वैक्सीनेशन के लिए एकेटीयू के कुलपति ने जारी किया निर्देश

 


लखनऊ (ना.स.)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के निर्देश के क्रम में विवि से सम्बद्ध संस्थानों को कोविड-19 महामारी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है।

प्रो पाठक ने सम्बद्ध संस्थानों को निर्देशित किया है कि संस्थान के अर्ह शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों का वैक्सीनेशन जिला प्रशासन से संपर्क कर करवाना सुनिश्चित करें। साथ ही प्रो पाठक ने निर्देश दिए हैं कि संस्थान में अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्रोत्सहित करें कि वे अपने परिजनों का वैक्सीनेशन करवाना सुनिश्चित करें। प्रो पाठक ने यह भी निर्देश दिए हैं कि सम्बद्ध संस्थान विभिन्न जागरुकता वीडियो, ऑडियो तथा अन्य जागरूकता सामग्री तैयार कर प्रसारित करें।

इस सन्दर्भ में कुलपति प्रो पाठक ने कहा कि विवि द्वारा टीकाकरण की जागरूकता के सम्बन्ध में विवि द्वारा एक ऑडियो-विजुअल व्याख्यान तैयार कर विवि के अधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 11 अप्रैल 2021 से 14 अप्रैल 2021 के मध्य टीकाकरण उत्सव मनाया जा रहा है। इस महोत्सव को सफल बनाने हेतु विवि के समस्त शिक्षक एवं विद्यार्थी अनिवार्य रूप से अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जानकारी दी कि विवि द्वारा एक पोर्टल तैयार किया गया है, जिस पर शिक्षक टीकाकरण के उपरांत अपनी फोटो एवं सूचना अपलोड कर विवि से जानकारी साझा करेंगे। साथ ही साथ टीकाकरण में विद्यार्थियों की मदद के लिए एक प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत जो विद्यार्थी अधिक से अधिक टीकाकरण के लिए अर्ह व्यक्तियों का टीकाकरण में सहयोग करेगा उसे पुरुस्कृत किया जायेगा। विद्यार्थी द्वारा इस सम्बन्ध में सूचना विवि के पोर्टल पर अपलोड करनी होग।  



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही