एकेटीयूः कुलपति ने कोविड मरीजों के लिए मेडिसिन किट का वितरण किया

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में आज कुलपति प्रो पीके मिश्रा ने कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर के दृष्टिगत मेडिसिन किट का वितरण किया। विवि के वेबिनार हाल में आयोजित कार्यक्रम में महामना शिक्षण संस्थान लखनऊ को वितरण के लिए कोरोना किट भेंट की गयी। 

कुलपति प्रो मिश्रा ने बताया कि यह मेडिसिन किट फ्रीडम फ्रॉम पॉवर्टी फाउंडेशन, कनाडा के वाइस प्रेसिडेंट हेमंत दीक्षित द्वारा विवि को उपलब्ध करवाई गयी है। उन्होंने बताया कि विवि द्वारा 500 मेडिसिन किट ग्रामीण अंचलों में कैम्प लगाकर कोरोना की तीसरी लहर से प्रभावित जनों को वितरण के लिए महामना शिक्षण संस्थान को भेंट की गयी हैं। 

प्रो मिश्रा ने बताया कि मेडिसिन किट में कोरोना संक्रमित ग्रामीण रोगियों के लिए सात दिन की दवा है जिसे कोरोना प्रभावित लोगों को मुफ्त वितरित की जाएगी। किट के साथ सेवन का पूर्ण प्रिस्क्रिप्शन भी प्रदान किया जाएगा। मेडिसिन किट वितरण कार्यक्रम में महामना शिक्षण संस्थान के सचिव रंजीव तिवारी, सह-सचिव डॉ विनय गुप्ता, आरईसी, अम्बेडकरनगर के निदेशक प्रो संदीप तिवारी इत्यादि लोग उपस्थित रहे। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही