संदेश

नवंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आंगनवाड़ी और आशा वर्कर्स ने पूरे प्रदेश में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

चित्र
लखनऊ: (उत्तर प्रदेश) उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा धारा 144 लगाए जाने एवं महामारी एक्ट के प्रयोग कि धमकी, प्रशासनिक आतंक और एस्मा की घोषणा के बावजूद प्रदेश के सभी 75 जिलों में केंद्रीय श्रम संगठनों के आह्वान पर हजारोंकी संख्या में आशा और आंगनवाड़ी वर्कर ने अपनी मांगों के लिए बिना डरे अपने आक्रोश को व्यक्त किया। अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल की और प्रदर्शन करके मुख्यमंत्री के नाम अपना ज्ञापन प्रस्तुत किया।  आंगनवाड़ी बचाओ संयुक्त संघर्ष मोर्चा संयोजक वीना गुप्ता ने आंगनवाड़ी और आशा यूनियन की तरफ से प्रदेश की सभी आशा वर्कर और आंगनवाड़ी वर्कर्स का धन्यवाद और अभिनंदन करते हुए कहा कि यह संघर्ष जारी रहेगा, यदि सरकार ने हमारी मांगों को पूरा नहीं किया तो आने वाले समय में हम अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे और आंदोलन को तेज करेंगे। वीना गुप्ता ने कहा कि हमारी यूनियन 2 दिन के किसानों के धरने का भी समर्थन करती है। किसानों पर हो रहे अत्याचार, किसानों को आंदोलन से रोकने की कोशिश के हर प्रयास तथा इन किसान विरोधी कानूनों का भी विरोध करते हैं। हम किसानों के संघर्ष में हर कदम पर उनके साथ हैं। ये किसान हमारे ही परि

लखनऊ एयरपोर्ट पर 26 लाख का सोना बरामद

चित्र
लखनऊः 26 नवम्बर, 2020 लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों को मिली बड़ी सफलता। विमान संख्या ए-1-1930 एक यात्री अपने ट्राली बैग में फाॅयल के रूप में छिपाकर रखे गये सोने को सीमा शुल्क की उपायुक्त निहारिका लाखा एवं उनकी टीम के सदस्यों सुमन देवी, एपी सिंह, विमल कुमार श्रीवास्तव, केसीएम त्रिपाठी, गौरव सिंह, और कपूर सिंह ने पकड़ लिया। सोने की कीमत लगभग 26,47,100/रू बताया जा रहा है। 

संस्थाओं को यूनिट मानकर मिलेगा आरक्षण का लाभः डाॅ निर्मल

लखनऊः 26 नवम्बर, 2020 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष डाॅ लालजी प्रसाद निर्मल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वास्तव में दलित मित्र हैं। उन्होंने हमेशा कमजोर वर्ग के लिए कई अहम कदम उठाए हैं। जो काम पिछली सरकारों ने नहीं किए वह योगी आदित्यनाथ कर दिखाए। दलित समाज ने योगी आदित्यनाथ के राजकीय शिक्षण संस्थाओं को इकाई मानकर आरक्षण दिए जाने के कैबिनेट के फैसले का स्वागत किया है। डाॅ निर्मल ने कहा है कि केंद्र की मोदी और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गैरबराबरी को दूर करना चाहती है। यही वजह है कि कानून बनाकर कई सुधार किए जा रहे हैं, जो आजादी के सात दशक बाद तक नहीं हो पाए। केंद्रीय विश्वविद्यालयों में आरक्षण व्यवस्था में किए गए बदलाव की तर्ज पर इसे भी लागू किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश शैक्षिक संस्थान अध्यादेश 2020 से हाशिए के समाज को एक नई दिशा दी है। दलित वर्ग में खुशी की लहर है। इस विधेयक के कानून बनते ही यूपी के राज्य विश्वविद्यालयों एवं एडेड डिग्री काॅलेजों को अब इकाई मानकर शिक्षकों के पदों पर आरक्षण लागू किया जाएगा। वहीं राजकीय डिग्री काॅलेज में

अधिवक्ता परिषद देवरिया इकाई द्वारा संविधान दिवस मनाया

चित्र
  देवरियाः 26 नवम्बर, 2020 अधिवक्ता परिषद देवरिया इकाई द्वारा दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता सभागार में संविधान दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के सचिव शिवेंद्र मिश्रा रहे हैं। शिवेंद्र मिश्रा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि संविधान की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए अधिवक्ताओं का मार्गदर्शन किया। विशिष्ट अतिथि हरी शंकर सिंह पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान सदस्य बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश उपस्थित रहे। वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णु गोयल ने संविधान दिवस पर विशेष प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्ण मोहन गुप्ता अध्यक्ष अधिवक्ता परिषद देवरिया द्वारा किया गया। संचालन मुकुंद माधव तिवारी महामंत्री अधिवक्ता परिषद देवरिया द्वारा किया गया। अतिथियों का परिचय व स्वागत अमरेंद्र धर द्विवेदी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सिंहासन गिरी, मंत्री मनोज राय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र तिवारी, अरुण कुमार राव, मनीष कुमार मिश्र, मनोज कुमार मिश्र, विनय कुमार श्रीवास्तव, वीरसेन प्रताप राव, शेषनाथ तिवारी, नवनीत मालवीय,

संविधान दिवसः राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मूल कर्तव्यों के पालन की शपथ ली

चित्र
लखनऊः 26 नवम्बर, 2020 उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता ने आज राजभवन के गांधी सभागार में संविधान दिवस के अवसर पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कोविड-19 से बचाव के लिए सुरक्षा मानकों के साथ भारतीय संविधान की प्रस्तावना का पाठ कराने के पश्चात भारत के संविधान में दिए गये मूल कर्तव्यों के पालन की शपथ दिलाई।राज्यपाल के विशेष सचिव बद्री नाथ सिंह, अपर विधि परामर्शी कामेश शुक्ला, राज्यपाल के परिसहाय डा0 अभिषेक महाजन, सैनिक पुनर्वास निधि के बिग्रेडियर रवि सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शपथ ली।

यूपी रोडवेज नियमित एवं संविदा कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा का गठन

लखनऊः 25 नवम्बर, 2020 यूपी रोडवेज इम्प्लाईज यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष पं0 राम जी त्रिपाठी की अध्यक्षता में नियमित एवं संविदा संगठनों की आम बैठक के दौरान ‘‘यूपी रोडवेज नियमित एवं संविदा कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा‘‘ का गठन किया गया एवं मोर्चा के बैनर तले परिवहन निगम के निजीकरण का विरोध एंव संविदा चालकों परिचालकों एवं वाह्य स्रोत कर्मियों का नियमितीकरण कराने हेतु संघर्ष करने का निर्णय लिया गया। मोर्चा का संयोजक पं0 राम जी त्रिपाठी एवं महासचिव तेज बहादुर शर्मा को बनाया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए पं0 राम जी त्रिपाठी ने कहाकि यदि सरकार द्वारा मांगों पर अतिशीघ्र विचार नहीं किया गया तो मोर्चा द्वारा विवश होकर उग्र आंदोलन करने का निर्णय लिया जाएगा। साथ ही संगठन द्वारा 8 दिसम्बर तक कोई भी जनसभा या आंदोलन नहीं करने का निर्णय लिया गया। बैठक में श्रमिक समाज कल्याण संघ के प्रांतीय अध्यक्ष हरि लाल, उ0प्र0 राज्य परिवहन चालक संगठन के प्रां0 अध्यक्ष धर्मदेव, संविदा कर्मचारी यूनियन के प्रां0 अध्यक्ष राम राज्य विश्वकर्मा, संविदा चालक एवं परिचालक कर्मचारी संघर्ष यूनियन के महामंत्री कन्हैया लाल पा

आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर का पूरे प्रदेश में धरना एवं प्रदर्शन 26 नवम्बर को

चित्र
लखनऊः 25 नवम्बर, 2020 उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाड़ी वर्कर एवं हेल्पर को बर्खास्त किए जाने पर आंगनवाड़ी वर्कर एवं हेल्परों द्वारा आंगनवाड़ी बचाओ संयुक्त संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के बैनर तले प्रदेश के सभी जिलों में जिलाधिकारी एवं डीपीओ कार्यालय पर 26 नवम्बर को सांकेतिक हड़ताल एवं प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। आंगनवाड़ी बचाओ संयुक्त संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष गिरीश कुमार पाण्डेय एवं संयोजक वीना गुप्ता ने मुख्यमंत्री से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा न्यायालय की अवमानना किए जाने पर संज्ञान लिए जाने का अनुरोध करते हुए कहा कि महिला एवं बाल विकास निदेशालय द्वारा हाईकोर्ट में आंगनवाड़ी के नियुक्ति नियमावली का एफिडेविट देने के बाद न्यायालय को बगैर सूचित किए आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर को बर्खास्त किए जाने के आदेश के विरुद्ध प्रदेशभर की आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर डीपीओ कार्यालय एवं जिलाधिकारी कार्यालय पर एक दिन की हड़ताल के करते हुए प्रदर्शन करेंगी एवं ज्ञापन देंगी। उन्होने कहा कि वर्ष 2013 में महिला एवं बाल विकास विभाग के निदेशक के हस्ताक्ष

पिपरा चंद्रभान में गोपाष्टमी कार्यक्रम का आयोजन

चित्र
देवरियाः 22 नवम्बर, 2020 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में पूरे प्रदेश में गोपाष्टमी का कार्यक्रम मनाया गया और गौमाता की पूजा की गई। इसीक्रम में देवरिया जनपद में बृहद गौ संरक्षण केंद्र पिपरा चंद्रभान देवरिया में गोपाष्टमी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीरज शाही उपाध्यक्ष (लाल बहादूर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान) ने विधिवत रूप से गौमाता का पूजन किया और गुण खिलाया। कार्यक्रम में संतोष कुमार राय, प्रधान संघ जिला अध्यक्ष राजेश मिश्रा, प्रधान प्रतिनिधि भगवती सिंह, समाजसेवी नंदलाल जायसवाल, शैलेंद्र सिंह, धनवंत सिंह, गंगा शरण पांडेय, सतीश शाही, सेक्रेटरी अजय चैहान, शैलेश गुप्ता पवन जयसवाल, संचालक गौ संरक्षण केंद्र डॉ श्याम नगीना प्रसाद इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

लखनऊ विश्वविद्यालय: 100 वर्ष की यात्रा को यादगार बनायें-राज्यपाल

चित्र
लखनऊः 22 नवम्बर, 2020 उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने लखनऊ विश्वविद्यालय के शताब्दी दिवस समारोह के अवसर पर कुलपति प्रो0 आलोक कुमार राय के नेतृत्व में विश्वविद्यालय परिसर से राजभवन तक पदयात्रा कर आये 200 लोगों के दल को सम्बोधित करते हुए कहा कि योग, खेल एवं शारीरिक अभ्यास को अपने जीवन का हिस्सा बनायें। प्रतिदिन सुबह टहलने का नियम बनायें। इसे अपने जीवन में शामिल करें। राज्यपाल ने शताब्दी वर्ष की बधाई देते हुए कहा कि लखनऊ विश्वविद्यालय की 100 वर्ष की यात्रा है, इसे यादगार बनायें। बच्चों को उनकी प्रतिभा का एहसास करायें। साथ मिलकर कार्य करें तथा एक दूसरे के गुणों को स्वीकार करें, तभी देश आगे बढ़ेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी विशिष्ट क्षमता से देश को विश्व में ऊंचा स्थान दिलाया है। उन्होंने कहा कि साथ मिलकर कार्य करने से विश्वविद्यालय भी आगे बढ़ेगा। श्रीमती पटेल ने कहा कि विश्वविद्यालय में छात्र छात्राओं के लिए विविधि कार्यक्रमों का आयोजन करायंे तथा विद्यार्थियों को शैक्षणिक यात्रा पर लें जायें। यात्रा से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियाँ करने का उन्हें अवसर दें। नया जानने, सीखने

नेशनल लेविल इण्टर स्कूल कम्पटीशन में मिला गोल्ड मेडल

चित्र
लखनऊः 21 नवम्बर, 2020 शैक्षिक संस्था ब्रेनोब्रेन द्वारा आयोजित नेशनल लेविल इण्टर स्कूल ऑनलइन प्रतियोगिता में सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस के कक्षा 5 के मेधावी छात्र समर्थ तयाल ने गोल्ड मैडल अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह जानकारी देते हुए सीएमएस के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने कहा कि इस प्रतियोगिता में देश भर के लगभग 15 सौ विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें सीएमएस के इस मेधावी छात्र ने मेंटल मैथ्स, लाॅजिकल एबिलिटी, जनरल नाॅलेज एवं स्पीड टाइपिंग में अपनी दक्षता का प्रदर्शन कर गोल्ड मैडल अर्जित किया। आयोजकों ने इस प्रतिभाशाली छात्र की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए गोल्ड मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।  श्री शर्मा ने कहा कि यह प्रतियागिता छात्रों को बौद्धिक क्षमता पर ध्यान केन्द्रित करने तथा त्वरित गति से समाधान ढूढ़ने एवं सीखने की क्षमता का विकास करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। सीएमएस अपने छात्रों को देश-विदेश में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग हेतु लगातार प्रोत्साहित करता रहता है। यह

विश्व कुंगफू दिवस: सबसे बुजुर्ग कुंग फू मास्टर जसवंता सिंह को लाईफ टाईम अचीवमेंट के लिए किया गया सम्मानित

चित्र
  लखनऊः 20 नवम्बर, 2020  आत्मरक्षा की कला कुंग फू के जनक बोधिधर्मा का जन्मदिन अंतर्राष्ट्रीय बोधि दिवस के रूप में देश के विभिन्न राज्यों में मनाया गया। इस मौके पर कुंग फू के खिलाड़ियों ने कुंग फू की विभिन्न विधाओं का हैरत अंगेज प्रदर्शन कर दर्शकों को दांतो तले दबाने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर भारतीय कुंग फू फेडरेशन ने देश और मणिपुर राज्य के सबसे बुजुर्ग कुंग फू मास्टर जसवंता सिंह को उनकी लाईफ टाईम अचीवमेंट के लिए एक लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया। ड्रैगन एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट्स के 31 वें वार्षिकोत्सव समारोह तथा आत्मरक्षा की कला कुंग फू के संस्थापक बोधिधर्म का जन्म दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। जिसमें ड्रैगन एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट के विभिन्न बालक बालिका कुंगफू खिलाड़ियों के द्वारा संस्थान के बोधि सभागार में कुंग फू खेल के संस्थापक बोधिधर्मा का जन्मदिन समारोह “विश्व कुंगफू दिवस” के रूप में  तथा संस्थान का 31 वां वार्षिकोत्सव समारोह हर्षोल्लास के मनाया गया।  इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय कुंगफू महासंघ के अध्यक्ष डॉक्टर सुधीर कुमार बोबडे आईएएस ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्हो

विधानसभा अध्यक्ष ने नव निर्वाचित विधायक डाॅ सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी को शपथ दिलायी

चित्र
लखनऊः17 नवम्बर, 2020 उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने आज विधान भवन स्थित टण्डन हाल में देवरिया विधान सभा क्षेत्र से नव निर्वाचित विधायक डाॅ सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी  को विधान सभा की सदस्यता की शपथ दिलायी। श्री त्रिपाठी ने विधान सभा अध्यक्ष श्री दीक्षित के समक्ष उपस्थित होकर शपथ ग्रहण किया।  विधान सभा अध्यक्ष ने उन्हें संविधान, विधान सभा कार्य संचालन नियमावली, स्वलिखित पुस्तक‘हिन्द स्वराज्य का पुनर्पाठ, भारत बोध’ एवं ‘संसदीय दीपिका’ के अक्टूबर अंक की प्रति भेंट की। इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने  नव-निर्वाचित सदस्य को बधाई देते हुए कहा  कि वह विधान सभा में एक जागरूक एवं सफल विधायक के रूप में कामयाब हों और जीवन में यशस्वी हों तथा सदन में होने वाले वाद-विवाद में हिस्सा लेकर अपने क्षेत्र की जनता के जनहित की समस्याओं के निराकरण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाये। इस अवसर पर सतीश द्विवेदी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिक शिक्षा एवं जय प्रताप निषाद राज्य मंत्री, पशुधन मत्स्य एवं दुग्ध विकास, व विधान सभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे  सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित

विधानसभा अध्यक्ष ने नव निर्वाचित विधायक, लकी यादव को शपथ दिलायी

चित्र
लखनऊ: 13 नवंबर, 2020 उत्तर प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने आज विधान भवन स्थित अपने कक्ष में जनपद-जौनपुर के विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र सं0-367 मल्हनी से नव-निर्वाचित विधायक, लकी यादव को विधान सभा की सदस्यता की शपथ दिलायी। श्री यादव ने विधान सभा अध्यक्ष, श्री दीक्षित के समक्ष उपस्थित होकर शपथ ग्रहण की। विधान सभा अध्यक्ष ने उन्हें संविधान, विधान सभा कार्य संचालन नियमावली, स्वलिखित पुस्तक ‘हिन्द स्वराज्य का पुनर्पाठ‘ एवं संसदीय दीपिका के अक्टूबर अंक की प्रति भेंट की। इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने नव-निर्वाचित सदस्य विधान सभा को बधाई देते हुए कहा कि वह विधान सभा में एक जागरूक एवं सफल विधायक के रूप में कामयाब हों और जीवन में यशस्वी हों तथा सदन में होने वाले वाद-विवाद में हिस्सा लेकर अपने क्षेत्र की जनता के जनहित की समस्याओं के निराकरण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाये।  इस अवसर पर उ0प्र0 विधान सभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे, अजीत कुमार शर्मा, संयुक्त सचिव एवं नवनिर्वाचित सदस्य के पारिवारिक सदस्यों में ओम प्रकाश यादव, जिला पंचायत सदस्य वेद यादव सहित अन्य व्यक्ति उपस्थि

एकेटीयू में धूम धाम से मनाई गई धन्वन्तरी जयंती

चित्र
लखनऊ: 13 नवंबर, 2020 डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में  कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में धन्वन्तरी जयंती समारोह पूर्वक मनाई गयी। उक्त जानकारी देते हुए एकेटीयू के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा ने कहा कि कुलपति प्रो पाठक, वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य वंदना पाठक, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय की धन्वन्तरी वाटिका स्थित भगवान धन्वन्तरी की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ा कर विश्व स्वास्थ्य की कामना की। डॉ वंदना पाठक ने गिलोय की 51 पौध को भी वितरित किया। 

सभी सम्बद्ध संस्थान पांच पांच आंगनबाड़ी केंद्र भी गोद लेंः राज्यपाल

चित्र
लखनऊः 12 नवम्बर, 2020 डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि द्वारा राजभवन स्थित गांधी सभागार में राज्यपाल एवं विवि की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में कुपोषित एवं टीबी ग्रस्त बच्चों को गोद लेने हेतु प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विवि के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक, अपर मुख्य सचिव राधा एस चैहान, अपर मुख्य सचिव राज्यपाल महेश गुप्ता, जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश एवं लखनऊ क्षेत्र के विवि के सम्बद्ध संस्थानों के चेयरमेन एवं निदेशक उपस्थित रहे।  कुलपति प्रो पाठक ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो का स्वागत करते हुए कहा कि  कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के मार्गदर्शन में विवि सामाजिक सहभागिता के क्षेत्र प्रतिबद्धता से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस कड़ी में कुपोषित एवं टीबी ग्रस्त बच्चों को गोद लेने की मुहीम से सम्बद्ध संस्थानों को जोड़ने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।  कार्यक्रम में लखनऊ के 26 निजी सम्बद्ध संस्थानो द्वारा 260 कुपोषित एवं 260 टीबी ग्रस्त बच्चो को गोद लिया गया। श्री पाठक ने कहा कि देश में होने वाली शिशु मृत्युदर में से लगभग 46 फीसदी शिशु कुपोषण

नव निर्वाचित विधायक, संगीता चैहान को दिलायी शपथ

चित्र
                                                                          लखनऊः 12 नवम्बर, 2020 उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने आज विधान भवन स्थित अपने कक्ष में जनपद अमरोहा के विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र सं0-40, नौगांवा सादात से नव निर्वाचित विधायक संगीता चैहान को विधान सभा की सदस्यता की शपथ दिलायी। श्रीमती चैहान ने विधान सभा अध्यक्ष दीक्षित के समक्ष उपस्थित होकर शपथ ग्रहण किया। विधान सभा अध्यक्ष ने उन्हें संविधान, विधान सभा कार्य संचालन, नियमावली, स्वलिखित पुस्तक ‘हिन्द स्वराज्य का पुनर्पाठ‘ ‘भगवतगीता रिविजटेड’ एवं संसदीय दीपिका के अक्टूबर अंक की प्रति भेंट की।  इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने विधान सभा के नव निर्वाचित सदस्य को बधाई देते हुए कहा कि वह विधान सभा में एक जागरूक एवं सफल विधायक के रूप में कामयाब हों और जीवन में यशस्वी हों तथा सदन में होने वाले वाद विवाद में हिस्सा लेकर अपने क्षेत्र की जनता के जनहित की समस्याओं के निराकरण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाये। इस अवसर पर राजीव तरारा सदस्य विधान सभा एवं सुषमा सिंह उपाध्यक्ष महिला आयोग, व उ0प्र0 विधान सभा

सपा प्रत्याशी ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी ने घर घर जाकर सहयोग और समर्थन

चित्र
देवरिया । चुनाव प्रचार थम जाने के बाद सोमवार को सपा प्रत्याशी ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी अपने कार्यकर्ताओं के साथ सुबह पांच बजे स्टेडियम में भ्रमण कर रहे लोगों से मुलाकात कर समर्थन और सहयोग की अपील की। श्री त्रिपाठी ने कहा कि यह उपचुनाव 2022 का सेमीफाइनल है। इस चुनाव में अगर मेरी जीत होती है तो 2022 में सपा की सरकार बनने का रास्ता साफ हो जाएगा। श्री त्रिपाठी ट्यूबेल कॉलोनी, साकेत नगर, नाथनगर, खरजरवां, नेहरू नगर, चकीयवा, देवरिया खास में घर घर जाकर लोगों से सम्पर्क किया और सपा के कार्यकाल में प्रदेश में हुए विकास कार्यों को याद दिलाया।   पुनः ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी अपने कार्यकर्ताओं के साथ नगर पालिका रोड, बजाजी रोड, तहसील रोड, स्टेशन रोड, भिखमपुर रोड में घर घर जाकर जनता का आशीर्वाद मांगा और साइकिल के पक्ष में वोट करने और भारी मतों से जीताने की अपील की। श्री त्रिपाठी ने लोगों से कहा कि जीतने के बाद क्षेत्र का चौमुखी विकास होगा और हर वर्ग के लोगों का सम्मान होगा। श्री त्रिपाठी के साथ डॉ संजीव राव, पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय प्रताप यादव, व्यापारी नेता धनोज जायसवाल, बबलू विश्वकर्मा, रामप्रवेश यादव, र

लव-जिहाद का बढ़ता चलन एक दूषित मानसिकता का परिचायक: सोनम लववंशी

चित्र
‘‘लोग क़त्ल भी करे तो चर्चा नहीं होती, हम आह भी भरें तो बदनाम हो जाते है‘‘ सोनम लववंशी (स्वतंत्र लेखिका) भारत में लव जिहाद के बढ़ते मामलों से यह साफ पता चल रहा है कि कैसे एक सम्प्रदाय दूसरे धर्म की लड़कियों को अपना शिकार बनाते है। वह भी अपनी विस्तारवादी सोच की वजह से। सब जानते है कि लव जिहाद आज आतंकवाद की तरह हमारी वसुधैव कुटुम्बकम की परंपरा में विष घोल रहा है लेकिन अफसोस की ऐसे गम्भीर विषय पर बुलंद आवाज़ नहीं उठती। भारतीय समाज आज उन्हीं मुद्दों पर बात करना पसंद करने लगा है जो दूसरों को अच्छा लगे। हमने धर्म को भी अपनी सुविधा के अनुसार धारण करना सीख लिया है। सेक्युलर बनने की चाह में हम अपने ही धर्म पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध आवाज तक नही उठाते है। अब इससे बड़ा दुर्भाग्य ओर क्या होगा? चलिए एक दफ़ा मान लिया हिन्दू-मुस्लिम भगवान ने किसी को नहीं बनाया बल्कि इंसान बनाया। इसके बाद भी सिर्फ़ एक समुदाय सहन करता जाएं और दूसरा विस्तार यह सोच तो कतई सही नहीं। एक अपने धर्म की रक्षा के लिए क़दम उठाएं तो कट्टरवादी और दूसरा कुछ भी कर लें फिर भी वह गंगा-जमुनी तहज़ीब का खेवनहार। क्या अजीबोगरीब परिभाषाएं लिखी

एकेटीयूः राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद की मान्यता के लिए प्रयास करेगा विश्वविद्यालय

चित्र
लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन समिति की वीडियो कांफ्रेंसिंग बैठक में चर्चा करते हुए विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो विनीत कसंल ने विवि द्वारा पाठ्यक्रम पहलू, शिक्षण-अधिगम और मूल्यांकन, अनुसंधान, परामर्श और विस्तार, अवसंरचना और शिक्षण संसाधन, छात्र सहायता और प्रगति, शासन, वित्त और उच्च निरंतरता के क्षेत्र में किये गये कार्यों की विस्तार से जानकारी दी।  कुलपति प्रो पाठक ने कहा कि विवि के घटक संस्थान आईईटी, लखनऊ, वास्तुकला एवं योजना संकाय, लखनऊ, सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज, लखनऊ एवं उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन, नोएडा को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद की मान्यता दिलाने के लिए विश्वविद्यालय प्रतिबद्धता से कार्य करेगा। बैठक में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन के लिए डीन प्रो सुबोध वैरिया एवं प्रो बीएन मिश्रा को कोर्डिनेटर नामित किया गया। समिति ने निर्णय लिया कि प्रो सुबोध वैरिया एवं प्रो बीएन मिश्रा प्रतिमाह राष्ट्रीय मूल्यांकन के लिए चारो घटक संस्थानों की समीक्षा बैठक क