संदेश

नवंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

महामारी के बाद वैश्विक जमात में बढ़ी भारत की साखः हर्षवर्धन श्रृंगला

चित्र
नई दिल्ली (नागरिक सत्ता)। वर्ष 2019 में आई महामारी कोविड-19 से पूरी दुनिया की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई। इस महामारी ने वैश्विक अर्थव्यवस्था को भी घुटनों के बल ला दिया। कोविड के घटते और बढ़ते प्रकोप के बीच महामारी के बाद की जो वास्तविकताएं दुनिया के सामने आईं है, वह विश्व व्यवस्था का आधार बन रही हैं। पोस्ट कोविड के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था में कैसे उछाल आया और वैश्विक जमात में भारत की साख किस तरह से बढ़ी है, इस बारे में भारतीय विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने एक लेख के माध्यम से बताया है। अपने लेख में हर्षवर्धन श्रृंगला लिखते हैं कि ‘‘अनुभव बताते हैं कि मंदी के बाद रिकवरी होती है। भारत में भी आर्थिक गतिविधियों में तेजी आना शुरू हो गई है और अर्थव्यवस्था में उछाल देखने को मिल रहा है‘‘। भारत के टीकाकरण अभियान के बारे में वह बताते हैं बेहद जटिल टीकाकरण अभियान को रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया जो अभूतपूर्व है और जिसने स्वास्थ्य सुरक्षा में सुधार करने के साथ कमजोरियों को कम किया है। श्रृंगला लिखते है ‘‘भारत की तैयारी ऐसी है कि वह सामान्य से बेहतर की ओर बढ़ रहा है। इसलिए, यह अवसर का क्षण है। इस स

वृक्षारोपण को प्राथमिकता में शामिल करेंः आनंदीबेन पटेल

चित्र
  डॉ शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ का आठवां दीक्षांत समारोह का आयोजन:: देहदान, अंगदान व रक्तदान के लिए प्रेरित एवं प्रोत्सहित करने की जरूरत लखनऊ (नागरिक सत्ता)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज डॉ शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ के आठवें दीक्षांत समारोह के अवसर पर सम्बोधित करते हुए कहा कि डॉ शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ ऐसे विद्यार्थियों की शिक्षा योग्यता को उत्कृष्ट कर रहा है जो अपनी कुछ अक्षमताओं के रहते हुए भी अपनी क्षमताओं का विस्तार कर रहे हैं।  उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह के सुनहरे पल विद्यार्थियों के साथ ही विश्वविद्यालय परिवार के लिए भी सदैव स्मरणीय रहते हैैं। मुझे प्रसन्नता है कि यह विश्वविद्यालय दिव्यांग छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापरक उच्च-शिक्षा, प्रशिक्षण एवं पुनर्वास के माध्यम से समाज और विकास की मुख्य धारा में जोड़कर उन्हें प्रगति-पथ प्रदान कर रहा है। निःसन्देह इस विश्वविद्यालय से शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त उपाधि धारकों में एक नवीन ऊर्जा एवं आत्मविश्वास का संचार हो रहा ह

एसडीआरएफ का तृतीय स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया

चित्र
  एसडीआरएफ़ के तृतीय स्थापना दिवस पर जवानों और डॉग स्क्वाड ने दिखाये करतब लखनऊ (नागरिक सत्ता)। एसडीआरएफ मुख्यालय में तृतीय स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हवन पूजन से हुई। आईपीएस डॉक्टर सतीश कुमार के साथ वरिष्ठ एएसपी शुएब' इकबाल, डीएसपी शोभनाथ यादव ने वेद मंत्रो पर आहुतियां डाल बल के गौरवपूर्ण, विश्वसनीय होने की कामना की। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एसडीआरएफ वाहिनी में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में मुख्यालय टीम ने व क्रिकेट प्रतियोगिता में भी मुख्यालय टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया जबकि दोपहर को डेमोंसट्रेशन में जवानो व डॉग स्क्वायड दस्ते द्वारा करतब दिखाए गये। मुख्य अतिथि आईजी पीएसी मुख्यालय आशुतोष कुमार ने प्रदर्शनी में उपकरणों का अवलोकन किया, जहाँ पर एसडीआरएफ के सेनानायक डॉक्टर सतीश कुमार ने आधुनिक उपकरणों के बारे जानकारी दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में जवानों की शानदार प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। इसी बीच एसडीआरएफ के अन्य अधिकारी शिविर पाल बीएन गुप्ता, रेडियो निरीक्षक मो. शाकिर खां, सूबेदार सैन्य सहायक राज शेखर

भारत को एकता के सूत्र में बांधने में हिंदी की महत्‍वपूर्ण भूमिका: गृह राज्य मंत्री नित्‍यानंद राय

चित्र
  केन्द्रीय गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग द्वारा संयुक्‍त क्षेत्रीय राजभाषा सम्‍मेलन एवं पुरस्‍कार वितरण समारोह का आयोजन एवं राजभाषा विभाग के ट्विटर हैंडल का उद्घाटन किया गया कानपुर (नागरिक सत्ता)। केन्द्रीय गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग द्वारा आज उत्तर प्रदेश के कानपुर में  स्थित केंद्र सरकार के कार्यालयों, बैंकों एवं उपक्रमों इत्‍या‍दि के लिए संयुक्‍त क्षेत्रीय राजभाषा सम्‍मेलन एवं पुरस्‍कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजभाषा विभाग के ट्विटर हैंडल का उद्घाटन भी किया गया। राजभाषा विभाग द्वारा संवैधानिक दायित्‍वों के निर्वहन की दिशा में प्रचार-प्रसार किया जाता है और इस हैंडल के माध्‍यम से राजभाषा के प्रचार-प्रसार को और गति मिलेगी। मुख्‍य अतिथि केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्‍यानंद राय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत को एकता के सूत्र में बांधने में हिंदी की महत्‍वपूर्ण भूमिका है। उन्होने कहा कि किसी भी देश की भाषा उसकी अस्‍मिता का प्रतीक होती है। भारत के स्‍वतंत्रता आंदोलन से लेकर आज तक राष्‍ट्रीय एकीकरण का सबसे शक्‍तिशाली और सशक्‍त माध्‍यम हिंदी रही है ।

कायस्थों के मान सम्मान के लिए ‘कायस्थ हुंकार रैली‘ का आयोजन 3 दिसम्बर को

चित्र
डॉ राजेन्द्र प्रसाद की 137वीं जयंती पर आयोजित ‘कायस्थ हुंकार रैली‘ में सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े हिन्दू कायस्थों की सुध लेने के लिये संवाद से संघर्ष  का होगा एलान लखनऊ (नागरिक सत्ता)। संविधान सभा के प्रथम अध्यक्ष एवं आज़ाद भारत के पहले राष्ट्रपति, भारत रत्न डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद की 137वीं जयंती 3 दिसम्बर को गोमती नदी के तट पर ’कायस्थ हुंकार रैली’ के रूप में मनाया जाएगा। इस रैली में भाग लेने के लिये प्रदेश भर से कायस्थ समाज के लोग इकट्ठा हो रहे है। इस हुंकार रैली में डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद सहित तमाम कायस्थ नेताओं के भारत की आजादी की लड़ाई और देश के विकास में अमूल्य सहयोग पर चर्चा होगी एवं श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।  गोमती होटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कायस्थ महांसभा के सदस्यों ने कहा कि  कायस्थों के मान, सम्मान और अधिकार की उपेक्षा धीरे-धीरे चरम पर पहुंच गई है। कायस्थ समाज के लोग राजनैतिक और आर्थिक रूप से पिछड़ गये है। साथ ही सामाजिक रूप से कायस्थों की वर्चस्ववादी व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है। उत्तर प्रदेश में मुस्लिम कायस्थों का तो रिजर्वेशन होता है लेकिन जो हिन्

कोरोना के नए वैरिएंट से दुनिया भर में दहशतः प्रधानमंत्री ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाकर अधिकारियों को दी हिदायत

चित्र
  अखिलेश पाण्डेय  नई दिल्ली (नागरिक सत्ता)। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के पूरी दुनिया में बढ़ते प्रकोेप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज इमरजेंसी मीटिंग बुलाकर अफसरों को हिदायत देते हुए कहा कि इस नए वैरिएंट को लेकर हमें अभी से सतर्क रहने की जरूरत है। इस वायरस के डर से ज्यादातर देशों ने प्रतिबंध लगाना शुरू कर दिया है।  साउथ अफ्रीका में मिले इस नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को सबसे खतरनाक माना जा रहा है। प्रधानमंत्री नेे अंतरराष्ट्रीय यात्राओं में छूट देने की जो योजना की फिर से समीक्षा करने को कहा है। हॉन्गकॉन्ग, बोत्सवाना और इजराइल से आने वाले यात्रियों की जांच के लिए सभी एयरपोर्ट्स को निर्देश दिए गए हैं और राज्यों को भी विशेष सतर्कता बरतने के साथ दक्षिण अफ्रीका, हॉन्गकॉन्ग, बोत्सवाना और इजराइल से आने वाले यात्रियों की बिना लापरवाही बरते अच्छी तरह से जांच करने को कहा गया है। दक्षिण अफ्रीका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफेक्शियस डिजीज के अनुसार देश में इस वैरिएंट के अब तक 22 केस मिले हैं और अबतक 77 लोग इससे प्रभावित हो चुके है। वैज्ञानिकों ने इसका नाम बी.1.1.529 दिया है। इसे वैरिएंट ऑफ

राज्यपाल ने दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों को ठंड से बचने के लिए रजाईयों का वितरण किया

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन उद्यान में दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों के सहायतार्थ सामग्री वितरण कार्यक्रम में शीतऋतु में ठंड से बचाव के लिए रजाईयों का वितरण किया। रजाई पाकर सैकड़ों श्रमिकों ने राज्यपाल को धन्यवाद दिया एवं उनके इस कार्य की प्रशंसा की। राज्यपाल ने राजभवन उद्यान स्थित गौशाला का भी भ्रमण किया तथा अमूल डेयरी गुजरात द्वारा राजभवन की गौशाला हेतु प्रदान की गयी “गिर” प्रजाति की उन्नत नस्ल की दो गायों एवं दो बछड़ों को उन्होंने औपचारिक रूप से पूजन कर गौशाला में सम्मिलित किया। उन्होंने गायों को गुण, रोटी एवं चारा खिलाया तथा गौवंश की उचित देखभाल एवं खान-पान हेतु अधिकारियों को निर्देशित भी किया।

संविधान दिवस के अवसर पर राजभवन में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन की प्रेरणा से आज संविधान दिवस के अवसर पर राजभवन के गांधी सभागार में ‘आजादी का अमृत महोत्सव-संविधान दिवस’ विषयक एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  इस प्रतियोगिता में राजभवन में कार्यरत सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं राजभवन में आवासित बच्चों ने भाग लिया। प्रतिभागिता पांच समूहों में आयोजित की गई, जिसमें कक्षा 1 से स्नातक तथा अधिकारी एवं कर्मचारी वर्ग ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।राज्यपाल ने प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को प्रमाण पत्र, पठन-पाठन सामग्री तथा बच्चों के लिए कुछ उपयोगी वस्तुएं देकर सम्मानित किया और उनका उत्साहवर्धन किया।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रत्यक्ष कर भवन का लोकार्पण किया

चित्र
 प्रधानमंत्री की विभिन्न नितियों के चलते भारत विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसरः मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ आयकर संबंधी समस्याओं का त्वरित निराकरण होगाः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लखनऊ (नागरिक सत्ता)। भारत सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आज नवनिर्मित प्रत्यक्ष कर भवन का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में भारत सरकार में वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, विधि एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक, केन्द्रीय राजस्व सचिव तरुण बजाज, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोड के चेयरमैन जेबी महापात्रा, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर बोर्ड के चेयरमैन अजीत कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ । कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी विभिन्न नीतियों से देश विश्व में उच्चता की ओर अग्रसर हो रहा है तथा भारत के विश्व गुरु बनने की कल्पना सच साबित हो रही है। इन्हीं नीतियों में आर्थिक गतिविधियों की वजह से देश विश्व में छठी बड़ी आर्थिक शक्ति बन गया है।  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स

किन्नर बोर्ड की उपाध्यक्ष सोनम किन्नर ने अधिकारियों पर लगाए आरोप, कहा इन्हें सस्पेंड कर देना चाहिए

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। उत्तर प्रदेश की दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री प्रदेश के अधिकारियों पर लाए आरोप। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार की छवि खराब करना चाहते हैं अधिकारी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ऐसे अधिकारियों को तुरंत सस्पेंड कर देना चाहिए। उपाध्यक्ष सोनम किन्नर उपाध्यक्ष को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर परेशान हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें उपाध्यक्ष बना दिया गया लेकिन सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं मिला, अधिकारी कहते हैं कि फ़ाइल गई है जल्द ही सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि मैं रिक्शे से चल रही हूं अभी तक अभी तक मुझे गाड़ी मुहैया नहीं कराई गई है।

कायस्थों को टिकट देगी समाजवादी पार्टी: नवीन चंद्र सक्सेना

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। समाजवादी पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों में कायस्थों को बड़ी संख्या में टिकट देने का मन बना रही है। इस बात का खुलासा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव नवीन कुमार सक्सेना ने किया। प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव नवीन कुमार सक्सेना ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मुख्यमंत्रित्व काल की तमाम उपलब्धियों का ब्येरा गिनवाया। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार बनाने का मन अब उत्तर प्रदेश की जनता ने कर लिया है। इसी के चलते तमाम छोटे दल अब समाजवादी पार्टी की तरफ खिंचे चले आ रहे हैं। उन्होंने अखिलेश यादव को चुंबक तो छोटे दलों को लोहा बताया। हालांकि ऐसा कह कर उन्होंने छोटे दलों की हैसियत को बेहद कम करके आंका। उन्होंेने कहा कि समाजवादी पार्टी चाहे जितने दलों से समझौते करे लेकिन इन सभी दलों को मिलाकर वह करीब पचास सीटें देगी और खुद साढ़े तीन सौ सीटों पर उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ेगी। श्री सक्सेना ने कहा कि कायस्थ समाज हमेशा से ही भाजपा का साथ देता रहा है। जब मुलायम सिंह मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष, डीजीपी, मुख्य सचिव आदि सभी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के जेवर में नोएडा अंतर्राष्ट्रीय ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे की आधारशिला रखी

चित्र
 परियोजना से क्षेत्र में औद्योगिक बुनियादी ढांचे का सर्वांगीण विकास होगा, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और विनिर्माण एवं निर्यात को बढ़ावा मिलेगा लखनऊ (नागरिक सत्ता)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के जेवर में नोएडा अंतर्राष्ट्रीय ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे की आधारशिला रखी। नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में यमुना एक्सप्रेसवे अंतर्राष्ट्रीय विकास प्राधिकरण   क्षेत्र जेवर में 1334 हेक्टेयर में बनाया जाएगा।  यह परियोजना नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एनआईएएल) द्वारा कार्यान्वित की जाएगी, जो एक संयुक्त उद्यम कंपनी है। परियोजना को चार चरणों में पूरा किया जाएगा। यात्रियों के लिए पहला चरण पूरा करने के लिए 29 सितम्बर 2024 तक का लक्ष्य रखा गया है। हवाई अड्डा सभी दिशाओं में उत्कृष्ट पहुंच वाली सड़कों के साथ स्थित है। यहां ग्रेटर नोएडा को आगरा से जोड़ने वाला 100 मीटर चौड़ा यमुना एक्सप्रेसवे है।  जेवर हवाई अड्डे के लिए सभी मंजूरी और एनओसी प्राप्त कर ली गई है। भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा कर लिया गया है। परियोजना के लिए समझौते पर 7 अक्टूबर 2020 को हस्ताक्षर किए

हिंसा उन्मूलन दिवसः महिला हिंसा के विरुद्ध लखनऊ में 16 दिवसीय अभियान का शुभारम्भ

चित्र
 महिलाओं ने लगाए नारेः ‘‘जर जेवर से नहीं सजेंगे- गुड़ियाँ बनकर नहीं रहेंगे‘‘ लखनऊ (नागरिक सत्ता)। सामाजिक संस्था इनिशिएटिव फाउन्डेशन इंडिया और आक्सफैम द्वारा विश्व महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के अवसर पर महिला हिंसा के विरुद्ध लखनऊ में 16 दिवसीय अभियान का शुभारम्भ आज किया गया जो 10 दिसंबर तक चलेगा।  अभियान के दौरान हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने एवं महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ाने, उनके प्रति बढ़ती हिंसा, गैर बराबरी भेदभाव, कम उम्र और बिना मर्जी के विवाह सहित समाज में महिलाओं के खिलाफ हो रही सभी हिंसा के खिलाफ़ आवाज़ उठाने एवं रोकने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। इस दौरान महिलाओं ने हाथों में तख्तियां लेकर “जर जेवर से नहीं सजेंगे गुड़िया बनकर नहीं रहेंगे” जैसे कई जोरदार नारे लगाए। महिला हिंसा के खिलाफ आज आयोजित संवाद में संस्था की टीम लीडर पूजा ने विश्व महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के बारे में बताते हुए कहा की भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में महिलाओं के प्रति हिंसा के मामले कम नहीं हो रहे हैं। कोई भी राज्य, क्षेत्र या समुदाय ऐसा नहीं है जहां महिलाओं के खिलाफ हिंसा की घटना न हो रही हो। घर हो या ऑफिस,

कांग्रस विधायक अदिति सिंह एवं बसपा विधायक वंदना सिंह भाजपा में शामिल

चित्र
  लखनऊ (नागरिक सत्ता)। कांग्रेस पार्टी से रायबरेली सदर के विधायक अदिति सिंह ने कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल हो गईं। यह सीट को कांग्रेस का गढ़ माना जाता था। इस सीट से अदिति सिंह के पिता अखिलेश प्रताप सिंह कांग्रेस पार्टी से लगातार पांच बार विधायक रह चुके थे। उनका निधन होने के बाद अदिति सिंह उसी सीट विधायक निर्वाचित हुई थी। उनके भाजपा में शामिल होने से कांग्रेस का एक मजबूत प्रत्यासी कम हो गया। साथ ही आजमगढ़ के सगड़ी सीट से बसपा की विधायक वंदना सिंह ने भी बसपा छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया। इन दोनो विधायकों को उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने उन्हें पार्टी में शामिल करवाया।

एमिटी में कर्नल अनिल मेहरोत्रा की खीची तस्वीरों का दिखाया गया स्लाइड शो

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। एमिटी विश्वविद्यालय लखनऊ परिसर के सुरक्षा निदेशक कर्नल अनिल महरोत्रा द्वारा उनकी विभिन्न यात्राओं के दौरान खींची तस्वीरों का स्लाइड शो ‘निशब्द’ का आयोजन एमिटी लखनऊ द्वारा किया गया। कर्नल महरोत्रा के छायाचित्रों की पूर्व में कई एकल प्रदर्शनी भी आयोजित हो चुकी है।  कई फोटाग्राफी पुरस्कारों से सम्मानित कर्नल अनिल मेहरोत्रा को विजुअल आर्टस् पर भारत सरकार द्वारा सीनियर रिसर्च फैलोशिप भी दी जा चुकी है। फोटोग्राफी कर्नल महरोत्रा का पहला प्यार है। वो अपने व्यस्त दिनचर्या में भी फोटोग्राफी के लिए समय निकाल विभिन्न विषयों चित्र खीचते रहते हैं। मुख्य रूप से नेचर फोटोग्राफी और कैंडिड फोटोग्राफी में सिद्धहस्त कर्नल महरोत्रा एनालॉग फोटोग्राफी के साथ ही डिजिटल माध्यम में भी अच्छी पकड़ रखते हैं। इन्होनें भारत सरकार के विभागों, टूरिज्म डिपार्टमेंट, भारतीय सेना सहित कई एनजीओ द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यांे के लिए अपनी सेवाएं दी है। सेना के रापूताना राइफल्स के इतिहास और शहीदों पर इनकी लिखी किताब वीरों की धानी चर्चा का विषय रही है। स्लाइड शो का शुभारम्भ करते हुए एमिटी विवि लखनऊ के प

लोकबन्धु राजनारायण के जन्मदिवस पर कार्यक्रम का आयोजन कल

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। लोहिया राजनारायण संघर्ष समिति द्वारा लोकबन्धु राजनारायण का 104वां जन्मदिवस कल मोतीमहल लान में मुख्य अतिथि केशव प्रसाद मौर्या की उपस्थिति में मनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए समिति के प्रदेश सचिव सचिन सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा पुराने सोशलिस्टों को सम्मानित भी किया जाएगा। 

प्रो विनय कुमार पाठक ने ग्रहण किया भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार

चित्र
  कार्यभार संभालने की औपचारिकता पूरी करने के बाद प्रो पाठक ने संकाय सदस्यों के साथ बैठक कर दिए आवश्यक निर्देश लखनऊ (नागरिक सत्ता)। छत्रपति शाहू जी विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने आज ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया। प्रो पाठक ने कार्यभार ग्रहण करते ही सभी संकाय सदस्यों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विशेष रूप से प्रो पाठक द्वारा विश्वविद्यालय के नैक एक्रीडिशन के लिए प्रतिबद्धता से कार्य करने के निर्देश दिए गए। साथ ही भाषा विश्वविद्यालय की अवधारणा को मूर्तरूप प्रदान करने के लिए सार्थक प्रयास करने की प्रतिबद्धता स्पष्ट की। प्रो पाठक द्वारा कुलपति के रूप में यह सातवाँ विश्विऊ है, और यह दूसरा मौका है जब प्रो पाठक को भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। प्रो पाठक अब तक कुल सात विश्वविद्यालयों के कुलपति रह चुके हैं। प्रो पाठक एक प्रतिष्ठित शिक्षक होने के साथ ही साथ कुशल प्रशासक भी माने जाते हैं। प्रो पाठक के द्वारा सातों विवि में प्रभार के दौरान गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा, इफ्रास्ट्

आयुष्मान लाभार्थी अब सहारा हास्पिटल में करा सकेंगे मुफ़्त इलाज

चित्र
  प्रति लाभार्थी परिवार प्रति वर्ष पाँच लाख रुपये तक का करा सकते हैं मुफ़्त इलाज लखनऊ (नागरिक सत्ता)। कमजोर वर्ग के लोगों को प्रदेश के बड़े अस्पतालों में मुफ़्त इलाज की बेहतर सुविधा मुहैया कराने की सरकार की अनूठी पहल रंग लाई है। इसके तहत अब आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के आयुष्मान कार्ड धारक राजधानी लखनऊ के प्रतिष्ठित सहारा हास्पिटल में भी मुफ़्त इलाज का लाभ उठा सकेंगे। सहारा हास्पिटल को योजना के तहत सूचीबद्ध अस्पतालों की श्रेणी में शामिल कर लिया गया है । यह जानकारी स्टेट एजेंसी फॉर कांप्रीहेंसिव हेल्थ एंड इंटीग्रेटेड सर्विसेज (साचीज) की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संगीता सिंह ने दी।         योजना के तहत अब तक प्रदेश के 2794 अस्पतालों को सूचीबद्ध किया जा चुका है, इनमें 1103 सरकारी एवं 1691 निजी चिकित्सालय शामिल हैं। सरकार का पूरा प्रयास है कि आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को मुफ़्त और बेहतर इलाज मिले। इसी के तहत बेहतर सुविधाओं से लैस अधिकतर अस्पतालों को योजना से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है ।  इसी क्रम में अब सहारा हास्पिटल को भी योजना से जोड़ा गया है । इसके अलावा प्र

भाषा विश्वविद्यालय में एनसीसी सम्मान समारोह का आयोजन

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कोर) के विशिष्ट पदों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय कैडेट कोर की अधिकारी डॉ. बुशरा अलवेरा ने स्वागत भाषण दिया। डाक्टर बुशरा ने अपने भाषण में विशेष तौर से छात्राओं को राष्ट्रीय कैडेट कोर में अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया।  विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अनिल कुमार शुक्ला ने सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए विश्वविद्यालय की एनसीसी यूनिट के कार्यों को सराहा और सशस्त्र बल में भविष्य बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। कैडेट स्वाति मौर्या को सीनियर अंडर ऑफिसर, कैडेट प्रज्ञा जयसवाल को अंडर ऑफिसर, कीर्ति कनौजिया, कविता यादव, कैडेट एलिज़ा शेख को सार्जेंट की उपाधि दी गई। इसके अतिरिक्त अनुराधा शर्मा व शालिनी शर्मा को कॉर्पाेरल और अश्मिता सिंह, अंजना सिंह और कृष्टि सिंह लांस कॉर्पाेरल की पदवी दी गई। इस अवसर पर विश्व विद्यालय के शिक्षक़, राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेट्स एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

एकेटीयूः परीक्षा समिति की 73वी बैठक, हिंदी में भी होंगे अब सत्रांत परीक्षाओं के प्रश्न पत्र, दीक्षांत के लिए अंतिम मैडल सूची पर लगी मोहर

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में आज कुलपति प्रो विनीत कंसल की अध्यक्षता में आयोजित परीक्षा समिति की 73वीं बैठक में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में भी मेडल दिए जाने को मिली हरी झंडी। बैठक में हिंदी भाषा  में  बीटेक प्रारम्भ होने के दृष्टिगत प्रश्न पत्रों को हिंदी भाषा में भी तैयार कराने पर अनुमोदन प्रदान किया गया। 15 दिसंबर को प्रस्तावित 19 वें दीक्षांत समारोह में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में उपाधि प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों में से टापर विद्यार्थी को मेडल प्रदान किया जाएगा। समिति द्वारा सम्बद्ध राजकीय एवं निजी क्षेत्र की संस्थानों में एमटेक एवं एमफार्म में एक-एक स्वर्ण रजत एवं कांस्य पदक प्रदान किये जाने की संस्तुति की गयी है। साथ ही घटक एवं शैक्षिक स्वायत्तशासी संस्थानों में 8 स्वर्ण, 4 रजत, एवं 4 कांस्य पदक प्रदान किए जाने पर सहमति बनी।  स्नातक पाठ्यक्रमों में सम्बद्ध राजकीय एवं निजी संस्थानों में एक कुलाधिपति स्वर्ण पदक, एक श्रीमती कमल रानी मेमोरियल अवार्ड (पदक) के साथ 16 स्वर्ण, 16 रजत एवं 16 कांस्य पदक की सूची पर अनुमोदन प्रदान किया गया। साथ ही घटक

NER: बालक इंटर कालेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन

चित्र
गोरखपुर (नागरिक सत्ता)। पूर्वोत्तर रेलवे बालक इंटर कालेज गोरखपुर में आज  सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथिति के रूप में मुख्य कार्मिक अधिकारी आई.आर. संजय कुमार ने छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं से छात्र-छात्राओं की क्षमताओं का विकास होने के साथ ही उनमें भविष्य में कठिनाईयों से लड़ने की क्षमता भी विकसित होती है। विशिष्ट अतिथि एवं उप मुख्य कार्मिक अधिकारी आई.आर. एस.बी सिंह ने भी छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इसके पूर्व सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भाग ले रहे विद्यालय के छात्र-छात्राओं को चार हाउसों रेड, ब्लू, ग्रीन तथा यलो में बांटा गया। प्रत्येक हाउस के छात्र-छात्राओं द्वारा नाटक एवं समूह नृत्य की मनमोहक प्रस्तुती की गयी, जिसमें नृत्य में प्रथम स्थान रेड हाउस, द्वितीय स्थान यलो हाउस तथा तृतीय स्थान ग्रीन हाउस ने प्राप्त किया। नाटक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर ब्लू हाउस, द्वितीय स्थान पर ग्री

40वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेलाः 24 नवम्बर को मनाया जाएगा राजस्थान दिवस

चित्र
नई दिल्ली (नागरिक सत्ता)। प्रगति मैदान में चल रहे 14 दिवसीय 40वें भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में इस वर्ष राजस्थान दिवस का आयोजन बुधवार, 24 नवम्बर को किया जाएगा। राजस्थान पर्यटन के दिल्ली स्थित पर्यटक स्वागत केन्द्र के प्रभारी अधिकारी छत्रपाल यादव ने बताया कि राजस्थान दिवस का आयोजन नवनिर्मित हॉल नम्बर 5 के सामने स्थित (एएमपीएचआई) एम्फी थियेटर में सांय 5.30 बजे से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजस्थान दिवस समारोह में प्रदेश के विभिन्न अंचलों से आमंत्रित राजस्थान के लोक कलाकारों द्वारा राजस्थान के परम्परागत नृत्य कलाओं एवं संगीत का प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें खड़ताल, घूमर, कालबेलियां आदि नृत्य शामिल हैं।

संस्कृत शासनाचार्य स्वर्ण महोत्सव के मौके पर डाक लिफाफे का आवरण एवं विमोचन

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। संस्कृत शासनाचार्य 108 विद्यासागर जी महाराज के आचार्य पदारोहण के स्वर्णिम वर्ष के उपलक्ष्य पर डाक विभाग द्वारा आयोजित विशेष आवरण विमोचन समारोह का आयोजन सोमवार को गोमतीनगर जैन मंदिर मे किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य पोस्टमास्टर लखनऊ केएस बाजपेयी ने विमोचन करते हुए कहा कि आज पूरे देश के 14 स्थानो पर एक साथ भारतीय डाक विभाग द्वारा आचार्य विद्यासागर के संस्कृत शासनाचार्य स्वर्ण महोत्सव वर्ष 2021-22 के उपलक्ष्य में डाक लिफाफे का आवरण एवं विमोचन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक आप कुछ पाने की इच्छा रखेंगे तब तक दुख ही प्राप्त होगा। लेकिन जिस दिन से आप दूसरो की मदद करने की सोचेंगे, उस दिन से आप सुखी रहेंगें। देने की भावना हो लेने की नही। विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त आयकर आयुक्त आशू जैन ने गुरुदेव की महीमा का बखान किया। जीएसटी कमिश्नर राजेशजी ने कहा कि दान देने की प्रवृत्ति होनी चाहिए। जैन समाज के लोग दान देने में आगे रहते हैं। वृषभ जैन ने आचार्यजी का संदेश ‘‘इंडिया नही भारत बोलो, स्वदेशी पहनो, स्वावलंबन लाओ‘‘ पढ़कर सुनाया। उन्होंने आचार्य विद्यासागर की प्रेरणा से

बिरसा मुंडा की जयंती पर भारतीय दूतावास ने मस्कट में आयोजित की कार्यशाला

चित्र
लखनऊ/मस्कट (नागरिक सत्ता)। अमर शहीद बिरसा मुंडा की जयंती, जनजातीय गौरव दिवस के तौर पर इस बार भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मनाई जा रही है। इस अवसर पर विदेशों में स्थित भारतीय दूतावास विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं। ओमान  स्थित भारत के दूतावास ने राजधानी मस्कट में भारतीय सामाजिक क्लब रंगरेज ग्रुप के कलाकारों के साथ मिलकर शनिवार को एक भारतीय जनजातीय कला कार्यशाला का आयोजन किया। इस बारे में दूतावास ने कहा कि भारतीय सामाजिक क्लब रंगरेज समूह के कलाकारों एवं आर्ट एंड सोल गैलरी के सहयोग से एक भारतीय जनजातीय कला कार्यशाला का आयोजन किया गया। दूतावास ने आगे कहा जनजातीय कला कार्यशाला में विभिन्न देशों के कई प्रतिभागियों ने भाग लिया। राजदूत अमित नारंग ने कार्यशाला के प्रतिभागियों के साथ बातचीत की और भारत के स्वतंत्रता संग्राम के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति के रूप में बिरसा मुंडा के योगदान पर प्रकाश डाला। दूतावास ने बताया कि राजदूत नारंग ने जनजातियों की समृद्ध कला और सांस्कृतिक विरासत पर बात की, जो प्रकृति के साथ लोगों के सामंजस्यपूर्ण जुड़ाव और धरती माता की रक्षा के महत्व को दर्शा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में आयोजित 56वें पुलिस महानिदेशक, महानिरीक्षक सम्मेलन को संबोधित किया

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ में आयोजित 56वें पुलिस महानिदेशक, महानिरीक्षक सम्मेलन समापन सत्र में भाग लेकर सम्मेलन को संबोधित किया। सम्मेलन में कारागार सुधार, आतंकवाद, वामपंथी उग्रवाद, साइबर अपराध, नारकोटिक्स ट्रैफ़िकिंग, NGOs की विदेशी फंडिंग, ड्रोन संबंधी मुद्दे, सीमावर्ती गांवों का विकास इत्यादि जैसे राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों के मुख्य पहलुओं पर चर्चा के लिए पुलिस महानिदेशकों के अनेक कोर ग्रुप गठित किए गए थे। प्रधानमंत्री ने इन चर्चाओं में शामिल होकर अपने बहुमूल्य सुझाव दिए।   सम्मेलन से प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में सभी पुलिस संबंधित घटनाओं के विश्लेषण तथा सीखने की इस प्रक्रिया को संस्थागत करने पर बल दिया। उन्होने सम्मेलन को हाइब्रिड प्रारूप में करवाने की भरपूर प्रशंसा की और कहा कि इससे विभिन्न स्तर के अधिकारियों के बीच सूचनाओं का प्रवाह सुगम हुआ है। उन्होने देश भर की पुलिस फोर्स के लाभ के लिए अंतर-प्रचलित तकनीकों के विकास पर ज़ोर दिया। उन्होने गृह मंत्री के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय पुलिस टेक्नालजी मिशन गठित करने के लिए कहा ताकि भविष्य

आइएएस सेवा का प्रत्येक पद समाज में व्यक्ति के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में सक्षम है: आलोक रंजन

चित्र
38 साल के प्रशासनिक अनुभवों का निचोड़ और कहीं कहीं भारतीय नौकरशाही की अंदरूनी पड़ताल करती नजर आयेगी ये किताब लखनऊ (नागरिक सत्ता) । पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन द्वारा लिखित पुस्तक एवं पेग्विन बुक्स इंडिया द्वारा प्रकाशित 'मेकिंग ए डिफ्रेंस: द आईएएस एज ए कॅरियर' का रविवार को जयपुरिया इन्टीटयूट आफ मैनेजमेन्ट में लोकार्पण किया गया। इस किताब में पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन ने भावी आईएएस व वर्तमान नौकरशाहों के लिए और सिविल सेवा में आने वाले या कहें आईएएस बनने का सपना संजोए युवाओं को प्रेरणा के साथ साथ ऊर्जा भी देगी। इस किताब में वर्तमान नौकरशाही के लिए भी बहुत कुछ है।  पुस्तक के विमोचन के अवसर पर कार्यक्रम का संचालन जयन्त कृष्णा भूतपूर्व अधिशासी निदेशक टीसीएस और भूतपूर्व प्रबन्ध निदेशक राष्ट्रीय स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा किया गया। जयन्त कृष्णा द्वारा आलोक रंजन के साथ अपने सकारात्मक अनुभवों का विश्लेषण किया गया तथा उन्होने कहा कि आलोक रंजन ने अपने सेवाकाल में एक जनसेवक के रूप में कार्य किया और देश व प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभायी। उन्होने कहा कि रंजन वास्तविक रूप में एक ल

भारत-फ्रांस संयुक्त सैन्य अभ्यास का छठा  "युद्धाभ्यास शक्ति 2021" का फ्रांस में गोरखा राइफल्स और सपोर्ट आर्म्स की बटालियन कर रही प्रतिनिधित्व 

चित्र
 (अखिलेश पाण्डेय) नागरिक सत्ता। फ्रांस के सैन्य स्कूल ड्रैगुइनान में 15 नवंबर से चल रहे भारत-फ्रांस संयुक्त सैन्य अभ्यास के छठे चरण "युद्धाभ्यास शक्ति 2021" में भारतीय सेना के दल का प्रतिनिधित्व गोरखा राइफल्स और सपोर्ट आर्म्स की एक बटालियन के तीन अधिकारियों, तीन जूनियर कमीशंड अधिकारी और 37 सैनिकों की एक संयुक्त टीम द्वारा किया जा रहा है। अब तक के प्रशिक्षण में संयुक्त योजना निर्माण के पहलुओं, सैन्य अभियानों के संचालन की आपसी समझ और संयुक्त राष्ट्र के जनादेश के तहत आतंकवाद विरोधी वातावरण में संयुक्त रूप से अभियानों के लिए आवश्यक समन्वय संबंधी आयामों की पहचान पर ध्यान केंद्रित किया गया है। भाग लेने वाली सैन्य टुकड़ियों को कॉम्बैट कंडीशनिंग और सामरिक प्रशिक्षण के चरणों से भी गुज़ारा गया है जिसमें फायरिंग अभ्यास और 'युद्ध की परिस्थितियों के लिहाज से सख्त बनाने वाले' कार्य सत्र शामिल हैं। अभ्यास दो चरणों में आयोजित किया जा रहा है जो दो चरणों के दौरान हासिल किए गए मानकों को मान्यता प्रदान करने के लिए 36 घंटे के कठिन अभ्यास के साथ समाप्त होगा। संयुक्त प्रशिक्षण के अलावा यह सै

एकेटीयू: संस्थानों को निर्धारित शुल्क की सूचना वेबसाइट पर प्रदर्शित करने के लिए सख्त निर्देश

चित्र
  एकेटीयू ने शुरू किया ऑनलाइन ग्रीवांस रिड्रेसल पोर्टल लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय द्वारा प्राविधिक शिक्षा मंत्री जतिन प्रसाद की पहल पर समस्त संबद्ध संस्थानों को नियामक संस्था (नो) द्वारा निर्धारित शुल्क की सूचना पाठ्यक्रमवार संस्थान की बेवसाईट पर अनिवार्य रूप से प्रदर्शित किये जाने के निर्देश जारी किए हैं।  विश्वविद्यालय द्वारा जारी पत्र में इंगित किया गया है कि कतिपय संस्थानों द्वारा फीस की सूचना संस्थान की बेवसाईट पर प्रदर्शित नहीं जा रही है। जोकि उचित नहीं है। विश्वविद्यालय ने प्राविधिक शिक्षा मंत्री विभाग की अपेक्षा के क्रम में आज एक छात्र ग्रीवांस पोर्टल भी लांच किया है। इस पोर्टल पर विश्वविद्यालय के विद्यार्थी अपने रिज़ल्ट, डिग्री, मार्कशीट, संस्थानों द्वारा अधिक फीस लिए जाने से लेकर अन्य समस्त समस्याओं के लिए ग्रीवांस दर्ज कर सकेंगे। पोर्टल के माध्यम से समस्याओ का त्वरित निवारण किया जाएगा तथा विद्यार्थियों को समस्या निस्तारण की सूचना भी ऑनलाइन प्रेषित की जाएगी। विद्यार्थी दिए गए लिंक पर ग्रीवांस दर्ज करासकते हैं। https://erp.aktu.ac.in/WebPages/StudentSer

आलमबाग बस टर्मिनल पर चाइल्ड लाइन 1098 की टीम द्वारा चलाया गया जागरूकता और हस्ताक्षर अभियान

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। आलमबाग बस टर्मिनल पर चाइल्ड लाइन 1098 की टीम मेंबर शिवम वर्मा ज्योत्सना मिश्रा ललित कुमार पारुल कुमार अभय श्रीवास्तव के द्वारा दोस्ती सप्ताह के अंतर्गत आज बच्चों के अधिकारों के बारे में जागरूक किया। इसके लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। उन्होंने सभी लोगों से बढ़-चढ़कर हस्ताक्षर अभियान में भाग लेने की भी अपील की।  आलमबाग बस टर्मिनल पर चाइल्ड लाइन 1098 की टीम द्वारा चलाए गए इस चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह हस्ताक्षर अभियान में बस टर्मिनल की टीम सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मतीन अहमद, स्टेशन इंचार्ज रीता सक्सेना, यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रुपेश कुमार, सत्य प्रकाश सोनकर, विकास सिंह, अमरजीत सिंह, मुख्तार अहमद, ज्योति अवस्थी, ओम नरायन ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। चाइल्डलाइन की टीम द्वारा सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को सम्मानित किया गया एवं कर्मचारियों में चाइल्ड लाइन का लोगो भेंट किया गया। चाइल्डलाइन इंडिया 1098 भारत के गैर सरकारी संगठन चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन द्वारा संचालित दूरभाष सहायता सेवा है। बच्चों के हितों की रक्षा के लिए सातों दिन चौबीसों घंटे चलने वाली