सतीश महाना ने लांच किया विधानसभा का "UPVS Intelligent Search App"

  • App को सर्च कर 8 जनवरी 1887 से लेकर अब तक की सभी कार्यवाही कोे देखा जा सकता

नागरिक सत्ता, लखनऊ। विधानसभा को डिजिटाइजेशन करने के क्षेत्र में एक कदम और बढ़ाते हुए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सोमवार को विधानभवन के तिलक हाल में UPVS Intelligent Search App लांच किया। उत्तर प्रदेश विधान सभा द्वारा इस ऐप का विकास कराया गया है, जो कि एन्ड्रॉयड के गूगल प्ले स्टोर तथा एप्पल के ऐप स्टोर के माध्यम से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। UPVS Intelligent Search App को लांच करने के दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि इस ऐप को सर्च करके विधानसभा सभा सदस्यों के साथ आम जनमानस भी विधानसभा की पूरानी से पूरानी, 8 जनवरी 1887 से लेकर अब तक की सभी कार्यवाही को को देखा जा सकता है।

 इस ऐप में विधायकों के पूर्ण विवरण, सत्र की कार्यवाही में उनके योगदान एवं समाज में किए गये कार्यवृतियों का पूरा विवरण, न्यूज पेपर की क्लिपिंग, सत्र के दौरान विधायकों द्वारा दिए गये व्यक्तव्य को देखा जा सकता है। इस ऐप के उपयोग से शोध कर रहे छात्रों को उनके शोध कार्य में भी मदद मिलेगी। इस ऐप में 8 जनवरी, 1887 को इलाहाबाद के थार्नहिल मेमोरियल हाल में ‘नार्थ वेस्‍टर्न प्रोविन्‍सेज एण्‍ड अवध लेजिस्‍लेटिव कौंसिल’ की सम्पन्न हुई प्रथम बैठक से लेकर फरवरी, 2023 तक की विधान सभा की सम्पूर्ण कार्यवाहियां ऑनलाइन उपलब्ध हैं।

अध्यक्ष श्री महाना ने कहा कि विगत दो वर्षों के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिए गये सुझाव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सहयोग से रोज नए नए नवाचार करके आज हम यहां तक पहूंचे हैं और विधानसभा की गरिमा को लेकर आम जनमानस के अंदर उनकी सोच को बदलने में कामयाब हो पाए हैं। विधानसभा के डिजिटल हो जाने से लोगों की सोच अपने विधायकों के प्रति बदल रही है वे देखते हैं कि जिन्हें वे चुनकर विधानसभा भेजते हैं वह उनकी बात विधानसभा में कैसे रखते है। इससे एक साकारात्मक छवि बनी है। इस अवसर पर तमाम विधायकों के साथ साथ विधानसभा अध्यक्ष प्रदीप दूबे, मीडिया सलाहकार श्रीधर अग्निहोत्री इत्यादि लोग मौजूद रहे।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही