यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम लखनऊ क्षेत्र के इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच कॉल्विन कॉलेज ग्राउंड पर चारबाग डिपो और कैसरबाग डिपो के बीच खेला गया। 

चारबाग की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेते हुए 5 विकेट खोकर 126 रन बनाए। योगेंद्र सेठ ने नाबाद 69 रन बनाए और अमर सहाय ने 25 रनों का योगदान दिया। जवाब में कैसरबाग ने 17 ओवर में 3 विकेट खोकर 127 रन बनाकर मैच जीत लिया। 

मैन ऑफ द मैच योगेंद्र सेठ को दिया गया । टूर्नामेंट में बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड अमर सहाय को मिला जिन्होंने टूर्नामेंट में 160 रन बनाए । बेस्ट बॉलर का अवार्ड राहुल दीक्षित को दिया गया जिन्होंने टूर्नामेंट में 8 विकेट लिए। मैन ऑफ द सीरीज शशिकांत सिंह को दिया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक लखनऊ पीके बोस मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे । 

मैच के दौरान साथ ही केके सिंह सेवा प्रबंधक, आर एस गोस्वामी एआरएम अवध डिपो, आर एस वर्मा  एआरएम बाराबंकी, प्रशांत दीक्षित एआरएम अवध बस स्टेशन, रमेश बिस्ट, गोपाल दयाल, मतीन अहमद एआरएम बस स्टेशन आलमबाग आदि मौजूद रहे ।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही