रोवर्स रेंजर्स समागम समारोह सम्पन्न

 

देवरिया (ना.स.)। बाबा राघव दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे अंतर महाविद्यालय रोवर रेंजर समागम 2020-21 का समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर विनय कुमार सिंह समन्वयक रोवर रेंजर दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर, विशिष्ट अतिथि प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट डॉ टी पी सिंह एवं डाॅ विनय रावत की अध्यक्षता में हुआ। समापन समारोह में रेंजर लीडर डॉ भावना सिन्हा ने मंचासीन अतिथियों और अन्य महाविद्यालयों से आए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इन विपरीत परिस्थितियों में समागम को आप सभी ने सम्भव बनाया है। रोवर लीडर अभिनव सिंह और रेंजर लीडर डॉक्टर भावना सिन्हा ने मुख्य अतिथि का बुके देकर स्वागत किया। एसओसी हीरालाल यादव और नौशाद सिद्दकी ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि को स्कार्फ पहना कर स्काउट गाइड परिवार में शामिल किया। 

मुख्य अतिथि प्रोफेसर विनय कुमार सिंह ने बच्चों को बताया कि बहुत अधिक संख्या कोई मायने नहीं रखती, कम संख्या ही ज्यादातर बड़े काम करके दिखाते हैं। ये 84 की संख्या ही 84 हजार को संभाल लेगी, आवश्यकता है सेवा भाव की। उन्होंने रोवर रेंजर को कहा कि 45 वर्ष से ऊपर के लोगो को टीकाकरण के लिए घर घर जा कर प्रेरित करें। आज सामाजिक दूरी की नही शारिरीक दूरी की आवश्यकता है।

कुशीनगर से आए मुख्य आयुक्त डॉ अश्वनी कुमार पांडे ने रेंजर्स को आशीर्वचन देते हुए कहा कि इस संवेदनशील परिस्थितियों में भी समागम को परिपूर्ण करा लिया गया तो कोरोना को भी हरा देंगे। जिला कमिश्नर स्काउट माधव सिंह ने अतिथियों को धन्यवाद देते हुए देवरिया जनपद से आए हुए रोवर्स रेंजर्स और रोवर रेंजर को भी धन्यवाद दिया। जिला मुख्य आयुक्त डॉ मिथिलेश सिंह ने वर्चुअल माध्यम से आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया। विशिष्ट अतिथि डॉ डीपी सिंह ने कहा कि संकट में समागम कराया गया लेकिन इससे भव्य करने की अपेक्षा है और हम पुनः चाहते हैं कि देवरिया को ही समागम का प्रभार मिले। 

समागम में कुल 7 टीमों ने प्रतिभाग किया। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय रोवर ग्रुप में प्रथम, बाबा राघवदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवरिया की टीम द्वितीय और रामजी सहाय पीजी कॉलेज की टीम तृतीय स्थान पर रहे। चाणक्य राज स्वतंत्र ग्रोवर बरहज देवरिया ग्रुप सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। रेंजर ग्रुप में रामजी सहाय पीजी कॉलेज प्रथम, झांसी स्वतंत्र रेंजर टीम देवरिया द्वितीय, बाबा राघव दास स्नातकोत्तर देवरिया की टीम तृतीय स्थान पर रही। निर्णायक दल में एसओसी हीरालाल यादव बनारस मंडल, एसओसी नौशाद अली सिद्दीकी गोरखपुर मंडल दरोगा द्विवेदी, डॉ सुधीर कुमार श्रीवास्तव, डॉ भावना सिन्हा एवं ऋतुराज रहे। इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य डॉ महेश्वर सिंह, मुख्य नियंता डॉ पीएन सिंह, राधेश्याम पटेल,  सतीश श्रीवास्तव उपस्थित रहे। संचालन सहायक प्रदेशिक संगठन आयुक्त गोरखपुर मंडल नौशाद अली सिद्दीकी ने किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही