यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

 



लखनऊ (उत्तर प्रदेश), 19 जून,2020


उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पार्टी कार्यालय में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेसी सेना के जवानों के घर परिवार का हालचाल लेने जाएंगे। अजय लल्लू ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि भारत-चीन सीमा पर तनाव व सैनिकों की शहादत के साथ ही महामारी के प्रकोप के चलते राहुल गांधी के जन्मदिवस पर कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया है। बल्कि इस दिन से यूपी के कांग्रेस जन सेना के जवानों का हालचाल लेने की शुरुआत करेंगे।


उन्होंने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के सेवा कार्यों के आह्वान को लेकर कांग्रेसी प्रदेश में गरीबों, मजदूरों, किसानों व बेरोजगारों की सेवा में जी जान से जुट गए हैं। अजय लल्लू ने जारी बयान में कहा कि शुक्रवार से कांग्रेस जनों ने शहीदों के परिजनों से मिलने व उनके सुख दुख में साझीदार बनने की शुरुआत कर दी है। मुश्किल घड़ी में कांग्रेस पूरी तरह से देश के स्वाभिमान, संप्रभुता व सुरक्षा के लिए सेवा को तत्पर है। 


शुक्रवार को शहीदों को याद करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष बीरेंद्र चौधरी व पंकज मलिक ने कहा कि देश को बचाने में सेना के जवानों का अहम योगदान है और हम सब पर उनका कर्ज है। कांग्रेस संकट के क्षणों में अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए शहीदों और जवानों के परिजनों साथ खड़ी है। नेहरू भवन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में अनुशासन समिति के सदस्य श्याम किशोर शुक्ला, प्रशासन प्रभारी अनूप गुप्ता, दिनेश सिंह आदि मौजूद रहे I


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही