संदेश

खेल जगत लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

IPL 2024 में कमेंट्री करेंगे नवजोत सिंह सिद्धू

चित्र
  New Delhi: क्रिकेट मैच की कमेंट्री के लिए नवजोत सिंह सिद्धू की पुनः वापसी हो गई है। नवजोत सिंह सिद्धू इंडियन क्रिकेट प्रीमियर लीग 2024 में कमेंट्री के लिए वापस आ रहे हैं। सिद्धू अपनी कमेंट्री में दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। इस मौके पर उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद किया और बताया कि उन्हें एक समय एक दिन के लिए 25 लाख रुपए तक मिलते थे। सिद्धू ने कमेंट्री में अपनी खास पहचान बनाई थी लेकिन इसके बाद वह राजनीति में व्यस्त हो गए थे। अब वह आईपीएल के साथ अपनी पुरानी पारी शुरू करने के लिए तैयार हैं। आईपीएल के तुरंत बाद जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप खेला जाएगा। सिद्धू ने कहा कि आईपीएल विश्व कप के लिए माहौल तैयार करेगा। इस दौरान कोई अन्य क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं होगा। दुनिया की नजरें आईपीएल पर टिकी रहेंगी। इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने पर केवल भारत ही नहीं बल्कि विदेशी खिलाड़ी भी टी20 विश्व कप के लिए अपनी टीम में जगह बना सकते हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पिछले टी20 विश्व कप के बाद इस प्रारूप में बहुत अधिक मैच नहीं खेले हैं लेकिन उनकी आगामी विश्व कप के लिए भारतीय

कपिल सिब्बल ने किया नामांकन दो और उम्मीदवार डिंपल यादव, जावेद अली खान का नाम राज्यसभा के लिए फाइनल

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। समाजवादी पार्टी की तरफ से आज मशहूर वकील कपिल सिब्बल ने राज्यसभा के लिए नामांकन किया। नामांकन के दौरान सपा अध्यक्ष अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं रामगोपाल यादव मौजूद रहे।  इसे अलावा समाजवादी पार्टी ने दो और प्रत्याशियों के नाम पर अपनी मुहर लगा दी है। पहला नाम डिंपल यादव एवं दूसरा जावेद अली खान का नाम शामिल है। कपिल सिब्बल कांग्रेस से राज्यसभा सांसद रहे हैं, जबकि जावेद अली खान सपा के खाते से पहले भी राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं। राज्यसभा की 11 सीट के लिए आज 24 मई से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है। वर्तमान समय में सपा से राज्यसभा में पांच सदस्य हैं। जिसमें कुंवर रेवती रमन सिंह, विशंभर प्रसाद निषाद और चौधरी सुखराम सिंह यादव का कार्यकाल 4 जुलाई को खत्म हो जाएगा। 

मुख्यमंत्री ने लोकभवन में मिशन शक्ति के तृतीय चरण में ‘निर्भया-एक पहल’ कार्यक्रम में महिला उद्यमी के लिए हेल्पलाइन नंबर एवं वेबसाईट का शुभारंभ

चित्र
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में 12 महिलाओं को कौशल विकास एवं प्रशिक्षण किट वितरित किया लखनऊ। लोक भवन में मिशन शक्ति के तृतीय चरण के अन्तर्गत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग द्वारा आयोजित ‘निर्भया-एक पहल’ कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि नारी सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन राज्य सरकार की प्राथमिकता है। प्रदेश सरकार द्वारा इस दिशा में निरन्तर कार्य किया जा रहा है। प्रदेश की बहन, बेटियों की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन के लिए मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। वर्तमान में इस अभियान को विभिन्न विभागों के अन्तर्विभागीय समन्वय के माध्यम से आगे बढ़ाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज मिशन शक्ति के तृतीय चरण के अन्तर्गत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग द्वारा ‘निर्भया-एक पहल’ कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत प्रदेश के सभी 75 जनपदों में प्रति जनपद 1,000 महिलाओं के लिए 3 दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण तथा 1 दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 12 महिलाओं को कौशल विका

महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज आने वाले दिनों में महामारी को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा: योगी आदित्यनाथ

चित्र
  लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने आज देवरिया में नवनिर्मित महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के निरीक्षण के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज बेहतरीन एवं विशिष्ट स्वास्थ्य सुविधाओं की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण संस्थान होता है। उत्तर प्रदेश में आजादी के 70 वर्षों के बाद तक कुल 12 राजकीय मेडिकल कॉलेज बने थे। वर्तमान प्रदेश सरकार ने केन्द्र सरकार के सहयोग और अपने संसाधनों से वर्ष 2020-21 तक लगभग 32 मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कराया गया एवं कुछ का निर्माण कार्य जारी है।  उन्होंने कहा कि यह मेडिकल कॉलेज प्रवेश के लिए पूरी तरह तैयार है। पहले सत्र की पढ़ाई के लिए सभी तैयारियां पूर्ण हो गई हैं। नेशनल मेडिकल काउन्सिल की संस्तुति प्राप्त हो जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर-कमलों से इस मेडिकल कॉलेज सहित प्रदेश के 9 नये मेडिकल कॉलेज का एक साथ शुभारम्भ किया जाएगा। प्रधानमंत्री द्वारा देश में बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है। यह सभी मेडिकल कॉलेज प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना एवं राज्य सरकार के संसाधनों का उपयोग करते हुए

आलमबाग को हराकर चारबाग डिपो पहुंचा फाइनल में

चित्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के चारबाग डिपो और आलमबाग डिपो के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का सेमी फाइनल आरडीएसओ ग्राउंड में खेला गया। आलमबाग डिपो के कैप्टन क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार के नेतृत्व में पहले बल्लेबाजी करते हुए आलमबाग की टीम ने 121 रन बनाए। वहीं चारबाग की टीम अपने कैप्टन एआरएम अमरनाथ सहाय के नेतृत्व में 13 ओवर 2 बाल पर 122 रन बनाकर आलमबाग की टीम को पराजित करते हुए फाइनल मैच के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी। मैच मे मगुरमीत सिंह ने 33 रन, उमेश विश्वकर्मा ने 29 रन, अमर सहाय ने 16 रन का योगदान दिया। फाइनल मैच कैसरबाग डिपो और चारबाग डिपो के बीच केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 19 दिसम्बार को खेला जायेगा। इस अवसर पर एआरएम डीके गर्ग, एआरएम मतीन अहमद, एआरएम गोपाल दयाल, एआरएम गौरव वर्मा, शशी सिंह, अशगर, रामबालक, ओम नरायन बाबू, पुत्तन लाल मौजूद रहे।