एकेटीयू: कुलपति ने सम्बद्ध संस्थानों से कोविड अस्पतालों को मदद की अपील की है



लखनऊ (ना.स.)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि द्वारा कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए सम्बद्ध संस्थानों से चिकित्सालयों एवं स्थानीय प्रशासन को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने की अपील की गयी। 

कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने पत्र जारी कर विवि के समस्त सम्बद्ध इंजीनियरिंग एवं फार्मेसी संस्थानों को समीपवर्ती चिकित्सालयों को आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन एवं खाली ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करवाने की अपील की हैं। प्रो पाठक द्वारा जारी पत्र में सम्बद्ध संस्थानों से अपील की गयी है कि वह अपने अपने संस्थान की रसायन विज्ञान की प्रयोगशाला एवं वर्कशॉप में उपलब्ध ऑक्सीजन उत्पन्न करने वाले संसाधनों का प्रयोग करके जिला प्रशासन की ऑक्सीजन आपूर्ति में सहयोग करें।

साथ ही उन्होंने संस्थानों को समीपवर्ती कोविड केयर सेंटरों पर ऑक्सीजन कंसेनट्रेटर उपलब्ध करवाने के लिए भी निर्देशित किया है। प्रो पाठक ने संभी संस्थानों द्वारा किये जाने वाले सहयोग को मेल के माध्यम से विवि के संपत्ति एवं मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा को उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है ताकि संस्थानों द्वारा किये गये कार्यों को वेबसाइट पर अपलोड कर जनभागीदारी हेतु प्रोत्साहित किया जा सके। 

पूरे प्रदेश में विवि के 750 से अधिक प्राविधिक संस्थान सम्बद्ध हैं। विवि द्वारा जारी आदेश के बाद संस्थानों द्वारा ऑक्सीजन आपूर्ति हेतु किये जाने वाले कार्य से जन मानस को निश्चित ही लाभ होगा। साथ ही विवि के इस कदम से कोरोना महामारी की दूसरी वेब को हराने में मदद मिलेगी। 




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही