संदेश

अक्तूबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

देश और समाज की प्रगति के लिए विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की समान भागीदारी आवश्यकः मुख्यमंत्री

चित्र
मुख्यमंत्री ने 'देवी अवाॅर्ड्स' कार्यक्रम को सम्बोधित किया लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने 'देवी अवाॅर्ड्स' कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए  कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 5 वर्षों में देश में व्यापक बदलाव हुए हैं। इसके अलावा, विगत ढाई वर्षों में उत्तर प्रदेश के प्रति लोगों का नज़रिया नकारात्मक से बदलकर सकारात्मक हो गया है। उन्होंने कहा कि अब नारे हकीकत में बदल रहे हैं। वर्ष 2014 में सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री जी ने नारी सशक्तिकरण के दृष्टिगत 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ', महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के लिए शौचालय निर्माण, 'उज्ज्वला योजना', तीन तलाक पर प्रतिबंध जैसे निर्णय लिए, जिनका सकारात्मक प्रभाव महिलाओं के ऊपर पड़ा है।  उन्होंने कहा कि हमारे समाज की लगभग आधी आबादी महिलाओं की है। देश और समाज की प्रगति के लिए विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की समान भागीदारी आवश्यक है। हमारे इतिहास में ऐसी अनेक महिलाओं का सन्दर्भ मिलता है, जिन्होंने अपने व्यक्तित्व और कृतित्व से उपलब्धियों के उच्चतम आयाम स्थापित किए हैं। वर्तमान में भी अनेक महिल

राष्ट्रीय एकता के रूप मे मनाया जायेगा सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस

चित्र
लखनऊ। मुख्य विकास अधिकारी मनीष बँसल ने लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस ”राष्ट्रीय अखण्डता दिवस” के रूप में मनाए जाने एवं विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाने का निर्देश दिया।      उन्होंने कहाकि प्राइमरी विद्यालय के छात्रों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में प्रभात फेरी का आयोजन प्रातः 8 बजे किया जायेगा तत्पश्चात माध्यमिक विद्यालय की रैली कार्यक्रम आयोजन प्रातः 8 बजे, लौह पुरूष सरदार पटेल के जीवन राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता दिवस पर समस्त विद्यालयों के छात्रों के स्लोगन का संकलन, 9 बजे जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लखनऊ द्वारा किया जायेगा। सूचना विभाग द्वारा विकास भवन में राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता विषयक प्रदर्शनी आयोजन 10 बजे, जिला विकास अधिकारी लखनऊ द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन पर विचार गोष्ठी एवं राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ कार्यक्रम आयोजन 11 बजे, जिला संयुक्त चिकित्सालय में जिलाधिकारी द्वारा मरीजो को फल वितरण, जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा भोजन वितरण कार्यक्रम अपरान्ह 1 बजे स्वंय सेवी संस्था द्वारा वृद्ध एवं कुष्ठ आश्रम में भोजन वितरण, अपरान्ह 2 बज

उषा श्रीराम का टी मैक्स एलईडी एंगुलर लैंप पसंदीदा उत्पाद श्रेणी में प्रतिद्वंद्वियों को देगा कड़ी टक्कर

चित्र
उषा श्रीराम कंपनी ने लॉन्च किया टी मैक्स एलईडी एंगुलर लैंप लखनऊ। उषा श्रीराम, भारत के सबसे विश्वसनीय ब्रांड ने अपनी नई उत्पाद श्रेणी 'टी-मैक्स' एंगुलर एलईडी लैंप लॉन्च की. सुंदर डिजाइन और ऊर्जा की बचत करने वाला उषा श्रीराम टी-मैक्स एलईडी एंगुलर लैंप देशभर में 10वॉट (1000 ल्यूमन) और 14वॉट वैरिएंट्स में लांच किया है। यह उषा श्रीराम द्वारा लॉन्च टी-मैक्स एलईडी एंगुलर लैंप का एक और प्रभावी फीचर है। उषा श्रीराम टी-मैक्स एलईडी एंगुलर लैंप अपने प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर देगा। साथ ही ऊर्जा की प्रभावी बचत करने वाला बीआईएस प्रमाणित उषा श्रीराम टी-मैक्स एलईडी एंगुलर लैंप 25 हजार घंटे तक काम कर सकता है और उपभोक्ता इसे अपनी सुविधानुसार 180 डिग्री में घुमा सकते हैं और 70 डिग्री तक मोड़ सकते हैं। टी-मैक्स एलईडी एंगुलर लैंप की एक और खासियत है कि इसे आसानी से घर में लगे किसी भी एलईडी बल्ब सॉकेट में लगाया जा सकता है | आप इसका घर, ऑफिस, मॉल, रीटेल स्टोर आदि कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आप समान ल्यूमन वाले साधारण लैंप की तुलना में ऊर्जा की ज्यादा बचत कर सकते हैं और साधारण एलईडी लैंप के मु

सांस्कृतिक विविधता की विरासत को सहेजता ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’

चित्र
दिल्ली (ओम अवस्थी, पीआईबी) । भारत की मिट्टी और हवा श्रेष्ठ है क्योंकि यह बांटने पर भी बंटती नहीं है। हिंदुस्तान की मिट्टी में मोहब्बत और हवाओं में अपनापन है। जुबान, खान-पान, पहनावा और संस्कृति एक न होने के बावजूद भी यह मुल्क एक है क्योंकि यहां के लोगों का दिल सिर्फ हिंदुस्तानी है। अलग-अलग मजहब, जाति और वर्गों वाले भारत को एक रखने के मकसद से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाने वाली सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर 31 अक्टूबर 2015 को एक भारत, श्रेष्ठ भारत योजना की घोषणा की थी। इसका मकसद राष्ट्र के सभी राज्यों को एक दूसरे की संस्कृति से रूबरू कराना और आपसी संबंधों को और मजबूत बनाना है। ताकि विकसित हो सकारात्म सोच सरदार वल्लभभाई पटेल ने कहा था, 'राष्ट्र की प्रगति का माप उसकी नैतिक प्रगति से निकलता है।' नैतिक प्रगति के लिए जरूरी है कि पढ़ाई के दौरान ही बच्चों में ऐसे बीज बोये जाएं कि वह दूसरे राज्यों के बारे में सकारात्मक सोच विकसित करें, वहां की संस्कृति को समझें और उसका सम्मान करें। इसके साथ ही भारत की सांस्कृतिक विरासत की अहमियत भी समझ सकें। इ

राज्यमंत्री जय प्रकाश निषाद एवं नीरज शाही ने निराश्रित गौ आश्रम का निरीक्षण किया

चित्र
देवरिया। पिपरा चंद्रभान में स्थापित गौ आश्रय केंद्र में पशुधन राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद, लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान के उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) नीरज शाही एवं जिलाधिकारी अमित किशोर ने गौ वंशो को माल्यार्पण कर चना गुड़ खिलाए आश्रय केंद्र व चारागाह का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश भी दिए|  पशुधन राज्यमंत्री जय प्रकाश निषाद ने निरीक्षण के दौरान यह निर्देश दिया की इस केंद्र को और अपग्रेड किया जाए पानी लगे तालाबों में मत्स्य पालन भी यदि किया जाएगा तो इससे आय होगी जो पशुओं के चारे आदि के व्यय में काम आएगी उन्होंने खराब नस्ल की बछड़ों साडो का बंध्याकरण कराए जाने का भी निर्देश सीवीओ को दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2 जनपदों देवरिया व भदोही को छुट्टा पशु से मुक्त घोषित जनपद कराना है, इसलिए प्राथमिकता के साथ कार्य कर छुट्टा पशुओं को आश्रय केंद्रों में रखा जाए और उनके चारे आदी का समुचित प्रबंध भी सुनिश्चित किया जाए|  राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त नीरज शाही ने कहा कि गौ संरक्षण व गौ सेवा एक पुनीत कार्य है| इसमें  हम सभी को बढ़-चढ़कर भागीदारी निभानी चाहिए| जिलाधिकारी अमित क

नीरज शाही ने विमल तिवारी की पत्नी के देहांत पर शोक व्यक्त किया

चित्र
देवरिया। जनपद के डुमवलिया ग्राम सभा निवासी विमल तिवारी की पत्नी के देहांत हो जाने पर राज्य मंत्री (दर्जा प्राप्त) नीरज शाही उनके आवास पर पहुंच कर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें सांत्वना दी । इस अवसर पर  प्रधान संघ के अध्यक्ष राजेश मिश्रा, धनवंत सिंह, सुभाष तिवारी, अरुण राव अभय  नाथ तिवारी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

डिवाईडेड लाइफ् उपन्यास की लोगों के बीच बढ़ी मांग

चित्र
जिन्दगी की जद्दोजहद और हनीट्रैप के असर को प्रदर्शित करता है यह उपन्यास लखनऊ। जिन्दगी की जद्दोजहद और हनीट्रैप के पड़ रहे असर को बताते इस उपन्यास डिवाईडेड लाइफ की लोगों के बीच मांग बढ़ती जा रही है। इसकी सफ्लता का परिणाम यह है कि बाजार में आने के साथ ही यह उपन्यास प्रमुख ऑनलाईन स्टोर अमेजॉन पर बेस्टरीड्स की श्रेणी में शामिल हो गया। उपन्यास के लेखक एवं पेशे से अधिवक्ता लखनऊ निवासी वी0पी0 सुनील बताते है कि डिवाईडेड लाइफ् को दरअसल किसी एक व्यक्ति विशेष की कहानी के तौर पर न लेकर हर उस इंसान की कहानी के रूप में लिया जाना चाहिए जो जिन्दगी की जद्दोजहद में डिवाईडेड लाइफ् जीने को मजबूर है। इस दौर में हम पाना तो बहुत कुछ चाहते हैं पर हकीकत इससे जुदा है। क्या हम जिन्दगी में वो सब हासिल कर पाते हैं, जो चाहते हैं। हाल में ही मध्यप्रदेश में सामने आये हनीट्रैप का समाज पर क्या असर पड़ रहा है यह लोगों से छुपा नहीं है। इसी तरह इस उपन्यास में भी बताया गया है कि हनी ट्रैप का हमारे देश पर क्या असर पड़ रहा है। उपन्यास के बारे में लेखक ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि फ्र्ज व्यक्तिगत जीवन से ऊपर रहा है औ

25 को महगाई भत्ते का भुगतान किये जाने पर निगम कर्मियों ने आभार व्यक्त किया

चित्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने दीपावली त्योहार के मद्दे नजर निगम के समस्त कर्मचारियों  के अवशेष महगाई भत्ते का भुगतान 25 अक्टुबर को करने का आदेश दिया है। यह जानकारी देते हुए यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार एवं क्षेत्रीय महामंत्री सुभाष वर्मा ने कहा यूनियन के प्रदेश महामंत्री के प्रयासों से अवशेष मंहगाइ भत्ते में 2 प्रतिशत बढ़ाकर एकमुश्त भुगतान 25 अक्टुबर को दीपावली के पूर्व हो रहा है। इसके लिए लिए परिवहन निगम के हजारों कर्मचारियों ने प्रदेश पदाधिकारी को धन्यवाद दिया। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के विकास कार्यों की समीक्षा की

चित्र
गोरखपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने गृह जनपद में गोरखनाथ मंदिर में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने बैठक के दौरान जनपद में किए जा रहे निर्माण कार्यों को समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिलाधिकारी को प्रत्येक 15 दिनों में निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करने तथा प्रत्येक निर्माण कार्य के लिए अलग-अलग नोडल अधिकारी/टीम बनाकर गुणवत्ता की निगरानी कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी निर्माण कार्य लम्बित न रहे। इन कार्यों में यदि कोई कठिनाई आती है, तो शासन को अवगत कराने का निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि लोगों को बुनियादी सुविधा मिले इसके लिए योजना बनाकर कार्य करें।मुख्यमंत्री ने जनपद में निर्माणाधीन इण्टर कालेजों, स्टेडियम, ड्रेनेज सिस्टम, राप्ती नदी पर बन रहे पक्के घाट निर्माण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि राप्ती/रोहिन नदी में गिरने वाले नालों को रोकने के लिए एक विस्तृत कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत की जाए, जिससे उसका स्थायी समाधान हो सके। उन्होंने खेलो इण्डिया के तहत ग्राम पंचायतों में खेल के मैदान चिन्हित करने के निर्देश दे

एडवांसेस इन रिन्यूएबल एंड बायोएनर्जी पर फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम की शुरुआत

चित्र
लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के घटक संस्थान आईईटी लखनऊ में शनिवार को एडवांसेस इन रिन्यूएबल एंड बायोएनर्जी विषय पर पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम की शुरुआत हुयी।  कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति विनय कुमार पाठक ने कहा कि वर्तमान में अक्षय एवं हरित ऊर्जा पर शोध की महती आवश्यकता है। ऐसे में एफडीपी के आयोजन से शिक्षकों में अक्षय एवं हरित ऊर्जा पर शोध के लिए प्रेरित हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व के तेल और गैस के स्त्रोत खत्म हो रहे हैं ऐसे में अक्षय एवं हरित ऊर्जा ही ऊर्जा का मुख्य स्त्रोत के विकास की जरुरत बढ़ती जा रही है।  निदेशक प्रो एचके पालीवाल ने बताया कि वर्तमान के सबसे प्रासंगिक विषय अक्षय एवं हरित ऊर्जा पर आयोजित एफडीपी में आईआईटी, दिल्ली, आईआईटी, रूडकी, आईआईटी बीएचयू, विभिन्न एनआईटी के आचार्य व्याख्यान देंगे। साथ ही अक्षय एवं हरित ऊर्जा में रिसर्च गैप पर भी चर्चा की जाएगी। आईआईटी बीएचयू के प्रो प्रदीप कुमार ने कहा कि तकनीक ही एक ऐसा उपकरण है जो अक्षय एवं हरित ऊर्जा स्त्रोत को मुख्य ऊर्जा स्त्रोत में तब्दील कर पूरे विश्व को ऊर्जा संकट से

विनोद शुक्ला का अभियान लाया रंग, केंद्र सरकार ने प्लास्टिक पर लगाया प्रतिबंध

चित्र
लखनऊ। प्लास्टिक कचरे के बोझ को कम करने के लिए, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने धूलि तथा कटी हुई प्लास्टिक बॉटल्स के आयत पर प्रतिबंध लगा दिया गैर-सरकारी संगठन पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति समिति (पीडीयूएसएम) द्वारा प्रस्तुत आयात आंकड़ों ने इस प्रतिबंध में अहम् भूमिका निभायी है। 28,845 मीट्रिक टन प्लास्टिक कचरा उत्तर प्रदेश में पाकिस्तान, बांग्लादेश इत्यादि देशों से आयातित हुआ था, जोकि किसी भारतीय राज्य द्वारा किया गया अधिकतम आयात है। उत्तर प्रदेश में कानपुर आईसीडी, पकवारा-मुरादाबाद आईसीडी, मूंदड़ा-आगरा और पनकी आईसीडी द्वारा आयातित किया गया है। भारतीय रिसाइकिलर्स और कपड़ा उद्योग अनैतिक रूप से प्लास्टिक बॉटल्स के कचरे को फ्लैक्स के रूप में पाकिस्तान बंगलादेश एवं अन्य देशो से आयात कर रहे थे, क्योंकि यह रीसाइक्लिंग के लिए स्थानीय स्तर पर उत्पादित प्लास्टिक कचरे को इकट्ठा करने की तुलना में सस्ता था। मंत्रालय के खतरनाक पदार्थ प्रबंधन विभाग ने इसी माह इस विषय में एक अधिसूचना जारी की है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के अध्यक्ष और स्वर्गीय दीनदयाल उपाध्याय के भतीजे विनोद शुक्ला ने

दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में उत्कृष्ट योगदान के लिए अधिकारियों को सम्मानित किया गया

चित्र
लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि के 17वें दीक्षांत समारोह को सफल बनाने के लिए 9 अधिकारियों को सम्मानित किया गया। कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कुलपति ने विवि के समस्त कर्मचारियों को बधाई दी एवं कार्यक्रम में उत्कृष्ट योगदान प्रदान करने के लिए निर्माण एवं मीडिया प्रभारी आशीष मिश्र, उप परीक्षा नियंत्रक आशुतोष द्विवेदी, व्यवस्था अधिकारी प्रवीन कुमार, सहायक कुलसचिव सौरभ सिंह, सहायक स्टोरकीपर इंचार्ज राजीव मिश्रा, आशुलिपिक जया प्रसाद, रविकांत दुबे, गौरव त्यागी, सहायक कुलसचिव आयुष श्रीवास्तव को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। विवि के कुलसचिव नन्द लाल सिंह ने कहा कि कुलपति के कुशल नेतृत्व में विवि दिन प्रतिदिन सकारात्मक प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह प्रो पाठक के नेतृत्व का परिणाम है कि विवि हर एक चुनौती का सफलता पूर्वक समाधान कर पाने में सक्षम हुआ है। उन्होंने विवि के समस्त कर्मचारियों द्वारा दीक्षांत समारोह में किये गये उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी। उन्होंने परीक्षा विभाग द्वारा दीक्षांत समारोह में किये गये कार्य की भी सराहना की।  कुलपति प्रो

“स्वच्छता ही सेवा-प्लास्टिक कचरा प्रबन्धन“ पर चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन

चित्र
लखनऊ। गाॅधी जयन्ती के 150वीं वर्षगांठ पर “स्वच्छता ही सेवा, प्लास्टिक कचरा प्रबन्धन“ प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रचार अभियान में छत्रपति शिवजी सभागार, रामाधीन सिंह  इण्टर कालेज, बाबूगंज, लखनऊ में चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि सुरेश कुमार श्रीवास्तव, विधायक लखनऊ पश्चिमी ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सूर्य कुमार वर्मा, प्रबन्धक, रामाधीन सिंह इण्टर कालेज, अपर महानिदेशक आर पी सरोज, उप निदेषक डाॅ0 श्रीकांत श्रीवास्तव मौजूद रहे।  उद्घाटन के बाद मुख्य अतिथि के साथ-साथ आए हुए सभी अतिथियों और आम जन मानस ने चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया। चित्र प्रदर्शनी में उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि भारत सरकार व राज्य सरकार द्धारा स्वच्छता के प्रति चारों तरफ अभियान चलाकर भारत को स्वच्छ बनाने के लिए प्रयास किया जा रहा है, सरकार के प्रयास के साथ-साथ हम सभी का भी दायित्व बनता है कि प्लास्टिक कचरा व प्लास्टिक उपयोग करना बन्द करें। तभी इस अभियान की सार्थकता नजर आएगी | उन्

चारबाग बस स्टेशन पर सड़क सुरक्षा अभियान का आयोजन

चित्र
लखनऊ। सड़क सुरक्षा अभियान के तहत यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के पदाधिकारियों ने चार बाग बस स्टेशन पर चालकों एवं परिचालकों को सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी देकर जागरूक करते हुए केन्द्र व प्रदेश सरकार के सड़क सुरक्षा अभियान को आगे बढ़ाया।  यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने कहा कि चालक व परिचालक दोनों सफर में एक दूसरे के साथी होते हैं। रात में गाड़ी चलाते समय भोर में 2 बजे से 5 बजे के बीच नींद आने की सम्भावना ज्यादा होती है इसलिए इस समय पर परिचालक को चालक से बातचीत कराना चाहिए ताकि चालक को नींद न आने पाये। क्षेत्रीय मंत्री सुबाष कुमार वर्मा द्वारा रात में गाड़ी चलाते समय नींद न आये इसके टिप्स बताए। कार्यक्रम में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक काशी प्रसाद, शिवकुमार, सुधीर बाबा, गौरव श्रीवास्तव, प्रमोद शुक्ला, अक्षय श्रीवास्तव सत्य प्रकास सोनकर रियाज अहमद के साथ साथ सैकड़ों चालक एवं परिचाल उपस्थित रहे।  

लक्जरी और हेरिटेज फोटोग्राफी लाइव एक्सपीरियंस सेंटर का भव्य उद्घाटन

चित्र
लखनऊ। नवाबों के शहर लखनऊ के गोमती नगर स्थित होटल ताज में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विरासत चित्रों को देखने के लिए लक्जरी और हेरिटेज फोटोग्राफी लाइव एक्सपीरियंस सेंटर का भव्य उद्घाटन किया गया। सुबोध बाजपेई के लक्जरी फोटोग्राफी एक्सपीरियंस हेरिटेज और वेडिंग फोटोग्राफी का अनुभव इतना अनोखा था कि इसने आगंतुकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।  लक्जरी फोटोग्राफी एक्सपीरियंस आउटलेट का उद्घाटन लखनऊ के महापौर संयुक्ता भाटिया ने किया। इस भव्य फोटो गैलरी के उद्घाटन के दौरान मासूम अनाथ बच्चे भी उपस्थित थे। सेंटर के भव्य उद्घाटन समारोह में शहर के 500 से अधिक लोगो ने भाग लिया। यह भारत का पहला और एकमात्र एक्सपीरियंस जोन है जिसे किसी फोटोग्राफी कंपनी ने लॉन्च किया है। हर क्लासिक को मॉर्डन ट्विस्ट देते हुए सुबोध बाजपेयी वर्तमान में अन्य वेडिंग फोटोग्राफरों की सूची में सर्वोच्च रेटिंग रखते हैं।  इस अवसर पर सुबोध बाजपेई ने कहा कि यहाँ हमें जिस तरह की दर्शकों की प्रतिक्रिया मिली उससे हम बहुत उत्साहित और प्रसन्न हैं। हेरिटेज और वेडिंग फोटोग्राफी के पार्खियों तक पहुंचने के लिए इस तरह के अनुभव केंद्र हमारे लिए एक महत्वपूर

प्राविधिक विश्वविद्यालय में 17वां दीक्षान्त समारोह सम्पन्न

चित्र
66 मेधावियों को मिला पदक लखनऊ। डा0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में आयोजित 17वें दीक्षांत समारोह में 62 पीएचडी के छात्र छात्राओं एवं विभिन्न पाठ्यक्रमों के 58699 छात्र छात्राओं को उपाधि प्रदान की गयी साथ ही साथ ही साथ प्राथमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय एवं परमार्थ के 30 बालक-बालिकाओं को सम्मानित किया। 66 मेधावियों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक से पुरस्कृत किया गया एवं जल पुरुष राजेंद्र सिंह को डीलिट् की मानद उपाधि प्रदान की गयी । विश्वविद्यालय में स्थित अटल बिहारी बाजपेयी बहुउद्देशीय सभागार में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने कहा कि ग्रामीण विकास के लिए विश्वविद्यालय द्वारा गाँव गोद लेने की योजना एक सराहनीय कदम है। परमार्थ के माध्यम से समाज के पिछड़े जनों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास अनूठा है।  उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के घटक संस्थान आईईटी, लखनऊ के छात्र-छात्राओं द्वारा ऐसे वंचितों के लिए परमार्थ नाम से सायंकालीन कक्षाएँ संचालित की जा रही हैं। वर्तमान में टीचिंग-लर्निंग में बड़ा पैराडाइम शिफ्ट हुआ है, स्कि

16वीं मास्टर्स नेशनल (पुरुष व महिला) एक्वेटिक चैंपियनशिप 18 अक्टूबर से

चित्र
लखनऊ। देश के 25 राज्यों के 1000 दिग्गज वेटरन तैराक व गोताखोर लखनऊ में 18 अक्टूबर से होने वाली 16वीं मास्टर्स नेशनल (पुरूष व महिला) एक्वेटिक चैंपियनशिप में दांव पर लगे कुल 448 स्वर्ण पदकों पर दावेदारी जताने उतरेंगे। स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में 18 से 20 अक्टूबर तक यूपी स्वीमिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित की जा रही यह चैंपियनशिप पहली बार यूपी में हो रही हैं जिसमें 25 साल से लेकर 80 साल तक के खिलाड़ी 12 आयु वर्गो में भाग लेंगे। चैंपियनशिप में 90 साल तक के बुजुर्ग खिलाड़ी भी भाग ले रहे है जिसमें 80 साल से ऊपर के 11 पुरुष व दो महिला खिलाड़ी है। इन सभी को यूपी स्विमिंग एसोसिएशन सम्मानित भी करेगा। स्थानीय केडी सिंह बाबू स्टेडियम में बुधवार को आयोजित प्रेसवार्ता में इस चैंपियनशिप के बारे मे जानकारी देते हुए यूपी स्विमिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष महाराजा रंजीत सिंह जूदेव (पूर्व मंत्री) ने बताया कि चूंकि यह बड़ी चैंपियनशिप है जिसके चलते तैराकी के मुकाबले भारतीय खेल प्राधिकरण क्षेत्रीय केंद्र, सरोजनीनगर के स्विमिंग पूल में होंगे जबकि डाइविंग के मुकाबलों का आयोजन केडी सिंह बाबू स्टेडियम के तरणता

फीनिक्स माल मे दिवाली की धूम

चित्र
लखनऊ। शहर में खरीदारी और मनोरंजन के लिए मशहूर फीनिक्स यूनाइटेड मॉल अपने उपभोक्ताओं के बीच खुशियां बिखेरने के लिए तैयार है। जश्न की भव्य और आलीशान परंपरा को कायम रखते हुए मॉल में दीवाली धमाके के तौर पर विशेष “शॉप एन विन” (खरीदारी करो और जीतो) प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है जिसकी शुरुवात ८ अक्टूबर से हो गई है। यह प्रतियोगिता २६ अक्टूबर तक चलेगा। यह प्रतियोगिता महीने भर चलने वाले फीनिक्स मेले का हिस्सा है जिसके तहत मारुती सुजुकी सिआज कार भी जीती जा सकती है। आने वाले त्योहार की बधाई देते हुए फीनिक्स यूनाइटेड मॉल के सेंटर डायरेक्टर संजीव सरीन ने कहा कि “हमें यह घोषणा करते हुए काफी खुशी हो रही है कि दिवाली के जश्न को यादगार बनाने के लिए हम कई ऑफर्स, स्कीम और मौज-मस्ती से भरे कार्यक्रम लेकर आ रहे हैं। इस साल फीनिक्स मेले में अपना दिल खोलकर शॉपिंग करने वाले वाले बेशकीमती उपभोक्ताओं को हम कई बेहतरीन और आकर्षक पुरस्कार जीतने का मौका देंगे।  २० अक्टूबर को शहर में पहली बार थाउजेंड हैंड परफॉरमेंस होने वाली है। १६ व १७ अक्टूबर को करवाचैथ सेलिब्रेशन होगा, १९ अक्टूबर को शैडो डांस पेरफरोमान्स लखनऊ वासियो

उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मिलकर पत्रकारों की समस्याओं से अवगत कराया

चित्र
अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने संवाददाता समिति की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी पत्र भेजा और लंबित समस्याओं के जल्द निराकरण मांग की लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष हेमंत तिवारी के नेतृत्व में राजभवन में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मिलकर उन्हें पत्रकारों पर फर्जी मुकदमें लादे जाने, राजधानी में मान्यता प्राप्त पत्रकारों की आवास समस्याओं तथा पत्रकारों को समाचार संकलन में होने वाली परेशानियों से अवगत कराया। समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने राज्यपाल को बताया कि कुछ समय से प्रदेश भर में पत्रकारों को समाचार संकलन व प्रकाशन सहित संप्रेषण में प्रशासन की ओर से बाधाएं खड़ी की जा रही हैं और उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। पत्रकारों को उत्तर प्रदेश में आवास से लेकर वेतन भत्तों तक में तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राज्य संपत्ति विभाग की ओर से पत्रकारों को मिलने वाले आवासों में पारदर्शिता व तेजी का अभाव है वहीं पूर्व में जिन पत्रकारों को आवास आवंटित किए गए थे उन पर भी आतार्किक नियमों की आड़ में समस्याएं खड़ी की जा रही हैं।  तिवारी ने बत

डांडिया गरबा में मूक बधिरों ने मचायी धूम

चित्र
लखनऊ फाउंडेशन ऑफ  वूमेन ने आयोजित किया कार्यक्रम लखनऊ। लखनऊ फाउण्डेशन ऑफ डेफ वूमेन के तत्वाधान में आयोजित डांडिया गरबा में मूक बधिरों ने खूब धूम मचाया। कार्यक्रम का उद्घाटन एस. के. बाजपेई एवं मुख्य अतिथि जनविकास महासभा उ0प्र0 के प्रदेश अध्यक्ष पंकज तिवारी एवं उनकी धर्मपत्नी जूही सोनाली द्वारा किया गया। गणपति मिष्ठान भंडार द्वारा जानकीपुरम विस्तार में आयोजित डांडिया गरबा में भाग लेने वाले विजेताओं को पुरुस्कार वितरित किया गया।  बेस्ट डांडिया परफॉर्मेंस में हितेश-अंजूला की जोड़ी प्रथम तथा मनीष-स्वाति द्वितीय रहे। डांडिया गेम में शिल्पी श्रीवास्तव प्रथम और तनु अग्रवाल द्वितीय रही। जबकि बेस्ट ड्रेस अप अनमैरिड गर्ल में नीतू विजय हुई और लड़कों में शुभम अग्रवाल विजयी रहे। कार्यक्रम में मुख्य रुप से मिनी गोपाल, राखी शुक्ला, हितेश शुक्ला, मनीष, स्वाति, मनीषा, मोनिका, लक्ष्मी, आकांक्षा, वीना, तनु अग्रवाल आदि मूक बघिर बच्चों ने कार्यक्रम में भाग लेकर धूम मचाई एवं उत्कृष्ट श्रेणी का डांडिया व गरबा खेल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत मे संस्था की अध्यक्ष मिनी गोपाल एवं महामंत्री राखी शुक्ला ने आमं

यूपी रोडवेज इम्प्लाईज के क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन

चित्र
लखनऊ। यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन ने चारबाग बस स्टेशन पर क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन किया इस सम्मेलन में प्रांतीय उपाध्यक्ष शिवम त्रिपाठी ने कार्यक्रम को संबोधित हुए कहा कि प्रांतीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार  संविदा के कर्मचारियों के नियमितीकरण हेतु यदि परिवहन निगम प्रबंधतंत्र द्वारा उचित निर्णय नहीं लिया जाता हैं तो यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन 19 दिसंबर को प्रांतीय सम्मेलन के लिए प्रतिबद्ध होगा एवं फिर भी परिवहन निगम प्रबंध तंत्र द्वारा कोई ठोस निर्णय न लिया गया तो यूनियन चक्का जाम के लिए मजबूर होगा। क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने कहा कि 8 प्रतिशत राष्ट्रीय राजमार्ग होने पर भी परिवहन निगम भारत मे नंबर एक पर है । राजमार्ग अगर बढेगा तो लोगो को रोजगार मिलेगा बसों की सँख्या भी ज्यादा होगी । जिससे। डग्गामारी कम होंगी। इस क्षेत्रीय सम्मेलन में इंटक प्रांतीय महासचिव प्रमोद श्रीवास्तव के साथ साथ, स्वदेश मिश्रा, सी पी मिश्रा, क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार व क्षेत्रीय मंत्री सुभाष कुमार वर्मा के साथ मकबूल अहमद, रामबालक,सुनील कुमार,आरपी सिंह,राजेश मिश्रा,आरसी वर्मा,रविकांत शर्मा,शीतल प्रसाद,गुरम

स्कूली बच्चों के नेतृत्व में शुरू हुयी स्वच्छता की गुल्लक

चित्र
ईटीसी सेवलॉन स्वस्थ इंडिया ने की सामाजिक पहल   लखनऊ। प्रधानमंत्री की अपील पर स्वच्छता ही सेवा अभियान में सहयोग करने के लिए आईटीसी की मुहिम के तहत आईटीसी के प्रमुख हाइजीन उत्पाद सेवलॉन ने स्कूली बच्चों के नेतृत्व में एक अनूठी सामाजिक पहल स्वच्छता का गुल्लक  शुरू की है। गुल्लक की अवधारणा इस सच्चाई की बार बार याद दिलाती है कि कचरे को यदि उचित तरीके से अलग अलग करके रखा जाए तो इससे भी बड़ी कीमत प्राप्त की जा सकती है, जैसे बेहतर भविष्य की आस में लोग मिट्टी के बने इस खास पात्र में बचत करते हैं।स्कूली बच्चों को सूखा कचरा जमा करने में मदद के लिए आईटीसी सेवलॉन के स्वस्थ इंडिया मिशन के तहत दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में स्वच्छता का गुल्लक अभियान चलाया जा रहा है। इस मुहिम का मकसद छात्रों को पर्यावरण अनुकूल जीवन जीने की आवश्यकता के प्रति संवेदनशील बनाना है जबकि साथ ही समुदायों में गीले और सूखे कचरे को अलग अलग करके रखने के लिए प्रेरित करना है। इस मुहिम में एक लाख से ज्यादा छात्र हिस्सा लेने जा रहे हैं। इस मुहिम के तहत एकत्रित होने वाले सूखे कचरे को रिसाइकिल किया जाएगा। आईटीसी लिमिटेड में पर्सनल केयर प

गेमिंग चैंपियनशिप ड्यू एरिना के साथ जुड़े 1.5 मिलियन गेमर्स

  ग्रैण्ड फिनाले में उतरे शीर्ष 72 गेमर्स   लखनऊ। माउंटेन ड्यू की बेहद सफल वार्षिक गेमिंग प्रॉपर्टी ड्यू एरिना के चौथे संस्करण का आज एक जबरदस्त फिनाले के साथ समापन हुआ। इससे पहले इस गेमिंग प्रतियोगिता के तीन सफल आयोजन हो चुके है। इस बार देशभर के 1.5 मिलियन गेमर्स ने इसमें हिस्सा लिया जिससे यह भारत में अब तक की सबसे बड़ी गेमिंग चैंपियनषिप बन गई है। चौथे संस्करण की शुरुआत इस साल मार्च में हुई और भारत के 41 शहरों की 220 जगहों को कवर किया गया। सेमीफाइनल के बाद, शीर्ष 72 गेमर्स ने  20 लाख रूपये के पुरस्कार जीतने के लिए फाइनल में हिस्सा लिया। ऑन-ग्राउंड एन्काउंटर में रॉकेट लीग और स्ट्रीट फाइटर जैसे गेम्स शामिल थे। डीओटीए 2 तथा सीएसजीओ में क्रमशः व्हूप्स! तथा एंटिटि गेमिंग को विजेता का खिताब मिला जबकि हरगुन सिंह ने रॉकेट लीग और भगवंतबाग ने स्ट्रीट फाइटर जीता। ग्रैंड फिनाले में लोकप्रिय रियलिटी टेलीविज़न स्टार प्रिंस नरूला शामिल हुए और उन्होंने अपना गेमिंग कौशल दिखाया। प्रिंस ने प्रशंसकों के साथ एक दोस्ताना गेम खेला और उनके साथ डोटा और स्ट्रीट फाइटर जैसे गेम खेले। नसीब पुरी, निदेशक, माउंटड्यू एं

डांडिया नृत्य की मस्ती में सराबोर नज़र आए गोमतीनगर के लोग

चित्र
लखनऊ। राजधानी लखनऊ  में ओमेक्स और  सरस वाटिका इंस्टीट्यूट और परफॉर्मिंग आर्ट के संयुक्त तत्वाधान में डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया। विराज खंड स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित ग्रैंड डांडिया नाइट में लोग देर रात तक डांडिया गीतों पर गरबा करते नजर आए। कार्यक्र में राज्यमंत्री, स्वतंत्र प्रभार स्वाति सिंह के साथ ही टीवी और फिल्मी दुनिया के लोकप्रिय कलाकार संदीप यादव, मोहम्मद सैफ आदि भी शामिल हुए। हजारों वॉट के संगीत के बीच जमकर थिरकते लोगों ने अपने पार्टनर के साथ गरबा किया। कार्यक्रम की शुरुआत धमाकेदार डांडिया के गीतों से हुई। ढोली तारो ढोल बाजे ढोल बाजे गीत के बजते थे वहां मौजूद लोग अपने कदमों को रोक नहीं सके, और एक दूसरे साथ बढ़-चढ़कर गरबा में हिस्सा लिया। इसके बाद राधा कैसे न जले गीत पर लोगों ने कदम से कदम मिलाकर गरबा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में एक के बाद एक डांडिया गीत जैसे- छोगाड़ा थारा, डिस्को डांडिया, केसरियो रंग, ओ रे गोरी पर लोगों देर रात तक झूमते रहे। कार्यक्रम में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वाति सिंह भी शामिल हुईं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि डांडिया केवल एक

दुनिया में सबसे कम कारपोरेट टैक्स भारत मेंः प्रकाश जावड़ेकर 

चित्र
लखनऊ। केंद्रीय सूचना और प्रसारण तथा वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि भारत की आर्थिक स्थिति पहले से ही अच्छी है,इसे और मजबूत बनाने तथा नया निवेश लाने के लिए इस सरकार ने बहुत महत्वपूर्ण निर्णय लिए है। आज दुनिया का सबसे कम कारपोरेट टैक्स भारत में हैं। इससे पहले 2014 में भारत सबसे ज्यादा कर वाला देश माना जाता था, लेकिन आज भारत सबसे कम कर वाला देश हो गया है। इससे भारत में निवेश बढेगा, मेक इन इंडिया बढेगा, नए उद्दोग लगेंगे और अधिक रोजगार आएगा। स्टेट बैंक द्वारा विभिन्न बैंको के सहयोग से आयोजित ग्राहक सम्पर्क कार्यक्रम में श्री जावड़ेकर ने कहा कि बैंको का राष्ट्रीयकरण किया गया था लेकिन गरीबों की पहुंच बैंको तक नहीं हो पाई थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से बैंको तक गरीबों की पहुंच बनीं। बैंको ने घर घर जाकर जन-धन खाते खोले, राष्ट्रीयकरण के बाद 45 वर्षों में इतने खाते बैंको में नहीं खोले गए उससे ज्यादा जन-धन खाते खोले गए। जब जीरो बैलेंस पर खाते खोले गये तो लोगों ने सवाल खड़े किए लेकिन आज इन्ही जीरों बैलेंस वाले खातों में सवा लाख करोड़ रुपए से भी ज्यादा बचत

वे आधुनिक होने के बाद भी रुढि़वादी: दीक्षित

चित्र
लखनऊ। श्रीधर अग्निहोत्री देश की सबसे बड़ी यूपी विधानसभा की पहचान अपने स्थापना काल से ही दूसरे राज्यों की विधानसभाओं से अलग रही है। इसका गौरवपूर्ण अतीत रहा है। इधर ढाई वर्षों से विधानसभा अध्यक्ष हदयनारायण दीक्षित की कार्यशैली, उनके संसदीय ज्ञान और उनकी लिखी कई पुस्तकों के कारण देश से बाहर भी इसकी अनूठी पहचान बनती जा रही है। हाल ही में विधानसभा अध्यक्ष हदयनारायण दीक्षित कॉमनवेल्थ पालिर्यामेंट्री कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए विदेश दौरे पर गए थे। उन्होंने 24 से 29 सितम्बर तक युगांडा की राजधानी कंपाला में आयोजित छह दिवसीय 64वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन (सीपीसी) में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया जिसमें विश्वभर के 52 राष्ट्र शामिल हुए। उनके स्वदेश लौटने पर वरिष्ठ पत्रकार   श्रीधर अग्निहोत्री ने उनसे लम्बी बातचीत की। पेश है बातचीत के कुछ प्रमुख अंश।   अपना भारत: हाल ही में आप राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन में हिस्सा लेकर स्वदेश लौटे हैं। वहां के अनुभव के बारे में बताइए। विस अध्यक्ष: यह सम्मेलन हर वर्ष होता है। सम्मेलन में विधानसभाओं के प्रमुख सचिवों के अलावा विधानसभाध्यक्षों को भी आमं

फिट इंडिया मूवमेंट में की भागीदारी 

चित्र
दो हजार से अधिक लोगों ने इस कार्यक्रम में भागीदारी की, यह आयोजन स्वच्छ भारत अभियान को लेकर भी था नई दिल्ली। महात्मा गांधी की 150 वी जन्मशती पर हुई प्लागिंग एक्टिविटी को खेल एवं युवा कल्याण मामलों के राज्य मंत्री किरेण रिजूजू ने हरी झंडी दिखाई। इंदिरा गांधी स्टेटियम नई दिल्ली से शुरू हुए इस कार्यक्रम में करीब दो हजार से अधिक लोगां ने सहभागिता की। अभिनेत्री एवं सर्व योग स्टूडियो तथा डिवा योगा की को-फाउंडर मलाईका अरोड़ा, फिल्ममेकर एश्वर्य धनुष, गायिका शिबानी काश्यप, नृत्यांगना उमा शर्मा एवं कवि अशोक चक्रधर आयोजन में शामिल हुए। जानकारी देते हुए एचसीएफआई एवं सीएमएएओ के अध्यक्ष पद्म डॉ. केके अग्रवाल ने बताया कि फिट इंडिया मूवमेंट का हिस्सा बनकर हम अत्यंत खुश हैं। इस पहल में आईएमए के माध्यम से देशभर के तीन लाख डॉक्टर्स ने इस पहल में हिस्सेदारी की है। प्रदूषण, क्लाईमेंट चेंज, प्लास्टिक का बढ़ता उपयोग आदि चिंताओं को लेकर आज अधिक जागरूकता एवं पहल की आवश्यकता है। इन गतिविधियों से हम ना सिर्फ स्वच्छ प्लेनेट और स्वच्छ भारत की दिशा में योगदान दे रहे हैं, बल्कि हमारे लिए भी बेहतर स्वास्थ्य सुनिश्चित कर

विधान सभा सत्र को एतिहासिक बनाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने आभार जताया 

चित्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने विधान सभा के विशेष सत्र को रचनात्मक ध्येयसिद्व व उत्पादक बनाए जाने के लिए विधायकों को आभार व्यक्त किया है। उन्होंने विधायकों को लिखे व्यक्तिगत पत्र में कहा है कि उत्तर प्रदेश के विधायी सदन ऐतिहासिक बैठको, संसदीय परम्पराओं के लिए प्रतिष्ठित रहे है, लेकिन इस बार दोनों सदनों ने नया इतिहास रचना है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि विधायकों में अपनी बात कहने की होड़ रही है। समयाभाव में 150 सदस्य ही बोल सके है। सबको अवसर न दे पाने के लिए उन्होंने क्षमा याचना की।     श्री दीक्षित ने ऐतिहासिक सत्र के विचार के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को श्रेय देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं पूरी रात बारबार सदन में आते रहे। यह तथ्य भी एक विशेष अवसर के रूप में याद किया जाएगा। श्री दीक्षित ने संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना के परिश्रम की प्रशंसा की। विधान परिषद में यही जिम्मेदारी संभालने के लिए उन्होंने उपमुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा की सराहना की। उन्होंने सभी मंत्रियों की सघन उपस्थिति की प्रशंसा की। उन्होंने अथर्ववेद के काल सूक्त का उल्लेख किया &

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तेजस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

चित्र
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईआरसीटीसी द्वारा संचालित देश की प्रथम काॅरपोरेट ट्रेन लखनऊ से नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस को झण्डी दिखाकर लखनऊ जंक्शन से रवाना किया। उत्तर प्रदेश को देश की पहली काॅरपोरेट ट्रेन की सुविधा प्रदान करने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेल मंत्री पीयूष गोयल के प्रति आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रगति के लिए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का होना आवश्यक है। स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के माध्यम से ही नागरिकों को बेहतर सुविधाएं दी जा सकती हैं। उन्होंने मोबाइल फोन का उदाहरण देते हुए कहा कि एक समय मोबाइल से काॅल करना बहुत महंगा था, लेकिन आज मोबाइल हर एक आम आदमी की पहुंच में आ गया है। उन्हाेने कहा कि संचार क्रांति ने देश व दुनिया को एक परिवार का रूप दिया है। ट्रांसपोर्ट सिस्टम को बेहतर करना आज की मांग है। इस दिशा में पहली कारपोरेट ट्रेन के संचालन से एक नए युग का प्रारम्भ हुआ है। उन्होंने कहा कि भारतीय रेल सस्ती, सुरक्षित व पयार्वरण हितैषी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आईआरसीटीसी द्वारा अन्य शहरों के लिए भी इस तरह की ट्रेन संचालित किये जाने की आवश्यकता है। इस

विधान मण्डल के विशेष सत्र के दूसरे दिन भी विपक्ष ने सत्र का बहिष्कार करते हुए चैधरी चरण सिंह की प्रतिमा के नीचे धरना दिया व नारे बाजी की

चित्र
लखनऊ।  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती ऐतिहासिक बनाने के लिए 36 घंटे अनवरत चलने वाले विधान मण्डल दल सत्र के दूसरे दिन विपक्ष के सदयों ने विशेष सत्र का विरोध करते हुए विधान सभा के बाहर चैधरी चरण सिंह की  मूर्ति के सामने धरने पर बैठकर नारेबाजी की और सत्ता पक्ष पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया।  धरने पर बैठे नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ये सत्र चलाकर अपनी विफलताओं पर पर्दा डालना चाहती है। और उन्होने बापू हम शर्मिंदा है तेरे कातिल जिंदा है जैसे नारे लगाए। धरने में नेता प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम, रामसुन्दर दास निषाद, सुनील सिंह यादव 'साजन' राजेश यादव आदि सभी नेता मौजूद थे।

विधान मण्डल के विशेष सत्र के दूसरे दिन 16 बिंदुओं पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर तिखा प्रहार किया

चित्र
लखनऊ। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को ऐतिहासिक बनाते हुए अनवरत चलते सत्र में विपक्ष पर जमकर प्रहार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हम विकास की बातें करते हैं तो इन्हें गांधी चरित्र याद आता है, लेकिन जब उसपर चर्चा करने की बात आती है तो ये लोग सदन से गायब हो जाते हैं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर मुर्गा बांग नहीं देगा तो क्या सुबह नहीं होगी। सदन पिछले 24 घण्टे से चल रहा है। हमारी निष्ठा 23 करोड़ जनता के प्रति है। शुरू के बीस मिनट तक विपक्ष को आड़े हाथों लेने के बाद भी मुख्यमंत्री यह कहने से नहीं चूके कि विपक्ष अपने वाकआउट से खुद बेनकाब हुआ है। इस अनवरत चल रहे सत्र में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद सदन को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस के सदस्यों द्वारा सदन में भाग न लेकर गांधी दर्शन में विश्वास न रखने वाला बताते हुए कहा कि इनके इस व्यवहार से हमें कोई आश्चर्य नहीं है। विपक्ष के नेता इस महत्वपूर्ण विषय पर राजनीति करने से बाज नहीं आए। इन्होंने ऐसा करके संकीर्णता का परिचय दिया है। इन्होंने सत्ता को लूट-खसोट का माध्यम

उत्तर प्रदेश विधानसभा में गांधी जयंती के अवसर पर सतत् विकास के 16 लक्ष्यो की चर्चा के लिए 36 घंटे तक अनवरत चलने के लिए विधानसभा का तीसरा सत्र शुरू

चित्र
उत्तर प्रदेश विधानसभा में गांधी जयंती के अवसर पर सतत् विकास के 16 लक्ष्यो की चर्चा के लिए 36 घंटे तक अनवरत चलने के लिए विधानसभा का तीसरा सत्र शुरू  लखनऊ। गांधी जयंती के मौके पर उत्तर प्रदेश की विधानसभा का दो दिवसीय सत्र शुरू हुआ। छत्तीस घंटे निरंतर चलने वाले इस सत्र से विपक्ष ने पूरी तरह से वायकाट किया। हालांकि सत्र आहूत होने से पहले कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में सभी दलों ने हिस्सा लेते हुए सदन की कार्यवाही में भाग लेने का आश्वासन दिया था। बावजूद इसके बुधवार को आहूत सत्र में किसी दल ने हिस्सा नहीं लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष के इस आचरण को सदन की अवमानना के साथ ही गरीबों और राष्टपिता महात्मागांधी का अपमान बताया। उन्होंने कहा कि सतत विकास लक्ष्य पर चर्चा की घड़ी आई है, उस समय विपक्ष का गैरहाजिर है। यह सदन की अवमानना के साथ गरीबों और बापू का भी अपमान है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गांधी जी ने जिन आदर्शों और मूल्यों को सबके सामने रखा आज कांग्रेस उसका बहिष्कार कर रही है। विपक्ष के सदस्यों ने विकास से मुंह मोड़ा है, इसीलिए जनता भी उनका साथ नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि हम विशेष सत