संदेश

जून, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एकेटीयू: आक्सीजन के वेस्टेज पर हैकाथान का आयोजन

चित्र
  लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज द्वारा कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक के निर्देशन में मेडिकल ऑक्सीजन के वेस्टेज एवं लीकेज को नियंत्रित करने के लिए एक हैकाथान का आयोजन किया गया। इस हैकाथन में डॉ जीपी सिंह पूर्व प्रो वीसी, केजीएमयू, डॉ तन्मय तिवारी एसोसिएट प्रोफेसर एनेस्थीसिया विभाग. केजीएमयू एवं डॉ पवन तिवारी, सहायक आचार्य, आईईटी लखनऊ ने बतौर विशेषज्ञ भाग लिया। हैकाथान के समन्वयक डॉ अनुज शर्मा ने बताया कि सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज द्वारा मेडिकल ऑक्सीजन के वेस्टेज एवं लीकेज को नियंत्रित करने के लिए छह प्रॉब्लम चिन्हित करके दिनांक 10 मई, 2021 तक चिन्हित प्रॉब्लम्स पर इनोवेटिव आइडियाज आमंत्रित किये गए थे, जिसके क्रम में विश्वविद्यालय के सम्बद्ध संस्थानों के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा 154 इनोवेटिव आइडिया प्रेषित किये गए। उन्होंने बताया कि सभी 154 आइडियाज की विशेषज्ञ समिति द्वारा स्क्रीनिंग करने के बाद 18 बेहतर इनोवेटिव आइडियाज को प्रस्तुतीकरण के लिए हैकाथान में आमंत्रित किया गया। विशेषज्ञ समिति द्वारा 18 आईडियाज में से 4 इनोवेटिव आइडियाज

भाषा विश्वविद्यालय में संजय कुमार नये कुलसचिव

चित्र
  लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में आज कुलसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक के पद पर संजय कुमार ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है।  उक्त जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी डॉ तनु डंग ने कहा कि पूर्व में विश्वविद्यालय के कुलसचिव पद पर अशोक कुमार अरविंद कार्यरत थे एवं उन्हें शासन द्वारा स्थानांतरित कर महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली में परीक्षा नियंत्रक के पद पर नियुक्त किया गया है।

रोडवेज कर्मचारी फिटनेस प्रतियोगिता का आयोजन 2 जुलाई को

चित्र
लखनऊ। यूपी रोडवेज इम्प्लॉइज यूनीयन के लखनऊ क्षेत्र द्वारा रोडवेज कर्मचारियों के फिटनेस के लिए एक फिटने प्रतियोगिता का आयोजन आलमबाग बस टर्मिनल पर 2 जुलाई को अपराह्न 2 बजे से किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष रुपेश कुमार ने कहा कि यह प्रतियोगिता कर्मचारियों में स्वास्थ्य को लेकर जागरूक रहने एवं चुस्त दुरुस्त रखने के लिए किया जा रहा है। क्योंकि परिवहन निगम एक ऐसा विभाग है जो महामारी के बंदी में जब पूरा देश घरों में कैद हो जाता है तब भी निगम के कर्मचारी अपनी परवाह न करते हुए दूरदराज से आ रहे लोगों को उनके घर तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय प्रबंधक पीके बोस करेंगे जबकि मुख्य अतिथि एवं फिटनेस कोच के रुप में तान्या शेख नेशनल पावर लिफ्टर एवं गोल्ड मेडलिस्ट उपस्थित रहेंगी।

कोविड जागरूकता पर आधारित रहा डिजिटल उत्सव का दूसरा दिन

चित्र
 नृत्य गायन कविता पर हुई प्रस्तुतियां लखनऊ। अजंली फ़िल्म प्रोडक्शन एवं सिटीसीएस फैमिली द्वारा चल रहे डिजिटल उत्सव सीज़न दो के दूसरे दिन डिजिटल उत्सव कोविड एवं उससे उभरकर सामना करने एवं प्राकृतिक संरक्षण पर आधारित था। इसके साथ ही मनोरंजन का भी दर्शको ने जमकर लुत्फ उठाया।  अंजली फ़िल्म प्रोडक्शन के फेसबुक पेज पर लाइव चल रहे डिजिटल उत्सव को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है। मेक माई ट्यूशन एवं यूथ होस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया तुलसीपुर इकाई के सहयोग से चल रहे डिजिटल उत्सव के दूसरे दिन भी अलग अलग प्रदेशो एवं यूपी के शहरों से कलाकारों में कला प्रदर्शन किया। डिजिटल उत्सव के दूसरे दिन का शुभारंभ करते हुए बिहार के दरभंगा से कुमारी वैष्णवी ने पर भावविभोर प्रस्तुति दी। इसके बाद कर्नाटक बैंगलोर से शिखा जैन ने कोरोना पर आधारित कविता "कभी सोचा न था ऐसा वक्त भी आएगा, प्रियजनों से मिलने को जब जी कतरायेगा शीर्षक एवं वातावरण संरक्षण पर आधारित कविता प्रकृति एवं ऑनलाइन शिक्षा पद्धति पर आधारित कविता "बच्चो का भविष्य" दर्शकों को सुनाया। यूपी बाराबंकी से ज्योति रावत ने घर मे पधारो गजांनद जी,गली मे

