वाराणसी के पिंडरा तहसील में चकरोड की जमीन पर किया गया कब्जा

  • रास्ता बंद होने से गांव के लोग हो रहे परेशान 
  • जिला प्रशासन से सुनवाई न होने पर गांव वालों ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा 

 

लखनऊ। वाराणसी के पिंडरा तहसील में स्थित मझगावॉ गांव में लोगों को आने जाने के लिए बनाए गये चकरोड को एक दबंग व्यक्ति द्वारा चकरोड की निशानदेही के लिए दोनों तरफ लगे पत्थरों को उखाड़ कर चकरोड को जोतकर अवैध कब्जा कर लिया गया जिससे गांव के लोगों का आना जाना बंद हो गया है। गांव वालों ने बताया कि उपजिलाधिकारी पिंडरा की सह पर दबंग व्यक्ति द्वारा कब्जा किया गया है। वायरल वीडियो में भी दबंग द्वारा राजस्व अधिकारियों से कहा जा रहा है कि एसडीएम साहब के कहने पर मैने चकरोड जोता है। 
आपको बताते चलें कि चकरोड पहले से मौजूद थी और ग्राम प्रधान ने गांववालों की सहूलियत के लिए चकरोड पर खडंजा बिछवाने के लिए मिट्टी डलवाई थी। गांववालों की शिकायत पर जब राजस्व विभाग की टीम मौका मुआयना करने के लिए पहुंची तो चकरोड को जोतकर अपने खेत में मिलाने वाले दबंग ने दबंगई दिखाते हुए कहा कि एसडीएम मैडम ने कहा कि जाकर चकरोड जोत लो, मैंने चकरोड जोत लिया। दबंग ने राजस्व विभाग के अफसरों की बातों को अनसुना कर दिया और मारपीट करने पर उतर आया। ग्राम प्रधान और स्थानीय लोगों ने चकरोड जोतने की शिकायत तहसील से लेकर जिलाधिकारी तक की, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई। स्थानीय प्रशासन से निराश होने के बाद गांव वालों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही