संदेश

जनवरी, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एकेटीयू में धूमधाम से मनाया गया 71वां गणतंत्र दिवस

चित्र
लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि में कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में 71 वां गणतंत्रा दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। ध्वजारोहण करने के उपरांत प्रो विनय कुमार पाठक ने कहा कि प्रत्येक कर्मचारी द्वारा किये गए योगदान से विवि सकारात्मक प्रगति पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि हमें पूरी ईमानदारी से अपना अपना कार्य करना चाहिए, ताकि गुणवत्तापरक तकनीकी शिक्षा की सुनिश्चित हो सके।  कुलसचिव नंद लाल सिंह ने कहा विवि राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में विवि स्वच्छता की प्रतियोगिता देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। गणतंत्र दिवस के अवसर दौड़, कविता एवं नाटक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। दौड़ प्रतियोगिता में सीएएस के छात्र अनुराग मिश्रा प्रथम, हिमांशु द्वितीय एवं विवि के कर्मचारी अमरेंद्र तीसरे स्थान पर रहे। जबकि कविता प्रतियोगिता में विवि के कर्मचारी वीरेंद्र दीक्षित प्रथम, सीएएस की छात्रा जुवेरिया खान द्वितीय एवं छात्र सतेंद्र शुक्ला तृतीय स्थान पर रहे। नाटक में हिमांशु शुक्ला एवं टीम को पुरस्कृत किया गया। आईईटी के निदेशक

आलमबाग डिपो पर धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

चित्र
लखनऊ। आलमबाग बस टर्मिनल पर गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। सर्व प्रथम आलमबाग डिपो के एआरएम डीके गर्ग ने ध्वजारोहण किया तत्पश्चात राष्ट्र गान गाया गया। इस अवसर पर एआरएम मतीन अहमद, रूपेश कुमार क्षेत्रीय अध्यक्ष यू.पी.रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन लखनऊ, इंचार्ज राधा प्रधान, माधुरी तिवारी, शीतल प्रसाद शाखा मंत्री, डी.के.त्रिपाठी अमरजीत सिंह, राजेश चौरशिय, अनिल शर्मा, जितेंद्र कुमार, अजय कुमार सोनकर, विजय  कश्यप, पंकज मौर्य समेत तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।

एस मेमोरियल पब्लिक स्कूल में धूम धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

चित्र
देवरिया। एस मेमोरियल पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। बतौर मुख्य अतिथि पशुधन मत्स्य राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देशवासियों को धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र के रूप में हिंदुस्तान संविधान लागू होने के बाद मिला व संविधान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए वीर क्रांतिकारियों की बलिदान को याद किया। कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक विपिन कुमार शर्मा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला अध्यक्ष अरुण राव, संयोजक डॉ शशिधर मिश्र, वरिष्ठ व्यापारी नेता धनोज जायसवाल, नीमा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ मधुसूदन मिश्र, पूर्व सैनिक डॉक्टर दिनेश मिश्र, राकेश तिवारी, राजेश राय व समस्त शिक्षक  शिक्षिका आदि उपस्थित रहे।

संजय गाँधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, के निदेशक नियुक्त 

चित्र
संजय गाँधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, के निदेशक नियुक्त  लखनऊ।उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाध्यक्ष श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने प्रो0 राधा कृष्ण धीमान, हेड, हैपटोलाॅजी विभाग, स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, चंडीगढ़ को संजय गाँधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ का निदेशक नियुक्त किया है। प्रो0 राधा कृष्ण धीमान की नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 5 वर्ष की अवधि अथवा 65 वर्ष की आयु पूर्ण होने तक, जो भी पहले हो, की अवधि के लिए की गयी है।

प्रो.गिरीश चन्द्र त्रिपाठी राज्य उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष नियुक्त

चित्र
  लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी के पूर्व कुलपति प्रो. गिरीश चंद्र त्रिपाठी को उत्तर प्रदेश राज्य उच्च शिक्षा परिषद में अध्यक्ष के रूप में नामित किया है। अध्यक्ष के रूप में गिरीश चंद्र त्रिपाठी की नियुक्ति तीन वर्ष की अवधि के लिए की गई है।      बीएचयू के कुलपति रह चुके प्रो. गिरीश चंद्र त्रिपाठी इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर हैं। वह केंद्रीय यूनिवर्सिटीज के शिक्षक संघों (फेडकुटा) के अध्यक्ष भी रहे हैं। बजट संबंधी मामलों के जानकार प्रो. त्रिपाठी देश के कई बड़े सेमिनार एवं पैनल डिस्कशन में शामिल हो चुके हैं। उन्होंने 1974-75 में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन इंग्लिश, इकॉनोमिक्स और संस्कृत विषयों में पास किया। प्रो. गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने 1975-76 में अर्थशास्त्र में एमए की परीक्षा पास करने के बाद इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में प्रो. बालकृष्ण त्रिपाठी के निर्देशन में पीएचडी पूरी की। 1982 में इलाहबाद यूनिवर्सिटी में लेक्चरर नियुक्त होने वाले डॉ. गिरीश त्रिपाठी 1999 में अर्थशास्त्र विभाग में प्रोफेसर नियुक्त हुए। प्रो. त्रिपाठी सीतापुर जि

सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया

चित्र
लखनऊ। यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन चारबाग शाखा के सदस्यों द्वारा चारबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अमरनाथ सहाय का जन्मदिन केक काटकर मनाया, जन्मदिन के इस मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने केक खिलाकर दी बधाई। इस अवसर पर आलमबाग  डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक डीके गर्ग आलमबाग प्रबंधन सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मतीन, क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार, क्षेत्रीय मंत्री सुभाष कुमार वर्मा, एसपी सोनकर, एन एन पांडे, तालिब हाशमी, ओम नारायण तथा शीतल प्रसाद एवं तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे।

यूपी रोडवेज इम्प्लाईज यूनीयन की क्षेत्रीय बैठक में शाखा एवं क्षेत्र के चुनाव पर चर्चा

चित्र
  लखनऊ। यूपी रोडवेज इम्प्लाईज यूनीयन लखनऊ  क्षेत्र की क्षेत्रीय बैठक में परिवहन निगम के शाखा एवं क्षेत्र के चुनाव पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने कहा कि प्रांतीय नेतृत्व द्वारा निर्धारित समय पर सम्पन्न कराना होगा। इसकी  तैयारी में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को अभी से लग जाना चाहिए। बैठक में समस्त शाखाओं के शाखा अध्यक्ष एवं मंत्री उपस्थित हुए तथा अपने अपने डिपो में उत्पन्न समस्याओं पर भी चर्चा की। बैठक में सुभाष कुमार वर्मा क्षेत्रीय मंत्री, एसपी सोनकर, आरपी सिंह तालिब हाशमी, राजेश मिश्रा, वीरेंद्र कुमार, मनीराम, रामेश्वर पांडे, सुधीर मिश्रा, प्रमोद शुक्ला, जुबेर इत्यादि उपस्थित रहे।  

दिवंगत पत्रकारों की स्मृति संजोने के लिए प्रस्तावित पुस्तक का सूचना विभाग कराएगा प्रकाशन- अवनीश अवस्थी

चित्र
पत्रकारों ने अरविंद शुक्ला को दी श्रद्धांजलि  लखनऊ। राजधानी के पत्रकारों ने आज अपने दिवंगत साथी अरविंद शुक्ला को भावभीनी श्रद्धांजलि दी । सचिवालय एनेक्सी स्थित मीडिया सेंटर में आयोजित शोक सभा में प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश अवस्थी भी उपस्थित हुये। उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे ढाई सौ से ज्यादा पत्रकार मौजूद थे । इस मौके पर स्वर्गीय शुक्ला को नमन करते हुए अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने दिवंगत यशश्वी पत्रकारों की स्मृति को चिरस्थाई बनाने का सुझाव दिया जिसे अपर मुख्य सचिव श्री अवस्थी ने सैद्धांतिक रूप से स्वीकार कर लिया है। श्री अवस्थी ने कहा कि सूचना विभाग के निर्माणाधीन अत्याधुनिक भवन में दिवंगत पत्रकार स्वर्गीय राजनाथ सिंह के नाम पर नई लाइब्रेरी होगी जिसमें अन्य प्रमुख दिवंगत पत्रकारों की स्मृति भी सहेजी, संजोई जाएगी । अपर मुख्य सचिव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के दिवंगत और यशश्वी पत्रकारों पर प्रस्तावित पुस्तकों का प्रकाशन सूचना विभाग कराएगा । श्रद्धांजलि सभा में सभी वक्ताओं ने स्वर्गीय शुक्ला के सरल व्यवहार, विलक्षण व्यक्तित्व और  कृत

एकेटीयू में की परीक्षा में सामूहिक नकल कराने पर 5 लाख का जुर्माना

चित्र
लखनऊ। एपीजे अब्दुल कलाम आजाद प्राविधिक विश्वविद्यालय में परीक्षा समिति बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कुलपति विनय कुमार पाठक ने कहा कि परीक्षा केंद्र की सुचिता सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा केंद्र के प्रत्येक कक्ष में सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य कर दिया गया है। सामूहिक नकल जैसे कृत्य के लिए दंड के प्राविधान के तहत परीक्षा केंद्र पर रूपये 5 लाख का जुर्माना एवं परीक्षा केंद्र के कोर्डिनेटर, इनविजिलेटर एवं अन्य के पारिश्रमिक की जब्ती के साथ ही सेंटर को तीन साल के लिए ब्लैक लिस्ट किये जाने का निर्णय लिया गया तथा तीन सदस्यीय समिति के गठन का निर्णय लिया गया जो सामूहिक नकल के प्रकरणों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। बैठक में डिजिटल मूल्यांकन केन्द्रों पर मूल्यांकनकर्ताओ के वेरिफिकेशन के लिए बायोमैट्रिक ओथेंटिकेशन मशीन लगाये जाने पर सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गयी। इसके साथ ही बैठक में एलएमएस के माध्यम से चार मूक्स कोर्सों के संचालन पर अनुमोदन प्रदान किया गया। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फॉर इंजीनियर्स एवं इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज फॉर इंजीनियर्स के दो क्रेडिट कोर्स एवं सॉफ्ट स्

ड्रीम इंस्टीट्यूट ऑफ फैसन एण्ड टेक्नलॉजी का उदद्घाटन

चित्र
लखनऊ। शहर के बंगला बाजार स्थित खजाना कम्प्लेक्स में ड्रीम इंस्टीट्यूट ऑफ फैसन एण्ड टेक्नलॉजी का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यू.पी.रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने इंस्टीट्यूट का उद्दघाटन फीता काटकर किया। रूपेश कुमार ने कहा कि इंस्टीट्यूट के खुलने से बच्चों को टेक्निकल शिक्षा प्राप्त होगी। सबसे महत्वपूर्ण कि यहां आस पास के छात्राओं को फैसन टेक्नालाजी की शिक्षा के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। इंस्टीट्यूट के प्रबन्धक पंकज श्रीवास्तव ने उदद्घाटन के मौके रूपेश कुमार के साथ साथ उपस्थित एसपी सोनकर, एसके रावत, अजय दुबे, संजना रावत, अवधेश सिंह चैहान, निशा शर्मा, आदि लोगों का स्वगात किया एवं धन्यवाद दिया।

चिकित्सक सम्मान समारोहः नीमा द्वारा वरिष्ठ चिकित्सकों को सम्मानित किया गया

चित्र
देवरिया। नेशनल इंटीग्रटेड मेडिकल एसोसिएशन ‘नीमा‘ द्वारा आयोजित चिकित्सक सम्मान समारोह में चिकित्सकों के साथ साथ सदर सांसद डाॅ रमापति राम त्रिपाठी को सम्मानित किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि डाॅ रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि यहां आकर मेरेे कालेज के दिनों की याद ताजा हो गयी जब मैं आयुर्वेद के विकास व उत्थान तथा आयुर्वेद चिकित्सकों के सम्मान के लिए संघर्ष किया करता था। नीमा द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए डाॅ त्रिपाठी ने कहा कि मै आपके अधिकार और सम्मान की लड़ाई लड़ता रहुंगा और देवरिया में नीमा भवन बने इसके लिए प्रयास करूंगा। उन्होने कहा कि आज पूरा विश्व आयुर्वेद चिकित्सा की ओर सम्मान की दृष्टि से देख रहा है।    विशिष्ठ अतिथि डाॅ डीबी शाही ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय कार्यक्रमों में नीमा को प्रतिनिधित्व के आमंत्रित करता रहुंगा। कार्यक्रम को विशिष्ठ अतिथि डाॅ जेपी नारायण ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि नीमा आयुर्वेद व यूनानी डाॅक्टरों का देशव्यापी संगठन है और मैं इस संगठन के माध्यम से सांसद डाॅ रमापति राम त्रिपाठी को केन्द्रीय

चारबाग बस अड्डे पर तहरी भोज का आयोजन

चित्र
लखनऊ। भारत एक संस्कृति प्रधान देश है। यहां हर पर्व को मिल जुलकर मनाने की परम्परा है। इसी बहाने लोग मिलते जुलते हैं और आपसी सौहार्द भी बढ़ता है। देशभर में अभी मकर संक्रांति का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। उसके उपलक्ष्य में जगह जगह खिचड़ी भोज के आयोजन हुए जो अभी तक जारी हैं। इसी क्रम में शनिवार, 18 जनवरी को चारबाग बस स्टेशन पर यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन लखनऊ क्षेत्र की शाखा उपनगरीय हैदरगढ़ डिपो के समस्त कर्मचारियों के सहयोग से तहरी भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने तहरी को ग्रहण किया। तहरी भोज के आयोजन में मुख्य रूप से एआरएम काशी प्रसाद, एआरएम ताजदार हुसैन, क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार, क्षेत्रीय मंत्री सुभाष कुमार वर्मा, प्रान्ती सदस्य एन.एन.पांडेय, शाखा अध्यक्ष उपनगरी सुधीर बाबा मंत्री, रामकरण हैदर गढ़ डिपो के अध्यक्ष, गौरव श्रीवास्तव, सुधीर मिश्रा, प्रदीप पांडे, बबलू सेठ, अक्षय श्रीवास्तव, हरिप्रसाद त्रिभुवन प्रसाद इत्यादि मुख्य सहयोगीगण रहे।

विदेशी ताकतों और पैसे से भारत के कुछ विश्वविद्यालयों के लोग देश के टुकड़े करने की कोशिश कर रहे है- किरेन रीजीजू

चित्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चल रहे 23वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव के समापन समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय युवा कार्य एवं खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) किरेन रीजीजू ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक भारत श्रेष्ठ भारत का लक्ष्य रखा है लेकिन भारत के कुछ विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले चुनिंदा लोग भारत के टुकड़े टुकड़े करने की बात कर रहे है। हालांकि देश का विभाजन करने वाली इन ताकतों की संख्या ज्यादा नहीं है। श्री रीजीजू ने कहा कि चंद लोग विदेशी ताकतों के साथ मिलकर योजनापूर्वक तरीके से भारत के अच्छे वातावरण को बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं। ये लोग सोशल मीडिया पे भारत के खिलाफ एक अभियान चला रहे हैं। इनके अभियान को विदेशों से पैसा दिया जाता है। उन्होंने कहा कि देश के युवा इन देश विरोधी नारों पर ध्यान न दें और अपनी पूरी उर्जा देश के विकास में लगाये। उन्होंने देश भर से आये तमाम प्रतिभागियों से कहा कि हमारा लक्ष्य ये होना चाहिये कि 2028 के लॉस एंजेलिस ओलंपिक में भारत की ताकत दिखे और पदक तालिका में हम शीर्ष दस देशों में अपना स्थान बनायें। श्री रीजीजू ने कहा कि इस र

राष्ट्रमंडल संसदीय संघ भारत क्षेत्र का सम्मेलन शुरू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने किया उद्घाटन

चित्र
लखनऊ। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने आज गुरूवार को विधानभवन के सभा मंडप में राष्ट्रमण्डल संसदीय संघ, सीपीए भारत क्षेत्र के 7वें सम्मेलन का उद्घाटन किया। समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए, राज्य के विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने सभी का स्वागत किया। उत्तर प्रदेश विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चैधरी भी उदघाटन सत्र में शामिल हुए और भाषण दिया। मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन  ने उद्घाटन सत्र को बतौर विशिष्ट अतिथि संबोधित किया। राज्यपाल श्री टंडन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मेलन को सम्बोधित किया। सम्मेलन के उद्घाटन समारोह को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी सम्बोधित किया। उद्घाटन सत्र अंत में उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति रमेश यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर राष्ट्रमण्डल संसदीय संघ की स्मारिका का विमोचन भी हुआ। इस दो दिवसीय सम्मेलन का समापन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कल 17 जनवरी को करेंगी। इस सम्मेलन में मलेशिया और आस्ट्रेलिया के प्रतिनिधि पर्यवेक्षक के तौर पर शामिल हैं। इसके अतिरिक्त भारत के नौ राज्यों की विधान सभा के एवं दो

सदन में व्यवधान के विषय पर भी होगी सातवें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मलेन में चर्चा

चित्र
अमरेन्द्र सिंह लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने विधानभवन के राजर्षि पुरूषोत्तम दास टण्डन हाल में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कॉमनवेल्थ पार्लियामेन्ट्री एसोशिएसन के सातवें सम्मलेन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा 16 जनवरी को 11 बजे उत्तर प्रदेश की विधान सभा के मुख्य कक्ष में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ भारत क्षेत्र के सातवें सम्मेलन के उद्घाटन के उपरांत सम्मेलन की औपचारिक शुरूआत होगी।  कॉमनवेल्थ पार्लियामेन्ट्री एसोशिएसन के सातवें सम्मलेन के दौरान अनेक महत्वपूर्ण विषयों के साथ सदन की बैठकों के दौरान होने वाले व्यवधान और इसकी वजह से सदन की बैठकों के कम समय चलने के कारणों और इसके समाधान पर भी चर्चा होगी। देश दुनिया के संसदीय प्रतिनिधियों के बीच यह विषय जब आएगा तो इस पर विमर्श के उपरान्त प्राप्त होने वाले सुझाव बेहद महत्वपूर्ण होंगे। इन सुझावों को राष्ट्रीय स्तर पर बनी विधानसभा अध्यक्षों की समिति की रिपोर्ट में भी शामिल किया जाएगा, क्योंकि भारतीय संसद के सहित पूरे देश के सभी राज्यों की विधानसभाओं के लिए सदन में व्यवधान ल

संत गाडगे सेवा समिति द्वारा खिचड़ी भोज का आयोजन

चित्र
लखनऊ। मकर संक्रांति के अवसन पर संत गाडगे सेवा समिति के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष  राजकुमार कनौजिया द्वारा होटल सिटी इण्टर नेशनल लालबाग लखनऊ में खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। खिचड़ी भोज में यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार, उमेश कनौजिया, विनोद कनौजिया, जितेंद्र, दीपू दिवाकर, डॉ अमित पटेल समेत तमाम लोगों ने सम्मिलित होकर सहयोग प्रदान किया।

सचिवालय की टीम को पराजित कर 7 रनो से विजयी रही यूपीएसआरटीसी की टीम

चित्र
लखनऊ। सिचाई विभाग द्वारा आयोजित टी 20 क्रिकेट टुर्नामेंन्ट में यूपीएसआरटीसी की टीम ने सचिवालय की टीम को 7 रनों से पराजित किया।  उत्तर रेलवे के चारबाग स्टेडियम में आयोजित टी 20 क्रिकेट टूर्नामेन्ट में यूपीएसआरटीसी की टीम अपने कप्तान योगेन्द्र सेठ के नेतृत्व में खेलते हुए 6 विकेट पर 168 रन बनाये। इसमें  अमर नाथ सहाय ने 15 रन, अनुज मिश्रा 22 रन, योगेन्द्र सेठ 39 रन, अर्जुन यादव 28, एसडी शर्मा 37, इशरार 7, नितेश 7 ने रनो का योगदान दिया। वहीं सचिवालय की टीम अपने कप्तान अभिषेक गुप्ता ने नेतृत्व में खेलते हुए 7 विकेट पर 161 रन बनाकर आउट हो गये। मैन आफ द मैच कप्तान योगेन्द्र सेठ के नाम रहा। इस अवसर पर यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार स्टेडियम पहुंच कर टीम का हौसला अफजाई करते रहे। रूपेश कुमार ने कहा कि यह बहुत अच्छा अवसर है कि परिवहन विभाग की टीम और सचिवालय की टीम के मध्य मैच हो रहा है। इससे दोनो विभागों को कर्मचारीयों को एक दूसरे को जानने समझने का अवसर मिलेगा। जीत होने पर रूपेश कुमार ने अपनी टीम को बधाई दी। मैच के दौरान अशगर, गोपाल दयाल, दानिश, विनय सिंह, कर्ण प्रत

नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर जन-जागरण अभियान का शुभारम्भ

चित्र
देवरिया। भारतीय जनता पार्टी देवरिया द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर जन-जागरण अभियान का शुभारम्भ किया गया। सदर सांसद डाॅ रमापति राम त्रिपाठी ने जन-जागरण अभिायन को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस कानून में किसी की नागरिकता छिनने के लिए नहीं बल्कि नागरिकता देने के लिए सशोधन किया गया है। बंगलादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से शरणार्थी यहां आये हैं उन्हे इस कानून से नागरिकता दी जायेगी। इसमें ऐसा कोई प्राविधान नहीं है कि जो यहां के नागरिक हैं उनकी नागरिकता चली जायेगी चाहे वह हिन्दू हों या मुस्लिम हों। इस अधिनियम को समझने की आवश्यक्ता है, यह भारत के सभी नागरिकों के हित में है। जन-जागरण अभियान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए लाल बहादूर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान के उपाध्यक्ष नीरज शाही ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम उन लोगो के लिए किया गया है जो प्रताणित होकर भारत में शारण लेकर रह रहे हैं। और इस कानून से उन घुसपैठियों को भी बाहर निकाला जा सकेगा जो अवैध रूप से भारत में आकर अराजकता फैलाने का काम कर रहे हैं। इस अधिनियम में किसी भी भारतीय मुस्लिम नागरिक की नागरिकता नही जायेगी। कांग्रेस, सपा व

हियुवा की मासिक बैठक सम्पन्न

चित्र
देवरिया। हिन्दू युवा वाहिनी के जनपदीय कमेटी की मासिक बैठक को सम्बोधित करते हुए लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान के उपाध्यक्ष एवं हिन्दू यूवा वाहिनी के संयोजक नीरज शाही ने कहा कि संगठन का मुख्य सिद्धान्त अनुशासन होता है। संगठन में अनुशासनहीनता कतई बर्दास्त नहीं की जायेगी, अनुशासन व्यक्ति के कर्तव्य निष्ठा को दर्शाता है जिससे एकरूपता बनी रहती है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह ने कहा कि जनपद का विकास समन्वय और सामंजस्य से होता है। हियुवा के पदाधिकारी प्रदेश सरकार की योजनाओे को लेकर अपने क्षेत्र की जनता के बीच जागरूकता फैलायें और समस्याओं को लेकर अधिकारियों से संवाद स्थापित करें। आगरा-अलीगढ़ सम्भाग प्रभारी सम्पूर्णानन्द गुप्त ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह वर्ष चुनौती पूर्ण और गर्व का है। उन्होने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे क्षेत्र एआरसी और सीएए के बारे में लोगो को जागरूक करें।  हियुवा के जिलाध्यक्ष मुन्ना राय ने कहा कि मकर संक्रान्ति पर कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्रों की दलित बस्तियों में समरसता सहभोज का आयोजन करेंगे। बैठका संचालन जिला मंत्री घन

मुख्यमंत्री ने स्मार्ट सिटी तथा अमृत मिशन योजना की समीक्षा की

चित्र
लखनऊ। प्रदेश के सभी मण्डलायुक्तों के साथ स्मार्ट सिटी मिशन तथा अमृत मिशन के कार्यो की समीक्षा कर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्तमान सरकार आमजन को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्पित हैं। अधिकारी प्रत्येक कार्य की कार्ययोजना बनाकर उसे मूर्तरूप दें। उन्होंने कहा कि मण्डलायुक्त मण्डल के अन्दर एक प्रमुख प्रशासनिक पद है। इसे अपने कार्यों के माध्यम से यादगार बनाने का काम करें। मण्डलायुक्त त्वरित निर्णय लेकर मण्डल की तस्वीर को बदल सकते है। मुख्यमंत्री अपने सरकारी आवास पर प्रदेश के मण्डलायुक्तों के साथ स्मार्ट सिटी मिशन तथा अमृत मिशन के कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने सहारनपुर, मुरादाबाद, झांसी, बरेली, लखनऊ, प्रयागराज तथा अलीगढ़ की स्मार्ट सिटी परियोजना के संदर्भ में सम्बन्धित मण्डलायुक्तों को निर्देशित किया कि इन महानगरों में योजना सम्बन्धी कार्यों को गति दें। उन्होंने समस्त मण्डलायुक्तों को निर्देशित किया कि वे जनपद के प्रत्येक विभाग की मासिक समीक्षा करें और इसकी सूचना मुख्यमंत्री कार्यालय को भी दें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि सभी कार्य गुणवत्तापरक ढ़ंग से समय पर सम

कुष्ठ आश्रम में रोगियों के साथ पत्रकारों ने मनाया नया साल

चित्र
लखनऊ। आमतौर पर लोग नव वर्ष काफी हर्षोल्लास से व भव्य तरीके से मनाते हैं। कोई पार्टी करता है, कोई तेज म्युजिक का मजा लेता है तो कोई घूमने निकल जाता है। लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पत्रकार साथियों ने नव वर्ष अपने ही ढंग से मनाया। एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी के आह्वान पर पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी पत्रकार साथी आलमबाग-बाराविरवा स्थित कुष्ठ आश्रम पर जुटे तथा कुष्ठ रोग पीड़ितों का मुंह मीठा कराकर उन्हे फल वितरित किए। आश्रम के प्रधान प्रेम सिंह ने लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए सभी की प्रगति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी ने कहा कि कुष्ठ रोगियों के साथ नया साल मनाने से सुकून मिलता लगता है इसी लिए हम लोग नया साल मनाने कहीं और न जाकर कुष्ठ आश्रम आते हैं। कुष्ठ आश्रम में एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी, उपाध्याय विजय आनंद वर्मा, रवि उपाध्याय, मंत्री अर्जुन द्विेदी, विशेष आमंत्रित सदस्य मो. इनाम खान, अजय गुप्ता, राजेश वर्मा, सुनील कुमार पांडेय, रवि शर्मा, त्रिनाथ शर्मा, राम बाबू, रंजीत सिंह आदि बड़ी संख्या में