धर्म से ही अर्थ और काम की प्राप्ति होती हैः मुख्यमंत्री योगी

  • अभी भी वोटों की राजनीति के चलते भगवान राम का विरोध हो रहा हैः सीएम योगी
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सदन में विपक्ष की बातों का दिया करारा जवाब 

लोक-मंगल' की अवधारणा को लेकर सरकार आगे बढ़ी

नागरिक सत्ता, लखनऊ। विधानसभा में आज मुख्यमंत्री और नेता सदन योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चली चर्चा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव बयान का जवाब देते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार ने अयोध्या में भव्य, दिव्य और नव्य राममंदिर का निर्माण करके देश दुनिया के लाखों करोड़ों लोगों की सदियों की प्रतीक्षा को दूर किया है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के बाद अब अयोध्या में सांस्कतिक राजधानी के रूप विकसित होने की ओर अग्रसर है। वहां अब चौदह पंचकोसी और चौरासी कोसी परिक्रमा को भी भव्य तरीके से विकसित किया जा रहा है। 

अभी भी वोटों की राजनीति के चलते भगवान राम का विरोध हो रहा हैः सीएम योगी

  • मूलभूत आवश्यक सुविधाओं से वंचित कर अयोध्या के साथ किया गया था अन्यायः मुख्यमंत्री  

मुख्यमंत्री ने बिना किसी दल का नाम लिए कहा कि वोटों की राजनीति के चलते न सिर्फ अयोध्या में मंदिर निर्माण में रोड़ा डालने का काम किया गया बल्कि वहां के लोगों को मूलभूत आवश्यक सुविधाओं से वंचित कर अयोध्या के साथ अन्याय किया गया। उसका गौरव वापस दिलाने का काम डबल इंजन सरकार ने किया। अयोध्या के सर्वागीण विकास में अब तक 31 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके है। उन्होंने मंदिर निर्माण पर सदन में सरकार द्वारा लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर समाजवादी पार्टी के सदस्यों द्वारा विरोध किए जाने पर कहा कि अभी भी वोटों की राजनीति के चलते भगवान राम का विरोध हो रहा है। 

पीडीए में अपने ही परिवार का विकास हो रहा हैः मुख्यमंत्री

समाजवादी पार्टी द्वारा सरकार पर पीडीएफ की उपेक्षा किए जाने के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि पीडीए में अपने ही परिवार का विकास हो रहा है। हाल ही में समाजवादी पार्टी द्वारा लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा मे अपने ही परिवार के तीन सदस्यों को शामिल किया गया। उन्होंने कहा कि अयोध्या की ही तर्ज पर काशी मथुरा, का विकास किया जायेगा। 

  • सुशासन का लक्ष्य पाने के लिए पुलिस तंत्र को किया गया मजबूतः योगी आदित्यनाथ

कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए कि सुशासन का लक्ष्य पाने के लिए पुलिस तंत्र को मजबूत किया गया। इसके अलावा जिन लोगों की आदतें खराब थी उसको सही रास्ते पर लाने का काम कानून ने किया। उन्होने कहा कि साइबर क्राइम पर नियंत्रण के लिए सभी 75 जिलों में साइबर थाना की स्थापित किए गए। इसी के साथ 1,55,600 पुलिसकर्मियों की भर्ती की गयी। अपने एक घंटे से ज्यादा के संबंध में मुख्यमंत्री ने सिलसिलेवार सरकार की उपलब्धियां गिनाई।  मुख्यमंत्री ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के पूरे भाषण मे मैं सदन में था, यही सोच रहा था कि वो अब बोलेंगे तब बोलेंगे, सदी की सबसे बड़ी घटना पर बोलेंगे, लेकिन वो तर्काे से भटकाते रहे, जैसा वो करते रहे है। महर्षि वेदव्यास ने प्राचीन समय मे कहा, उन्होंने भारत की ज्ञान परम्परा को विस्तार किया। हम उनकी जयंती को गुरु पूर्णिमा के रूप् मे मनाते है, हमारे यहां व्यास पीठ उनके प्रति कृतग्य्ता देते है। उन्होंने कहा था मै बाहें उठाकर लोगो को समझा रहा हूँ कि धर्म से ही अर्थ और काम की प्राप्ति होती है। 

  • राज्यपाल का बजट अभिभाषण सच्चाई से काफी दूर हैः अखिलेश यादव

इसके पूर्व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि राज्यपाल का बजट अभिभाषण सच्चाई से काफी दूर है। उन्होंने कहा कि सरकार अब  तक के अपने कार्यकाल में सरकार वन ट्रिलियन डॉलर इकोनामी के टारगेट को पूरा नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि लोकराज लोकलाज से चलता है। अभी तक इस सरकार ने नंबर वन बनने में कई मामलों में रिकार्ड बनाए है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार कार्यवाहक डीजीपी बनाने में नम्बर वन, अपना झूठा प्रचार करने में नम्बर वन, अपने लोगों के मुकदमे वापस लेने में, बेरोजगारों पर लाठियां चलाने में, भू माफियाओं को संरक्षण देने में जनता को गुमराह करने में, और पीडीए को प्रताड़ित करने में नंबर वन है। 

  • पार्टी किसानों की पार्टी: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी को किसानों की पार्टी बताते हुए कहा कि आवारा पशुओं की वजह से किसानों की फसलें चौपट हो रही हैं। फसल बीमा में भी लूट हो रही है। किसान जब अपनी मांगों और समस्याओं को लेकर सड़कों पर उतरते हैं। तो उनपर लाठियां भांजी जा रही है। सरकार सबका साथ तो चाहती है लेकिन सबका विकास नहीं चाहती है। सबके विकास में पीडीए को भी साथ नहीं लिया जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार बढ़चढ़ कर निवेश के दावे कर रही है जबकि हकीकत यह है कि देश के नामी गिरामी निवेशक दूसरे राज्यों में निवेश कर रहे हैं। 

  • डबल इंजन की सरकार में ही समन्वय नहीं: अखिलेश यादव

उन्होंने कहा सरकार को बताना चाहिए कि भारत सरकार ने यूपी में कोई एक्सप्रेस वे क्यों नहीं बनाया है। उन्होंने कहा कि हकीकत तो यह है कि डबल इंजन की सरकार में ही समन्वय नहीं है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने भी एक्सप्रेस वे बनाए है जिनकी गुणवत्ता की तुलना आगरा एक्सप्रेस वे से कर ली जाए तो पता चल जायेगा कि कौन सा एक्सप्रेस वे सबसे बेहतर है। उन्होंने कहा कि लोगों को रोजगार देने का दावा कर रही सरकार रोजगार के लिए लोगों का वार जोन इजराइल भेज रही है। अयोध्या मे सत्ता के संरक्षण में जमीनों का गोरखधंधा होने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश के तहसीलों थानों में सुशासन के नाम पर खुली लूट हो रही है। पीड़ित और प्रताड़ित लोगों की रिपोर्ट नहीं दर्ज हो रही है। राज्यपाल के अभिभाषण पर आज कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना, सुभासपा के ओमप्रकाश राजभर,जनसत्ता दल के रघुराज प्रताप सिंह, बसपा के उमाशंकर सिंह ने भी हिस्सा लिया।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही