एकेटीयू में मनाई गई महात्मा गांधी की 150वीं जयंती

एकेटीयू में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर प्रतिमा का अनावरण
लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि में कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में महात्मा गाँधी की 150 वीं जयंती एवं लाल बहादुर शस्त्री की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गयी। इस अवसर पर विवि के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने ध्वजारोहण किया। विवि की डिजिटल लाइब्रेरी में गाँधी जी की प्रतिमा का अनावरण किया गया। साथ ही लाइब्रेरी में गांधी दर्शन से सम्बन्धित 700 से अधिक पुस्तकों का सेक्शन भी स्थापित किया गया। इसके उपरांत एक विचार गोष्ठी का शुभारम्भ महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का माल्यार्पण कर हुआ। गोष्ठी में टाटा ग्रुप के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक जयंत कृष्णा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। गोष्ठी में गाँव गोद लेने वाले 20 सम्बद्ध संस्थानों को सम्मानित किया गया। 
विवि के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने कहा कि हमें शोध कार्यों के प्रति अपनी अभिरुचि बढ़ानी चाहिए और सामाजिक बदलावों हेतु शोध कार्य करने के लिए प्रेरित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय मनीषा में जितने भी महान पुरुष हुए हैं यदि उनमे से किसी भी महापुरुष के एक सद्गुण को हम अपने जीवन में आत्मसात करने में सफल हो जाए तो हम समाज में सकारात्मक परिवर्तनों में सक्रिय भूमिका का निर्वाह कर सकते हैं। मुख्य अतिथि  जयंत कृष्णा ने कहा भारतीय परिवेश में ट्रस्ट आधारित इंडस्ट्रीज की महती आवश्यकता है, जो ग्रामीण और शहरी अंचलों के विकास के लिए भी कार्य करें। उन्होंने कहा कि गाँधी जी भारत के समावेशी विकास के पक्षधर थे। यदि हमें उनके सपनो को पूरा करना है तो ग्रामीण अंचलों को विकास की मुख्यधार से जोड़ने का प्रयास जारी रखना होगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही