भाषा विश्वविद्यालय खरीदेगा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

लखनऊ (ना.स.)। ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अनिल कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार शहर में बढ़ते करोना संक्रमण को देखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदे जाने का निर्णय लिया गया। इसका उद्देश्य विश्वविद्यालय सदस्यों को विकट परिस्थितियों में ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराना है। 

प्रो शुक्ला ने कहा कि इन कठिन परिस्थितियों में विश्वविद्यालय अपने सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों के साथ है। उन्होने कहा कि यदि विश्वविद्यालय का कोई भी कर्मी कोविड-19 से संक्रमित होता है तो उसकी दवा का चिकित्सीय खर्च विश्वविद्यालय द्वारा वहन किया जाएगा। साथ ही प्रो शुक्ला ने विश्वविद्यालय के सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों से कोविड टीकाकरण कराने एवं कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करने की अपील की।

करोना संक्रमण में निरंतर हो रही वृद्धि के दर को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 15 मई तक विश्वविद्यालय की समस्त गतिविधियां ऑनलाइन माध्यम से संपादित की जाएगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही