मंत्री एके शर्मा ने मऊ में किया 5 उपकेन्द्रों का लोकार्पण

  • मंत्री एके शर्मा ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को नमन किया

लखनऊ। प्रदेश में उच्चकोटि की निर्बाध विद्युत अपूर्ति के लिए प्रयासरत प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने मऊ जिले को आज 48.50 करोड़ की सौगात दी। मंत्री श्री शर्मा ने मऊ में प्रवास के दौरान एक उपकेंद्र का शिलान्यास और 5 उपकेंद्रों की क्षमतावृद्धि के उपरान्त लोकार्पण किया। इस दौरान ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने 5 उपकेंद्रों का लोकार्पण करते हुए कहा कि आज का दिन बसंत पंचमी के साथ ही पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को याद करने का भी दिन है। हम सभी शहीदों हो हृदय के नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा चलायी जा रही आरडीएसएस योजना के तहत लगभग 17 हजार करोड़ के कार्यक्रम चल रहे है, बिज़नेस प्लान में भी हमने दो बार मऊ को अतिरिक्त पैसा दिया है। नगरों में विद्युत व्यवस्था ठीक करने के लिए नगर विकास से भी एक हज़ार करोड़ रूपये दिए थे। वहीं आज भी कंधेरी में बन रहे उपकेंद्र का निर्माण नगर विकास विभाग के पैसे से कराया जा रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही