एकेटीयूः फैकेल्टी आफ आर्किटेक्चर एण्ड प्लानिंग को स्वायत्तता प्रदान कर स्कूल आफ आर्किटेक्चर एण्ड प्लानिंग का मिलेगा दर्जा

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ के सभी अधिष्ठाताओं के साथ बैठक के दौरान कुलपति प्रो पीके मिश्रा ने कहा कि फैकेल्टी आफ आर्किटेक्चर एण्ड प्लानिंग को शीघ्र ही स्वायत्तता प्रदान कर स्कूल आफ आर्किटेक्चर एण्ड प्लानिंग का दर्जा दिया जायेगा।  

विश्वविद्यालय के समस्त अधिष्ठाता एवं सह-अधिष्ठाताओं की बैठक में कुलपति द्वारा आपने अपने संकाय के संचालन में आ रही समस्याओं एवं उनके सुझावों की जानकारी प्राप्त की। इसी क्रम में कुलपति प्रो पीके मिश्रा ने कहा कि उच्चीकरण के पश्चात पृथक रूप से एक स्वायत्तशासी स्कूल आफ आर्किटेक्चर एण्ड प्लानिंग की स्थापना के लिए प्रयास जल्द शुरू किये जायेंगे। इसी के साथ विश्वविद्यालय द्वारा ‘‘इन्टरनेशनल स्कूल आफ फार्मेसी’’ की स्थापना शीघ्र ही की जायेगी। बैठक में विश्वविद्यालय में एक अधिष्ठाता (सम्बद्धता एवं नामांकन) की तैनाती करने का निर्णय लिया गया जिससे सम्बद्धता संबंधी प्रकरणों को पूर्ण पारदर्शिता के साथ निश्चित समयावधि में पूरा किया जा सके।

बैठक के दौरान कुलपति प्रो मिश्रा द्वारा बताया गया कि कैरियर एडवांस्मेंट स्कीम (कैस) के अन्तर्गत शिक्षकों के लम्बित पदोन्नति के मामलों को अतिशीघ्र निस्तारित किया जायेगा। साथ ही स्वयंप्रभा चौनल पर प्रसारित हो रहे लेक्चर्स की संख्या भी बढ़ायी जायेगी। विश्वविद्यालय शिक्षण, शोध, नवाचार आदि पर विशिष्ट रूप से कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है। कुलपति प्रो पीके मिश्रा ने विश्वविद्यालय से सम्बद्ध संस्थानों के निदेशकों से आग्रह किया कि विश्वविद्यालय को और बेहतर ढंग से कार्य करने हेतु अपने विचारों एवं सुझावों से अवगत करायें जिनपर विचार कर अमली जामा पहनाया जा सके।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही