संदेश

अप्रैल, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सीएम: मेडिकल इंफेक्शन हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती, नई गाइडलाइन के अनुसार डीएम लें निर्णय

चित्र
लखनऊ: 25 अप्रैल, 2020  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर जिले में स्वास्थ्य और पुलिस की टीम बनाकर लॉकडाउन को सफल बनाएं, जिलाधिकारी हर जिले में टीम गठित कर उनकी जवाबदेही और जिम्मेदारी तय करें। उन्होंने कहा कि कोरोना पर काबू पाना है तो तीन चीजों को याद रखना होगा लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से अनुपालन कराएं। बाहर से जो लोग कोरोना से संक्रमित होकर आए हैं उनके संपर्कों (कांटेक्ट हिस्ट्री) को पता लगाएं और इलाज में जुटे चिकित्साकर्मियों में किसी तरह से संक्रमण न फैले इसे सुनिश्चित कराएं। अगर हम ये तीनों चीजें कर ले गये तो कोरोना पर नियंत्रण भी कर लेंगे। यही तीनों कोरोना के संक्रमण के मुख्य कारण हैं। उन्होंने कहा कि कोटे की दुकानों पर घटतौली न हो इसके लिए प्रत्येक कोटे की दुकान में एक नोडल अधिकारी नियुक्त करें.

आम बागवानी पर कटरपिलर का अटैक

चित्र
शिवसरन सिंह गहरवार लखनऊ। 25 अप्रैल, 2020  कोरोना की मार झेल रही सारी दुनिया के साथ ही उत्तर प्रदेश के आम बागवानी पर कटर पिलर और रोजी कीटाणुओं से उनकी फसल बर्बाद हो रही है।  उत्तर प्रदेश की 15 आम फल पट्टी क्षेत्र में आने वाली मलिहाबाद फल पट्टी क्षेत्र के किसान विगत वर्ष की भांति इस बार भी कटरपिलर, रोजी, भुनगा  कीटाणु आम की फसल को चौपट करने में जुट गए हैं। किसानों ने समय रहते अपनी बागो का छिड़काव नहीं किया तो वह दिन दूर नहीं कि उनको एक-एक के काम के लिए तरसना पड़े जाए ।  इस समय उत्तर प्रदेश के सभी मैंगो बेल्ट के साथ ही मलिहाबाद मैंगो बेल्ट में आने वाले माल, काकोरी, मलिहाबाद तीन विकासखंड क्षेत्र आते हैं । इन क्षेत्रों में लगभग इस वर्ष 20 से 25% की फसल आने की उम्मीद दिख रही है।  ऐसे में आज  25 अप्रैल को पिछले तीन-चार दिनों में कैटरपिलर अमियां में छेद कर उनको गिराना शुरू कर दिया है। साथ ही इन्हीं 3 दिनों में रोजी के कीटाणु ने आमों में खुरदरा शुरू कर फसल बर्बाद करने में जुट गई है  । साथ ही आम के नए कल्ले कपोल निकलना शुरू हो गए हैं ।  ऐसे में हार्पर  (भुनगा ) कीट ने एक बार फिर अपना जोर शुरू कर

नीरज शाही ने क्वारन्टाइन किये गये व्यक्तियो को राशन देकर घर भेजा गया

चित्र
देवरिया: 24 अप्रैल 2020 लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान के उपाध्यक्ष एवं हियुवा के संयोजक नीरज शाही ने ग्राम सभा परसिया मिसकारी और परसिया भंडारी में कोरोना संक्रमण में लक डाउन के दौरान क्वॉरेंटाइन में रखे गए बाहर से आये लोगों को समय पूरा होने पर सरकार द्वारा दी गई राशन सामग्री को दे कर उनके घर के लिए प्रस्थान  किया। उनके साथ पिंटू जैसवाल (प्रधान), गोविंद सिंह, नागेश पति त्रिपाठी लेखपाल, शैलेंद्र सिंह टूनु इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

एकेटीयू में सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया

चित्र
लखनऊ: 23 अप्रैल 2020 डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि में गुरूवार को विवि के सफाई कर्मचारियों को पुष्प वर्षा से सम्मानित किया गया। कुलपति विनय कुमार पाठक के निर्देशन में विवि के संस्थान आईईटी, लखनऊ में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए सफाई का कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया गया। लॉक डाउन के दौरान कोविड-19 के भय को दूर रखते हुए सफाई कर्मचारियों द्वारा परिसर के सेनेटाइजेशन जैसे उत्कृष्ट कार्यों का नियमित संपादन किया जा रहा है| ऐसे में विवि के कुलपति प्रो पाठक एवं आईईटी, लखनऊ के निदेशक प्रो एचके पालीवाल ने इस कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए पुष्प वर्षा से सम्मानित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य डॉ वंदना पाठक ने सफाई कर्मयोगियों  को दस्ताने, टोपी, सैनिटाइजर एवं मास्क का वितरण किया।इस दौरान आईईटी के कुलसचिव डॉ प्रदीप बाजपेई भी उपस्थित रहे।  

पंचायती राज विभाग ने कोविड केयर फंड में दिया 53 करोड़ का योगदान

चित्र
लखनऊ: 22 अप्रैल, 2020    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आज यहां लोक भवन में पंचायती राज मंत्री भूपेन्द्र सिंह चैधरी एवं प्रमुख सचिव मनोज कुमार सिंह ने पंचायती राज विभाग की ओर से 53 करोड़ 20 लाख रुपये का चेक ‘मुख्यमंत्री का पीड़ित सहायता कोष-कोविड केयर फण्ड’ के लिए भेंट किया। मुख्यमंत्री ने विभाग के इस योगदान की सराहना की है। मुख्यमंत्री ने कोविड-19 से उत्पन्न हुई स्थिति के मद्देनजर प्रदेशवासियों से आर्थिक मद्द का आह्वान किया है। इसी क्रम में पंचायती राज विभाग द्वारा स्वैच्छिक योगदान किया गया है। ‘मुख्यमंत्री का पीड़ित सहायता कोष-कोविड केयर फण्ड’ की धनराशि का उपयोग कोविड-19 के उपचार व बचाव के लिए इस्तेमाल की जाएगी। फण्ड की धनराशि से टेस्टिंग, एल-1, एल-2 तथा एल-3 अस्पतालों की स्थापना एवं सुदृढ़ीकरण, लाॅजिस्टिक्स यथा पीपीई किट, एन-95 मास्क, वेंटिलेटर्स आदि की व्यवस्था की जाएगी।

हियुवा ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित किया

चित्र
देवरिया। 22 अप्रैल 2020 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिवंगत पिता स्व आनन्द सिंह विष्ट को हियुवा देवरिया के संयोजक एवं लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान के उपाध्यक्ष  नीरज शाही ने हियुवा के कार्यकर्ताओं के साथ अपने आवास पर पुष्प के साथ श्रद्धांजलि अर्पित किया । उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

योगी ने निभाया ‘राजधर्म’, आंखों में नमी के बाद भी करते रहे मीटिंग

चित्र
लखनऊ। लोकभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ टीम 11 की मीटिंग ले रहे थे कि उसी दौरान उनके पिता के देहांत की सूचना मिली। उनकी आंखें नम हो गई लेकिन उन्होंने राजधर्म निभाते हुए मीटिंग लेते रहे। टीम 11 के अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री विचार-विमर्श और कोरोना को लेकर प्रदेश की हालात पर चर्चा करते और अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे कि इसी बीच करीब 10 बजकर 44 मिनट के आसपास मीटिंग में उस व्यक्ति का आना हुआ, जिसे कम ही किसी मीटिंग में आते देखा गया है। बात मुख्यमंत्री के सबसे करीबी शख्स यानी बल्लू राय की हो रही है। बल्लू के चेहरे पर दुख का भाव झलक रहा था। बल्लू ने एक पर्ची मुख्यमंत्री को दी। इसे पढ़कर मुख्यमंत्री  ने किसी से बात कराने का निर्देश बल्लू को दिया। बल्लू ने फोन लगाया और मुख्यमंत्री बात करने लगे। बात महज एक मिनट की रही होगी और मुख्यमंत्री ने फोन पर कहा कि वह मीटिंग के बाद फिर बात करेंगे। बल्लू चले गये मुख्यमंत्री कुछ सेकंड के लिए शांत हो गए। लेकिन फिर उन्होंने मीटिंग में अधिकारियों से सवाल-जवाब करना शुरू कर दिया। मीटिंग ठीक वैसे ही चलती रही जैसे रोजाना चलती है।  इस बीच सबने देखा कि मुख्य

189 महिला आरक्षियों को कोरोना से बचाव की जानकारी दी गयी

चित्र
  देवरिया। 17 अप्रैल, 2020 शुक्रवार को जिला चिकित्सालय जनपद देवरिया के डाॅ0 मुकेश कुमार सिंह, डाॅ0 विपीन रंजन एवं स्टाफ नर्स अकांक्षा दुबे द्वारा पुलिस लाईन जनपद देवरिया में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही कुल 189 महिला आरक्षियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु उपायों के संबन्ध में जानकारी दिया गया। उनके द्वारा बताया गया कि किस प्रकार से कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति द्वारा किसी चीज को छू देने तथा उसके द्वारा छिंकने आदि से इसका संक्रमण फैलता है। उपरोक्त वायरस की कोई दवा अभी तक नहीं बनी है, जिसके कारण इससे बचाव हेतु सावधानी बरतना अतिआश्यक है। जिसके क्रम में सोडीयम हाइपो क्लोराइड से साफ-सफाई तथा साबुन अच्छे से बार-बार हाथ धुलने एवं पी0पी0ई0 किट के उपयोग के संबन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई ।

हेल्प ग्रुप ने पुलिसकर्मियों को सैनिटाइजर का वितरण किया

चित्र
लखनऊ, 15 अप्रैल, 2020 लॉक डाउन के दौरान पुलिसकर्मी चुस्त दूरूस्त रहें ताकि जनता की हिफाजत हो सके इसके लिए लखनऊ की शान हेल्प ग्रुप द्वारा 20 से अधिक चैराहों पर सैनिटाइजर वितरण किया जा चुका है। बुधवार को भी लखनऊ की शान हेल्प ग्रुप के लीडर, सोशल एक्टिविस्ट, आशा वेलफेयर फाउंडेशन के उपाध्यक्ष बृजेन्द्र बहादुर मौर्य द्वारा चैराहे पर एवं बैरिकेडिंग पर मौजूद पुलिस के जवानों को सैनिटाइजर वितरण किया गया। सैनिटाइजर का प्रबंध इंदिरानगर निवासी सुधा पांडेय ने किया है। सैनिटाइजर का वितरण शहर के मुख्य चैराहों 1090-चैराहा, बालू अड्डा चैराह, फन माल के सामने, वेव माल चेक पोस्ट, पॉलीटेक्निक चैराहा स्थित गाजीपुर चैकी पर, मुंशीपुलिया चैराहा ट्रैफिक एवं सिविल पुलिस चैकी, पिकनिक स्पॉट चैराहा, टेड़ी पुलिया चैराहा, इंजीनियरिंग कॉलेज चैराहा, अलीगंज आठ नम्बर चैराहा, आईटी चैराहा, यूनिवर्सिटी चैराहा, परिवर्तन चैक चैराहा, महिला थाना,  हजरतगंज चैराहा एवं पार्क रोड चैकी सहित बाइक से जा रहे कई पुलिसकर्मियों को सैनिटाइजर वितरण किया।

विधानसभा: 3 मई तक बढ़ाया गया लाॅकडाउन

चित्र
लखनऊ, 15 अप्रैल, 2020 विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कोरोना महामारी (कोविड-19) के संक्रमण से रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री के 3 मई तक सम्पूर्ण लाॅकडाउन को बढ़ाने पर मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देश पर तथा सुरक्षा उपायों के साथ ही उत्तर प्रदेश विधान सभा में सामूहिक एकत्रीकरण को रोकने की दृष्टि से 3 मई तक लाॅकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया है। श्री दीक्षित ने कहा कि समस्त विशेष सचिव एवं संयुक्त सचिव कार्यालय में उपस्थित रहेंगे तथा समस्त अनुभागों, कार्यालयों के प्रभारी अधिकारी इस प्रकार की व्यवस्था करेंगे कि प्रत्येक दिन कार्यालयों में समूह क, ख, ग, एवं घ के 25 प्रतिशत कर्मी कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। विधान सभा अध्यक्ष ने कहा है कि समस्त कर्मिक यह सुनिश्चित करें कि आवश्यक कार्यों का निस्तारण सुचारू रूप से होता रहे। इसके लिए उनके स्तर से अधिकारियों कर्मचारियों का साप्ताहिक रोस्टर बना लिया जाये। सभी कर्मिकों को यह भी निर्देशित किया गया है कि वह केवल शासकीय कार्य से ही कार्यालय आयेंगे तथा भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 की रोकथाम के लिए समय-समय पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क

एकेटीयूः गृहणियां बना रही हैं प्रतिदिन 5सौ मास्क

चित्र
लखनऊ, 15 अप्रैल, 2020 डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि के आवासीय परिसर में रह रही गृहणियों द्वारा रोजाना लगभग पांच सौ मास्क बना कर वितरित किए जा रहा है। विवि के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान में जब केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है ऐसे में जरूरतमंद लोगों के लिए विवि के घटक संस्थान आईईटी के आवासीय परिसर में रहने वाली गृहणियों द्वारा मास्क तैयार किए जा रहा हैं।  उन्होने कहा कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी देशवासियों से अनुरोध किया था कि वह घरेलू मास्क के जरिए अपने को सुरक्षित रखें। इसी क्रम में विवि जरूरतमंद लोगों की सुरक्षा के लिए प्रतिदिन लगभग पांच सौ मास्क बना कर वितरित कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह मास्क सरकारी संस्थओं, कर्मयोगियों आदि को उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।   

एकेटीयू में आनलाईन मीटिंग में तीन विजेताओं की घोषणा की गई

चित्र
लखनऊ, 14 अप्रैल, 2020 डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में ऑनलाइन वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से वीकली कोविड-19  मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में कोविड-19 आईडियाथन चैलेन्ज फेज-1 के तीन विजेताओं की घोषणा की गयी। मीटिंग में गौतम बुद्ध विवि, ग्रेटर नोएडा के कुलपति प्रो भगवती पी शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।  एनबीआरआई के निदेशक प्रो एसके बारीक, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ समीर सावंत एवं सीडीआरआई के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ रविशंकर उपस्थित रहे। प्रो पाठक ने कहा कि इस चैलेन्ज के फेज –1 में 287 आईडिया प्राप्त हुए थे, जिसे सीडीआरआई, एनबीआरआई एवं एकेटीयू के वरिष्ठतम आचार्यों द्वारा स्क्रीनिंग किया गया, जिनमें से तीन बेहतर आईडिया को विजेता घोषित किया गया। इन तीन आईडिया में एसआर इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, लखनऊ सनी पमनानी, एसआर इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, लखनऊ के हर्षित सिंह एवं राज कुमार गोयल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, गाजियाबाद की नीतिका त्रिपाठी शामिल हैं|  इनमे सनी पमनानी ने फेक न्यूज़ प्रीडिक्शन इंटिग्रेटेड विध च

आलमबाग बस टर्मिनल पर डा अम्बेडकर की 129वी जयंती का आयोजन

चित्र
लखनऊ, 14 अप्रैल, 2020 आलमबाग बस टर्मिनल पर भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की 129वीं जयंती मनाई गई। देश में कोविड-19 से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देश का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख कर एक-एक व्यक्तियों द्वारा माल्यार्पण किया गया। क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने माल्यर्पण करते हुए कहा कि सरकार के दिशा निर्देश को जयंती मनाते वक्त फॉलो किया गया । वंचितों, शोषितों और महिलाओं व श्रमिकों को मान सम्मान और स्वाभिमान से जीने का हक दिलाने वाले हम सब के राष्ट्रनिर्माता डॉ आंबेडकर जी के योगदान को कभी भी भुलाया नही जा सकता है । कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष सत्य प्रकाश सोनकर, वसीम, शीतल प्रसाद इत्यादि ने भी माल्यार्पण किया ।

मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के नियंत्रण हेतु लाॅकडाउन व्यवस्था की समीक्षा की

चित्र
लखनऊः 13 अप्रैल, 2020 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर आहूत एक बैठक में कहा कि कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण को छुपाने वाले अथवा जानबूझकर फैलाने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। इस सम्बन्ध में शिथिलता बरते जाने पर सम्बन्धित जिला मजिस्टेªट व पुलिस अधीक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री कोविड-19 पर नियंत्रण हेतु लाॅकडाउन व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सालयों में पूरी सुरक्षा और सर्तकता अपनाते हुए आपातकालीन सेवाओं को बहाल किया जाए। चिकित्सकों और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के समस्त उपाय किए जाएं। चिकित्सालयों को कोविड-19 के संक्रमण से मुक्त रखना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। इसलिए चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 से बचाव के सम्बन्ध में समुचित प्रशिक्षण एवं जरूरी उपकरण उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हाॅट स्पाट क्षेत्रों में कोविड-19 के संक्रमण की जांच की कार्रवाई को तेज किया जाए। इन क्षेत्रों में डोर स्टेप डिलीवरी एवं सेनिटाइजेशन की कार्रवाई क

एकेटीयू ने सम्बद्ध संस्थानों से चार-पांच गांवों में राशन वितरण की अपील की

चित्र
लखनऊ, 13 अप्रैल 2020 डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने एक अनोखी मुहीम शुरू की है। उन्होंने विवि के प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित सात सौ पचास से अधिक संस्थानों को ग्रामीण अंचलों में कच्चा राशन और भोजन वितरण के लिए अनुरोध किया है। हाल ही में विवि द्वारा ग्रामीण अंचलों में तकनीकी विकास के लिए गाँव गोद लेने के निर्देश समस्त संस्थानों के निर्गत किए गए थे, जिसके क्रम में संस्थानों द्वारा गाँवो को गोद लिया था।  प्रो पाठक ने समस्त संस्थानों से अपील की है कि अपने क्षेत्र के कम से कम चार से पांच गाँवों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को कच्चा अनाज एवं भोजन उपलब्ध करवाने का कार्य करें। इसके लिए प्रत्येक संस्थानों को कम से कम दो शिक्षक बतौर नोडल ऑफिसर नामित करने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होने इसके लिए विवि स्तर पर आशीष मिश्रा, प्रभारी, सम्पत्ति एवं मीडिया तथा डॉ आयुष श्रीवास्तव, सहायक कुलसचिव को नोडल ऑफिसर नामित किया है।  प्रो पाठक ने बताया कि बहुत से संस्थान ऐसे हैं जिन्होंने गाँव गोद लिए हैं, यदि किसी संस्थान ने गाँव गोद नहीं लिए हैं तो ऐ

नर सेवा ही नारायण सेवा हैः नीरज शाही

चित्र
देवरिया, 13 अप्रैल 2020 कोरोना वायरस से बचाव एवं सुरक्षा के लिए लागू किए गये लाॅक डाउन के 20वें दिन भी लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान के उपाध्यक्ष व हिन्दू युवा वाहिनी के जिला संयोजक नीरज शाही और उनकी हियुवा की टीम ने कई गांवो में भोजन पैकेट और राहत सामग्री का वितरण किया। श्री शाही ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। इस कठिन परिस्थिति में जरूरत मंदों की सेवा करने से आत्म संतुष्टि मिलती है। उन्होने कहा कि जब तक सब कुछ बंद है तब तक कोई भूखा न रहे यहि हमारा लक्ष्य है। उनके इस कार्य में जिला मंत्री शैलेन्द्र सिंह टुन्नू, अक्षय प्रताप शाही, पवन कुमार गुप्ता, बृजेश यादव हियुवा के मीडिया प्रभारी गुड्डु पहलवान लागातार सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

कोरोना ने कर दिया है ट्रैक सूना सूना

चित्र
प्रयागराज। 12 अप्रैल 2020  कोरोना के कहर से जहाँ सभी लोग अपने-अपने घरों में पड़े हैं, और हमेशा गुलजार रहने वाली सड़कें एवं गलियां वीरान है, वहीं फैक्ट्रियों, यातायात के साधनों एवं अपशिष्ट उत्सर्जन के बंद होने से प्रकृति तरह-तरह से अपनी खुशी का इजहार कर रही है। इस पेंटिंग में इस पहलू को अपने ब्रश से खूबसूरती से उकेरा है रीवो (रेल विद्युतीकरण महिला कल्याण संगठन) की अध्यक्षा रचना सिंह ने। रीवो रेल कर्मचारियों के परिवारजन (विशेषकर महिलाओं एवं बच्चों) के कल्याण की एक अग्रणी संस्था है जिसने संकट की इस घड़ी में समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझा और रु 1 लाख की सहयोग राशि कोरोना वेलफेयर फंड में प्रदान की। रचना सिंह ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान फुर्सत के पलों का उन्होंने अपनी हॉबी पूरी करने में इस्तेमाल किया है। कोरोना की विभीषिका को रेखांकित करने के लिए रेल के ट्रैक से ज्यादा उपयुक्त माध्यम उनके लिए क्या हो सकता था क्योंकि उनके पति यशपाल सिंह रेल-विदयुतीकरण में महाप्रबंधक के पद पर प्रयागराज में ही पदस्थ हैं। उनका कहना है कि लॉक डाउन के कारण उत्पन्न हुई कठिन परिस्थितियों को टाला नहीं जा सकता प

नीरज शाही ने राहत सामग्री का वितरण किया

चित्र
देवरिया। 12 अप्रैल 2020 कोरोना वायरस की इस महामारी में जहां सभी रोजगार बंद हो गये है, ऐसे में कोई भुखा न सोये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों को पालन करते हुए लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान के उपाध्यक्ष व हिन्दू युवा वाहिनी के जिला संयोजक नीरज शाही और उनकी हियुवा की टीम ने रविवार को ग्राम सभा दानवपूर के छः परिवारों को राशन तथा रोजमर्रा की जरूरत की चीजों का वितरण किया। इसके पहले भी श्री शाही द्वारा लाॅक डाउन शुरू होने से अबतक तमाम लोगों के बीच मास्क, सैनिटाइजर तथा राहत सामग्री का वितरण कर चुके हैं। उनके इस कार्य में ग्राम प्रधान परसियां मिसकारी, पिंटू जायसवाल, शैलेन्द्र सिंह टुन्नू, अमित कुमार सिंह, हियुवा के मीडिया प्रभारी लागातार सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

अकील फाउण्डेशन ने 100 जरूरतमंद परिवारों को लिया गोद

चित्र
लखनऊ। 12 अप्रैल 2020 कोरोना वायरस के चलते रोज मर्रा की जिंदगी जीने वाले परिवारों को मद्द के लिए सरकार के साथ अकील फाउंडेशन एक नई उम्मीद बन कर उन परिवारों के साथ खड़ा हो गया है। इस लॉक डाउन में कोई भूखा न सोए इस लिए लखनऊ में सरकार के साथ बढ़ चढ़ कर भागीदारी निभाते हुए अकील फाउंडेशन के अध्यक्ष अकील सिद्दीकी ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए अकील सिद्दीकी ने 100 जरूरतमंद परिवारों को लॉक डाउन खुलने तक गोद ले लिया है। श्री सिद्दीकी लॉक डाउन खुलने तक लखनऊ के साथ साथ व अपने निजी गाँव गोंडा जिले में सभी धर्म के जरूरतमंद गरीब बेसहारा 100 (सौ) परिवारों के घरों के राशन और रोजमर्रा की जरूरतों को उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी उठाते हुए सरकार को सहयोग प्रदान कर मिशाल कायम की है। श्री सिद्दीकी यह नेक कार्य अपने पत्रकारिता के पेशे से मिलने वाले वेतन से पूर्ण करेंगे। समाज को इनसे सिख लेनी चाहिए इस नेक कार्य के लिए अकील सिद्दीकी और उनकी टीम पर एक सटीक लाइन सही बैठती है। ‘‘तुम्हारे किरदार को किसी मशवरे की जरूरत नही, तुम चिराग हो तुम्हें रौशनी की जरूरत नही‘  

लाॅक डाउन में संविदा कर्मियों के वेतन भुगतान पर आभार व्यक्त किया

चित्र
लखनऊ। 04 अप्रैल 2020  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर लाॅक डाउन की वजह से बसों का संचालन बंद होने बावजूद यूपी परिवहन निगम के 38 हजार संविदा कर्मियों के वेतन का भुगतान परिवहन निगम द्वारा किये जाने पर यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने परिवहन निगम के समस्त संविदा कर्मियों एवं उनके परिजनों की ओर मुख्यमंत्री को धन्यवाद देने के साथ अभार व्यक्त किया है। रूपेश कुमार ने कहा कि परिवहन निगम के कर्मचारी किसी भी परिस्थिति में जब भी आवश्यक्ता पड़ेगी वह सरकार के साथ खड़े रहेंगे।

कोविड केयर फण्ड में एक करोड़ तथा एक माह का वेतन देने की अपील

चित्र
लखनऊ। 04 अप्रैल 2020 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी विधायकों एवं विधान परिषद सदस्यों से कोविड केयर फण्ड में एक करोड़ रुपये तथा एक माह का वेतन दान करने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 से निपटने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने कोविड केयर फण्ड बनाने का निर्णय लिया है। इस फण्ड में प्रत्येक सक्षम व्यक्ति अपनी सामथ्र्य के अनुरूप धनराशि का सहयोग प्रदान कर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान कर सकता है। उन्होंने उद्योग जगत से सीएसआर के अन्तर्गत कोविड केयर फण्ड में आर्थिक सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया है।ज्ञातव्य है कि कोविड केयर फण्ड के माध्यम से राज्य के मेडिकल काॅलेजों में टेस्टिंग लैब्स की संख्या बढ़ाने का कार्य किया जाएगा। क्वारेन्टाइन वाॅर्ड, आइसोलेशन वाॅर्ड, वेंटिलेटर्स की व्यवस्था के साथ-साथ एन-95 मास्क तथा पीपीई के निर्माण की कार्ययोजना भी लागू की जाएगी। कोविड-19 के बेहतर उपचार के लिए प्रत्येक जनपद में लेवल-1, लेवल-2 तथा लेवल-3 हाॅस्पिटल की एक श्रृंखला स्थापित की जाएगी। टेलिमेडिसिन व्यवस्था को और प्रभावी बनाया जाएग

लॉकडाउन के दौर में किसानों की भी सुधि लें केंद्र एवं राज्य सरकारेः कृष्ण झा

चित्र
नई दिल्ली। सुरसा के मुंह की तरह लगातार अपना मुंह बढ़ाता जा रहा कोरोना इन दिनों पूरे देश दुनिया में दहशत का पर्याय बन गया है। हर व्यक्ति वायरस से अपनी जान बचाने के बारे में सोच रहा है। हर शहर में सन्नाटा है, गांव की हर चैपाल सूनी है। डर है कि अगर यह शहर से देहात में फैल गया तो संभालना मुश्किल हो जाएगा। केंद्र सरकार ने जहां एक लाख 70 हजार करोड़ रुपये का राहत पैकेज घोषित किया है वहीं, राज्य सरकारें घरों में राशन भेजने का इंतजाम करने का एलान कर रही हैं। हालांकि इसे विडंबना ही कहा जाएगा कि किसान किसी की भी चिंता का विषय नहीं हैं। यह कहना है देश के जाने माने राजनीतिक रणनीतिकार, पॉलिसी मेकर व किसान नेता तथा अखिल भारतीय प्रधान संगठन के राष्ट्रीय संयोजक कृष्ण झा का। कृष्ण झा ने राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी एम सिंह की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि सरकारों को लॉकडाउन की वजह से बद से बदतर होती किसानों की स्थिति पर भी सहानुभूतिपूर्वक विचार करना चाहिए। क्या हमने कभी ये जानने की कोशिश की है कि अपनी बाजुओं की ताकत से देश का पेट भरने वाले अन्नदाता के पास खुद के खाने के लिए अन्न