“स्वच्छता ही सेवा-प्लास्टिक कचरा प्रबन्धन“ पर चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन


लखनऊ। गाॅधी जयन्ती के 150वीं वर्षगांठ पर “स्वच्छता ही सेवा, प्लास्टिक कचरा प्रबन्धन“ प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रचार अभियान में छत्रपति शिवजी सभागार, रामाधीन सिंह  इण्टर कालेज, बाबूगंज, लखनऊ में चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि सुरेश कुमार श्रीवास्तव, विधायक लखनऊ पश्चिमी ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सूर्य कुमार वर्मा, प्रबन्धक, रामाधीन सिंह इण्टर कालेज, अपर महानिदेशक आर पी सरोज, उप निदेषक डाॅ0 श्रीकांत श्रीवास्तव मौजूद रहे।  उद्घाटन के बाद मुख्य अतिथि के साथ-साथ आए हुए सभी अतिथियों और आम जन मानस ने चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया।


चित्र प्रदर्शनी में उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि भारत सरकार व राज्य सरकार द्धारा स्वच्छता के प्रति चारों तरफ अभियान चलाकर भारत को स्वच्छ बनाने के लिए प्रयास किया जा रहा है, सरकार के प्रयास के साथ-साथ हम सभी का भी दायित्व बनता है कि प्लास्टिक कचरा व प्लास्टिक उपयोग करना बन्द करें। तभी इस अभियान की सार्थकता नजर आएगी | उन्होंने उपस्थित छात्र छात्राओं, शिक्षक तथा जन समूह को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।



इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में स्कूल के प्रबन्धक सूर्य कुमार वर्मा ने कहा कि यदि देश को पूर्ण रूप से स्वच्छ व स्वस्थ बनाना है तो हम सभी को मिलकर इस अभियान में योगदान देना होगा और अपने आस-पास साफ सफाई का जिम्मा स्वंय लेना होगा तभी जाकर प्रधानमंत्री का सपना साकार होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आर पी सरोज, अपर महानिदेशक (आरओबी, पीआईबी एवं दूरदर्शन समाचार) ने स्वागत किया तथा इस अभियान की पूरी रूपरेखा विस्तृत रूप में जन-मानस को बताया और सभी से अपील किया कि प्लास्टिक की रोकथाम के लिए सरकार अभियान चला रही है जिसके लिए आप सभी को इस अभियान में सहयोग करने की आवश्यकता है। अभियान के समापन पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। चित्र प्रदर्शनी में पंजीकृत कलाकारों द्वारा स्वच्छता व सभी जन कल्याणकारी योजनाओं पर अपनी प्रस्तुति देकर उपस्थित छात्र-छात्राएं, शिक्षक तथा जन समूह को जागरूक किया गया।  यह प्रदर्शनी 17 से 19 अक्तूबर तक प्रातः 10 बजे से सांय 06 बजे तक आम जन के लिए निःशुल्क खुली रहेगी। और साथ ही साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के समापन पर जय सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों, लोक कलाकारों का धन्यवाद ज्ञापित कर किया।   


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही