फीनिक्स माल मे दिवाली की धूम


लखनऊ। शहर में खरीदारी और मनोरंजन के लिए मशहूर फीनिक्स यूनाइटेड मॉल अपने उपभोक्ताओं के बीच खुशियां बिखेरने के लिए तैयार है। जश्न की भव्य और आलीशान परंपरा को कायम रखते हुए मॉल में दीवाली धमाके के तौर पर विशेष “शॉप एन विन” (खरीदारी करो और जीतो) प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है जिसकी शुरुवात ८ अक्टूबर से हो गई है। यह प्रतियोगिता २६ अक्टूबर तक चलेगा। यह प्रतियोगिता महीने भर चलने वाले फीनिक्स मेले का हिस्सा है जिसके तहत मारुती सुजुकी सिआज कार भी जीती जा सकती है।
आने वाले त्योहार की बधाई देते हुए फीनिक्स यूनाइटेड मॉल के सेंटर डायरेक्टर संजीव सरीन ने कहा कि “हमें यह घोषणा करते हुए काफी खुशी हो रही है कि दिवाली के जश्न को यादगार बनाने के लिए हम कई ऑफर्स, स्कीम और मौज-मस्ती से भरे कार्यक्रम लेकर आ रहे हैं। इस साल फीनिक्स मेले में अपना दिल खोलकर शॉपिंग करने वाले वाले बेशकीमती उपभोक्ताओं को हम कई बेहतरीन और आकर्षक पुरस्कार जीतने का मौका देंगे। 



२० अक्टूबर को शहर में पहली बार थाउजेंड हैंड परफॉरमेंस होने वाली है। १६ व १७ अक्टूबर को करवाचैथ सेलिब्रेशन होगा, १९ अक्टूबर को शैडो डांस पेरफरोमान्स लखनऊ वासियों को देखने को मिलेगी, भारतीय नृत्य की विधा भरतनाट्यम प्रस्तुति दिनांक २४ अक्टूबर को देखने को मिलेगी। फिनिक्स मॉल के बारे में, देशभर में शॉपिंग और मनोरंजन केन्द्रों में विकास का प्रतीक बन कर उभरा, फीनिक्स मिल्स लिमिटेड तेजी से बढ़ते भारतीय रियल एस्टेट क्षेत्र में एक खास जगह बनाने केलिए तैयार है। हमारे युवा प्रबंध निदेशक अतुल रुइया और असाधारण प्रतिभाशाली पेशेवरों की एक टीम के नेतृत्व में, फीनिक्स समूह भारतीय शहरों में पुनर्भाषित जीवनशैली की चुनौतियों का सामनाकरने के लिए तैयार है। बड़े रिटेल मॉल, मनोरंजन परिसरों, वाणिज्यिक क्षेत्र से लेकर आतिथ्य इकाइयों तक में, समूह भारत में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए कृतसंकल्प है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही