संदेश

मई, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उत्तर प्रदेश में 30 कारोड़ वृक्षारोपड़ का लक्ष्य

चित्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में इस वर्ष 30 करोड़ वृक्षारोपड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए आज प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने सम्बन्धित सभी विभागों के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। वर्चुअल बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि वृक्षारोपण हेतु निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी जरूरी इंतजाम समय से पूरा कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण हेतु भूमि का चयन, अग्रिम मृदा कार्य, अच्छी गुणवत्ता के पौधों की पर्याप्त उपलब्धता अतिशिघ्र सुनिश्चित कर लिया जाये। जनपदों में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला वृक्षारोपण समिति की बैठकें तत्काल आहूत की जायें, जिसमें वृक्षारोपण हेतु कार्ययोजना को अन्तिम रूप दिया जा सके। मुख्य सचिव ने कहा कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला वृक्षारोपण समिति की साप्ताहिक बैठकें हों तथा सभी मण्डलायुक्त पाक्षिक बैठकें कर वृक्षारोपण की तैयारियों एवं प्रगति की नियमित समीक्षा अवश्य करें। उन्होंने कहा कि अगले सोमवार को वह स्वयं सभी मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर वृक्षारोपण के लिए की गयी

अन्तशील वेलफेयर फाउंडेशन द्धारा गाँवो में कोविड मरीजों के लिए की जा रही आक्सीजन की वयस्था

चित्र
लखनऊ (ना.स.) । अन्तशील वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ नरिन्द्र कौर द्वारा ' आइये बचाए अपने गांव' मुहिम चलाया गया है, जिसके तहत पूरे प्रदेश के गांव में ऑक्सीजन होल्डिंग सेन्टर बनाना जा रहा है। उन्होंने अभी तक बक्शी का तालाब, मलिहाबाद एवं मोहनलालगंज में ऑक्सीजन होल्डिंग सेन्टर स्थापित किया गया है, जहां गांव में कोविड के मरीज उस सेन्टर में मुफ्त में ऑक्सीजन सेवा ले पा रहे है।  गांव में कोरोना के मरीज़ों को समय से ऑक्सीजन ना मिलने के कारण कई मौते हुई है। शहर तक पहुचने में भी देरी हो जाना एक और कारण है। इसी सब को देखते हुए डॉ नरेंद्र कौर ने पूरे उत्तर प्रदेश के गांव में ऑक्सीजन होल्डिंग सेन्टर बनाने की मुहिम शुरू की है, जिसमे उनके साथ  शीना साहनी, प्रतीक, कैरितास, वोमेनीट फाउंडेशन का सहयोग मिला है। इस संस्था के उपाध्यक्ष सुरिंदर पाल सिंह बक्शी ने बताया कि यह संस्था हर संभव गांव में पहुँच के कोरोना संक्रमण जागरूकता अभियान चला रही है, जिसके तहत अब तक लखनऊ के अलग अलग तहसील के 70 गांव में मास्क, सैनिटाइजर, ऑक्सिमिटर, पीपीई किट एवं थर्मामीटर भी वितरण कर चुकी है। अभी हाल ही में सदर गुरुद्व

महर्षि यूनिवर्सिटी के 10 विद्यार्थियों का हुआ प्लेसमेंट

चित्र
लखनऊ (ना.स.)। महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी लखनऊ के कुलपति प्रो बीपी सिंह के मार्गदर्शन में इंडस्ट्री रिलेशन्स सेल के माध्यम से 10 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट किया गया। यह प्लेसमेंट विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव्स में इफार्म्स सोल्यूशन, ओयो, पार्थ इन्फ्राबिल्ड, क्लिकब्रिक्स, मिराज ग्रुप और बायाजूज कंपनियों में हुआ है। कोविड-19 महामारी के बावजूद विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को लगभग 25 कम्पनीज में  एक हजार रोजगार के अवसर प्रदान किये गये हैं, जिसमें 10 विद्यार्थियों को कंपनियों से जॉब ऑफर प्राप्त हुए हैं। इन विद्यार्थियों में श्रवण कुशवाह, अब्दुल्ला खान, सिद्धार्थ मिश्रा, सिद्धार्थ दास, महिमा पांडे, अमृतश मिश्रा, हर्षित किरण, हिमांशी मित्तल, अनिल निमेश एवं संजय चावरे शामिल हैं।  विश्वविद्यालय की हेड ट्रेनिंग प्लेसमेंट नेहा श्रीवास्तव ने बताया कि विवि द्वारा प्लेसमेंट के साथ ही साथ ट्रेनिंग के लिए भी प्रतिबद्धता से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 1 जून से सात दिवसीय ऑनलाइन प्री-प्लेसमेंट ट्रेनिंग शुरू की जा रही है। ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट के लिए आईआ

एकेटीयूः प्रो विनय पाठक को मिला ह्यूमेटेरियन अवार्डः पूरी दुनिया में प्रो पाठक के सामाजिक कार्यों की सराहना हुई

चित्र
लखनऊ (ना.स.)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय और कानपुर के छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक को सामाजिक उत्थान एवं पुनर्वास के कार्यों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए यूएसएए, यूके और यूएन की संस्थाओं द्वारा ह्यूमेटेरियन अवार्ड-2021 से सम्मानित किया गया।  एकेटीयू के प्रवक्ता आशीष मिश्रा के बताया कि यह अवार्ड ग्लोबल मेंटल हेल्थ एसोसिएशन, यूएसए एवं मेंटल हेल्थ चेंज, यूके द्वारा यूनाइटेड नेशन के संयुक्त तत्वावधान में ऑनलाइन प्रदान किया गया। आवार्ड समारोह में कलिंगा डायनेस्टी के प्रिंस जगदीश दनेती चीफ गेस्ट रहे। सामाजिक उत्थान एवं पुनर्वास के कार्यों में उम्दा योगदान के लिए यह अवार्ड प्रदान किया जाता है। कोरोना काल में कुपोषित एवं टीबी ग्रस्त बच्चों के पुनर्वास में सहयोग करने एवं अनाथ बालिकाओं के भरण पोषण के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए यह अवार्ड प्रदान किया गया। कुलपति प्रो पाठक के साथ अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् के चेयरमैन डॉ अनिल सहस्त्रबुद्धे को भी यह अवार्ड प्रदान किया गया है। प्रो पाठक द्वारा सम्पूर्ण कोरोना काल में सराहनीय कार्य कि

एकेटीयूः बाराबंकी स्थित भूमि पर फार्मेसी इंस्टीट्यूट का शिलान्यास

चित्र
  आईईटी परिसर में अकादमिक एवं आवासीय भवनों का लोकार्पण लखनऊ(ना.स.)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि के घटक संस्थान आईईटी लखनऊ में कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में नवनिर्मित अकादमिक, आवासीय भवनों का लोकार्पण एवं बाराबंकी स्थिति भूमि की चारदीवारी का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। इन नव निर्मित भवनों में आईईटी स्थित मेकेनिकल इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के अकादमिक भवन, विभागीय सेमीनार हाल, विवि परिसर स्थित आवासीय भवन शामिल हैं। भवनों का लोकार्पण एवं चहारदीवारी का शिलान्यास कुलपति प्रो पाठक द्वारा किया गया।  इस अवसर पर आईईटी के निदेशक प्रो विनीत कंसल ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में आईईटी के सभी लंबित निर्माण कार्य सम्पन्न हुए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में आईईटी में इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमी नहीं है। कुलसचिव नन्द लाल सिंह ने कहा कि कुलपति प्रो पाठक के अथक प्रयासों का नतीजा है कि आईईटी में अकादमिक एवं शोध सम्बन्धी कार्यों में गुणवत्ता आई है। उन्होंने कहा विश्वविद्यालय आईईटी के विकास में हर संभव मदद करता रहेगा।   केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो धन

ऐतिहासिक गुरुद्वारा यहियागंज द्वारा राशन का वितरण किया गया

चित्र
  लखनऊ (ना.स.)। ऐतिहासिक गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब यहियागंज के द्वारा झुग्गी झोपड़ियों में राशन का वितरण किया गया। ऐतिहासिक गुरुद्वारा के अध्यक्ष गुरमीत सिंह के नेतृत्व में नगर प्रमुख संयुक्ता भाटिया द्वारा बारा बिरवा कानपुर रोड पर झुग्गी झोपड़ियों में 500 पैकेट सूखा राशन का वितरण किया गया। मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि गुरुद्वारा साहब द्वारा डॉक्टर अमरजोत सिंह के संयोजन में गांव-गांव में जाकर करोना जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है एवं सैनिटाइजर मास्क साबुन एवं दवाइयों का वितरण किया जा रहा है। इस अवसर पर विशेष रूप से नामित पार्षद सरबजीत सिंह प्रीत सिंह अरोड़ा, मंडल अध्यक्ष अनूप मिश्रा भी उपस्थित थे।

अनाथ बच्चों की कल्याणकारी योजना का लाभ पहुंचाने में पार्टी करेगी सहयोग

लखनऊ (ना.स.)। अखिल भारत हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेष अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने कोरोना की दूसरी लहर में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों की मदद के लिये केन्द्र और राज्य सरकार के उठाये गये कदमों की सराहना करते हुये कहा है कि पार्टी राजनीति से ऊपर उठकर केन्द्र और राज्य सरकार की इस योजना का लाभ कोरोना के कारण अनाथ हुये बच्चों तक पहुंचाने में सहयोग करेगी। श्री त्रिवेदी ने कहा है कि पार्टी प्रदेश में सभी स्तर की इकाईयों के अध्यक्षों को निर्देशित किया जा रहा है कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना के कारण अनाथ हुये बच्चों की सूची तैयार कर केन्द्र और राज्य सरकार की इस कल्याणकारी योजना का लाभ दिलाने में मदद करे, ताकि कोई भी प्रभावित बच्चा इस योजना से वंचित न रह पाये। इसके अलावा ऐसे परिवारों की भी सूची तैयार करने को भी कहा है कि जो बिना आय के रह गये है। इसके साथ श्री त्रिवेदी ने केन्द्र और राज्य सरकार से अपील करते हुये मांग की है कि इस योजना में ऐसे अनाथ बच्चों को भी शामिल किया जाये जिनके माता-पिता को कोरोना के दौरान चिकित्सा के अभाव में जान गवांनी पड़ी। यहीं नहीं बल्कि ऐसे परिवारों को भी

गरीबों के विकास के प्रति दृढ़ संकल्पित है भाजपा सरकारः रविंद्र कुशवाहा

चित्र
  देवरिया (ना.स.)। केंद्र सरकार के 7 वर्ष पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने संगठन के निर्देश पर ‘सेवा ही संगठन है‘ कार्यक्रम के अंतर्गत भाटपार रानी मंडल के विभिन्न गांव में आमजन के बीच जाकर कोरोना से बचाव के लिए मास्क, सैनिटाइजर इत्यादि का वितरण कर लोगों को केंद्र सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया।  सलेमपुर के सांसद रविंद्र कुशवाहा ने क्षेत्र के बड़कागांव एवं दास नरहिया में सेवा कार्य करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी केंद्र की मोदी सरकार गरीबों के विकास के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री जिस तरह देश के आमजन के साथ खड़े दिखे वह अपने आप में काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार एवं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आमजन के स्वास्थ सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए गोरखपुर में एम्स एवं देवरिया में मेडिकल कॉलेज की स्थापना करा रही है जो ऐतिहासिक है।  जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार दुबे ने कहा कि केंद्र सरकार ने कोरोना काल में जिन बच्चों ने अपने मां-बाप को गवा दिया है उनके भरण पोषण एवं शिक्षा दीक्षा के लिए जिन योजनाओं की घोषणा की है उसक

भारत की मदद से 48 घंटे चला ऑपरेशन, श्रीलंका के कंटेनर में लगी आग बुझाने के लिए

चित्र
कोलंबो (ना.स.)। श्रीलंका में कोलंबो के पास समुद्र में कंटेनर पोत एमवी एक्स-प्रेस पर्ल में लगी आग पर भारत और श्रीलंका की नौसेनाओं एवं तटरक्षक दलों ने काफी हद तक नियंत्रण पा लिया है। यह जानकारी गुरुवार को कोलंबो स्थित भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट कर दी। अपने ट्वीट में उच्चायोग ने कहा कि भीषण आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। पूर्ण सफलता प्राप्त करने के लिए लगातार कोशिशें की जा रही हैं। भारत श्रीलंका के संयुक्त अभियान का परिणाम है कि एमवी एक्स-प्रेस पर्ल के हिस्से अब स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। एक अन्य ट्वीट में उच्चायोग ने कहा कि एमवी एक्स-प्रेस पर्ल में लगी आग भारत और श्रीलंका की नौसेनाओं एवं तटरक्षकों के अथक प्रयासों के कारण काफी कम हो गई है। फोटो में सफेद धुआं गर्म धातु पर पानी के छिड़काव से पैदा हुए भाप का है। ऐसा इसलिए संभव हो पाया, क्योंकि संयुक्त ऑपरेशन पूरी शक्ति के साथ चलाए गया। आईसीजी के अनुसार श्रीलंकाई अधिकारियों ने अग्निशमन अभियान के लिए भारतीय तटरक्षक बल से सहायता मांगी थी। सरकारी निर्देश पर समुद्री गश्त पर तैनात आईसीजी के जहाज वैभव को मंगलवार को घटना स्थल पर पहुंचने के

लखनऊ में 50 एकड़ में बनेगा फारेंसिक साइंस इंस्टीट्यूट, एमओयू पर हस्ताक्षर

चित्र
  (अखिलेश पाण्डेय) लखनऊ। आपराधिक मामलों के शीघ्र निस्तारण के लिए प्रदेश में एक फॉरेंसिक साइंस इंस्टीट्यूट की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री आवास पर एकेटीयू और इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज के मध्य आज एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विचार व्यक्त करते हुए ने कहा कि अपराध अनुसंधान के मामले में फॉरेंसिक साइंसेज की महत्वपूर्ण भूमिका को पुलिस तथा न्यायालयों ने स्वीकार किया है। वर्तमान में अपराध की प्रकृति काफी बदल गई है। अपराधी तकनीकी का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में अपराध अनुसंधान तथा अपराधियों को शीघ्र सजा दिलाने के लिए जांच के स्तर को आधुनिक और वैज्ञानिक बनाना के लिए फॉरेंसिक साइंस इंस्टीट्यूट की स्थापना किया जाना जरूरी हो गया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि विचार-विमर्श के उपरान्त जनपद लखनऊ में इस इंस्टीट्यूट को स्थापित करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने इंस्टीट्यूट के लिए अच्छी फैकल्टी की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल एप्लीकेशन पर भी फोकस किया जाए। उन्होंने कहा कि इस संस्थान की स्थापना के उपरान्त, इसके फंक्शनल होने प

भाषा विश्वविद्यालय में फैक्ट चेकिंग की कार्यशाला का आयोजन

चित्र
  लखनऊ (ना.स.)। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने आज डाटा लीड्स एवं गूगल न्यूज़ इनीशिएटिव (GNI)  के संयुक्त तत्वाधान में एक विशेष वर्चुअल टाउन हॉल 'फैक्ट चैकिंग' प्रशिक्षण वेब कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य मीडिया व्यवसायियों, मीडिया विद्यार्थियों, सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवको, नीति निर्माताओं एवं सामुदायिक संगठनों को कोविड-19  वैक्सीन से संबंधित गलत सूचनाओं, झूठे दावों और अफवाहों की पहचान करना और उन्हें सत्यापित करने के लिए उपयोगी तकनीकों की जानकारी देना था।  कार्यशाला के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो अनिल कुमार शुक्ला ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि लोगों को अभी भी कोविड टीकाकरण से संबंधित संपूर्ण जानकारी नहीं है और इस जानकारी के अभाव में वह गलत सूचनाओं से भ्रमित हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण सभी के लिए बहुत आवश्यक है जिससे वह सही और गलत सूचनाओं में भेद करना सीख सकें। साथ ही उन्होंने बताया कि  विश्वविद्यालय की  एनएसएस एवं एनसीसी इकाइयों द्वारा ना केवल ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के प्रति जागरूकता लाने का प्र

भारत सरकार ने मंगोलिया को भेंट की मंगोलियाई कंजूर के 50 खंडों का सेट

चित्र
 यह धर्म ग्रंथ भारत और मंगोलिया के संबंधों को और मजबूती प्रदान करेगा नई दिल्ली (ना.स.)। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर भारत सरकार ने मंगोलिया को मंगोलियाई कंजूर की 50 खंडों का एक सेट उपहार स्वरूप भेंट किया। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय पांडुलिपि मिशन (एनएमएम) द्वारा प्रकाशित यह धर्म ग्रंथ भारत और मंगोलिया के संबंधों को और मजबूती प्रदान करेगा। इस संबंध में मंगलवार को राष्ट्रीय संस्कृति मंत्रालय ने ट्वीट कर जानकारी दी।    भारत का संस्कृति मंत्रालय सद्भावना कार्य के रूप में मंगोलियाई कंजूर के 108 खंडों के पुनरूमुद्रण का कार्य कर रहा है। जिनके लगभग 100 सेटों को 2022 तक मंगोलिया स्थित बौद्ध धर्म के मुख्य केंद्रों में वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है। यह काम प्रोफेसर लोकेश चंद्र की देख रेख में किया जा रहा है।  राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के सामने प्रस्तुत किया गया था पहला सेट मंगोलियाई कंजूर के पांच खंडों का पहला सेट 4 जुलाई, 2020 को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को भेंट किया गया था। इस दिन गुरु पूर्णिमा थी, जिसे ‘धर्म चक्र’ दिवस के रूप में भी जाना जाता है। मंगोलिया के राजदूत को सौंपा गया पहला सेट राष्

चिकनकारी व जरी जरदोजी उत्पादों की बेहतर मैन्युफैक्चरिंग के लिए हैकाथान का आयोजन

चित्र
लखनऊ (ना.स.)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि में गुरुवार को कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश शासन के ओडीओपी सेल के संयुक्त तत्वावधान में ऑनलाइन हैकाथान का आयोजन किया गया। यह हैकाथान एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत लखनऊ जनपद के उत्पाद चिकनकारी व जरी जरदोजी पर आयोजित की गयी। इसमें विवि के सम्बद्ध संस्थानों से 18 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आईडिया का प्रस्तुतीकरण किया। हैकाथान में बतौर विशेषज्ञ ओडीओपी सेल से दीक्षा सिंह सहायक आयुक्त, विनय शर्मा, मोहम्मद इमरान, शुभम गुप्ता एवं विवि से डॉ जेपी सिंह सहायक आचार्य यूपीटीटीआई कानपुर, डॉ राबेश कुमार सिंह और डॉ अरुण कुमार सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज ने प्रतिभाग किया।      हैकाथान के समन्वयक डॉ अनुज कुमार शर्मा ने बताया कि डॉ आंबेडकर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर हैण्डीकेप्ट, कानपुर के छात्र अनंत वेस्ट और सलोनी तिवारी ने बिक्री चैनलों में सुधार पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक स्मार्टफोन एप का आइडिया प्रस्तुत किया। इस एप में यूजर, कारीगर या फिर ग्राहंक के रूप में लॉगइन कर सकता है, कोई भी कारीगर ओडीओपी सेल द्वारा आयोजित होने

जनस्वास्थ्य समूहों की जीएसटी कौंसिल से मांग

(शाश्वत तिवारी) लखनऊ। चिकित्सकों और धूम्रपान करने वालों के साथ जनस्वास्थ्य समूहों ने जीएसटी कौंसिल से कहा है कि सभी तंबाकू उत्पादों पर कंपनसेशन (क्षतिपूर्ति) सेस बढ़ा दिया जाए ताकि सरकार के लिए अतिरिक्त राजस्व पैदा हो सके। जीएसटी कौंसिल को भेजी अपील में कहा गया है कि अतिरिक्त राजस्व के लिए सभी तंबाकू उत्पादों पर कंपनसेशन (क्षतिपूर्ति) सेस लगाने के असाधारण उपाय पर विचार किया जाए। तंबाकू से प्राप्त होने वाला यह टैक्स राजस्व महामारी के दौरान संसाधनों की बढ़ी हुई आवश्यकता में अच्छा खासा योगदान कर सकेगा। इनमें टीकाकरण और स्वास्थ्य संरचना को बेहतर करना शामिल है ताकि तीसरी लहर की तैयारी की जा सके। इस समूह के मुताबिक आज के चुनौतीपूर्ण समय में तंबाकू पर टैक्स बढ़ाना सबके फायदे की नीति रहेगी। एक तो यह कोविड-19 महामारी से लगे आर्थिक झटके से निपट सकेगा और दूसरे कोविड-19 से होने वाले नुकसान को सीधे कम कर सकेगा।   कोविड-19 की दूसरी लहर देश के लिए एक बड़े झटके की तरह रही है और यह पहली लहर से काफी ज्यादा रही है। पहली लहर के बाद अर्थव्यवस्था में तेजी लाने और महामारी के नकारात्मक आर्थिक झटके से प्रभावित लोग

इस बार योग दिवस होगा खास, विदेश मंत्रालय ने शुरू की तैयारियां

चित्र
(शाश्वत तिवारी) लखनऊ। भारतीय विदेश मंत्रालय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों में जोर शोर से जुट गया है। वैश्विक महामारी कोविड के प्रकोप के चलते इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस खास होने वाला है। विदेशों में स्थित भारत के दूतावास इस बार 21 जून को लोगों से घर में ही योगाभ्यास करने की अपील कर रहे हैं। इसके साथ ही योग कैसे करें इसके लिए वीडियो क्लिप भी जारी कर रहे हैं। ऐसी ही एक खबर पड़ोसी देश सेशेल्स से सामने आई है, जहां के भारतीय दूतावास ने योगाभ्यास का वीडियो जारी किया है। इस संबंध में 24 मई को सेशेल्स स्थित भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर जानकारी दी। अपने ट्वीट में दूतावास ने लिखा कि आप अपने घरों में आराम से योग का अभ्यास कर सकें। इसमें आपकी मदद करने के लिए भारतीय उच्चायोग आपके साथ है। ट्वीट में दूतावास ने यह भी लिखा कि योग के 6 वीडियो शूट किए गए हैं, जिन्हें सेशेल्स के सरकारी टीवी चैनल एसबीसी और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया जाएगा। भारत ने सेशेल्स को दिया था तोहफा बता दें कि भारत और सेशेल्स के संबंध काफी प्रगाढ़ हैं। बीते माह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सेशेल्स के राष्ट

प्रत्येक जरूरतमंद को तत्काल एम्बुलेंस मिलेः योगी आदित्यनाथ

चित्र
देवरिया (ना.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डेडिकेटेड कोविड अस्पताल पहंुचकर  चिकित्सालय में स्थापित ऑक्सीजन प्लाण्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देशित किया कि किसी भी दशा में ऑक्सीजन की किल्लत न होने पाए। प्रदेश सरकार सभी जिलों में ऑक्सीजन की पर्याप्त उत्पादन व्यवस्था बनाकर इस मामले में प्रत्येक जनपद को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रही है। ऑक्सीजन प्लाण्ट के निरीक्षण के पश्चात वह डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के कण्ट्रोल रूम में गए। अस्पताल में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। इसके लिए कण्ट्रोल रूम में डिसप्ले मॉनिटर लगाया गया है। यहां उन्होंने वाॅर्डों में संचालित चिकित्सकीय व्यवस्था को मॉनिटर पर देखा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार हर तरह के संसाधन उपलब्ध करा रही है, मरीजों के इलाज में किसी तरह की दिक्कत नहीं आनी चाहिए। इसके उपरान्त मुख्यमंत्री ने कोविड प्रबन्धन के लिए जनपद देवरिया में संचालित इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर का निरीक्षण किया। उन्होंने सेण्टर द्वारा लोगों को प्रदान की जा रही सुविधाओं की जानकारी प्रा

कोरोना के खिलाफ अभियान तीव्र गति से चल रहा हैः मुख्यमंत्री

चित्र
  अरूण कुमार राव देवरिया (ना.स.)। जनपद में कोविड प्रबन्धन व इंसेफेलाइटिस नियंत्रण की समीक्षा करने के बाद मीडिया प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में कोरोना के खिलाफ अभियान तीव्र गति से चल रहा है। सबसे अधिक आबादी वाला राज्य होने के चलते यहां चुनौतियां भी अधिक थीं। कोरोना की सेकेण्ड वेव में यहां तक कहा जा रहा था कि उत्तर प्रदेश में मई माह में प्रतिदिन एक लाख तक कोरोना संक्रमण के मामले आने लगेंगे, 15 मई तक कुल एक्टिव केस 30 लाख तक हो जाएंगे। प्रदेश में संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए गांव से लेकर मोहल्लों तक अर्ली एण्ड अग्रेसिव कैम्पेन चलाया गया, इससे लगातार सफलता मिल रही है। 30 अप्रैल को पीक टाइम पर कोरोना के कुल एक्टिव केस 3.10 लाख थे, जो आज 62 हजार के आसपास आ गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड संक्रमण से रिकवरी रेट 95 प्रतिशत है। इसमें लगातार सुधार भी हो रहा है। जनपद देवरिया में रिकवरी रेट 93 प्रतिशत से अधिक है। जीवन के साथ जीविका की रक्षा के लिए हमने लॉकडाउन की बजाय आंशिक कोरोना कफ्र्यू को अपनाय

महात्मा बुद्ध के दर्शन व आदर्शों से हम सभी को सीख लेनी चाहिएः हृदय नारायण दीक्षित

चित्र
लखनऊ (ना.स.)। उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके सुख-समृद्धि की कामना की है। विधान सभा अध्यक्ष ने अपने संदेश में कहा है कि महात्मा गौतम बुद्ध ने अपने दार्शनिक एवं सांस्कृतिक विचारों से भारत ही नहीं बल्कि विश्व को प्रभावित किया। चीन, जापान, श्री लंका, कोरिया सहित अनेक देशों में बौद्ध अनुयायी हैं। गौतम बुद्ध ने मानवता, अहिंसा व भारतीय संस्कृति का जो संदेश दिया था, वह आज भी प्रासंगिक है। वे सदा श्रद्धेय व नमनीय हैं। श्री दीक्षित ने कहा कि महात्मा बुद्ध की जयन्ती के अवसर पर उनके दर्शन व आदर्शों से हम सभी को सीख लेनी चाहिए ।

गौतम बुद्ध के आदर्शों पर चल कर हमारा देश बनेगा विश्वगुरूः डाॅ अतुल कृष्ण बौद्ध

चित्र
  मेरठ (ना.स.)। सुभारती ग्रुप के संस्थापक डाॅ अतुल कृष्ण बौद्ध ने बुद्ध पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर देशवासियों के नाम विशेष संदेश देते हुए बुद्ध पूर्णिमा की बधाई दी। उन्होने कहा कि आज का दिन बड़ा गौरवशाली है, क्योंकि आज ही के दिन विश्व को एकता के सूत्र में बांधने वाले तथागत गौतम बुद्ध का भारत की पावन धरती पर जन्म आगमन हुआ। उन्होंने कहा कि तथागत गौतम बुद्ध ने विश्व में शान्ति उन्नति स्थापित करने हेतु पंचशील के सिद्धांत का प्रचार प्रसार किया जिससे पूरे विश्व को एक परिवार के रूप में मानवता के दृृष्टिकोण से देखा जाता है।    डाॅ अतुल ने कहा कि आज के समय में हमारे देश सहित पूरे विश्व में हलचल हो रही है, हर ओर अशान्ति, भ्रष्टाचार, संवेदनहीनता सहित सामाजिक वातावरण में अन्याय, अत्याचार, अज्ञानता, गैरबराबरी, अंधविश्वास, कर्मकांड दिखाई दे रहे हैं। इन सभी नकारात्मक भावों को दूर करने का उपाए केवल तथागत गौतम बुद्ध की शिक्षाओं को अपने जीवन में लागू करना है। उन्होंने कहा कि विश्व में शान्ति और स्थिरता लाने के लिये तथागत गौतम बुद्ध के बताए मार्ग पर अमल करना होगा ताकि प्रेम, करूणा एवं मैत्री के भाव से हम

बुद्ध पूर्णिमा पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी बधाई

चित्र
  लखनऊ (ना.स.)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है। राज्यपाल ने अपने बधाई सन्देश में कहा है कि भगवान बुद्ध ने करूणा, दया, प्रेम, मैत्रीभाव और सेवाभाव का जो सन्देश मानव जीवन के उद्धार के लिये दिया है, उसकी प्रासंगिकता आज के इस युग में भी कम नहीं है। आनंदीबेन पटेल ने सभी लोगों से अपील की कि वे वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचने के लिये सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन कर स्वयं भी बचे तथा अपने परिवार को भी बचाये। इसके साथ ही राज्यपाल ने 18 आयु के ऊपर के लोग अनिवार्य रूप से वैक्सीन लगवाने की अपील की है। लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं कहा कि महात्मा बुद्ध का अहिंसा, करुणा और मैत्री का संदेश सम्पूर्ण मानवता के लिए अमूल्य निधि है। उन्होंने चित्त की शांति तथा हृदय में करुणा की शिक्षा दी। वर्तमान समय में महात्मा बुद्ध के बताये मार्ग पर चलकर विश्व में शांति एवं सद्भाव का वातावरण सृजित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि महात्मा बुद्ध का संदेश

मुख्य सचिव ने प्रोजेक्ट माॅनिटरिंग गु्रप की बैठक में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की

लखनऊ (ना.स.)। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित प्रोजेक्ट माॅनिटरिंग ग्रुप की बैठक में नये मेडिकल काॅलेजों की स्थापना, रायबरेली एवं गोरखपुर में एम्स की स्थापना, लखनऊ में अटल बिहारी बाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय की स्थापना, आयुष विश्वविद्यालय की स्थापना, आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड व वेलनेस सेन्टर की प्रगति, उ0प्र0 इंस्टीट्यूट आॅफ फारेंसिक साइंस विश्वविद्यालय की स्थापना, आजमगढ़, अलीगढ़ एवं सहारनपुर में विश्वविद्यालय की स्थापना तथा स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय की स्थापना की अद्यावधिक प्रगति की समीक्षा की गयी।  मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि अंर्तविभागीय प्रकरणों का समय से निस्तारण किया जाये। उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को जिलों में भेजा गया था तथा उनके द्वारा उपयोगी सुझाव दिये गये हैं, जिनका तत्परता से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा कि मेडिकल काॅलेजों एवं चिकित्सालयों में बड़ी संख्या में मेडिकल उपकरण एवं आॅक्सीजन प्लान्ट्स की स्थापना की जा रही है, जिनके संचालन एवं रख-रखाव के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित कराये जायें ताकि वह

422 करोड़ रुपये की विद्युत परियोजनाओं का अनुमोदन

चित्र
लखनऊ (ना.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में इनर्जी टास्क फोर्स की बैठक में उप्र पावर ट्रान्समिशन कारपोरेशन लि एवं उप्र राज्य विद्युत उत्पादन निगम लि की करीब 422 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को अनुमोदित किया गया। उप्र पावर ट्रान्समिशन कारपोरेशन लि की परियोजनाओं के फलस्वरूप 220 केवी उपकेन्द्र फूलपुर, 220 केवी उपकेन्द्र झूंसी जनपद प्रयागराज एवं 132 केवी उपकेन्द्र मुंगराबाद शाहपुर, 132 केवी उपकेन्द्र मछलीशहर जनपद जौनपुर को द्वितीय स्त्रोत प्रदान किया जायेगा। इसके अतिरिक्त 220 केवी उपकेन्द्र किदवईनगर, गोविन्दपुर जनपद कानपुर को अण्डरग्राउण्ड केबिल के माध्यम से संयोजित किये जाने हेतु कार्य का भी अनुमोदन प्रदान किया गया। उपरोक्त कार्यों के पूर्ण होने पर सम्बन्धित क्षेत्रों को गुणवत्तापूर्ण, निर्बाध एवं विश्वसनीय विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी।  उ0प्र0 राज्य विद्युत उत्पादन निगम लि0 की ओबरा परियोजना पर Flue Gas Desulfurization System (FGD)   की स्थापना का कार्य भी अनुमोदित किया गया है जिसके फलस्वरूप वायुप्रदूषण कम किया जा सकेगा। साथ ही उ0प्र0रा0वि0उ0नि0लि

अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है स्वास्थ्य उप केंद्र

चित्र
अरुण कुमार राव/सुरेश तिवारी देवरिया। वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए सरकार के द्वारा स्वास्थ्य व्यवस्था को सुस्त एवं दुरुस्त किया जा रहा है एवं कोरोना संक्रमितों के समुचित इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल, ऑक्सीजन, बेड, दवा एवं वैक्सीनेशन का समुचित प्रबंध करने के लिए सरकार पूरी मजबूती के साथ लगी हुई है। वही सलेमपुर तहसील क्षेत्र के परसिया तारा में बने स्वास्थ्य उप केंद्र अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है।  इस संकट के समय सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं के उत्तम प्रबंध कि व्यवस्था कर रही है वही उक्त उप स्वास्थ्य केंद्र वर्षों से स्वास्थ्य विभाग की उपेक्षा का दंश झेल रहा है। स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली को लेकर गांव में भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीण बृजेश मिश्रा का कहना है कि 1989 में इस उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की गई थी यहां पर एक सीएचओ, एक एएनएम तैनात हैं एवं वर्तमान समय में गांव में तीन आशा बहुएं काम करती हैं लेकिन यहां पर कोई भी उपस्थित नहीं रहता है। एएनएम गांव में आती हैं और किसी एक के दरवाजे पर बैठकर बच्चों के टीकाकरण का काम करके चली जाती हैं।  गांव के प्रधान प्रतिनिधि संतोष मिश्रा

भगत सिंह फिर जन्मे, मगर पड़ोस के घर में!

चित्र
के. विक्रम राव देश बनता है राष्ट्रनायकों के उत्सर्ग से। संघर्षशील इस्राइल इस तथ्य का जीवंत प्रमाण है। आठ अरब देशों, सभी शत्रु, की 42 करोड़ आबादी का मुकाबला सात दशकों से 90 लाख जनसंख्या वाला इस्राइल अकेला कर रहा है। तीन युद्ध लड़ा और सभी जीता भी। इस्राइल में हर 18 वर्ष से ऊपर का किशोर अनिवार्य तौर पर दो वर्षों तक सेना में शिक्षण पाता है। सिवाय दिव्यांग और धर्म कार्य में रत लोगों के युवतियों के लिये भी सैन्य सेवा अनिवार्य है। प्रधानमंत्री बैंजामिन नेतनयाहू तो सेना में प्रशिक्षित रहे और युद्धरत भी। उनके दो बेटे हैं। बड़ा तीस वर्षीय येयर नेतनयाहू फौजी सेवा कर, अब अंतर्राष्ट्रीय विषय पढ़ा रहा है। अब उसका अनुज छब्बीस वर्षीय एवरिल भी सेना में भर्ती हुआ। वह सेना कम्बेट विंग (लड़ाकू बटालियन) में भर्ती हुआ। हालांकि प्रधानमंत्री के पुत्र को कम खतरनाक टुकड़ी में रखने की पेशकश हुयी थी। मगर एवरिल ने स्पष्ट किया कि वह अपने पिता तथा अग्रज की भांति सार्वजनिक जीवन में नहीं जायेगा। राजनीति से उसे घृणा है। वह इसे भ्रष्टाचार और तुरंत अमीर बन जाने का सुलभतम राह बताता है। उनके पिता पर जब राजपद के दुरुपयोग और गबन क

आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन पर तीन दिवसीय ईएफडीपी सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

 लखनऊ (ना.स.)। श्रीरामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान एनआईडीएम, गृह मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन पर तीन दिवसीय एफडीपी सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय एवं राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान एनआईडीएम द्वारा शिक्षा प्रदान करने, शोध अध्ययन को बढ़ावा देने, आपदा प्रबंधन हेतु क्षमता निर्माण के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के संदर्भ में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया। सामूहिक कदम की दिशा में आयोजित यह पहली औपचारिक गतिविधि है। इस कार्यक्रम का आयोजन आपदा जोखिम न्यूनीकरण के संदर्भ में प्रधानमंत्री के 10 सूत्रीय एजेंडे के दृष्टिगत किया गया।  स्वागत भाषण में प्रोफेसर अनिल के गुप्ता विभागाध्यक्ष ईसीडीआरएम एनआईडीएम ने कहा कि आपदा जोखिम का अनुमान लगाने के लिए भवन की संरचनात्मक शक्ति की अवधारणा से इतर सिक बिल्डिंग सिंड्रोम की अवधारणा के संदर्भ में विचार करने एवं अभ्यास का समय है जोकि आपदा प्रबंधन हेतु दूसरी पीढ़ी का प्रतिमान हो सकता है। इस संदर्भ में उन्होंने इस तथ्य पर पर बल दिया कि हम

राष्ट्रीय स्तर की स्वास्थ्य, आर्थिक और सामाजिक संकटों के समाधान की पड़ताल

चित्र
(शाश्वत तिवारी) लखनऊ। कोविड-19 महामारी 2020 की पहली तिमाही में पूरी दुनिया में फैल गई, जिससे वैश्विक जैव-सामाजिक-आर्थिक अव्यवस्था सामने आई। इस महामारी ने बेशुमार सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और रणनीतिक असर डाला, लोगों को व्यक्तिगत स्तर पर, समाजों में और राज्यों के स्तर पर असंख्य चुनौतियां सामने आईं। इंडिपेंडेंट कमीशन ऑन डेवलपमेंट ऐंड हेल्थ इन इंडिया (आईसीडीएचआई) ने “कोविड-19 ग्लोबल ऐंड नैशनल रिस्पांसः लेसंस फॉर फ्यूचर” नाम से एक रिपोर्ट तैयार कराई, जिसमें कोविड-19 के कारण पैदा हुई वैश्विक के साथ साथ राष्ट्रीय स्तर की स्वास्थ्य, आर्थिक और सामाजिक संकटों के समाधान की पड़ताल की गई है। यह रिपोर्ट विश्व के जाने माने पेशेवरों और शोधार्थियों के एक समूह ने तैयार की और इसमें कोविड-19 की गंभीर हकीकत से मुकाबला करने के लिए अनुभव से सीखने की कवायद की गई है।  इस रिपोर्ट में महामारी को दो प्रमुख भागों के माध्यम से प्रकाश डाला गया है- वैश्विक और राष्ट्रीय प्रतिक्रिया। वैश्विक प्रतिक्रिया में एक देश से दूसरे देश के बीच तुलनात्मक अध्ययन, रोकथाम और प्रबंधन की रणनीति, पूरी दुनिया से कोविड-19 की कहानियों का ए

अरुणाचल से लगे भूटान के इलाके में चीन ने बसाया गांव

चित्र
नई दिल्ली (ना.स.)। भारत के पड़ोसी देश भुटान में बार्डर से आठ किलोमीटर अंदर आकर  ग्यालाफुग नाम का एक गांव बसा लिया है। इस गांव में सड़कें, इमारतें और पुलिस स्टेशन और आर्मी बेस तक बनाया गया है। इस गांव में पावर प्लांट, गोदाम और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना का ऑफिस भी है। इसका दावा ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने किया है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने एक रिसर्च जनरल में छपी रिपोर्ट का हवाला देते हुए यह रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन के कब्जे वाले ग्यालाफुग गांव में 100 से ज्यादा लोग और इतनी ही संख्या में याक मौजूद हैं। कंस्ट्रक्शन वर्कर्स का आना-जाना भी यहां लगा रहता है। रिपोर्ट के मुताबिक ये इलाका भारत के अरुणाचल प्रदेश से लगा हुआ है और चीन अरुणाचल पर भी दावा करता आया है। इसलिए माना जा रहा है कि भूटान की जमीन कब्जाने के पीछे असली निशाना भारत है। ऑस्ट्रेलियन मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक चीन ये बात समझ चुका है कि तिब्बत चीन का ज्यादा विरोध नहीं कर पाएगा। चीनी सैनिकों ने यहां एक बड़ा बैनर टांग दिया है। इस पर लिखा है ‘‘शी जिनपिंग पर विश्वास बनाए रखें‘‘ हाल ही में सीमा विवाद को लेकर दोनों देश

आलमबाग बस टर्मिनल और बसों का कराया जा रहा सैनिटाइजेशन

चित्र
लखनऊ (ना.स.)। कोरोना महामारी और ब्लैक फंगस से बचने के लिए लोगों ने अपने आपको घरों में कैद कर लिया है। वहीं उत्तर प्रदेश परिवहन निगम कोविड-19 काफ्र्यू के दौरान भी लोगों को उनके घर पहुंचाने का कार्य कर रहा है। पिछले वर्ष भी लाकडाउन के दौरान परिवहन निगम के कर्मचारी रात दिन एक करके दूर दराज से आ रहे लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया था। जरूरत मंद लोगों की सुविधा के लिए परिवहन निगम के कर्मचारी अपनी परवाह किए बिना बसों का संचालन लगातार कर रहे हैं। अपने कर्मचारियों की सुरक्षा और यात्रियांे की सुरक्षा के लिए परिवहन निगम बसों के सैनिटाइजेशन का कार्य करवा रही है। साथ ही बस यात्रियों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। इस बावत यूपी रोडवेज इम्प्लाईज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष व प्रभारी आलमबाग बस टर्मिनल रूपेश कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी दूसरे लहर में ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे हैं एसे मे लोगों को संक्रमित होने होने से बचाने के लिए परिवहन निगम के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर लगातार आलमबाग बस टर्मिनल और बसों के सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है। जिससे कि रोडवे