का निर्णय लिया गया। इसका उद्देश्य विश्वविद्यालय सदस्यों को विकट परिस्थितियों में ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराना है।  प्रो शुक्ला ने कहा कि इन कठिन परिस्थितियों में विश्वविद्यालय अपने सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों के साथ है। उन्होने कहा कि यदि विश्वविद्यालय का कोई भी कर्मी कोविड-19 से संक्रमित होता है तो उसकी दवा का चिकित्सीय खर्च विश्वविद्यालय द्वारा वहन किया जाएगा। साथ ही प्रो शुक्ला ने विश्वविद्यालय के सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों से कोविड टीकाकरण कराने एवं कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करने की अपील की। करोना संक्रमण में निरंतर हो रही वृद्धि के दर को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 15 मई तक विश्वविद्यालय की समस्त गतिविधियां ऑनलाइन माध्यम से संपादित की जाएगी।

होम्योपैथिक दवा वैनेडियम व एस्पीडोसपरमा ऑक्सीजन लेवल बढ़ाता है: डॉ शशिधर मिश्रा

चित्र
  देवरिया (ना.स.)। कोरॉना की दूसरी लहर से पूरा देश प्रभावित है। इस बार वायरस सीधे आपके फेफड़ों को नुकसान पहुंचा रहा है। ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं। जिनमें कोरोना के लक्षण दिखने से पहले लोगों को 25% फेफड़े प्रभावित हो गए है और उन में ऑक्सीजन का स्तर इतना गिर जा रहा है कि उनकी मौत हो जा रही है। ऑक्सीजन का स्तर गिरने के संबंध में  शहर के होम्योपैथिक के प्रसिद्ध चिकित्सक एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ शशिधर मिश्र ने वार्ता के दौरान बताया कि होम्योपैथिक दवा वैनेडियम (Vanadium) ऑक्सीजन लेवल को बढ़ाता है और साथ ही रक्त के दूषितता यानी टॉक्सिन को नष्ट करता है। हिमोग्लोबिन को भी बढ़ाता है। यह दवा उन मरीजों को भी दिया जाता है, जिनके गले, आंख, नाक मे इरीटेशन, भूख नहीं लगना, लीवर में गड़बड़ी, चक्कर आना रक्तहीनता, दृष्टहीनता, कमजोरी, छाती पर दबाव, पाचन शक्ति कमजोर आदि लक्षण हो। यह दवा बतौर टॉनिक का कार्य करता है। इसे कोई भी व्यक्ति सामान्य रूप से ले सकता है। इसकी 30 पोटेंसी एक एक बूंद चार बार लिया जा सकता है। नियमित रूप से इसका सेवन करने से सांस की तकलीफ दूर हो जाती है। यदि किसी व्यक्ति को सांस लेने म

वरिष्ठ पत्रकार सुधाकर पाण्डेय के निधन पर शोक

चित्र
देवरिया। जनपद के मान्यता प्राप्त पत्रकार सुधाकर पाण्डेय का असामायिक देहान्त हो गया। उनके निधन पर सूचना विभाग देवरिया, यू पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन डॉ शशिधर मिश्र, अरविन्द पाण्डेय, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, अरुण कुमार राव, अनुग्रह शाही, दिनेश सिंह, विपिन शर्मा, डॉ सुमन राव, ओंकार मणि, कमलेश दुबे, आलोक सिंह, सुरेश तिवारी, अभिषेक चतुर्वेदी आदि ने शोक व्यक्त करते हुए उन्की आत्मा की शान्ति एवं शोकाकुल परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से यह प्रार्थना की।  

पत्रकार हर्ष द्विवेदी के पिता का निधन

चित्र
लखनऊ। टाइम्स ऑफ इंडिया लखनऊ में उप संपादक के पद कार्यरत हर्ष द्विवेदी के पिता पंडित सुदामा प्रसाद द्विवेदी का आज निधन हो गया। वे देवरिया के  कोटवा मिश्र के निवासी थे। 15 सितम्बर 1940 को एक सामान्य परिवार में जन्मे श्री द्विवेदी का शिक्षा के क्षेत्र में एक जाना माना नाम था। विशुनपुर कला इंटर कालेज में उप प्रधानाचार्य रहे फिर शिवाजी इंटर कालेज, खुखुन्दू में प्रधानाचार्य रहे। महात्मा भारती इंटर कालेज, मलकौली, देवरिया से अवकाश प्राप्त हुए थे।  वर्ष 1982 में उनको सर्वोच्च शिक्षक का पुरस्कार भी प्राप्त हुआ था श्री द्विवेदी अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए है। उनका दाह संस्कार कोटवा मिश्र में ही हुआ। 

कोरोना काल में 'औषधि' का काम करेगा रामचरित मानस पाठ: राजनाथ सिंह

चित्र
मालिनी अवस्थी, डॉ महेन्द्र सिंह और डॉ रूपानन्द सरस्वती ने वर्तमान में मानस के पाठ की बताई आवश्यकता लखनऊ (ना.स.)। देश के रक्षामंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने कोरोना काल में डॉ. समीर त्रिपाठी के रामचरित मानस के अर्थ सहित गायन के यू-ट्यूब चैनल मेधज एस्ट्रो पर आने पर उनको बधाई दी है। साथ ही उन्होंने इस प्रयास को कोरोना काल में आस्था जगाने वाला और सकारात्मकता को बढ़ावा देने वाला बताया है। उन्होंने कहा है कि कोरोना की लड़ाई में धर्म और आध्यात्म से लोगों को जुड़ाव औषधि के रूप में काम करेगा। संक्रमितों को सही करने में भी सस्वर रामायण का पाठ वरदान साबित हो सकता है। राम नवमीं पर राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित समारोह में श्री रामचरित मानस के अर्थ सहित गायन को लांच किया गया। इस समारोह में वर्चुअल रूप से देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी जुड़े। उन्होंने डॉ. त्रिपाठी की ओर से किये गये प्रयास की सराहना करते हुये कहा कि समाज के वर्तमान परिस्थितियों से निपटने में उपयोगी साबित होगा यह प्रयास।  सुप्रसिद्ध लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने भी श्री रामचरित मानस के अर्थ सहित गायन को समाज के

फिक्की फ्लो ने किया वार्षिक चेंज आफ गार्ड का आयोजन

चित्र
 आरुषि टंडन लखनऊ चैप्टर की बनी अध्यक्ष (शाश्वत तिवारी) लखनऊ। फिक्की फ्लो द्वारा डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से आयोजित वार्षिक चेंज आफ गॉर्ड कार्यक्रम के आयोजन में देश भर के सभी 17 चैप्टर्स के लगभग 500 सदस्यों ने भाग लिया जिसमें आरुषि टंडन को लखनऊ चैप्टर की अध्यक्ष चुनी गयी। लखनऊ चैप्टर की वर्तमान अध्यक्ष पूजा गर्ग ने नई अध्यक्ष आरुषि टंडन को बैटन प्रदान की और आने वाले वर्ष के लिए शुभकामनाएं दी लखनऊ चैप्टर की नई अध्यक्ष आरुषि टंडन ने अपने पद को ग्रहण करने के साथ ही अपनी नई कार्यकारी समिति की घोषणा की जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीमू घई, उपाध्यक्ष स्वाति वर्मा, सचिव वंदिता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विभा अग्रवाल, और संयुक्त कोषाध्यक्ष स्मृति गर्ग शामिल है। इस अवसर पर फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर के नई अध्यक्ष आरुषि टंडन ने कहा कि यह एक चुनौतीपूर्ण समय है इसमें हम सभी को मिलकर कार्य करना है और हमारा लक्ष्य इस चुनौतीपूर्ण समय को नए अवसरों में बदलना है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी का सामना करते हुए हमें इस चुनौतीपूर्ण वर्ष में आप सभी का मार्गदर्शन और सहयोग लेकर ऐसे कार्य करने हैं जिससे सम

45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग कोविड टीकाकरण करायेंः आनंदीबेन पटेल

चित्र
 राज्यपाल ने की धर्माचार्यों व धर्मगुरूओं के साथ वर्चुअल बैठक  लखनऊ (ना.स.) । राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन से धर्माचार्यों एवं धर्मगरूओं के साथ वर्चुअल बैठक कर अपने सम्बोधन में कहा कि कोरोनो की पहली लहर में सबका सहकार मिला और सबने मिलकर काम किया, जिससे हम मानवता की रक्षा कर सके। सभी ने अपना-अपना दायित्व निभाया। राज्यपाल ने कहा कि अब ये दूसरी लहर अधिक खतरनाक है, संक्रमण तेज है, कम समय में काफी केस आ गये हैं तथा रोकथाम एवं उपचार हेतु सभी तरह के उपाय हो रहे हैं। सभी धर्मगुरूओं ने जो कोविड नियंत्रण के उपायों को अमल में लाये हैं यह सराहनीय है आप सभी को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। राज्यपाल ने जनसामान्य से अपील की कि कोविड-19 के सुरक्षात्मक उपायों का कड़ाई से पालन करें। मास्क लगाने के साथ-साथ दो गज की दूरी बनाएं रखें। उन्होंने धर्माचार्यों से अपील की कि 45 वर्ष तथा उससे ऊपर के उम्र के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें तथा वैक्सीन के संबंध में फैलायी जा रही अफवाहों से बचे। उन्होंने धर्माचार्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी साथ मिलकर कोरोना को हराएंगे। इस वर्चुअ

अवध के इनसाइक्लोपीडिया थे डाॅ योगेश प्रवीनः राजनाथ शर्मा

चित्र
(शाश्वत तिवारी) लखनऊ। वरिष्ठ इतिहासकार, अवध के इनसाइक्लोपीडिया पद्मश्री डाॅ योगेश प्रवीन के निधन पर गांधी भवन, बाराबंकी में शोक सभा का आयोजन कर दी गई श्रद्धांजलि। सभा की अध्यक्षता कर रहे समाजवादी चिंतक राजनाथ शर्मा ने कहा कि प्रख्यात इतिहासकार डॉ योगेश प्रवीन की निगाह और कलम से लखनऊ का शायद ही कोई पहलू अनछुआ रहा होगा। लखनऊ के इतिहास,उसकी इमारतें, शायरी, नवाबों के बारे मे उनके पास जानकारियों का पिटारा था। उनकी किताबें दस्तावेज बन गई हैं। वे खुद भी लखनऊ को ही जीते थे। वह सादगी की जीती जागती मिसाल थे।  फाइल फोटो श्री शर्मा ने कहा कि वर्ष 2018 में गांधी जयंती समारोह के दौरान आयोजित सामाजिक सहभागिता सम्मान में डॉ योगेश प्रवीन को मनु शर्मा हिंदी साहित्य सम्मान से विभूषित किया गया था। उसके बाद उन्हें भारत का सर्वश्रेष्ठ सम्मान पद्मश्री से सम्मानित किए गए। इतने सारे प्रतिष्ठित सम्मान मिलने पर भी उनका वही लखनवी अंदाज हमेशा बरकरार रहा। उनके जीवन और कार्यों के ऊपर बहुत शोध हो चुके हैं पर उनकी विनम्रता और संजीदगी मे कोई कमी नहीं। योगेश जी का जाना एक युग का पटाक्षेप हो जाना है। लखनवी तहजीब को बचा क

भाषा विश्वविद्यालय के कैडेट्स ने टीकाकरण उत्सव के तीसरे दिन 65 लोगों को लगवाया टीका

चित्र
लखनऊ (ना.स.)। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ में कुलपति प्रो अनिल कुमार पाठक के मार्ग दर्शन में चलाए जा रहे कोविड टीकाकरण उत्सव के तीसरे दिन एनसीसी कैडेट्स द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया गया। कैडेट जया सिंह द्वारा टीकाकरण केन्द्र पर टीका लगवाने में लोगों की सहायता करते हुए इस अभियान के अंतर्गत जनपद में उपलब्ध एनसीसी कैडेट्स ने लोगों को प्रोत्साहित कर लगभग 65 लोगों का टीकाकरण कराया। इसके अलावा कोविड-19 के कारण अपने गृह जनपद में रह रहे एनसीसी कैडेट्स ने कोविड-19 टीकाकरण से संबंधित डाटा एकत्रित किया एवं लोगों को टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया।  कैडेट रचना वर्मा द्वारा टीकाकरण के लोगों का प्रोत्साहित करते हुए  

नई शिक्षा नीति के अनुरूप होंगे भाषा विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमः प्रो अनिल कुमार शुक्ला

चित्र
  लखनऊ (ना.स.)। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अनिल कुमार शुक्ला ने शिक्षकों के साथ एक बैठक का आयोजन कर विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों को नई शिक्षा नीति के अनुरूप बनाना एवं भाषा संबंधित पाठ्यक्रमों को स्पेशलाइजेशन के रूप में तैयार करने पर विचार विमर्श किया। श्री शुक्ल ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय अभी नया है और इसलिए इसमें बदलाव की अपार संभावनाएं है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत का एक समृद्ध इतिहास एवं संस्कृति है। यदि विश्वविद्यालय के भाषा संबंधित विभाग इस ऐतिहासिक धरोहर को पाठ्यक्रम के माध्यम से दुनिया के सामने रखेंगे तो देश विदेश से विद्यार्थी यहां उसे पढ़ने आएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इस विश्वविद्यालय के पास युवा शिक्षकों की ऊर्जा है और यदि वह डिजिटल युग के अनुरूप, छोटे रोजगारपरक पाठ्यक्रम तैयार कर उसे डव्व्ब् के माध्यम से विद्यार्थियों तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे तो विश्वविद्यालय को अधिक सफलता मिलेगी। श्री शुक्ल ने कहा कि आज के विद्यार्थियों के पास ऑनलाइन माध्यम से ज्ञान प्राप्त करने के कई स्रोत हैं और इस डिजिटल युग में अपनी पहचान

रोवर्स रेंजर्स समागम समारोह सम्पन्न

चित्र
  देवरिया (ना.स.)। बाबा राघव दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे अंतर महाविद्यालय रोवर रेंजर समागम 2020-21 का समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर विनय कुमार सिंह समन्वयक रोवर रेंजर दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर, विशिष्ट अतिथि प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट डॉ टी पी सिंह एवं डाॅ विनय रावत की अध्यक्षता में हुआ। समापन समारोह में रेंजर लीडर डॉ भावना सिन्हा ने मंचासीन अतिथियों और अन्य महाविद्यालयों से आए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इन विपरीत परिस्थितियों में समागम को आप सभी ने सम्भव बनाया है। रोवर लीडर अभिनव सिंह और रेंजर लीडर डॉक्टर भावना सिन्हा ने मुख्य अतिथि का बुके देकर स्वागत किया। एसओसी हीरालाल यादव और नौशाद सिद्दकी ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि को स्कार्फ पहना कर स्काउट गाइड परिवार में शामिल किया।  मुख्य अतिथि प्रोफेसर विनय कुमार सिंह ने बच्चों को बताया कि बहुत अधिक संख्या कोई मायने नहीं रखती, कम संख्या ही ज्यादातर बड़े काम करके दिखाते हैं। ये 84 की संख्या ही 84 हजार को संभाल लेगी, आवश्यकता है सेवा भाव की। उन्होंने रोवर रेंजर को कहा कि 45 वर्ष से ऊपर के लो

भाषा विश्वविद्यालय में टीकाकरण उत्सव के दूसरे दिन 57 लोगों ने लगवाया टीका

चित्र
  लखनऊ (ना.स.)। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ में कुलपति अनिल कुमार शुक्ला के निर्देशन में चल रहे कोविड टीकाकरण उत्सव के दूसरे दिन विभिन्न जागरूकता संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया। इस अभियान के अंतर्गत एनएसएस इकाई द्वारा स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने टीकाकरण संबंधित स्लोगन तैयार कर ऑनलाइन माध्यम द्वारा उन्हें प्रचारित किया। एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ नलिनी मिश्रा एवं डॉ अभय कृष्णा के नेतृत्व में गांव लोखरिया एवं अल्लू नगर का भ्रमण कर लोगों को कोविड-19 से बचाव एवं टीकाकरण के महत्व की जानकारी दी। कोविड से बचाव की हिदायत देने के साथ-साथ उन्होंने ग्रामीणों को मास्क वितरण कर संक्रमण से बचने के लिए मास्क का महत्व भी समझाया। कोविड टीकाकरण के संबंध में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय की वेबसाइट एवं यूट्यूब चैनल पर केजीएमयू के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसएन शंखवार का वीडियो तैयार कर अपलोड किया गया। इसके अलावा विश्वविद्यालय की एनसीसी इकाई के विद्यार्थियों द्वारा लगभग 57 लोगों को कोविड टीकाकरण के लिए

पानी संरक्षण पर भारत-नीदरलैंड के संयुक्त कार्य समूह को मंत्री स्तर तक बढ़ाने पर दोनों देशों के बीच सहमति

चित्र
 वर्चुअल समिट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट ने लिया हिस्सा नई दिल्ली (ना.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महत्वाकांक्षी जल शक्ति अभियान को और मजबूती मिलने जा रही है। इस दिशा में भारत-नीदरलैंड के बीच प्रधानमंत्री स्तर की एक वर्चुअल समिट में महत्वपूर्ण समझौता हुआ। इसमें हिस्सा लेते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट ने भारत और नीदरलैंड के बीच जल को लेकर चल रहे सहयोग में तेजी लाने की बात की और जल पर रणनीतिक साझेदारी शुरू करने की घोषणा की। इस संबंध में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची और पश्चिमी यूरोप के संयुक्त सचिव संदीप चक्रवर्ती ने ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया, जिसमें संदीप चक्रवर्ती ने कहा कि समिट में पानी को लेकर कार्य कर रहे भारत-नीदरलैंड के संयुक्त कार्य समूह को मंत्री स्तर तक बढ़ाने को लेकर दोनों देशों के बीच सहमति बनी है।  संदीप चक्रवर्ती बताया कि भारत और नीदरलैंड का जल के क्षेत्र में मजबूत सहयोग है। पानी की चुनौतियों के समाधान के लिए डच इंडिया वाटर अलायंस फॉर लीडरशिप इनिशिएटिव (दिवाली) ए

रोवर-रेंजर समागम सत्र का शुभारंभ

चित्र
  देवरिया (ना.स.)। बाबा राघव दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवरिया में अंतर महाविद्यालय रोवर-रेंजर समागम सत्र 2020-21 का शुभारंभ हुआ जिसमें दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से संबंध महाविद्यालयों के रोवर-रेंजर्स ने प्रतिभाग किया सर्वप्रथम टीपी सिंह, सहायक प्रादेशिक आयुक्त गोरखपुर मंडल एवं डॉ मिथिलेश सिंह, जिला मुख्यायुक्त ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। स्काउट प्रार्थना और झंडारोहण के बाद अपर जिलाधिकारी कुंवर पंकज ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ समागम का उद्घाटन किया।  कार्यक्रम में डीओसी जेपी सैनी ने स्कोर्फ पहनाकर मुख्य अतिथि को स्काउट गाइड परिवार में शामिल किया। सह-आयोजन सचिव डॉ अभिनव सिंह ने बैच लगाकर और डॉ कृष्ण कुमार ओझा एवं डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने बुके देकर अपर जिलाधिकारी महोदय को सम्मानित किया। आयोजन सचिव डॉ भावना सिन्हा ने अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य नियंता डॉ पीएन सिंह एवं जिला कमिश्नर आयुक्त माधव सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया।  अपर जिलाधिकारी ने विपरीत परिस्थितियों और कोरोना काल में भी रोवर-रेंजर के कार्य

माँ दुर्गा का रूप है नारी शक्ति

चित्र
  डॉ. वंदना सेन भारत में सदियों से प्रचलित पौराणिक मान्यताओं के अनुसार नारी को महाशक्ति की संज्ञा दी गई है। जहां नारी का आदर और सम्मान होता है, वहां दैवीय वातावरण विद्यमान रहता है। दैवीय वातावरण के बारे में अध्ययन किया जाए तो यही परिलक्षित होता है कि वहां आसुरी प्रवृत्तियों का पूरी तरह से विलोपन हो जाता है और ऐसी सांस्कृतिक किरणों का प्रकाश प्रस्फुटित होता है, जिसका सानिध्य प्राप्त कर हर प्रकार के विकार दूर हो जाते हैं। कहा जाता है जहां नारी की पूजा की जाती है। वहां देवता स्वयं उपस्थित होते हैं। भारत में सनातन काल से नारी को जगत जननी के रूप में भी स्वीकार किया गया है। छोटी छोटी बालिकाएं साक्षात माता दुर्गा ही रूप होती हैं। इस प्रकार यही कहा जा सकता है कि समाज के अंदर भक्ति का प्राकट्य तभी हो सकता है, जब नारी को मां दुर्गा के प्रतिरूप में देखा जाए। धर्म युक्त वातावरण निर्मित करने के लिए नारी तू नारायणी का भाव लेकर अपने मन में पूजा की थाली स्थापित कर हम सभी को साधक और आराधक की भूमिका के लिए अग्रसर होना होगा। तभी हम आसुरी प्रवृत्तियों को पराजित कर पाने में सक्षम होंगे। भारत देश में शक्ति

विधानसभा अध्यक्ष ने चैत्र नवरात्रि पर प्रदेश वासियों बधाई एवं शुभकामनांए दी

चित्र
  लखनऊ(ना.स)। उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने चैत्र नवरात्रि के आरम्भ के शुभ अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके सुखसमृद्धि की कामना की है। विधान सभा अध्यक्ष ने अपने संदेश में कहा है कि प्रत्येक जीवात्मा के लिए शक्ति आवश्यक है। इसलिए आदिकाल से न सिर्फ मनुष्य, बल्कि ईश्वर भी आद्याशक्ति की उपासना करते रहे हैं। देवी रूप में उषा की स्तुति ऋग्वेद में की गई है। श्री दीक्षित ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि इस कोरोना (कोविड-19) महामारी के बीच सरकार द्वारा जारी सुझाव व बचाव के उपायों पर अमल करते हुए शक्ति के इस पर्व को मनाएं।

भाषा विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रो अनिल कुमार शुक्ला ने कार्यभार ग्रहण किया

चित्र
लखनऊ (ना.स.)। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के नए कुलपति प्रो अनिल कुमार शुक्ला ने शनिवार को विश्वविद्यालय का कार्यभार ग्रहण किया। पूर्व में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक इस विश्वविद्यालय का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे थे। कार्यभार ग्रहण करने के बाद दोनों कुलपतियों ने विश्वविद्यालय से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।  शिक्षकों को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो शुक्ला ने कहा कि भाषा विश्वविद्यालय को एक नई पहचान स्थापित करने की आवश्यकता है एवं इसके लिए विश्वविद्यालय को स्वयं को एक ब्रांड के रूप में स्थापित कर सामाजिक स्वीकृति बढ़ानी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय के एडमिशन में बढ़ोतरी करने के लिए प्रचार प्रसार की नई नीतियां अपनाई जाएंगी।  नई शिक्षा नीति का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के सभी विभागों को 50 क्रेडिट वाले छोटे रोज़गारपरक पाठ्यक्रम तैयार करने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि इस डिजिटल युग में अधिक से अधिक विद्यार्थियों से जुड़ने के लिए सभी शिक्षकों को 10 क्रेडिट वाले छोटे ऑनल

वैक्सीनेशन के लिए एकेटीयू के कुलपति ने जारी किया निर्देश

चित्र
  लखनऊ (ना.स.)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के निर्देश के क्रम में विवि से सम्बद्ध संस्थानों को कोविड-19 महामारी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है। प्रो पाठक ने सम्बद्ध संस्थानों को निर्देशित किया है कि संस्थान के अर्ह शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों का वैक्सीनेशन जिला प्रशासन से संपर्क कर करवाना सुनिश्चित करें। साथ ही प्रो पाठक ने निर्देश दिए हैं कि संस्थान में अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्रोत्सहित करें कि वे अपने परिजनों का वैक्सीनेशन करवाना सुनिश्चित करें। प्रो पाठक ने यह भी निर्देश दिए हैं कि सम्बद्ध संस्थान विभिन्न जागरुकता वीडियो, ऑडियो तथा अन्य जागरूकता सामग्री तैयार कर प्रसारित करें। इस सन्दर्भ में कुलपति प्रो पाठक ने कहा कि विवि द्वारा टीकाकरण की जागरूकता के सम्बन्ध में विवि द्वारा एक ऑडियो-विजुअल व्याख्यान तैयार कर विवि के अधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 11 अप्रैल 2021 से 14 अप्रैल 2021 के मध्य टीकाकरण उत्सव मनाया जा रहा है। इस महो

लखनऊ में रात्रि कर्फ्यू आज से शुरू पुलिस कमिश्नर ने भ्रमण कर लिया जायजा

चित्र
लखनऊ (ना.स.)। कोविड 19 के बढ़ते प्रकोप को लेकर रात्रि कर्फ्यू के एलान के बाद राजधानी लखनऊ की सड़कों पर सन्नाटा फैल गया। यूपी के छः जिलों में कोरोना के सबसे ज्यादा केस मिलने पर आज रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू की घोषणा की गई थी।  रात्रि कर्फ्यू की घोषणा के बाद रात 9 से सड़कें विरान सी दिखने लगी। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी लोग अपने अपने घरों में सिमट गये। हालांकि रात्रि कर्फ्यू का जायजा लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर भ्रमण कर स्वयं ले रहे थे इस बीच पुलिस कमिश्नर द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव हेतु आम जनता से सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने, मास्क पहनने व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई कोविड 19 गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गई।

प्रो अनिल कुमार शुक्ला को भाषा विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया

चित्र
  लखनऊ (ना.स.)। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग के प्रो अनिल कुमार शुक्ला को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया है।  प्रो शुक्ला का अध्यापन के क्षेत्र में एक लंबा अनुभव है एवं 2020 में उन्होंने एमजेपी रोहिलखंड विश्वविद्यालय बरेली के कुलपति पद पर अपना कार्यकाल पूरा किया हैं। प्रो शुक्ला ने लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ में भी सक्रिय योगदान दिया है। इस संघ में वह एक बार महामंत्री एवं दो बार अध्यक्ष रहे हैं। शिक्षा शास्त्र विभाग के अध्यक्ष एवं संकाय के डीन के रूप में भी उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय में अपना सकारात्मक योगदान दिया है। छात्र हित में निरंतर कार्य करते हुए उन्होंने डीन स्टूडेंट वेलफेयर की भूमिका का भी सफल निर्वाहन किया है। प्रारंभिक शिक्षा एवं शैक्षिक मनोविज्ञान के अनुसंधान में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान है।

प्रो विनय कुमार पाठक छत्रपति शाहूजी महाराज कानपुर विश्वविद्यालय के नए कुलपति

चित्र
लखनऊ (ना.स.)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने छत्रपति शाहू जी महाराज कानपुर विश्वविद्यालय कानपुर का पूर्ण कालिक कुलपति नियुक्त किया है। प्रो पाठक को 26 वर्षों का अध्यापन का अनुभव है। साथ ही साथ प्रो पाठक अब तक 6 विश्वविद्यालयों के कुलपति का कार्यभार संभाल चुके हैं।  कुलपति के रूप में यह उनका सातवाँ विश्वविद्यालय होगा। इससे पूर्व प्रोफेसर पाठक उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी, वर्धमान महावीर मुक्त विश्वविद्यालय कोटा, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा का (अतिरिक्त प्रभार), हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय कानपुर का (अतिरिक्त प्रभार), डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्रविधिक विश्वविद्यालय एवं ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ (अतिरिक्त प्रभार) के कुलपति रह चुके हैं।  प्रो पाठक ने अपनी नेतृत्व क्षमता से कुलपति रहते हुए छह विश्वविद्यालयों में शोध, नवाचार और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास से गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा को सुनिश्चित करने के सफल प्रयास किया है। प्रो पाठक के नेतृत्व क्षमता का परिणाम रहा है कि एकेटीयू

खेल प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता हैः डाॅ शल्या राज

चित्र
मेरठ (ना.स.)। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के ज्योतिराव फुले सुभारती कॉलेज ऑफ फिजियोथैरेपी में चल रही दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं का समापन हो गया। ज्ञानी प्रीतम सिंह खेल मैदान पर आयोजित समापन समारोह में सुभारती विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा शल्या राज ने विद्यार्थियों के बीच पहुंचकर उनका हौसला बढ़ाया।  डा.शल्या राज ने प्रतिभागी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण भाग है और खेल प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है जो उनके सर्वांगीण विकास हेतु सहायक है। उन्होंने प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सभी की सराहना की। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास पैदा होता है। उन्होंने बताया कि सुभारती विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों को हर स्तर से दक्ष बनाकर उनमें कौशल विकास के गुण स्थापित कर रहा है ताकि विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त करने के बाद अपनी योग्यता से देशहित में कार्य कर सकें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प

भाषा विश्वविद्यालय की सहा. आचार्य डॉ तनु डंग द्वारा पूरी की गयी शोध परियोजना

चित्र
  लखनऊ (ना.स.)। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की सहायक आचार्य, डॉ तनु डंग द्वारा ‘‘लखनऊ जिले की ग्रामीण परिधि में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना की पहुंच, संपर्क और संचार का विश्लेषण‘‘   विषय पर आधारित लघु परियोजना को ससमय पूर्ण कर इंडियन काउंसिल ऑफ सोशल साइंस एण्ड रिसर्च, नई दिल्ली (आईसीएसएसआर) को प्रेषित किया गया।  यह इस विश्वविद्यालय की पहली शोध परियोजना है जो पूर्ण हुई है। इस परियोजना के माध्यम से भारत सरकार की कौशल विकास योजना के प्रति ग्रामीण युवाओं की पहुंच एवं जागरूकता का विशद और तथ्यात्मक विश्लेषण किया गया है। इस परियोजना के अंतर्गत प्रमुख रूप से ग्राम घैला, महपतमऊ, जुगगोर एवं कुरौनी गांव के 400 युवाओं एवं उनके परिवारों से प्रत्यक्ष साक्षात्कार किया गया। युवाओं ने सरकारी योजना के सन्दर्भो में स्पष्ट रूप से विवरण दिए। इसी संबंध में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अधिकारियों का भी साक्षात्कार किया गया। इस परियोजना के अंतर्गत किए गए डाटा एकत्रीकरण एवं शोध में यह पाया गया कि अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं में इस योजना की ज

देश के 48वें मुख्य न्यायाधीश के पद की शपथ लेंगे न्यायमूर्ति एनवी रमन्ना

चित्र
  लखनऊ (ना.स.)। देश 48वें मुख्य न्यायाधीश के लिए न्यायमूर्ति एनवी रमन्ना के नाम की मंजूरी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दे दी है। मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे को 23 अप्रैल को रिटायर होने के बाद 24 अप्रैल को न्यायमूर्ति एनवी रमन्ना अगले मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ लेंगे। जस्टिस रमन्ना का कार्यकाल 26 अगस्त 2022 तक होगा। न्यायमूर्ति एनवी रमन्ना का पूरा नाम नाथुलापति वेंकट रमन्ना है। 17 फरवरी 2014 को जस्टिस रमन्ना सुप्रीम कोर्ट के जज बने थे। इससे पहले वो दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रह चुके थे। मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे ने अपने उत्तराधिकारी के तौर पर न्यायमूर्ति एनवी रमन्ना के नाम की सिफारिश की थी।  जस्टिस रमन्ना का जन्म 27 अगस्त 1957 को आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के पोन्नावरम गांव में हुआ था। वो एक किसान परिवार से हैं। 10 फरवरी 1983 को उन्होंने बतौर एडवोकेट अपना करियर आंध्र प्रदेश के हाईकोर्ट से शुरु की थी। जस्टिस रमन्ना आंध्र प्रदेश के एडिशनल एडवोकेट जनरल के तौर पर भी कार्यरत रहे हैं। 27 जून 2000 को वह आंध्र प्रदेश के स्थायी जज के तौर पर नियुक्त हुए थे। 10 मार्च 2013 से 20 मई 2013 तक वह

प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेव का जन्मकल्याणक मनाया गया

चित्र
लखनऊ (ना.स.)। जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेव का जन्मकल्याणक चैत्र कृष्ण नवमी के दिन देवों द्वारा निर्मित अयोध्यापुरी में हुआ था। जैंन धर्माबलम्बियों ने श्रद्धा एवं उत्साह के साथ जैन मन्दिरों में अभिषेक, शान्तिधारा एवं पूजन कोविड-19 नियमों के अनुसार किया। इस धार्मिक पर्व पर आशियाना जैन मन्दिर में सोमवार को शान्तिधारा का सौभाग्य बलवन्त जैन परिवार को मिला। डॉ अभय कुमार जैन, स्वतंत्र जैन, आशू जैन, मनीषा जैन, सुधा जैन, राखी जैंन, उर्मिला जैन अध्यक्ष ब्रजेश जैन बंटी सहित श्रद्धालुओं ने समय अन्तराल एवं शारीरिक दूरी के साथ दर्शन कर पुण्यार्जन किया। पर्व की उपयोगिता पर प्रकाश डालते समय उ.प्र. जैन विद्या शोध संस्थान के उपाध्यक्ष प्रो डॉ अभय कुमार जैन ने बताया कि ऋषभदेव ने राजपाठ करते हुए प्रजा को जीवनयापन के लिए असि, मसि, कृषि, शिल्प, वाणिज्य, कला आदि सिखाया फिर प्रथम दिगम्बर मुनि बनकर मोक्षकल्याण का मार्ग प्रस्तुत किया। ऋषभदेव से प्रारम्भ होती है दिगम्बर मुनि बनने की प्रथा, जिसका पालन आज भी दिगम्बर जैंन मुनि करते हैं और उपदेशों से मानव कल्याण करते हैं।

ऐकेटीयू: आफलाइन, आनलाइन या मिक्स मोड में लगेंगी कक्षाएं

लखनऊ (ना.स.)।डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय द्वारा आज कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत विवि के सम्बद्ध संस्थानों में ऑनलाइन, ऑफलाइन मोड या मिक्स्ड मोड में कक्षाएं संचालित करने के निर्देश जारी किया है। साथ ही संस्थानों को निर्देशित किया गया है कि वह स्वविवेकानुसार थ्योरी एवं प्रयोगात्मक कक्षाएं भौतिक या ऑनलाइन में संचालित करें। यदि संस्थानों द्वारा भौतिक कक्षाओं के संचालन किया जाए तो शासन द्वारा समय समय पर निर्गत कोविड-19 एसओपी और गाइड-लाइन का कड़ाई से पालन करने के निर्देश भी जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त छात्रावासों में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए मेरिट के आधार पर एक कक्ष में एक विद्यार्थी को ही रखने की व्यवस्था किये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया है।

भाषा विश्वविद्यालय में बीटेक, परास्नातक के क्लासेज आफलाइन एवं अन्य स्नातक स्तर के क्लासेज आनलाइन चलेंगी

लखनऊ (ना.स.)। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय मे कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत कक्षाओं के उचित संचालन के सम्बन्ध मे दिशा निर्देश तय किया गया।  बैठक में बीटेक, परास्नातक एवं पीएचडी की कक्षाओं को ऑफलाइन माध्यम से ही संचालित करने का निर्णय लिया गया जबकि अन्य सभी स्नातक स्तर की कक्षाओं का ऑनलाइन मोड में संचालन करने का निर्णय लिया गया।  बैठक में एक समिति का भी गठन किया गया जो लखनऊ के अन्य विश्वविद्यालयों से विचार-विमर्श कर कोविड-19 दिशा निर्देशों के अनुकूल कक्षाओं के संचालन की रूपरेखा तैयार करेगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन ली गई सभी कक्षाओं का विवरण प्रतिदिन कुलपति कार्यालय को प्रेषित किया जाएगा। प्रो पाठक ने कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत 45 वर्ष से अधिक आयु के शिक्षकों को कोविड-19 वैक्सीन लगवाने की सलाह दी एवं विश्वविद्यालय में पुन कोविड-19 जांच करवाने हेतु शिविर लगाने का प्रस्ताव रखा। बैठक में विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकों को शोध एवं विकास से सम्बन्धित प्रोजेक्ट एवं सेमिनार इत

आन्ध्र प्रदेश से हिमालयन एक्सपेडीशन पर निकले इन बच्चों का अभियान प्रधानमंत्री की ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ संकल्पना से प्रेरितः मुख्यमंत्री

चित्र
  लखनऊ (ना.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आपने आवस पर आन्ध्र प्रदेश के प्रकाशम जनपद के चेंचू आदिवासी बच्चों के एक दल से मुलाकात की। इस दौरान  मुख्यमंत्री ने बच्चों से उनका परिचय प्राप्त किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और बच्चों को ट्रैक सूट एवं अन्य उपहार भी भेंट किये।  मुख्यमंत्री ने इन आदिवासी बच्चों द्वारा इस अभियान पर निकलने के लिए उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि हिमालयन एक्सपेडीशन पर निकले इन बच्चों का यह अभियान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ संकल्पना से प्रेरित है। अपनी इस यात्रा के दौरान इन आदिवासी बच्चों को भारत के विभिन्न क्षेत्रों के सम्बन्ध में वास्तविक जानकारी प्राप्त होगी। वे विभिन्न भौगोलिक परिस्थितियों से भी रूबरू होंगे। इन बच्चों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और इसकी विशालता का साक्षात अनुभव भी होगा। मुख्यमंत्री ने इस दल को उत्तर प्रदेश प्रवास के दौरान रहने-खाने से सम्बन्धित सभी व्यवस्थाएं मुहैया कराने के निर्देश दिये। उन्होंने दल में शामिल 03 बच्चों की साइकिल खराब होने पर उनको साइकिल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।  यह सभी आद

केजीएमयू एवं एकेटीयू मिलकर त्वरित डायग्नोसिस के लिए टूल विकसित करेंगे

चित्र
  लखनऊ (ना.स.)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय एवं किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के मध्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सहायता से विभिन्न रोगों की त्वरित डायग्नोसिस के लिए विविध प्रकार के टूल विकसित करने के उद्देश्य से एक एमओयू हस्ताक्षरित किया गया। एकेटीयू के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक एवं केजीएमयू के कुलपति डॉ विपिन पुरी ने साझा पत्र हस्तान्तरित किया। कुलपति डॉ पुरी ने कहा कि आने वाला समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित तकनीक का है। उन्होंने कहा मेडिकल साइंस के क्षेत्र में चिकित्सा, शल्य एवं डायग्नोसिस हेतु आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस आधारित टूल विकसित किये जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि विभिन्न रोगों की त्वरित डायग्नोसिस एवं उपचार के लिए एकेटीयू और केजीएमयू मिलकर आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस आधारित टूल विकसित करने का कार्य करेंगे।  एकेटीयू के कुलपति प्रो पाठक ने कहा जल्द ही केजीएमयू में एक पृथक प्रकोष्ठ की स्थापना की जाएगी। इस प्रकोष्ठ में केजीएमयू और एकेटीयू के संयुक्त तत्वावधान में आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस आधारित विभिन्न रोगों की चिकित्सा और डायग्नोसिस में सहायक टूल विकसित किए ज

एकेटीयूः प्रो एचके पालीवाल एवं प्रो मनीष गौड़ को दी गयी विदाई

चित्र
लखनऊ (ना.स.)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में आयोजित एक औपचारिक विदाई समारोह में विश्वविद्यालय के घटक संस्थान आईईटी लखनऊ के निदेशक प्रो एचके पालीवाल एवं सीएएस लखनऊ के निदेशक प्रो मनीष गौड़ का निदेशक पद पर कार्यकाल पूर्ण होने पर समारोह पूर्वक विदाई दी गयी। विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव नन्द लाल सिंह ने कहा कि दोनों संस्थानों के निदेशकों द्वारा उकृष्ट कार्य किया गया है। इसी का परिणाम रहा कि विवि द्वारा कोविड-19 महामारी के नियंत्रण के लिए विविध उपकरण विकसित करने का कार्य किया गया। समारोह में आईईटी लखनऊ के निदेशक प्रो एचके पालीवाल ने कहा कि कुलपति प्रो पाठक के नेतृत्व में निदेशक पद पर कार्य करने का अनुभव सुखद रहा। उनके निर्देशन में संस्थान नित नए आयाम स्थापित कर रहा है।   सीएएस लखनऊ के निदेशक प्रो मनीष गौड़ ने कहा कि सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज की स्थापना जिस अवधारणा के साथ की गयी थी, संस्थान उसी के अनुकूल कार्य कर रहा है और संस्थान द्वारा पिछले तीन वर्षों में विश्व पटल पर अपनी पहचान स्थापित की गयी है। समा

पसीने की कमाई पाने के लिए चार साल से आवाज बुलंद कर रहे हैं किसान

चित्र
                                                     अरुण कुमार राव देवरिया। गौरी बाजार इलाके के किसान और चीनी मिल कर्मचारी करीब 4 साल अपने बकाए की रकम के लिए आंदोलन कर रहे हैं। रविवार को होने वाले आंदोलन में जिस दिन पुरुष नहीं आते हैं, उस दिन उनके घरों की महिलाएं आंदोलन करने आती हैं। आज भी किसान और कर्मचारियों को उम्मीद है कि उनकी पसीने की कमाई मिलेगी। अभी तक प्रशासनिक अधिकारी की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है। किसान सरकार के इस रवैए को लेकर काफी नाराज हैं। बता दें कि गौरी बाजार चीनी मिल पर करीब 26 करोड़ बकाया है। हाईकोर्ट ने भी मिल को बेचकर बकाया भुगतान का आदेश दिया था। 750 कर्मचारी और 2 हजार से अधिक किसानों की राशि बाकी गौरी बाजार चीनी मिल की स्थापना सन 1914 में हुई थी। ढाई सौ से अधिक गांव के किसान यहां गन्ना लेकर आते थे। पूर्ववर्ती सरकारों की गलत नीतियों की वजह से 1996 में चीनी मिल बंद हो गई। हालांकि बाद में इससे जुड़े मजदूर और कर्मचारी बेरोजगार हो गए और गन्ना किसानों का बकाया भुगतान भी फंस गया। मिल पर मजदूरों का 26 करोड़ और किसानों का 1.62 करोड़ रुपए बाकी है। चीनी मिल के लगभग 750 कर्