ग्राम न्यायालय के विरोध में अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

  • अधिवक्ताओं की हड़ताल के चलते वादकारियों को होना पड़ रहा बैरंग वापस


देवरिया। ग्राम न्यायालय की स्थापना के विरोध में मंगलवार को अधिवक्ताओं का आंदोलन जारी रहा। अधिवक्ताओं ने ग्राम न्यायालय वापस होने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया। वादकारियों को बिना सुनवाई के वापस होना पड़ रहा। 

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने दीवानी कचहरी परिसर में प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और ग्राम न्यायालय वापस करो- वापस करो नारेबाजी की। अधिवक्ता सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए डीएम चैंबर के रास्ते सिविल लाइन्स रोड पर प्रदर्शन करते हुए कचहरी चौराहे पर पहुंचे। वहां से अधिवक्ता दीवानी कचहरी पहुंचे, जहां गेट पर सभा कर अपनी भड़ास निकाली और ग्राम न्यायालय वापस करने की मांग की। साथ ही यह भी निर्णय लिया कि मांगें पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगा। 

प्रदर्शन के दौरान डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार मिश्रा, मंत्री अरुण कुमार उपाध्याय, अशोक दीक्षित, सिंहासन गिरी, दिवाकर शुक्ला, सच्चिदानंद यादव, शिवकुमार मणि, सुरेंद्र तिवारी, प्रकाश तिवारी निराला, अर्जुन यादव, मनोज कुमार मिश्रा, अरविंद कुमार पांडेय, ऋषिराज मिश्रा, नरेंद्र यादव, अनिल सिंह,अरुण कुमार राव, विनय कुमार श्रीवास्तव, विकास राय, मनीष सिंह, वरुण तिवारी, रोशन पाण्डेय, संजय सिंह रुपेश मिश्रा आदि मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही