संदेश

फ़रवरी, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लाभार्थी संपर्क अभियान कार्यशाला में कार्यकर्ताओं को दी गयी नसीहत

चित्र
बरहज, देवरिया। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं यह जानने के लिए भाजपा के कार्यकर्ता गांव गांव जाकर लाभार्थियों से सम्पर्क कर रहे हैं और लाभ पाने से वंचित रह चुके लोगों को योजनाओं से जोड़कर लाभ दिलाने का काम कर रहे हैं। इन कार्यों को और बेहतर ढंग से करने के लिए शिवाजी मल्ल एकेडमी महेन में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा लाभार्थी संपर्क अभियान की कार्यशाला का आयोजन किया गया।  इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह एवं साथ में आए विशिष्ट अतिथि सांसद कमलेश पासवान के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया एवं वंदे मातरम् गान के उपरांत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि एवं वशिष्ठ अतिथि द्वारा कार्यशाला की बैठक में आए तमाम पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं, बूथ अध्यक्षों, शक्ति केंद्र संयोजक मौजूद तमाम कार्यकर्ताओं को टोली बनाकर सरकार के द्वारा लाभान्वित हुए लाभार्थियों से गांव-गांव घर-घर जाकर संपर्क करने का निर्देश दिया। साथ ही सरकार की उपलब्धियां जैसे प्रधानमंत्री ग्रामीण कल्याण योजन

जुनैद एकादश टीम ने विजय का परचम फहराया

चित्र
निशातगंज क्रिकेट क्लब द्वारा किया गया एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन  लखनऊ। निशातगंज क्रिकेट क्लब द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज एक दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज के मैदान पर किया गया। इस प्रतियोगिता में क्रिकेट की 4 टीमों ने भाग लिया। यह जानकारी देते हुए निशातगंज क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष मोहम्मद ज़हीर ख़ान ने कहा कि फाइनल मुकाबले में जुनैद एकादश की टीम ने अरुण एकादश को पराजित कर जीत हासिल की। प्रतियोगिता में प्रथम मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जुनैद खलील को दिया गया। द्वितीय मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अरुण यादव को दिया गया। फाइनल मुकाबले के मैन ऑफ़ द मैच हिमांशू रहे। एवं मैन ऑफ द टूर्नामेंट अरुण यादव को घोषित किया गया। इस मौके पर विजेता क्रिकेट खिलाड़ियों को डॉ आशुतोष वर्मा द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन जहीर खान, नितिन शाह (उपाध्यक्ष), फखरे आलम, सुशील मिश्रा, शाहनवाज, इरफान, शुभम एवं फैज द्वारा किया गया।

द्वितीय वार्षिकोत्सव पर ब्रह्मसागर सन्देश का शंकराचार्य ने किया विमोचन

चित्र
नागरिक सत्ता ब्यूरो, लखनऊ । जगद्‌गुरु आदि शंकराचार्य की प्रेरणा से भारत की सनातन संस्कृति, ज्ञान, और गौरवशाली मूल्यों की पुनर्स्स्थापना, ब्रहमसमाज का एकीकरण तथा इस शक्ति को महाशक्ति के रूप में प्रस्तुत करने के उ‌द्देश्य के साथ श्रीमद्भगद्‌गुरु शंकराचार्य अनंत श्रीविभूषित अमृतानंद देवतीर्थ, शारदा सर्वग्य पीठम श्रीनगर कश्मीर की प्रेरणा व अध्यक्षता में शेषावतार लक्ष्मण की नगरी लखनऊ के संगीत नाटक अकादमी में आज ब्रहमसागर ने अपने दवितीय अधिवेशन का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ वैदिक ऋचाओं, दीप प्रज्वलन और आदि शंकराचार्य जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ।  इस अवसर पर श्रीमद्भगद्‌गुरु शंकराचार्य अनंत श्रीविभूषित अमृतानंद देवतीर्थ, शारदा सर्वग्य पीठम श्रीनगर कश्मीर ने ब्रहमसागर-सन्देश नामक स्मारिका का विमोचन किया। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न अंचलों से पधारे ब्राहमण संगठनों के प्रतिनिधि विप्रजनों को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया गया प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद तथा पूर्व उप डॉ दिनेश शर्मा ने ब्राह्मणों की एकजुटता की

विश्वेशरैया सभागार में भव्य रूप से मनायी गयी संत गाडगे की जयन्ती

चित्र
एमएलसी सुरेन्द्र चौधरी ने संत गाडगे को भारत रत्न देने की मांग उठाई लखनऊ। विश्वेशरैया सभागार में स्वच्छता के प्रतीक राष्ट्रीय संत गाडगे की जयन्ती विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में मनायी गई। कार्यक्रम में प्रदेश के प्रत्येक जनपद सेे धोबी समाज के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में एकत्र हुए और संत गाडगे को श्रद्धांजली दी। मुख्य अतिथि मंत्री बेबी रानी मौर्य ने दीप प्रज्जवलन व संत गाडगे, श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पं दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर समारोह का उद्घाटन करते हुए कहा कि समाज को स्वच्छता के साथ-साथ शिक्षा व हर क्षेत्र में बढ़ावा ही संत गाडगे को सच्ची श्रद्धांजलि है।  अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के संयोजक एमएलसी सुरेन्द्र चौधरी ने समाज को राजनीतिक क्षेत्र में भी आगे बढ़ाने के साथ ही संत गाडगे को भारत रत्न देने की सरकार से मांग करते हुए कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि भाजपा सरकार ही यह पुनीत कार्य भी करेगी।  कार्यक्रम को एमएलसी बाबूलाल तिवारी, उमेश द्विवेदी, विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी, बम्बालाल दिवाकर, पूर्व विधायक दीपक पटेल, लाल बहादुर, बृज क्षेत्र के मंत्री पीक

क्षेत्रीय एवं वैश्विक महत्व के मुद्दों पर जयशंकर करेंगे कोरिया और जापान का दौरा

चित्र
विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर 5 से 8 मार्च के बीच कोरिया गणराज्य और जापान का द्विपक्षीय दौरा करेंगे। विदेश मंत्रालय के मुताबिक जयशंकर 10वीं भारत-कोरिया गणराज्य संयुक्त आयोग बैठक (जेसीएम) में हिस्सा लेने के लिए 5-6 मार्च को सियोल का अपना पहला दौरा करेंगे। इस दौरान वह अपने समकक्ष चो ताए-यूल के साथ बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे।  यात्रा के दौरान विदेश मंत्री भारतीय समुदाय से भी मुलाकात करेंगे। मंत्रालय के मुताबिक भारत-कोरिया गणराज्य के बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी का विस्तार सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों तक हुआ है, जिसमें व्यापार, निवेश, रक्षा, शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और संस्कृति शामिल हैं। उम्मीद है कि जेसीएम द्विपक्षीय सहयोग के संपूर्ण आयाम की व्यापक समीक्षा करेगा और इसे और मजबूत करने के रास्ते तलाशेगा। यह दोनों पक्षों को आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करने का अवसर भी प्रदान करेगा। इसके बाद विदेश मंत्री जापान की विदेश मंत्री योको कामिकावा के साथ 16वीं भारत-जापान विदेश मंत्री रणनीतिक वार्ता में हिस्सा लेने के लिए 6-8 मार्च को जापान का दौरा करेंगे। इस दौर

ब्राजील में जी20 विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल हुए मुरलीधरन

चित्र
ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में गुरुवार को जी20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक हुई, जिसमें विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन ने भारत का प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान उन्होंने महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार रखने के अलावा ब्राजील के प्रति उसकी जी20 अध्यक्षता के दौरान भारत के दृढ़ समर्थन की प्रतिबद्धता भी जताई। मुरलीधरन ने 21-22 फरवरी को हुई इस बैठक से इतर कई देशों के विदेश मंत्रियों के साथ मुलाकात की और भारत के साथ आपसी संबंधों को और मजबूत बनाने को लेकर चर्चा की। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात के बाद मुरलीधरन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से जी20 विदेश मंत्रियों की बैठक से इतर मुलाकात की और विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। इससे पहले राज्यमंत्री ने बुधवार को एक पोस्ट में लिखा रियो में जी20 विदेश मंत्रियों की बैठक के मौके पर फ्रांस के विदेश मंत्री स्टीफन सेजॉर्न, ब्राजील के विदेश मंत्री मौरो विएरा और ऑस्ट्रेलिया की वित्त मंत्री कैटी गैलाघेर के साथ संक्षिप्त बातचीत करके खुशी हुई। मुरलीधरन ने ‘चल रहे अंतरराष्ट्रीय तनाव से निपटने में

हर जिला सीएम योगी के लिए हेडक्वार्टर : वित्त मंत्री

चित्र
बहुत ही डायनमिक मुख्यमंत्री हैं योगी जी: सीतारमण आयकर विभाग के नवीन भवन के लोकार्पण समारोह में केंद्रीय वित्त मंत्री ने की सीएम योगी की सराहना नागरिक सत्ता ब्यूरो, गोरखपुर । आयकर विभाग के नवीन भवन के लोकार्पण समारोह में शामिल होने के लिए गुरुवार को पहली बार गोरखपुर पहुंचीं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यशैली की मुक्त कंठ से सराहना की। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ जी बहुत ही डायनमिक मुख्यमंत्री हैं। सीएम योगी के लिए उन्होंने डायनमिक शब्द का कई बार जिक्र किया।आयकर विभाग के भवन लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री ने सीएम योगी के लिए खुद द्वारा कहे गए डायनमिक शब्द को समझाया भी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 75 जिले हैं और एक साल में 52 सप्ताह होते हैं। योगी जी साल भर में प्रत्येक जिले का कम से कम एक बार दौरा जरूर कर लेते हैं। कुछ जिलों में यह संख्या और कई बार होती है। एक साल में 52 सप्ताह और 75 जिले में कम से कम एक बार जाने वाले चीफ मिनिस्टर योगी जी हैं। वह इंजन की तरफ प्रदेश में घूमकर काम रहते हैं। हर जिला ही उनके लिए हेडक्

विकसित देश-प्रदेश के लिए औद्योगिक निवेश आवश्यक : मुख्यमंत्री

चित्र
अच्छी सरकार और बेहतर कानून व्यवस्था का परिणाम है औद्योगिक विकास : मुख्यमंत्री  300 करोड़ रुपये की एसडी इंटरनेशनल की प्लास्टिक रिसाइक्लिंग एवं फूड पैकेजिंग कंटेनर यूनिट का हुआ शिलान्यास 90 करोड़ रुपये के 18 विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया सीएम ने नागरिक सत्ता ब्यूरो, गोरखपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) क्षेत्र को 1040 करोड़ रुपये की 20 परियोजनाओं की सौगात दी। इस अवसर उन्होंने गीडा की 650 करोड़ रुपये की अनुमानित आय वाली कालेसर आवासीय टाउनशिप योजना को लांच करने के साथ 300 करोड़ रुपये के निवेश वाली एसडी इंटरनेशनल की प्लास्टिक रिसाइक्लिंग एवं फूड पैकेजिंग कंटेनर यूनिट का शिलान्यास तथा 90 करोड़ रुपये के 18 विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। सीएम ने राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (नाइलिट) के स्किल ट्रेनिंग सेंटर के पांच छात्रों को नामांकन प्रमाण पत्र भी वितरित किए।  इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में डबल इ

मंत्री अर्जुन मुंडा ने किसान कॉल सेंटर आउटबाउंड कॉल सुविधा का किया शुभारंभ

चित्र
देशभर के किसानों से कृषि मंत्रालय से सीधे होगा संवाद  कृषि क्षेत्र व किसानों के लाभ के लिए अन्य सुविधाएं भी शीघ्र प्रारंभ होगी केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने कृषि भवन में किसान कॉल सेंटर आउटबाउंड कॉल सुविधा का शुभारंभ किया। कृषि भवन स्थित डीडी किसान के स्टूडियो में यह सुविधा स्थापित की गई है। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के विभिन्न प्रभागों के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य अधिकारी अब मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित योजनाओं पर प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए किसानों को इस केंद्र से आउटबाउंड कॉल कर सकते हैं। साथ ही समय-समय पर विभागीय मंत्री भी देशभर के किसानों में से किसी से भी योजनाओं के बारे में सीधा संवाद करके उनकी प्रतिक्रिया व सुझाव प्राप्त कर सकेंगे। इसके द्वारा किसानों से फीडबैक मिलने से उनके हित में समुचित कार्य तेजी से किया जा सकेगा। योजनाओं की प्रश्नावली और लाभार्थी किसानों की सूची इस केंद्र में उपलब्ध है। मंत्री अर्जुन मुंडा ने तमिलनाडु व झारखंड के किसानों को कॉल कर संवाद किया और कृषि अवसंरचना कोष, प्रति बूंद-अधिक फसल सहित केंद्रीय कृषि एवं किसा

भारत और चीन सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध

चित्र
  भारत और चीन ने सीमावर्ती क्षेत्रों में जमीनी स्तर पर शांति बनाए रखने को लेकर प्रतिबद्धता जताई है। साथ ही दोनों देशों ने पूर्वी लद्दाख में सीमा पर व्याप्त गतिरोध को दूर करने पर जोर दिया है। भारत-चीन कोर कमांडर स्तर की बैठक का 21वां दौर 19 फरवरी को चुशुल-मोल्डो बॉर्डर मीटिंग प्वाइंट पर आयोजित किया गया, जिसमें दोनों पक्षों ने शांति बहाली पर जोर दिया। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को एक आधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी। पिछले दौर की चर्चा में भारत-चीन सीमा क्षेत्रों में शांति की बहाली के लिए आवश्यक आधार के रूप में पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के साथ लगते शेष क्षेत्रों में सैनिकों के पीछे हटने पर जोर दिया गया था।हालिया बैठक के संबंध में विदेश मंत्रालय ने कहा मैत्रीपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई वार्ता में दोनों पक्षों ने एलएसी के करीब शेष क्षेत्रों में सैनिकों के पीछे हटने के मुद्दे पर अपने-अपने दृष्टिकोण साझा किए। मंत्रालय के अनुसार दोनों पक्ष प्रासंगिक सैन्य और राजनयिक तंत्र के माध्यम से आगे बढ़ने के लिए संचार बनाए रखने पर सहमत हुए हैं। दोनों देशों ने अंतरिम रूप से

भारत-जापान के बीच हुई एक्ट ईस्ट फोरम की 7वीं बैठक

चित्र
  भारत और जापान ने सोमवार को यहां इंडिया-जापान एक्ट ईस्ट फोरम (एईएफ) की सातवीं बैठक आयोजित की। बैठक की सह-अध्यक्षता विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा और भारत में जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी ने की। इस दौरान दोनों देशों की ओर से दोनों पक्षों के बीच चल रही विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और सहयोग के नए क्षेत्रों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक के बाद विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने राजदूत हिरोशी सुजुकी के साथ 7वें भारत-जापान एक्ट ईस्ट फोरम की अध्यक्षता की। उन्होंने कनेक्टिविटी, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा, कौशल, जापानी भाषा आदि में चल रहे प्रोजेक्ट्स की प्रगति की समीक्षा की और सहयोग के नए क्षेत्रों पर चर्चा की। इसके साथ ही दोनों पक्षों ने उत्तर-पूर्व के माध्यम से भारत और बांग्लादेश के बीच व्यापार और रसद में सुधार के लिए क्रॉस-बॉर्डर सर्वे की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में संबंधित केंद्र सरकार के मंत्रालयों, कार्यान्वयन संगठनों और भारत के उत्तर पूर्वी क्षेत्र की राज्य सरकारों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

भारत-श्रीलंका साझा विरासत: भारतीय उच्चायुक्त ने श्रीलंका में किया रामसेतु का दौरा

चित्र
श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त संतोष झा ने उत्तरी प्रांत की यात्रा शुरू की, जिस दौरान उन्होंने कई धार्मिक स्थलों का दौरा किया और दोनों देशों की बीच मधुर आपसी संबंधों के लिए की प्रार्थना की। उच्चायुक्त ने रामसेतु का दौरा किया और साथ ही एक मंदिर के भी दर्शन किए, जिसका जीर्णोद्धार भारत की अनुदान सहायता से किया गया है। इसके अलावा वह एक विख्यात स्थानीय चर्च में भी गए, जहां भारत तीर्थयात्रियों के लिए बुनियादी सुविधाओं का विस्तार कर रहा है।  भारत और श्रीलंका के बीच व्यापारिक संबंधों के अलावा प्राचीन काल से ही मजबूत सांस्कृतिक एवं धार्मिक संबंधों का एक लंबा इतिहास रहा है। भारतीय उच्चायुक्त की इस धार्मिक यात्रा ने दोनों देशों के बीच इस पुरातन साझा विरासत को और मजबूत करने का काम किया है। कोलंबो स्थित भारतीय उच्चायोग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा उच्चायुक्त संतोष झा ने ऐतिहासिक मधु चर्च में आशीर्वाद लेकर उत्तरी प्रांत की अपनी यात्रा शुरू की। उन्होंने भारत और श्रीलंका के लोगों की भलाई और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। भारत चर्च में तीर्थयात्रियों के लिए बुनियादी सुविधाओं का विस्तार कर रहा है। उ

अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा नीति पर अपनी राय रखने म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन पहुंचे जयशंकर

चित्र
विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने 16-18 फरवरी को जर्मनी में आयोजित म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा नीति पर विचार रखने के अलावा कई देशों के अपने समकक्षों के साथ बैठक भी की। सम्मेलन से इतर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात के बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट में डॉ. जयशंकर ने कहा कि उनकी बातचीत पश्चिम एशिया, यूक्रेन और इंडो-पैसिफिक की स्थिति पर केंद्रित थी और इस दौरान उन्होंने भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों में जारी प्रगति की समीक्षा भी की।  जयशंकर ने यूरोपीय संघ के विदेश मामलों के उच्च प्रतिनिधि जोसेफ बोरेल से मुलाकात की और वर्तमान वैश्विक स्थिति पर दृष्टिकोण का आदान-प्रदान किया। उन्होंने ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड कैमरन से भी मुलाकात की और दोनों नेताओं के बीच भारत-ब्रिटेन द्विपक्षीय सहयोग के साथ ही वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई। जयशंकर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान के साथ एक सार्थक बातचीत हुई। कनेक्टिविटी, पश्चिम एशिया की स्थिति और हमारी रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा की। इसके अलावा विदेश मं

भारतीय आवास परियोजना: श्रीलंका में 1300 घरों के निर्माण का शुभारंभ

चित्र
श्रीलंका में श्रमिकों के लिए 10 हजार घरों के निर्माण को लेकर भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित एक आवास परियोजना के पहले चरण का सोमवार को शुभारंभ हुआ। श्रीलंकाई राष्ट्रपति के मीडिया सेल की ओर से यह जानकारी दी गई। इसे लेकर राष्ट्रपति सचिवालय में एक समारोह आयोजित किया गया, जिसमें श्रीलंकाई राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के साथ ही श्रीलंका में भारतीय उच्चायुक्त संतोष झा ने हिस्सा लिया।  कोलंबो स्थित भारतीय उच्चायोग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा उच्चायुक्त संतोष झा 1300 घरों के निर्माण का शुभारंभ करने के लिए एक समारोह में राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ वर्चुअल रूप से शामिल हुए। यह भारत से अनुदान सहायता के माध्यम से वृक्षारोपण क्षेत्रों में 10 हजार घरों के निर्माण का पहला चरण है। भारतीय दूतावास के अनुसार 1300 घर श्रीलंका के 10 जिलों में 45 एस्टेट में फैले हुए हैं। घरों के संबंध में घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी श्रीलंका यात्रा के दौरान की थी। नवंबर 2023 में अपनी यात्रा के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसकी आधारशिला रखी थी। परियोजना के चौथे चरण क

प्रत्येक नागरिक को सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं का मिल रहा है लाभः मुख्यमंत्री

चित्र
एचडीएफसी बैंक 150 वनटांगिया गाँवों को अपनाकर करेगा विकास  बैठक में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की सीजीएम निशा नाम्बियार ने डिजिटल बैंकिंग के विस्तार पर दिया जोर  लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की समीक्षा बैठक में बड़ौदा यूपी0 ग्रामीण बैंक व आर्यावर्त ग्रामीण बैंक को राज्यांश प्रमाण पत्र प्रदान किया तथा 1.10 लाख किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किए। उन्होंने 1,111 बैंकिंग आउटलेट का शुभारम्भ तथा 10 बीसी सखियों को टूल किट वितरित कीं व समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत एचडीएफसी बैंक को 150 वनटांगिया गाँवों को अपनाने का प्रमाण पत्र प्रदान किया। बैंक इन गांवों में 75 स्मार्ट क्लासेज के निर्माण के साथ ही विकास के अनेक कार्य कराए जाऐंगे। ऋण जमा अनुपात 65 प्रतिशत तक पहुंचाने का लक्ष्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में बैंकों का ऋण जमा अनुपात 58.59 प्रतिशत होने पर प्रसन्नता जताते हुए आगामी वित्तीय वर्ष में इसे 65 प्रतिशत तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इसके लिए बैंकों को हर संभव सहायता और सुरक्षा मुहैया कराएगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्

मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से की समीक्षा बैठक

चित्र
लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र नेें वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से समस्त मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में कहा कि सरकारी सिस्टम से खिलवाड़ करने की किसी को इजाजत नहीं है। उन्होंने डिजिटल क्राप सर्वे एप का क्लोन एप प्रयोग करने वाले कर्मियों को चिन्हित कर उन पर कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये। ताकि अन्य कोई कर्मी इस तरह का कार्य करने का दुस्साहस न करे। उन्होंने जिलाधिकारियों को बताया कि सर्वे का लेटेस्ट वर्जन लाइव हो गया है, इसकी क्लोनिंग नहीं हो सकती है। इस एप को तत्काल सभी सर्वेयर के मोबाइल में डाउनलोड कराया जाये। उन्होंने कहा कि सर्वे के कार्य को तेजी से बढ़ाना है, इसलिये इसमें विशेष प्रयास करने होंगे। सर्वे के साथ-साथ सुपरवाइजर द्वारा सत्यापन का कार्य भी कराया जाये। उन्होंने कहा कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का प्रचार-प्रसार एवं कैम्प लगाकर प्रदेश के सर्वाधिक लोगों को योजना का लाभ दिलाया जाये। इसके लिये एसडीओज को टारगेट दिये जायें। 1 से 2 किलोवाट के घरेलू कनेक्शन पर लगभग 70 प्रतिशत तथा 3 किलोवाट पर 60 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ चयन

अपरंपार है नैमिषारण्य की महिमाः मुख्यमत्री

चित्र
नैमिष क्षेत्र में जुड़ने जा रही नई कड़ी और नई मणिः मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ने श्री श्री जगदंबा राज राजेश्वरी मंदिर की स्थापना-प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव व नूतन देवालय के चितशक्ति द्वार का किया उद्घाटन लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री श्री जगदंबा राज राजेश्वरी मंदिर की स्थापना- प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव व नूतन देवालय के चितशक्ति द्वार का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां पूजन-अर्चन भी किया। सीएम ने कहा कि देश, समाज व लोक की व्यवस्था को लोककल्याण के पथ पर उन्मुख करने के लिए जिस देवी का अनुष्ठान करते हैं, वह जगदंबा राजराजेश्वरी है। जो सबको नियंत्रित कर सन्मार्ग पर ले चलने की प्रेरणा प्रदान करती है। नैमिष तीर्थ के महात्म्य को ध्यान में रखकर सरकार ने अनेक कदम उठाए हैं। इसे तीर्थ के रूप में विकसित करने की कार्रवाई चल रही है।  मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि नैमिषारण्य की महिमा अपरंपार है। सभी धार्मिक ग्रंथों ने इस पावन तीर्थ की महिमा का गान किया है। तीरथ वर नैमिष विख्याता, अति पुनीत साधक सिद्धि गाथा... संत तुलसीदास ने सबसे विख्यात ग्रंथ रामचरित मानस में भी नैमिषारण्य की महिमा का ज

ग्राम न्यायालय के विरोध में अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

अधिवक्ताओं की हड़ताल के चलते वादकारियों को होना पड़ रहा बैरंग वापस देवरिया। ग्राम न्यायालय की स्थापना के विरोध में मंगलवार को अधिवक्ताओं का आंदोलन जारी रहा। अधिवक्ताओं ने ग्राम न्यायालय वापस होने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया। वादकारियों को बिना सुनवाई के वापस होना पड़ रहा।  डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने दीवानी कचहरी परिसर में प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और ग्राम न्यायालय वापस करो- वापस करो नारेबाजी की। अधिवक्ता सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए डीएम चैंबर के रास्ते सिविल लाइन्स रोड पर प्रदर्शन करते हुए कचहरी चौराहे पर पहुंचे। वहां से अधिवक्ता दीवानी कचहरी पहुंचे, जहां गेट पर सभा कर अपनी भड़ास निकाली और ग्राम न्यायालय वापस करने की मांग की। साथ ही यह भी निर्णय लिया कि मांगें पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगा।  प्रदर्शन के दौरान डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार मिश्रा, मंत्री अरुण कुमार उपाध्याय, अशोक दीक्षित, सिंहासन गिरी, दिवाकर शुक्ला, सच्चिदानंद यादव, शिवकुमार मणि, सुरेंद्र तिवारी, प्रकाश तिवारी निराला, अर्जुन यादव, मनोज कुमार मिश्रा, अरविंद क

सभी पर कृपा करें श्रीराम, देश का हो विकास: पुष्कर सिंह धामी

चित्र
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के साथ सभी कैबिनेट मंत्रियों ने किया रामलला का दर्शन अयोध्या। रामलला के दरबार में अपनी हाजिरी लगाने अयोध्या पहुंचे उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह सुखद पल हम लोगों को भगवान राम की कृपा से मिले हैं। रामलला को देख कर मेरे मन में भावुकता होती थी किन्तु आज प्रभु श्री राम को देखकर प्रसन्नता हो रही है। हम गौरव की अनुभूति कर रहे हैं। हम मंत्रीमंडल सहयोगियों के साथ रामलला के दर्शन के लिए आए हैं। यह हम लोगों के लिए बहुत सौभाग्य की बात है।  उतराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि रामलला अपने जन्म स्थान पर फिर से 500 वर्षों के बाद विराजमान हुए हैं। राम युग की फिर से शुरुआत हुई है। यह हम लोग के लिए बहुत शगुन की बात है कि आज हम भगवान राम लला के दर्शन करने आए हैं। भगवान राम सब पर कृपा करें और देश में सुख शांति रहे। हमारे प्रदेश व देश की हर प्रकार से उन्नति हो।  उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हमने अनुरोध किया है कि जमीन हमें यहॉं अगर जल्दी जमीन दे देंगे तो हमारा एक सदन यहां पर बन जाएगा। आने जाने वाले लोगों का एक परस्पर

साढ़े चार हजार विद्यार्थियों को मिलेगा स्मार्टफोन व टैबलेट का उपहार

चित्र
गुरुवार को सीएम योगी के हाथों होगा वितरण का शुभारंभ  आयकर विभाग के नवनिर्मित भवन का केंद्रीय वित्त मंत्री के साथ लोकार्पण करेंगे सीएम गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार (22 फरवरी) को साढ़े चार हजार विद्यार्थियों को स्मार्टफोन व टैबलेट वितरण समारोह में शामिल होकर जीवन में सफलता हासिल करने के लिए युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे। तीन हजार छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन तथा डेढ़ हजार को टैबलेट वितरित किया जाएगा। वितरण समारोह में सीएम योगी कुछ विद्यार्थियों को अपने हाथों से स्मार्टफोन व टैबलेट प्रदान करेंगे। यह कार्यक्रम रामगढ़ताल के सामने स्थित महंत दिग्विजयनाथ पार्क में होगा। इसी दिन सीएम योगी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी के आयकर विभाग गोरखपुर के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे। सीएम योगी की मौजूदगी में अभी 28 जनवरी को गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एक हजार युवाओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया था। एक बार फिर वह 22 फरवरी को साढ़े चार हजार युवाओं के स्मार्टफोन व टैबलेट वितरण समारोह में शामिल होंगे। राज्य सरकार की इस योजना के अंतर्गत ग

सुल्तानपुर में लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकारों का हुआ भव्य स्वागत

चित्र
संगठन के विस्तार के लिए एनयूजे की प्रदेश पदाधिकारियों की टीम पहुंची सुल्तानपुर  सुल्तानपुर। प्रदेश स्तर पर एनयू जे संगठन का विस्तार करने के लिए जनपदवार वृहद कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। जिसे लेकर नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित हो रहे कार्यक्रम में पहुंचने के लिए वरिष्ठ पत्रकारो का काफिला प्रतापगढ़ जाने के पूर्व सुल्तानपुर के रास्ते पयागीपुर में पहुंचने पर माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत एवं सम्मान किया गया।  लखनऊ से चलकर प्रतापगढ़ जा रहे संगठन का विस्तार करने के लिए जनपद के पयागीपुर चौराहे पर एनयूजे उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र सक्सेना एवं पूर्व सूचना आयुक्त के साथ पूर्व संपादक दैनिक जागरण सुरेंद्र दूबे पूर्व ब्यूरो प्रमुख (यूएनआई), जाने-माने देश के वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद गोस्वामी राष्ट्रीय संगठन मंत्री एनयूजेआई एवं पूर्व ब्यूरो चीफ (पीटीआई), के न्यूज़ के कंसलटिंग संपादक के वक्स सिंह, के साथ वरिष्ठ पत्रकार अनुपम चौहान कोषाध्यक्ष यनयूजे एवं संपादक समर सलील का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया। सुल्तानपुर की जिला इकाई के प्रभारी जिला अध्यक्ष स

यूपी में बना है व्यापार, विकास और विश्वास का माहौल : प्रधानमंत्री

चित्र
जीबीसी 4.0 का प्रधानमंत्री मोदी ने किया उद्घाटन  रिमोट का बटन दबाकर प्रधानमंत्री ने किया 10 लाख करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ @अभिषेक रंजन  नागरिक सत्ता ब्यूरो, लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के चौथे संस्करण के समारोह का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने रिमोट का बटन दबाकर 10 लाख करोड़ रुपए से अधिक की 14 हजार से ज्यादा परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने चलचित्र के माध्यम से बदलते उत्तर प्रदेश की झलक भी देखी।  उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मुझे यूपी के सामर्थ और डबल इंजन सरकार के परिश्रम पर पूरा विश्वास है। मैं योगी जी को विशेष बधाई देता हूं। हर हिन्दुस्तानी को गर्व होता है कि यूपी ने ठान लिया है कि वो एक ट्रिलियन डालर की इकोनॉमी बनेगा। देश के सभी राजनीतिक दल से कहूंगा कि राजनीति छोड़िए और यूपी से सीखिए।  यूपी की तस्वीर बदल देंगे उद्योग अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि सात वर्ष पहले हम सोच भी नहीं सकते थे कि यूपी में निवेश और नौकरियों को लेकर ऐसा माहौल बने

परिवहन कर्मचारियों को मिलेगा 38 प्रतिशत मंहगाई भत्ता

चित्र
कर्मचारी संघ के प्रदेश मंत्री रुपेश कुमार ने आभार व्यक्त किया  प्रदेश मंत्री रुपेश कुमार  नागरिक सत्ता लखनऊ । उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के द्वारा लगातार प्रयास से परिवहन निगम कर्मचारियों को 38 प्रतिशत मंहगाई भत्ता स्वीकृत कर दिया गया है। रोडवेज कर्मचारियों को अभी 28 प्रतिशत की दर से मंहगाई भत्ता मिल रहा था जिसे 38 प्रतिशत कर दिया गया है। कर्मचारियों को 10 प्रतिशत का फायदा मिलेगा। उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के प्रदेश मंत्री रुपेश कुमार ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक एवं परिवहन मंत्री का विषेश आभार एवं हृदय से धन्यवाद देते हुए कहा कि उप-मुख्यमंत्री की संस्तुति एवं परिवहन मंत्री के विशेष प्रयास से उतर प्रदेश परिवहन कर्मचारियों को 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता प्राप्त हुआ है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं के संघर्ष का परिणाम है।

भाषा विश्वविद्यालय की क्रिकेट टीम कानपुर रवाना

चित्र
लखनऊ। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में 19-26 फरवरी तक होने वाली सेंट्रल ज़ोन अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता हेतु भाषा विश्विद्यालय के कुलपति महोदय प्रो एनबी सिंह के मार्गदर्शन में पुरुष खिलाड़ियों की टीम आज कानपुर रवाना हुई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की क्रीडा परिषद के सदस्य मो शारिक (सदस्य सचिव) एवं टीम मैनेजर मृणाल झा उपस्थिति रहे I साथ ही खिलाङ़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कुलपति प्रो सिंह ने कहा कि खेल को खेल भावना के खेलना चाहिए I उन्होंने यह भी कहा कि खेलों का हमारे जीवन में एक महत्पूर्ण स्थान है। उन्होंने क्रिकेट टीम के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं एवं आशीष देकर रवाना किया।

लाभार्थी संपर्क अभियान को लेकर भाजपा की बैठक

चित्र
देवरिया। बरहज डाक बंगले पर लाभार्थी संपर्क अभियान को लेकर भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री नीरज शाही ने मौके उपस्थित तमाम कार्यकर्ताओं, बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र संयोजक एवं पदाधिकारीयों को गांव-गांव घर-घर जाकर सरकार के द्वारा चलाए गए तमाम अभियानों के तहत लाभान्वित हुए लाभार्थियों से मिल कर योजनाओं का फीडबैक लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि फीडबैक लेने के बाद ही पता चलेगा कि सरकार के द्वारा चलाए गए तमाम योजनाओं का लाभ सभी को मिला है या नहीं। श्री शाही ने कहा कि अगर किन्हीं करणों से किसी व्यक्ति को योजनाओं का लाभ नहीं मिला है तो उसकी जानकारी इकट्ठा कर सूची बनाकर क्षेत्र के पदाधिकारी एवं अधिकारियों को अवगत कराना है। जिससे हर गांव के प्रत्येक घर लाभान्वित हो सके। इन सभी विषयों पर बैठक की तैयारी गई। इस बैठक के दौरान मंडल के प्रभारी नीरज शाही, मंडल अध्यक्ष राम जोखन निषाद,भाजपा नेता शत्रुघ्न सिंह विशेन, हिमांशु सिंह, शक्ति प्रताप सिंह, धीरेंद्र तिवारी, हेमंत चौहान, राम केवल चौहान, विपिन राय, जगदीश पांडेय, शैलेंद्र सिंह, सु

महिला आत्मनिर्भर तो समाज स्वतः होगा सशक्त : सीएम योगी

चित्र
नारी शक्ति वंदन सम्मेलन में बोले मुख्यमंत्री  एनआरएलएम से जुड़ी महिलाओं से संवाद किया सीएम ने  महिला स्वयं सहायता समूहों में वितरित किए 54 करोड़ 25 लाख रुपये के ऋण नागरिक सत्ता ब्यूरो, गोरखपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यदि एक महिला आत्मनिर्भर होती है तो समाज स्वतः सशक्त होता है। जिस समाज में महिला सशक्त होती है, उस समाज को आगे बढ़ने से कोई नही रोक सकता। वर्ष 2047 में जब देश आजादी का 100वां वर्ष पूरा करेगा तो हमे एक विकसित भारत मिलेगा जिसमें देश की आधी आबादी अपना विकास करेगी। महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार प्रत्येक स्तर पर प्रयास करेगी ताकि उनकी सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन का कार्य सुनिश्चित रहे।सीएम योगी गुरुवार को योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में नारी शक्ति वंदन सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने  राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) से जुड़ी लाभार्थी महिलाओं से संवाद और 3617 स्वयं सहायता समूहों को 54 करोड़ 25 लाख रुपये का अंशकालिक ऋण भी वितरित किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि आधी आबादी को विकसित करके ही सरकार विकास की नई ऊंचाईयों को प्राप्त कर