एकेटीयू में वित्त समिति की 55वीं बैठक में लिए गये महत्वपूर्ण निर्णय

 



लखनऊः 12 जून, 2020
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में वित्त समिति की 55 वीं बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने की। बैठक में समिति ने विवि के सम्बद्ध संस्थानों के 10 विद्यार्थियों को विवि द्वारा 15 हजार रूपये माह की इंटर्नशिप प्रदान करने का निर्णय लिया। साथ ही शोध एवं नवाचार को बढ़ावा देने के लिए तीन पोस्ट डाक्टरल फेलोशिप की शुरुआत को हरी झंडी प्रदान की गयी। इस फेलोशिप में 70 हजार रूपये, 75 हजार रूपये एवं 80 हजार रूपये प्रतिमाह प्रदान की जाएँगी। सत्रांत परीक्षा आयोजन के सम्बन्ध में कोविड-19 संक्रमण के दृष्ठिगत परीक्षा केन्द्रों पर सेनेटाइजेशन आदि व्यवस्थाओं के लिए 25 लाख रूपये का बजट आवंटित किया गया। निजी संस्थानों को शैक्षिक स्वायत्तता प्रदान करने पर अनुमोदन प्रदान किया गया। दीन दयाल गुणवत्ता सुधार योजना की समयावधि बढ़ाएं जाने के लिए शासन को अनुरोध किये जाने के लिए अनुमोदन प्रदान किया गया। विवि द्वारा टीईक्यूआईपी-3 का 96 प्रतिशत बजट का सफलता पूर्वक उपभोग कर लिया गया है साथ ही विवि टीईक्यूआईपी-3 परियोजना के कार्यन्वयन में देश में प्रथम स्थान पर रहने पर समिति ने प्रसन्नता व्यक्त किया। 



वित्त समिति ने वर्ष 2020-21 के लिए कोई भी अतिरिक्त नवीन बजटीय प्रस्ताव स्वीकृत नहीं किये जाने का निर्णय लिया। साथ ही वर्ष 2020-21 के लिए आवंटित बजट की बचत से कोविड-19 महामारी के लिए आवश्यक धनराशि की व्यवस्था की जायेगी। बैठक में प्राविधिक शिक्षा उपसचिव अवध किशोर, वित्त अधिकारी जीपी सिंह, प्रतिकुलपति प्रो विनीत कंसल, आईईटी के निदेशक एचके पालीवाल, सीएएस के निदेशक प्रो मनीष गौड़, यूपीआईडी के निदेशक प्रो वीरेन्द्र पाठक, एफओए की डीन प्रो वंदना सहगल, आरईसी के निदेशक प्रो एसपी शुक्ला सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही