मुख्यमंत्री योगी ने विधानसभा में नवीनीकृत टंडन हॉल का उद्घाटन किया


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज विधानभवन स्थित नवीनीकृत राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन हॉल का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने एलईडी पर उत्तर प्रदेश की आध्यात्मिक व सांस्कृतिक विरासत नवनिर्मित श्रीराम मंदिर, काशी विश्वनाथ धाम, लोकभवन, विधानभवन, दीपोत्सव आदि की गाथा को देखा। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सीएम योगी को यहां की विशेषताओं से भी अवगत कराया। इस दौरान वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, महिला कल्याण व बाल विकास पुष्टाहार मंत्री बेबीरानी मौर्य, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय समेत कई विधायक आदि भी मौजूद रहे।


इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष के साथ आज प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद एवं नवनियुक्त डीजीपी प्रशांत कुमार ने नवीनी कृत टंडन हाल का अवलोकन किया।





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही