संदेश

जून, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कुशीनगर एयरपोर्ट: पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कई साल पहले सपा काल में आरंभ हुआ था यह प्रयास

चित्र
लखनऊः 25 जून 2020 प्रधानमंत्री की अध्‍यक्षता में केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक में कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को मंजूरी मिल गयी है। इंटरनेशनल एयरपोर्ट की मंजूरी मिलने से पुर्वांचल में खुशी की लहर है। वहीं सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम समाजवादी की सरकार दौरान शुरू हुआ था। अपने ट्वीट में अखिलेश यादव ने लिखा है कि सपा काल में शुरू हुए कुशीनगर एअरपोर्ट को इंटरनेशनल एअरपोर्ट की कैबिनेट मंजूरी मिलने पर उन सबको बधाई जिन्होंने कई साल पहले ये प्रयास आरंभ किया था। इसके साथ ही सपा काल में प्रारंभ हुए मेरठ, मुरादाबाद, चित्रकूट, आजमगढ़ व अन्य एअरपोर्ट को भी यथाशीघ्र अनुमति दी जाए।  भगवान बुद्ध की परिनिर्वाण स्‍थली कुशीनगर, लुम्‍बनी, कपिलवस्‍तु, श्रावस्‍ती सहित कई बौद्ध तीर्थस्‍थलों के पास है। यहां इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आवश्‍यकता लम्‍बे समय से महसूस की जा रही थी। यहां एयरपोर्ट बन जाने के बाद श्रीलंका, थाईलैंड, सिंगापुर, लाओस, कम्बोडिया,जापान, कोरिया, म्‍यांमार, भूटान सहित तमाम बौद्ध देशों से बड़ी संख्‍या में पर्यटकों के आने की उम्‍मीद है। इसके अलावा

लोहिया संस्‍थान के निदेशक प्रो एके त्रिपाठी हटाये गये, प्रो नुजहत एक बार फि‍र कार्यवाहक निदेशक

चित्र
    लखनऊ, 25 जून, 2020 डॉ राम मनोहर लोहिय आयुर्विज्ञान संस्थान में मुख्यमंत्री के निरीक्षण के दौरान अव्यवस्थाओं को लेकर मुख्‍यमंत्री की नाराजगी के बाद यहां के निदेशक डॉ एके त्रिपाठी को हटा दिया गया है। निदेशक का कार्यभार डॉ नुजहत हुसैन को कार्यवाहक निदेशक बना कर सौंपने के निर्देश दिए गये हैं। साथ ही शासन ने चिकित्‍सा सेवाओं को लेकर संस्‍थान पर नजर रखने के लिए यहां एक विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) के रूप में अनिल बाजपेई की तैनाती भी कर दी गई है। बताया जाता है कि लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में बदहाल इमरजेंसी सेवाओं की शिकायत पहुंचने के बाद पिछले दिनों मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने संस्‍थान का दौरा कर स्‍वयं हालात देखेे, अव्‍यवस्‍था सुधारने के निर्देश दिये लेकिन लापरवाही फि‍र भी जारी रही। इसी बीच एक घटना हो गयी जिसमें एक मरीज का शव कोविड टेस्ट के लिए घंटों रखा रहा, परिवारीजन भटकते रहे। ऐसे में विभागीय विशेष सचिव मार्कंडेय शाही के नेतृत्व में कमेटी बनाकर शासन ने जांच के आदेश दे दिए। तीन सदस्यीय कमेटी ने इमरजेंसी का निरीक्षण कर शासन को रिपोर्ट सौंपी। इसी के बाद यह निर्णय लिया गया है। दरअसल

गन्ना विकास से किसानों का विकास होगा : नीरज शाही

चित्र
देवरियाः 23 जून 2020 गन्ने की चालीस प्रतिशत फसल कम कर देता है खरपतवार गन्ना विकास से ही किसानों का सर्वांगीण विकास होगा।किसान अधिक क्षेत्रफल में गन्ने की बुआई करें। लाल बहादुर शास्त्री गन्ना विकास संस्थान के उपाध्यक्ष एवं राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त नीरज शाही ने गन्ने की वैज्ञानिक खेती के प्रति किसानों का जागरुक करने,गन्ना विकास योजनाओं,गन्ना फसल सर्वेक्षण,गन्ना फसल सुरक्षा,पेडी प्रबंध आदि के विषयों पर आयोजित गन्ना विकास गोष्ठी में यह विचार व्यक्त किये। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शासन द्वारा अनुमोदित गन्ना पौधशाला से बीज गन्ना वितरण पर पचास रूपये कुन्तल अनुदान दिया जा रहा है।कीटनाशक भी दिया जा रहा है। किसान किसी भी गांव में गन्ना किसान संस्थान द्वारा गन्ना विकास गोष्ठी का आयोजन करा सकते हैं। मेरी सभी किसानों से अपील है कि अपने बोये गये गन्ना क्षेत्र का सर्वेक्षण करा लें जिससे बाद में कोई भी शिकायत न रहे। गोष्ठी में गन्ना विकास संस्थान के सहायक निदेशक ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि खरपतवार गन्ने की फसल चालीस प्रतिशत तक कम कर देता है। गन्ने के साथ आलू, प्याज, लहसुन, गोभी, ट

जलपा माता मंदिर में चोरी, हियुवा ने की निंदा

चित्र
    देवरियाः(उ०प्र०) 22 जून, 2020 जनपद के भटनी थाना क्षेत्र में जलपा माता मंदिर में रात्रि में हुई चोरी व मूर्ति खंडित करने के मामले में विरोध में हिंदू युवा वाहिनी देवरिया के पदाधिकारियों ने निंदा करते हुए रोष व्यक्त किया। हियुवा के जिला उपाध्यक्ष व भटनी नगर प्रभारी मानवेंद्र उर्फ गिरधारी तिवारी ने उक्त घटना की निंदा करते पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारी भटनी से तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने एवं दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। चोरी की सूचना पाते ही एसओ भटनी तत्काल मंदिर पहुंचकर पूरे परिसर व घटना की जगह का निरीक्षण करते हुए एफआईआर दर्ज सीसीटीवी के माध्यम से पहचान कर गिरफ्तारी का अभियान तेज कर दिया।

ट्रस्ट के सदस्यों ने विकलांग को आर्थिक सहायता प्रदान की

चित्र
देवरिया (उ0प्र0) 20 जून 2020  राधे कृष्ण जन कल्याण ट्रस्ट के द्वारा ग्राम सभा विशूनपुरा विकास खण्ड तरकुलवा के निवासी निर्मला कुशवाहा जो दोनों पैर से विकलांग है को आर्थिक सहायता के लिए चेक प्रदान किया गया। निर्मला कुशवाहा की आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा खराब होने पर ट्रस्ट के सदस्यों ने आर्थिक सहायता प्रदान करने के साथ ही ट्राई साइकिल के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी से मांग की है। 

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

  लखनऊ (उत्तर प्रदेश), 19 जून,2020 उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पार्टी कार्यालय में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेसी सेना के जवानों के घर परिवार का हालचाल लेने जाएंगे। अजय लल्लू ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि भारत-चीन सीमा पर तनाव व सैनिकों की शहादत के साथ ही महामारी के प्रकोप के चलते राहुल गांधी के जन्मदिवस पर कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया है। बल्कि इस दिन से यूपी के कांग्रेस जन सेना के जवानों का हालचाल लेने की शुरुआत करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के सेवा कार्यों के आह्वान को लेकर कांग्रेसी प्रदेश में गरीबों, मजदूरों, किसानों व बेरोजगारों की सेवा में जी जान से जुट गए हैं। अजय लल्लू ने जारी बयान में कहा कि शुक्रवार से कांग्रेस जनों ने शहीदों के परिजनों से मिलने व उनके सुख दुख में साझीदार बनने की शुरुआत कर दी है। मुश्किल घड़ी में कांग्रेस पूरी तरह से देश के स्वाभिमान, संप्रभुता व सुरक्षा के लिए सेवा को तत्पर है।  शुक्रवार को शहीदों को याद करते हुए प्रदेश उपाध

बीआरडीपीजी कालेज में ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन

चित्र
  देवरिया (उ0प्र0), 19 जून, 2020 बाबा राघव दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय, देवरिया द्वारा ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन प्राचार्य डॉ० महेंद्र विक्रम शाही की अध्यक्षता मे किया गया। इस वेबिनार की औपचारिक शुरुआत डॉ० ज्ञानेन्द्र सिंह द्वारा स्वागत भाषण के माध्यम से किया गया।  वेबिनार के वक्ता दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के जूलॉजी विभाग के प्रोफेसर विनय कुमार सिंह जो वर्तमान में दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के रोवर्स रेंजर्स के समन्वयक भी है, ने “कोविद-19, चुनौतियाँ और अवसर” शीर्षक पर अपना महत्वपूर्ण व्याख्यान दिया और कोविड-19 के बाद सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी को बताया। उन्होंने कहा कि एक बार फिर से हमे अपनी कृषि को मजबूत बनाने और उस तरफ ध्यान देने की जरुरत है साथ ही साथ प्रोफेसर विनय ने रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए आयर्वेद के इस्तेमाल पर जोर दिया।  वेबिनार के संयोजक डॉ० मिथिलेश कुमार सिंह रहे जो की उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड जनपद देवरिया के जिला मुख्यायुक्त भी हैं। डॉ० मिथिलेश कुमार सिंह ने सभी रोवर्स रेंजर्स, ट्रेनर और प्रभारीगण को हर परिस्थिति के लि

दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) करायेगी ओपेन बुक इक्जाम (ओबीई)

चित्र
नई दिल्लीः 18 जून 2020 दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) अपने छात्रों का ओपन बुक एग्जाम (ओबीई) कराने जा रही है। डीयू प्रशासन ने एक नोटिस जारी कर छात्रों को डाउनलोड और अपलोड करने का तरीका बताया। कोरोना पेंडेमिक के कारण डीयू में अंतिम वर्ष सेमिस्टर में पढ़ने वाले छात्रों की परीक्षाएं ओपन बुक एग्जाम (ओबीई) के जरिए कराने का फैसला किया है। फाइनल सेमिस्टर एग्जाम के साथ ही फर्स्ट, सेकेंड इयर के छात्र भी यह एग्जाम दे पाएंगे। डीन (एग्जामिनेशन) की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि पहले से तय एग्जाम की डेट पर एग्जाम शुरू होने से पांच मिनट पहले प्रश्नपत्र डीयू की वेबसाइट के जरिए छात्र डाउनलोड कर सकते हैं। और प्रश्नों के जवाब लिखने के बाद आंसर शीट भी वहीं अपलोड की जाएगी। इमरजेंसी की स्थिति में छात्रों को प्रश्नपत्र इमेल और वाट्सएप पर भी मिल पाएगा। प्रशासन की ओर से इसकी डेटशीट भी जारी कर दी गई है।  ओपन लर्निंग और नॉन कॉलेजिएट के छात्र भी वेबसाइट के जरिए ही प्रश्नपत्र डाउनलोड कर सकेंगे। एग्जाम तीन घंटे का होगा। इसमें दो घंटे प्रश्नों के जवाब लिखे और एक घंट प्रश्नपत्र डाउनलोड और आंसर शीट डाउन को स्कैन कर डाउन

इस साल भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, कहाः परमिशन दी तो भगवान जगन्नाथ माफ नहीं करेंगे

चित्र
नई दिल्लीः 18 जून 2020  कोरोन के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एनजीओ द्वारा दायर पिटीशन की सुनवायी करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने ओडिशा के पुरी में 23 जून से शुरू होने वाली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा पर रोक लगा दी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जब महामारी फैली हो, तो ऐसी यात्रा की इजाजत नहीं दी जा सकती, जिसमें बड़ी तादाद में भीड़ आती हो। लोगों की सेहत और उनकी हिफाजत के लिए इस साल यात्रा नहीं होनी चाहिए। चीफ जस्टिस की बेंच ने ओडिशा सरकार से कहा कि इस साल राज्य में कहीं भी रथयात्रा से जुड़े जुलूस या कार्यक्रमों की इजाजत न दी जाए।  चीफ जस्टिस एसए बोबडे ने भुवनेश्वर के एनजीओ ओडिशा विकास परिषद द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर पिटीशन पर कहा कि कोरोना के बीच हमने इस साल रथयात्रा की इजाजत दी तो भगवान जगन्नाथ हमें माफ नहीं करेंगे। रथयात्रा से कोरोना फैलने का खतरा रहेगा। एनजीओ ने अपने पिटीशन कहा था कि अगर लोगों की सेहत को ध्यान में रखकर कोर्ट दीपावली पर पटाखे जलाने पर रोक लगा सकता है तो रथयात्रा पर रोक क्यों नहीं लगाई जा सकती।   हालाकि मंदिर समिति ने रथयात्रा को बिना श्रद्धालुओं के निकालने का फैसला लिया था। रथ बनाने क

एकेटीयू में वित्त समिति की 55वीं बैठक में लिए गये महत्वपूर्ण निर्णय

चित्र
  लखनऊः 12 जून, 2020 डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में वित्त समिति की 55 वीं बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने की। बैठक में समिति ने विवि के सम्बद्ध संस्थानों के 10 विद्यार्थियों को विवि द्वारा 15 हजार रूपये माह की इंटर्नशिप प्रदान करने का निर्णय लिया। साथ ही शोध एवं नवाचार को बढ़ावा देने के लिए तीन पोस्ट डाक्टरल फेलोशिप की शुरुआत को हरी झंडी प्रदान की गयी। इस फेलोशिप में 70 हजार रूपये, 75 हजार रूपये एवं 80 हजार रूपये प्रतिमाह प्रदान की जाएँगी। सत्रांत परीक्षा आयोजन के सम्बन्ध में कोविड-19 संक्रमण के दृष्ठिगत परीक्षा केन्द्रों पर सेनेटाइजेशन आदि व्यवस्थाओं के लिए 25 लाख रूपये का बजट आवंटित किया गया। निजी संस्थानों को शैक्षिक स्वायत्तता प्रदान करने पर अनुमोदन प्रदान किया गया। दीन दयाल गुणवत्ता सुधार योजना की समयावधि बढ़ाएं जाने के लिए शासन को अनुरोध किये जाने के लिए अनुमोदन प्रदान किया गया। विवि द्वारा टीईक्यूआईपी-3 का 96 प्रतिशत बजट का सफलता पूर्वक उपभोग कर लिया गया है साथ ही विवि टीईक्यूआईपी-3 परियोजना के कार्यन्वयन में देश में प्रथम

अंजली फिल्म प्रोडक्शन विजयी प्रतिभागियों को शार्ट फिल्म में देगी अवसर

चित्र
  लखनऊ: 12 जून, 2020  रिदम डांस फैक्ट्री एव आर्टिस्ट अड्डा द्वारा आयोजित ऑनलाइन फोक सिंगिंग एवं मोनोलॉग एक्टिंग का रिजल्ट शुक्रवार को जारी किया गया जिसमें जौनपुर के हर्ष सेठी ने  मोनोलोग एक्टिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है दूसरे विजेता जौनपुर के प्रमोद गुप्ता (मोनोलॉग एक्टिंग), तीसरे स्थान पर लखनऊ की निशा गुप्ता( लोकगीत), चैथे स्थान पर लखनऊ की राखी जायसवाल (मोनोलॉग एक्टिंग) एवं पांचवें स्थान पर जौनपुर की श्रेया यादव (लोकगीत) रही। अंजली फिल्म प्रोडक्शन्स के सहयोग से अट्ठाइस मई से आयोजित यह प्रतियोगिता निशुल्क थी जिसमें प्रतिभागियों से कोई भी रजिस्ट्रेशन के नाम पर शुल्क नहीं लिया गया। इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में ढाई सौ आवेदन आये थे जिसमें से चालीस प्रतिभागियों को मौका मिला। इस प्रतियोगिता में पहले दूसरे तीसरे चैथे एवं पांचे स्थान पर आए हुए विजेताओं को सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर ऑनलाइन ट्रांसक्शन के द्वारा उपहार एवम सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। रिदम डांस फैक्ट्री के डायरेक्टर सागर शान और प्रियंका रघुवंशी ने यह बताया कि  लोक गायन एवं पारंपरिक गायन की प्रतियोगिता इसीलिए कराई है क्यों

रोडवेज कर्मचारियों ने उठायी कोरोना टेस्ट और प्रोत्साहन राशि की मांग

चित्र
लखनऊ (उत्तर प्रदेश) 09 मई 2020 यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन लखनऊ क्षेत्र की क्षेत्रीय इकाई द्वारा कर्मचारी समस्याओं के संबंध में लखनऊ क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक महोदय को ज्ञापन सौंपा गया। एमडी को सम्बोधित ज्ञापन में 8 बिंदुओं पर कर्मचारियों ने अपनी मांगे रखीं। एमडी को सम्बोधित ज्ञापन में कोविड-19 जैसी महामारी मैं उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के चालक,परिचालक के अतिरिक्त तमाम कर्मचारी जो रेलवे स्टेशन अवध शिल्पग्राम तथा शकुंतला मिश्रा क्वॉरेंटाइन सेंटर लगे हुए थे तथा श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का कार्य कर रहे थे उन कर्मचारियों का भी करोना टेस्ट होने की मांग की गयी है। इसके साथ ही वेहतर कार्य के लिए कर्मचारियों को प्रेत्साहन स्वरूप धन राशि 300 प्रति दिन के अनुसार दिया जाना चाहिए। परिवहन निगम में कार्यरत जो भी कर्मचारी लॉक डाउन पीरियड में शासन के निर्देशानुसार कार्य कर रहे थे उन कर्मचारियों में यदि कोरोना महामारी के लक्षण पाए जाते हैं तो उन्हें भी अन्य विभागों के कर्मचारियों की भांति किसी भी अस्पताल में वीआईपी चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए। बसों की बीमा वैधता उसी किस्त पर सीमा बढ़ाए जा

हियुवा ने मुख्यमंत्री का जन्मदिन वृक्षारोपण कर व केक काटकर मनाया

चित्र
  देवरिया: 05 मई, 2020 पर्यावरण दिवस एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस के अवसर पर गौरी बाजार ब्लॉक के असनहर गांव में ब्लाॅक की तरफ से हियुवा के संयोजक एवं लाल बहादूर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान के उपाध्यक्ष नीरज शाही के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया व असहाय को मास्क व खाद्य सामग्री भेंट की गयी। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया।    कार्यक्रम में मृत्युंजय कुमार (गुड्डू पहलवान) प्रभारी ब्लॉक गौरी बाजार, ब्लॉक अध्यक्ष उग्रसेन सिंह, नगर अध्यक्ष देवी शरण जायसवाल, बैतालपुर प्रभारी घनश्याम मणि व हियुवा के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।