संदेश

फ़रवरी, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आलमबाग डिपो पर फेयरवेल पार्टी का आयोजन

चित्र
लखनऊ। यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शारदा प्रसाद दीक्षित के सेवानिवृति के उपरान्त आलमबाग डिपो पर फेयरवेल पार्टी का आयोजन धूमधाम से किया गया। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक डीके गर्ग ने माला पहनाकर सेवानिवृति के बाद जीवन की दूसरी पारी की शुरूआत के लिए शुभकामनाएं दी। क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने भी उन्हे माला पहनाया और जीवन के दूसरी शुरू करने के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्री दीक्षित 26 फरवरी 1976 में परिवहन निगम में अपनी सेवा शुरू की थी और 44 वर्षों तक अपनी सेवा देने के बाद आज 29 फरवरी 2020 को सेवानिवृत हो गये। इस 44 वर्षों में उन्होने तमाम उतार चढ़ाव देखे। इस दौरान उन्होने अपने दायित्यों को इमानदारी और लगन के साथ पूरा किया। कार्यक्रम में सत्य प्रकाश सोनकर, एनएन पांडे ने भी अपने विचार रखे। इस दौरान मोहित दीक्षित, शीतल प्रसाद, वियय, पंकज मौर्य, अमित सिंह, वसीम, जितेंद्र कुमार, अनुज, ओम नारायन, अशोक कुमार समेत डिपो के तमाम कर्मचारी मैजूद रहे ।

गौरीबाजार शिव मंदिर पर सहभोज का आयोजन

चित्र
देवरिया। गौरीबाजार रेलवे क्रासिंग के पास स्थित शिव मंदिर में सहभोज का आयोजन किया गया। सहभोज में लाल बहादूर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान के उपाध्यक्ष एवं हिन्दू युवा वाहिनी के संयोजक नीरज शाही ने भाग लिया और कार्यक्रर्ताओं को सम्बोधित भी किया। उन्होने कार्यकर्ताओं से योगी सरकार की उपलब्धियां के बारे विस्तार से चर्चा की। उन्होने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे जनता के बीच लाभकारी योजनाओं की चर्चा करें एवं किसानों, युवाओं के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को बताएं और उसका लाभ उन्हे दिलवायें। उन्होने कहा कि यह पहली सरकार है जो गरीबों को असाध्य रोगों में पांच लाख तक की अर्थिक सहायता बिना किसी भेद भाव के दिया जा रहा है। पूर्व की सरकारों में चिकित्सा में आर्थिक सहायता के नाम पर कुछ गिने चुने विशेष लोगों को ही दिया जाता था। उन्होने बजट पर चर्चा करते हुए कहा कि यह बजट खासकर युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इससे युवाओं को प्रशिक्षण और रोजगार मिलेगा साथ ही प्रशिक्षण के दौरान उन्हे भत्ता भी मिलेगा। सहभोज में गुड्डु पहलवान, देवी शरण सिंह, उग्रसेन सिंह, घनश्याम मणि, पुन्य प्रकाश पाण्डेय, शैले

समन्वय एवं निगरानी समिति के बैठक में की गयी योजनाओं के प्रगति की समीक्षा

चित्र
(संदीप मल) देवरिया। विकास भवन में सलेमपुर के सांसद रविन्द्र कुशवाहा की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति के बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की सह अध्यक्षता देवरिया के सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने किया। बैठक में प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने भी भाग लिया और केंद्र और राज्य की योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की एवं समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किये जाने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए। बैठक में सदर विधायक जन्मेजय सिंह, बरहज विधान सभा क्षेत्र के विधायक सुरेश तिवारी, सलेमपुर क्षेत्र के विधायक काली प्रसाद, रामपुर कारखाना क्षेत्र के विधायक कमलेश शुक्ल, सांसद प्रतिनिधि बांसगांव अंगद तिवारी, सांसद प्रतिनिधि देवरिया रविन्द्र प्रताप मल्ल, ब्लॉक प्रमुख सुव्रत शाही सहित जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

आलमबाग बस टर्मिनल पर संत गाडगे का 144वां जन्मदिवस मनाया गया

चित्र
लखनऊ । 23 फरवरी सन 1876 को महाराष्ट्र के अमरावती जिले के शेणगांव में जन्मे संत गाडगे का 144वां जन्मदिवस आलमबाग बस टर्मिनल पर मनाया गया। यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने सन्त व स्वच्छ भारत के जनक सन्त गाडगे की तस्वीर पर माल्यर्पण कर श्रद्धांजलित अर्पित किया। रूपेश कुमार ने कहा कि बाबाजी ने दहेज प्रथा, बालविवाह, अशिक्षा, छुआछूत, जैसी बुराइयों को दूर करने के लिए बहुत संघर्ष किया। संत गाडगे ने कहा था कि भूखे रहिए पर अपने बच्चों को शिक्षित बनाइये, जिससे आने वाली पीढ़ियों का विकास हो और बेहतर राष्ट्र का निर्माण हो सके। मंदिर बनवाने से बेहतर है कि स्कूल, अस्पताल व धर्मशालाएं बनवाये जाएं जिससे समाज व देश आगे बढ़ेगा। संत गाडगे की इस भूमिका को देखकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर इन्हें अपना गुरु मानने लगे। इनके कार्यो की सराहना महात्मा गांधी ने भी की। दक्षिण भारत में इन्हें प्रभु के रूप में जाना जाता है। 6 दिसम्बर 1956 को डॉ भीमराव अंबेडकर की मृत्यु का समाचार पाकर बाबाजी रो पड़े और खाना पीना छोड़ दिया, जिससे 20 दिसम्बर 1956 को सन्त गाडगे बाबा का स्वर्गवास हो गया। जन्मदिवस

प्रदेश में भाषा विश्वविद्यालय बनाए जाने की आवश्कयता: मुख्यमंत्री

चित्र
  लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाषा अभिव्यक्ति का आधार है। भाषा के बिना संवाद स्थापित नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि दुनिया को साहित्य का पाठ भारत ने पढ़ाया है। पूरे विश्व को पहला साहित्य भारत ने ही ऋग्वेद के रूप में दिया। हिन्दी देश के बड़े भू-भाग को जोड़ती है। मुख्यमंत्री आज यहां उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान तथा लखनऊ विश्वविद्यालय के हिन्दी तथा आधुनिक भारतीय भाषा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘भारतीय भाषा महोत्सव-2020’ के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। तीन दिवसीय यह महोत्सव 24 फरवरी तक चलेगा।  मुख्यमंत्री ने कहा कि शब्द को जिस भावना से कहा गया, वही उसकी ताकत को बढ़ाता है। भारतीय मनीषियों ने शब्द को ब्रह्म कहा। ब्रह्म ही सत्य और शाश्वत है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हिन्दुस्तानी अकादमी की त्रैमासिक पत्रिका के विशेषांक तथा पुस्तक ‘संगीत श्रीरामायण’ का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय साहित्य काफी समृद्ध है। तुलसीदास ने अवधी में रामचरितमानस के माध्यम से देश को स्वाधीनता की शक्ति को जगाने की ऊर्जा दी। गीता में धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष क

हायर ने 83 नये धरेलु उत्पाद लांच कर आईओटी के एक नये युग की शुरूआत कर दी है

चित्र
हैदराबाद । होम अप्लायंसेस एवं कंज़्यूमर इलेक्ट्राॅनिक्स में अग्रणी ब्रांड, हायर ने आज विविध श्रेणियों में 83 नए उत्पादों के लाॅन्च की घोषणा की। ये उत्पाद होम अप्लायंसेस उद्योग में आईओटी के एक नए युग की शुरुआत करेंगे। जैसे रेफ्रिजरेटर्स, एयर कंडीशनर्स, वाॅशिंग मशीन, एलईडी टीवी आदि में अपनी उत्पाद श्रृंखला का विस्तार करते हुए हायर भारत के लिए अपनी प्रतिबद्धता मजबूत करने के उद्देश्य से अपना 2020 का विज़न लेकर आया है। हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में में आयोजित इवेन्ट में उपभोक्ताओं की जरूरतों को समझकर ऐसे उत्पाद दिए हैं, जो उनके लिए उपयोगी हो। इस ईवेंट में हायर ने विविध उत्पाद श्रेणियों में एयर कंडीशनर्स, वाॅशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, टेलीविज़न, माईक्रोवेव, डीप फ्रीज़र एवं वाॅटर हीटर्स में आईओटी एवं एआई द्वारा पाॅवर्ड उत्पादों में एन्ड्राॅयड एवं गूगल सर्टिफाईड स्मार्ट एलईडी टीवी, वाई-फाई इनेबल्ड वाॅशिंग मशीन, एसी की नई क्लीन कूल श्रृंखला, जिसमें उद्योग की सबसे बड़ी इनडोर यूनिट है तथा डोर पर इन-बिल्ट एलईडी स्क्रीन के साथ स्मार्ट रेफ्रिजरेटर्स को लांच किया है।  हायर भारत में रिटेल नेटवर्क डील

कविता सेठ के ‘इकतारा-रूह की धुन’ पर झूम उठे दर्शक

चित्र
लखनऊ। भारतीय शास्त्रीय प्रदर्शन कला को प्रोत्साहित करने एवं बढ़ावा देने के लिए समर्पित, एचसीएल काॅन्सर्ट्स ने लखनऊ के कला मंडपम आडिटोरियम, केसरबाग में अपनी नौंवी काॅन्सर्ट का आयोजन किया। इस समारोह में मशहूर सूफी म्यूज़िक मैस्ट्रो एवं प्लेबैक सिंगर, कविता सेठ की मधुर प्रस्तुति दी गई। कविता सेठ ने मूवी ‘वेकअप सिड’ में अपने शास्त्रीय सूफी गीत ‘गुंजा सा कोई इकतारा’ के लिए बहुत ख्याति पाई। इस समारोह को एचसीएल कॉन्सर्ट  की आफिशियल वेबसाईट पर लाईव-स्ट्रीम किया गया।  दो घंटे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में पांच सौ से ज्यादा संगीतप्रेमियों ने हिस्सा लिया। इसमें मिस कविता सेठ ने लगभग 25 गानों जैसे ‘खुदा वही है, छाप तिलक, मन कुंतो मौला, एक नजर मेरे सरकार, झीनी रे झीनी रे एवं गुंजा सा कोई इकतारा पर अपनी बेहतरीन प्रस्तुती दी। कविता सेठ के साथ अब्लेटन पर कनिष्क सेठ, बांसुरी पर रजत प्रसन्ना, बेस गिटार पर वरुण कपाही, प्यानो पर अनिरुद्ध वर्मा, गिटार पर धीरेन रायचूर, पर्कशन पर नीतिश रानादिवे, संतूर पर मंगेश जगताप और तबला पर आशीष बिस्वास ने संगीत में चार चांद लगा दिये। लखनऊ में श्रोताओं की प्रतिक्रिया से उत्

लोकतंत्र की आड़ लेकर कानून की धज्जियां उड़ाने वालों को बख्शा नहीं जायेगाः मुख्यमंत्री

चित्र
लखनलऊ। विधान सभा में बुधवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए नेता सदन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बीते तीन साल में जितनी भी नियुक्तियां की है, उनमें आरक्षण का पूरा-पूरा ध्यान रखा गया है। उन्होनें सीएए के नाम पर हिंसा करने वालों को सचेत करते हुए कहा कि जो लोकतंत्र की आड़ लेकर कानून की धज्जियां उड़ाएगा, तो फिर वह जिस भाषा में समझेगा, उसे उसी भाषा में समझाया जाएगा। उन्होंने कहा विपक्ष के नेता उन लोगों के प्रति सहानुभूति जता रहे हैं, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हैं। जो लोग राष्ट्रविरोधी नारे लगाते हैं और देश के टुकडे़-टुकडे़ करने की बात करते हैं। उनके बीच कुछ लोग अपनी बेटे- बेटियों को भेजते हैै। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतन्त्र में हर व्यक्ति को अपनी बात कहने का अधिकार है, परन्तु संविधान की मर्यादा के अंदर बात कही जाए। जिन लोगों ने यह कहा था कि बच्चों से गलती हो जाती है, वे महिला सशक्तीकरण की बात करते हैं। जिन लोगों ने अयोध्या में रामभक्तों पर गोली चलाने जैसा कृत्य किया था, वे हमसे आंदोलनकारियों के उत्पीड़न की बात करते हैं।   मुख्यमंत्री योगी ने

वेदांतु के रिवाईज़ इंडिया द्वारा फ्री में करें परीक्षाओं की तैयारी

चित्र
लखनऊ। बोर्ड परीक्षाएं नज़दीक आते ही लाईव आनलाईन लर्निंग में अग्रणी, वेदांतु द्वारा कक्षा 10 (सीबीएसई बोर्ड) के विद्यार्थियों को मैथ्स, साईंस, इंग्लिश एवं सोशल साईंसेस जैसे मुख्य विषयों की तैयारी करवाने के लिए एक विशेष अभियान रिवाईज़ इंडिया लाॅन्च किया है। रिवाईज़ इंडिया भारत का सबसे बड़ा फ्री रिवीज़न कैंप है, जो 20 फरवरी से 22 फरवरी 2020 के बीच आयोजित होगा। इसमें भाग लेने के लिए विद्यार्थियों के लाईव आनलाईन कैंप में 2 लाख से अधिक विद्यार्थी पहले ही रजिस्टर किए जा चुके हैं और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अभी जारी हैं। यह अभियान भारत के सर्वश्रेष्ठ टीचर्स एवं वेदांतु के को-फाउंडर्स द्वारा डिज़ाईन किया गया है, ताकि विद्यार्थियों द्वारा कक्षा 10 का पूरा पाठ्यक्रम 72 घंटों में रिवाईज़ किया जा सके। वेदांतु के विशेषज्ञ टीचर्स महत्वपूर्ण शाॅर्टकट्स, रिवीज़न नोट्स एवं वीडियो साझा करेंगे, पिछले साल के प्रश्नपत्र एवं टिप्स व ट्रिक्स के बारे में बताएंगे, ताकि विद्यार्थी अपनी बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर अंक हासिल कर सकें। पूरे सिलेबस को कवर करते हुए लाईव नाॅनस्टाॅप फ्री रिवीज़न 10वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के सभ

वर्ष 2020-21 का बजट प्रदेश के अब तक के इतिहास का सबसे बड़ा बजट: मुख्यमंत्री

चित्र
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विधान सभा में प्रस्तुत वर्ष 2020-21 का बजट प्रदेश के अब तक के इतिहास का सबसे बड़ा बजट है। पहली बार राज्य के मूल बजट ने 05 लाख करोड़ रुपए की सीमा पार की है। यह बजट 05 लाख 12 हजार 860 करोड़ 72 लाख रुपए का है। गांव, गरीब, मजदूर, किसान, महिला, नौजवान, व्यापारी आदि सभी तबके का ध्यान रखते हुए प्रदेश के समग्र विकास हेतु एक विकासोन्मुखी बजट प्रस्तुत करने के लिए वित्त मंत्री एवं उनकी टीम को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की देश की अर्थव्यवस्था को 05 ट्रिलियन डाॅलर की बनाने संकल्पना को मूर्त रूप देने के दृष्टिगत प्रस्तुत बजट प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 01 ट्रिलियन डाॅलर की ओर अग्रसर करने में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि प्रस्तुत बजट में वित्तीय अनुशासन का पालन करते हुए राजकोषीय घाटे को एफआरबीएम की 03 प्रतिशत की सीमा के अन्तर्गत रखा गया है।              मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के द्वारा विधान सभा में वर्ष 2020-21 का बजट प्रस्तुत करने के उपरान्त आज यहां विधान भवन स्थि

शक्तिशाली स्मार्टफोन रियलमी सी-3 लाॅन्च

चित्र
लखनऊ। सबसे तेजी से विकसित होते स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने अपना नया प्रोडक्ट रियलमी सी3 लांच कर दिया है। 8 हजार रूपये से कम कीमत वाला यह फोन देश में 18000 स्टोर्स पर 20 फरवरी से आॅफलाईन मिलेगा। इस फोन की कीमत 3जीबी एवं 32जीबी का मूल्य 6999 रु तथा 4जीबी एवं 64जीबी का 7999 रु. होगा। यह दो आकर्षक कलर्स ब्लेज़िंग रेड एवं फ्रोज़न ब्लू में उपलब्ध होगा। उत्तम आप्टिकल टैक्सचर प्लास्टिक मोल्ड पर पाॅलिशिंग, रेडियम कार्विंग एवं सैंडब्लास्टिंग टेक्नाॅलाॅजी द्वारा निर्मित किया गया है। 5 हजार एमएच की बैट्री के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रण्ट कैमरा एवं 12$2 मेगापिक्सल का रेयर कैमरे के साथ एण्ड्रायड 10 वर्जन पर आधारित है। मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर के साथ आम यूज़र्स एवं गेमर्स, दोनों को ही शक्तिशाली एवं तीव्र परफाॅर्मेंस प्रदान करता है।  इस विस्तार के बारे में रियलमी के वाईस प्रेसिडेंट माधव शेठ ने कहा कि रियलमी सी3 के लिए ग्राहकों की तेजी से बढ़ती मांग को देखते हुए हम यह डिवाईस अपने आफलाईन स्टोर्स पर उपलब्ध करा रहे हैं। फ्लिपकार्ट.काॅम एवं हमारी आॅफिशियल वेबसाईट रियलमी.काॅम पर रियलमी सी3 की सेल को जबरदस्त प्

विधानसभा में अखिलेश यादव की सुरक्षा के मामले पर सपा सदस्यों ने किया हंगामा

लखनऊ। सोमवार को विधानसभा में समाजवादी पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मिल रही धमकियों और उनकी सुरक्षा व्वयस्था तथा बसपा द्वारा कानपुर देहात में दलितों की बस्ती में हमला किए जाने के मामलें में सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सुरक्षा और उनकी मिल रह रही धमकियों की घटना पर चर्चा कराए जाने की मांग करने लगे। अध्यक्ष हदय नारायण दीक्षित के अनुरोध के बाद भी वे अपनी बात शांत नहीं हुए तो विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 11.5 मीनट पर तीस मिनट के लिए फिर बारह बजकर बीस मिनट तक के लिए स्थगित कर दी। इस हंगामें के चलते प्रश्नकाल नहीं हो सका।  बारह बजकर बीस मिनट पर सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चैधरी ने कहा कि भाजपा के सत्तारूढ होने के बाद देश की राजनीति में विषाक्त वातावरण तैयार किया जा रहा है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की कन्नौज में एक जनसभा में जय श्रीराम का नारा लगाए जाने के बाद उत्पन्न स्थिति तथा उनकों फोन पर मिल रही धमकियों का उल्लेख करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सपा और उसके नेता की लोकप्

’अवध भारती संस्थान की वेबसाइट का लोकार्पण’

चित्र
    लखनऊ। पद्मश्री डा. योगेश प्रवीन ने अवध अवधी डाट काम का लोकार्पण करते हुए कहा कि ‘अवध भारती संस्थान की वेबसाइट अवधी भाषा, साहित्य और संस्कृति के अनुशीलन, विकास और संवर्द्धन में महत्वपूर्ण योगदान करेगी।  बख्शी तालाब के एस.आर. इन्जिनियरिंग कालेज के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के अध्यक्ष ’प्रो. सूर्यप्रसाद दीक्षित’ ने कहा कि अवध भारती संस्थान ने पिछले तीस वर्षों में अवधी भाषा और साहित्य तथा संस्कृति के प्रचार-प्रसार, सम्पादन-प्रकाशन, शोध सर्वेक्षण और अध्ययन अनुशीलन में महत्वपूर्ण योगदान किया है। संस्थान के अध्यक्ष ’डा. रामबहादुर मिश्र’ ने संस्था के कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि विगत तीस वर्षों में संस्थान द्वारा 112 पुस्तकें प्रकाशित होना, उनमें 15 पुस्तकों को हिन्दी संस्थान से पुरस्कृत होना तथा विगत पच्चीस वर्षों से अवध ज्योति त्रैमासिकी के प्रकाशन के साथ साथ समकालीन अवधी साहित्य का प्रचार-प्रसार संस्थान की सबसे बड़ी उपलब्धि है। इस अवसर पर ’रमाकान्त तिवारी ‘रामिल’’ की अवधी काव्य कृति ‘माटी’ का लोकार्पण भी किया गया। समारोह में समागत विद्वानों, साहित्यकारों ने सर्वसम्मति से निर्णय लि

बच्चे देश का भविष्य हैं: रूपेश कुमार

चित्र
लखनऊ। यूनीवर्सल सिटी कान्वेन्ट स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का सुभारम्भ विद्यालय के निदेशक उमाकान्त चैधरी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में मेधावी बच्चों को पुरस्कार भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चे देश के भविष्य है, अच्छी शिक्षा, संस्कार और अनुशासन से एक अच्छा नागरिक बनाया जा सकता है। अच्छा नागरिक बनकर देश व समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भुमिका निभाने का कार्य करेंगे। कार्यक्रम में आर्थिक स्तर पर कमजोर छात्रों को सुमन स्मृति के रूप में काजल कुमारी, प्रिंश सिंह, यश कनौजिया को आर्थिक सहायता प्रदान की गयी। पैरेंट आफ द ईयर 2020 में संजय कुमार चैधरी, राकेश कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह को सम्मानित किया गया। स्टुडेन्ट आफ द ईयर 2020 में कक्षा 5 के छात्र रूद्रा कृष्ण दूबे, कक्षा 7 की छात्र अनु शर्मा, कक्षा 8 के छात्र गौरव प्रकाश शर्मा को चेक-ट्राफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज सिंह ने कार्यक्रम मे

सहबाजपूर में मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन

चित्र
देवरिया। सहबाजपूर में मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्दघाटन मुख्य अतिथि नीरज कुमार शाही राज्य मंत्री (दर्जा प्राप्त) ने फीता काटकर किया। उद्दघाटन के अवसर पर नीरज शाही ने कहा कि सरकार सभी के स्वास्थ्य पर ध्यान रख रही है। प्रदेश के सभी गाँवों में अब उपचार की अच्छी व्यवस्था है। इसके अलावा गम्भीर बिमारियों के लिए सरकार 5 लाख रूपये तक की अर्थिक सहायता दे रही है। श्री शाही ने कहा कि जन आरोग्य योजना के तहत गरिबों को 5 लाख रूपये तक का निःशुल्क इलाज कराने की व्यस्था इस सरकार में की गयी है। स्वास्थ्य मेला में 194 मरीजों का इलाज किया गया। स्वास्थ्य शिविर में चिकित्साधिकारी डॉ मुकेश कुमार सिंह, डॉ मकसूदन मिश्र, आदि चिकित्सको ने मरीजो का इलाज किया। इस अवसर पर राजेश मिश्र प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष एवं सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र की जनता उपस्थित रही।

मर्यादित सदन के साथ चर्चा से बढेगी लोकतंत्र में आमजन की आस्था: योगी आदित्यनाथ

चित्र
लखनऊ। विधान भवन में आयोजित सर्वदलीय बैठक में सदन के नेता मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सदन महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा का मंच उपलब्ध कराता है। बजट सत्र की शुरूआत राज्यपाल के अभिभाषण से प्रारम्भ होगी। स्वाभाविक रूप से राज्यपाल के अभिभाषण पर विपक्ष एवं सत्ता पक्ष को अपनी बात खुलकर बोलने का एक अवसर प्राप्त होगा। विधान मण्डल में विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा होती है। सदन की उच्च गरिमा और मर्यादा को बनाए रखते हुए आदि गम्भीर चर्चा को आगे बढ़ायेंगे तो सदस्यों की गरिमा बढ़ेगी और लोकतंत्र के प्रति आमजन की भी आस्था बढ़ेगी। इस सत्र में देश के सबसे बड़े राज्य का बजट प्रस्तुत होगा। उस समय का यदि हम उपयोग कर सके तो बजट पर ही चर्चा में प्रत्येक व्यक्ति को अपनी बात को ज्यादा समय तक रखने का अवसर प्राप्त हो सकेगा। सदन में जो हम जो बोलते है, वह बोलने के बाद समाप्त नहीं होता है। उस शब्द को अमरता प्रदान करने का माध्यम विधान सभा है। सदन की कार्यवाही के रूप में एक धरोहर बनता है। जब तक भारत के लोकतंत्र का इतिहास अक्षुण रहेगा, तब तक सदस्यों द्वारा बोली गयी चीजें सुरक्षित रहेंगी। इसलिए सदस्यों द्वारा दिये जा

जाति विहीन समाज से ही राष्ट्र का विकास सम्भव: प्रो एसके चहल

चित्र
लखनऊ। बीबीएयू में बीआर अम्बेडकर एज ए ऑर्गेनिक इंटेलेक्चुल एवं जोतिबा फूले फ्रॉम फूकोल्ट परस्पेक्टिव विषय पर आयोजित व्याख्यान में हरियाणा के प्रख्यात इतिहासकार प्रो एसके चहल ने कहा कि 19 शताब्दी में ज्योतिबा फूले ने अपन पुस्तक ‘किसान का कोड़ा‘ में किसानों की दुर्दशा का जिक्र किया था जो कि वर्तमान समय में भी किसानों की वही स्थिति है और उन्होंने बताया कि फुले पूंजीवादी व्यवस्था के घोर विरोधी थे। उन्होने कहा कि राष्ट्र के विकास में जाति व्यवस्था बड़ी बाधा है। जाति विहीन समज की स्थापना से ही देश का विकास सम्भव है। बेहतर समाज और मजबूत भारत के निर्माण के लिए अंबेडकर के विचारों को प्रसारित करने के लिए बीबीएयू की बड़ी भूमिका है। प्रो एस विक्टर विभागाध्यक्ष और रजिस्ट्रार ने सत्र की अध्यक्षता की और कई संकायों के प्रोफेसर और बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया। 

वरिष्ठ फोटो पत्रकार स्व0 जगत के निधन पर उपजा लखनऊ ने शोक सभा आयोजित की

चित्र
  श्रद्धासुमन अर्पित कर स्व. जगत के साथ बिताये समय को याद किया गया लखनऊ। यू.पी. जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) की लखनऊ इकाई लखनऊ उपजा ने वरिष्ठ फोटो पत्रकार स्व0 जगत के निधन पर अपने प्रांतीय कार्यालय 28बी, दारूलशफा विधायक निवास (पुराना) में शोक सभा आयोजित की। इस दौरान शोक सभा में उपस्थित फोटो पत्रकार एवं संवाददाताओं ने स्वर्गीय जगत के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर उनकी मृतात्मा को श्रीचरणों में स्थान प्राप्त होने की कामना की। लखनऊ उपजा द्वारा आयोजित शोक सभा में उपस्थित सभी पत्रकारों ने स्वर्गीय जगत के साथ बिताये समय को भी याद किया। इस अवसर पर लखनऊ उपजा के अध्यक्ष भारत सिंह, उपाध्यक्ष एसवी सिंह उजागर, उपाध्यक्ष एवं प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य अनुपम चैहान, उपाध्यक्ष सुशील सहाय, राष्ट्रीय सहारा के वरिष्ठ समाचार सम्पादक अभयान्द शुक्ला, वरिष्ठ फोटो पत्रकारों में प्रदीप शाह कुमायाँ, विजय पिंटू, रितेश यादव, लखनऊ उपजा कार्यकारिणी सदस्य द्वय अश्विनी जायसवाल, अब्दुल सत्तार, सुरेन्द्र दुबे, इंजीनियर वलीउल्लाह समेत कयी फोटो पत्रकार एवं वरिष्ठ संवाददाता प्रमुख रूप से उपस्थित हुए।

संत रविदास जयंती पर निकाली सोभा यात्रा

चित्र
लखनऊ। संत रविदास जयंती के अवसर पर बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय में दलित छात्र संध के सदस्यों ने सिद्धार्थ बाॅयज हास्टल से भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा तक ढोल नगाड़ों के साथ सोभा यात्रा निकाला और माल्यार्पण किया। इस अवसर पर यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने माल्यार्पण करते हुए कहा कि संत रविदास शान्ति, सत्य और प्रेम के पुजारी थे और पुनर्जागरण के अग्रदूत थे। उन्होने सम्पूर्ण संसार में सामाजिक एकता और समरसता का संदेश दिया। उनके 643वें जयंती पर हम उन्हें सतसत नमन करते हैं और उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का हम सबको संकल्प लेना चाहिए।   कार्यक्रम में सुधाकर पुष्कर, बसन्त कुमार कनौजिया, प्रदीप कुमार राय, विनय कनौजिया, विजय प्रकाश, चंद्रावती, दयानद, भुनेसेरी, रविन्द्र, सतेंद्र बृजेश कुमार सुभम, अनीश आदि सैकङो छात्र छात्राओं ने शामिल होकर संत रविदास और बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर को याद किया और पुष्पांजली अर्पित की।

डिफेंस एक्सपो में एम-777 तोप होगी आकर्षण का केन्द्र

चित्र
लखनऊ। राजधानी में 05 से 08 फरवरी तक आयोजित होने वाले डिफेंस एक्सपो में रक्षा निर्माण से जुड़ी नामी गिरामी कम्पनियां जहां शिरकत करेंगी। वहीं इस दौरान अत्याधुनिक तकनीक से लैस हथियार भी आकर्षण का केन्द्र होंगे। इनके पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। इन्ही में से एक एम-777 अल्ट्रा लाइटवेट हॉवित्जर (यूएलएच) गन डिफेंस एक्सपो की शोभा बढ़ायेगी। मारक क्षमता के लिहाज से हॉवित्जर को दुनिया की सबसे कारगर तोपों में गिना जाता है। रक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक इस तोप का निर्माण विदेशी कंपनी बीएई सिस्टम्स ने किया है। भारतीय सेना की जरूरत को देखते हुए इस कंपनी से 145 तोपें खरीदने का करार हो चुका है। इनकी कुल लागत 5,070 करोड़ रुपये है। इनमें 25 तोपें बनी-बनाई खरीदने और शेष तोपों को बीएई सिस्टम्स और उसकी सहयोगी कंपनी की मदद से यहां बनाने का करार है। इसीलिए मेक इन डंडिया के तहत महिन्द्रा डिफेंस सिस्टम लिमिटेड अपनी सहयोगी विदेशी कम्पनी की मदद से यहां 120 यूएलएच तोप को असंबेल करने के साथ उसकी परीक्षण कर रही है। 155 एमएम की ये तोप बेहद आधुनिक और खास है। ये 30 किलोमीटर तक सटीक मार कर सकती हैं। इसके अलावा इनका सं