यूपी रोडवेज इम्प्लाईज यूनियन ने निगम की आय बढ़ाने के लिए आरएम को दिया ज्ञापन

चित्र
  लखनऊ। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम को आर्थिक रूप से क्षति को फायदे में पहुंचाने के लिए जिम्मेदार अवैध रूप से संचालित डग्गामार बसों पर अंकुश लगाने के लिए यूपी रोडवेज इम्प्लाईज यूनियन ने पत्र लिखकर क्षेत्रीय प्रबंन्धक से मांग की है। यूनियन द्वारा दिए गये पत्र में एक सर्वे कर अवैध बसों के संचालन की जगह भी चिन्हित कर लिखा गया है।    संगठन की तरफ से क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार, क्षेत्रीय मंत्री सुभाष कुमार वर्मा, राम बालक, सुनील कुमार गौतम ने क्षेत्रीय प्रबंधक के समक्ष उपस्थित होकर पत्र सौंपा। क्षेत्रीय प्रबंधक ने आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया है।  क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने कहा कि लखनऊ एवं आसपास के जनपदों से डग्गामार वाहनों का संचालन अधिक हो रहा है। प्रदेश में कोविड 19 के लाॅकडाउन की वजह जो लोग अपने घर आ गये थे वे अब वापस हो रहे हैं और लखनऊ और आपसपास के जनपदों से डग्गामार वाहनों का सहारा लेकर यात्रा कर रहे हैं। ऐसे में यदि परिवहन निगन द्वारा सर्वे कराकर बसों का संचालन शुरू करे तो निगम की आय बढ़ेगी। रूपेश कुमार ने कहा कि डग्गामार वाहनों के संचालन पर अंकुश लगाना अति आवश्यक हो गया है

इलाहाबाद के लोगों ने नम आंखों से संघमाता डा. मुक्ति भटनागर को दी श्रद्धांजलि

चित्र
इलाहाबाद के प्रसिद्ध मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलिज के एल्यूमिनाई एसोसिएशन लॉन में  श्रद्धांजलि सभा का आयोजन। लखनऊ। इलाहाबाद के प्रसिद्ध चिकित्सक डा. जगत नारायण की बेटी, डा. अतुल कृष्ण की धर्मपत्नि एवं सुभारती ग्रुप की संस्थापिका संघमाता डा. मुक्ति भटनागर के परिनिर्वाण के बाद देश विदेशों में शोक की लहर है। हर वर्ग के लोग अपने-अपने रीति रिवाजों से श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। इसी क्रम में इलाहाबाद वासियों ने डा. मुक्ति भटनागर को मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलिज के एल्यूमिनाई एसोसिएशन लॉन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें भाव पूर्ण श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा में कोरोना के समस्त नियमों का पालन किया गया तथा उपस्थिति को सीमित रखते हुए अधिकांश शोक ग्रस्त इलाहाबाद एवं दूरदराज के लोगों को ऑॅनलाईन जोड़ा गया। एल्यूमिनाई एसोसिएशन लॉन में श्रद्धांजलि सभा का आरम्भ डा. मुक्ति भटनागर के गुरू प्रो. डा. वी.बी. सहाय के साथ सुभारती परिवार के मुखिया डा. अतुल कृष्ण के नेतृत्व में परिवार के सदस्यों ने संघमाता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया।  लोकप्रिय अस्पताल के निदेश

अनौरा कलां बारात घर में 23 जोड़ों की करायी शादी

चित्र
  लखनऊ । चिनहट के अनौरा कलां बारात घर में विधि विधान से 23 जोड़ों की शादी करायी गई। समारोह में खण्ड विकास अधिकारी चिनहट अमित सिंह परिहार, वीडीओ बीकेटी पूजा सिंह, अमित राज यादाव प्रधान अनौरा कलां, राजेश प्रधान पपनामाऊ ने वर वधु को आशीर्वाद दिया। चिनहट व्लाक में यह पहला सामूहिक विवाह समारोह प्रधान आमत राज की अगुवाई में संपन्न हुआ है। इस अवसर पर लोगो ने अमित राज की सराहना की है।

एकेटीयू: एमटेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई

चित्र
  लखनऊ (ना.स.)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज, लखनऊ द्वारा सत्र 2021-22 के लिए संस्थान में संचालित पांच एमटेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए वरीयता के आधार पर गेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन फार्म आमंत्रित किये गए है।  संस्थान के निदेशक प्रो एमके दत्ता ने बताया कि संस्थान में वर्तमान में 5 एमटेक पाठ्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं, जिसमें कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, साइबर सिक्योरिटी, मेकाट्रानिक्स, नैनो टेक्नोलॉजी, मेन्युफेक्चरिंग टेक्नोलॉजी एंड ऑटोमेशन एवं इनर्जी साइंस एंड टेक्नोलॉजी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि उक्त पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए इच्छुक, गेट उत्तीर्ण विद्यार्थी, विवि की वेबसाइट  www.aktu.ac.in   या संस्थान की वेबसाइट  www.cas.res.in पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई, 2021 निर्धारित की गयी है।

एकेटीयू: मेडिकल आक्सीजन वेस्टेज एवं लीकेज के नियन्त्रण के लिए हैकाथन का आयोजन 29 जून को

चित्र
  लखनऊ (ना.स.)। कोरोना महामारी की दूसरी लहर में आक्सीजन की आपूर्ति एक बड़ी चुनौती के तौर पर महसूस की गयी है। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज द्वारा कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक के निर्देशन में कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर की संभावनाओं के दृष्टिगत 29 जून 2021 को मेडिकल ऑक्सीजन के वेस्टेज एवं लीकेज को नियंत्रित करने के लिए एक हैकाथान का आयोजन कर रहा है।   सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज द्वारा मेडिकल ऑक्सीजन के वेस्टेज एवं लीकेज को नियंत्रित करने के लिए छह प्रॉब्लम चिन्हित करके दिनांक 10 मई 2021 तक चिन्हित प्रॉब्लम्स पर इनोवेटिव आइडिया आमंत्रित किये गए थे। जिसके क्रम में विवि के सम्बद्ध संस्थानों के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा 154 इनोवेटिव आइडिया प्रेषित किये गए हैं।  सहायक आचार्य डॉ अनुज शर्मा ने बताया कि प्राप्त सभी 154 आइडिया की, विशेषज्ञ समिति द्वारा स्क्रीनिंग की गयी है, जिसके बाद 18 बेहतर इनोवेटिव आइडियाज को प्रस्तुतीकरण के लिए चयनित किया गया है। उन्होंने बताया कि 29 जून 2021 को आयोजित होने वाली ऑनलाइन हैकाथान में विशेषज्ञ समिति द्वारा चयनित 18

कोविड थ्री वेव जागरूकता पर आलोक रंजन ने "SELF" के प्रयासों की सराहना की

चित्र
  (शाश्वत तिवारी)  लखनऊ। हम सभी जानते हैं कि COVID की दूसरी लहर ने हमें बहुत बुरी तरह प्रभावित किया है, हम अभी भी इससे उबरने की कोशिश कर रहे हैं। अब थर्ड वेव का डर है, डेल्टा प्लस स्ट्रेन हमारी कल्पना से भी तेज गति से पकड़ रहा है।  SELF, लघु उद्योग निर्माण संघ की महिला विंग का गठन महिलाओं को गतिशील कारोबारी माहौल में सुविधा प्रदान करने और इसके ज्ञान केंद्र और दूरदर्शी के माध्यम से सहायता प्रदान करने के लिए किया गया था। समाज में जागरूकता फैलाने के लिए SELF – सीमा एंटरप्रेन्योरियल लेडीज फोरम (स्माल इंडस्ट्रीज एंड मनुफक्चरर्स एसोसिएशन संघ) की महिला विंग ने कोविड थ्री वेव जागरूकता पर एक व्यावहारिक सत्र की व्यवस्था करने की पहल की। इस सत्र के स्रोत व्यत्क्त डॉo राम उपाध्याय थे, जो प्रमुख वैज्ञानिक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ), लक्षाई लाइफ साइंसेज हैं और प्लाज़्मा बायोसाइंस रिसर्च सेंटर (पीबीआरसी) एप्लाइड मेडिसिन रिसर्च सेंटर, क्वांगवून विश्वविद्यालय में विजिटिंग प्रोफेसर हैं। सत्र के मुख्य अतिथि, पूर्व मुख्य सचिव, यूपी, आलोक रंजन ने SELF द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने

ऑनलाइन होगा तीन दिवसीय डिज़िटल उत्सव सीज़न 2

चित्र
  शिक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा पर आधारित होगा कार्यक्रम लखनऊ। कोरोना का कहर जितना बीते वर्ष में हुआ था उससे ज़्यादा इस वर्ष कोरोना ने लोगो मे मायूसी फ़ैला दी। घर मे रहकर लोगो मे एक सादा भाव भर दिया है। बीते वर्ष भी अंजली फ़िल्म प्रोडक्शन एवं सिटीसीएस फैमिली द्वारा डिजिटल उत्सव का आगाज़ ऑनलाइन किया था जिसमे जनता का अपार सहयोग मिला था। इस वर्ष भी टीम के द्वारा डिजिटल उत्सव सीज़न 2 का आयोजन किया जा रहा है,यह आयोजन ज़ूम पर होगा जिसका सीधा प्रसारण अजंली फ़िल्म प्रोडक्शन के पेज पर होगा। इस वर्ष यूथ होस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की बलरामपुर इकाई भी सहयोग में है। संरक्षक आलोक अग्रवाल ने बताया की 27 जून को प्रातः 10 बजे से से एवं 28 जून को सायं 4 बजे से और 29 जून को सायं 4 बजे से प्रोग्राम्स होंगे। डिजिटल उत्सव सीज़न 2 के अंतर्गत देश के कई प्रदेशों से लोग भाग ले रहे है। भाग लेने वाले प्रतिभागी नृत्य,गायन,कविता,वाद्य यंत्र,मिमिक्री आदि सहित कई अन्य कलाओं का प्रदर्शन करेंगे। ऑनलाइन शुभारंभ प्रख्यात लोक गायिका वंदना मिश्रा के लोक गायन से होगा एवं समापन चेन्नई से स्नेहाशीष रॉय के बॉलीवुड सांग्स के गायन से होगा।

भाषा विश्वविद्यालय में आयोजित वेबीनार में कैंसर के उपचार एवं महिला सुरक्षा पर हुई चर्चा

चित्र
लखनऊ (ना.स.)। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में आज कुलपति प्रो अनिल कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में वैबिनार का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के आईक्यूएसी सेल ने 'कैंसर की रोकथाम, स्वस्थ जीवन शैली और COVID 19' विषय पर गैर सरकारी संगठन, संजीवनी के सहयोग से वेबीनार का आयोजन किया और विश्वविद्यालय की आतंरिक सुरक्षा समिति ने 'कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न' विषयक एक और बेबिनार का आयोजन किया।  कैंसर के इलाज में दवाइयों के साथ साथ आत्मविश्वास महत्वपूर्ण है आईक्यूएसी सेल द्वारा कैंसर संबंधित आयोजित वेबीनार में अर्चना वर्मा ने सभी प्रतिभागियों को कैंसर के कारणों एवं उसकी रोकथाम से संबंधित विभिन्न तथ्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यदि सही समय पर कैंसर के लक्षण समझ लिये जाए तो उसका उपचार संभव है। साथ ही उन्होंने कहा कि कैंसर से बचने के लिए सही आहार लेना, भरपूर नींद लेना एवं तनाव से बचना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने यह भी बताया कि कैंसर के उपचार में दवाइयों के साथ-साथ आत्मविश्वास महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है इसलिए समाज के सभी व्यक्तियों को कैंसर पीड़ितों का मनोबल बढ़ान

वित्तीय कार्यों में, वित्तीय नियमों का पालन होना चाहियेः आनंदीबेन पटेल

चित्र
  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर की समीक्षा बैठक  लखनऊ (ना.स.)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने विश्वविद्यालय में रिक्त पदों पर भर्ती हेतु यथाशीघ्र विज्ञापन जारी किये जाने तथा उसकी सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी अंकित करने का निर्देष दिया। उन्होंने कहा कि नियुक्ति में पूर्ण पारदर्शिता एवं शुचिता बनाये रखने के लिये वेबसाइट पर भर्ती नियमों का स्पष्ट उल्लेख किया जाना चाहिये।  लेखा आपत्तियों पर चर्चा करते हुये उन्होंने कहा कि महालेखाकार द्वारा जो 15 आपत्तियां की गयी है उनको समयबद्धता के साथ आख्या नियमानुसार प्रेषित कर दें। उन्होंने कहा कि वित्तीय कार्यों में प्रत्येक दशा में वित्तीय नियमों का पालन होना चाहिये साथ ही वित्तीय अभिलेखों का रख-रखाव, डबल एंट्री सिस्टम पर करे तथा नियमानुसार कैश बुक और बैलेन्स सीट तैयार की जानी चाहिये। जो कार्य टेण्डर या जैम के माध्यम से होना है उनको भी नियमानुसार कराया जाये।  राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर म

भारतीय जनजातीय उत्पादों की खुशबू से महक उठा टाइम्स स्क्वायर

चित्र
  ट्राइफेड ने भारत के महावाणिज्य दूतावास के सहयोग से लगाई प्रदर्शनी नई दिल्ली। भारतीय जनजातीय उत्पादों की खुशबू से अमेरिका का प्रतिष्ठित टाइम्स स्क्वायर भी महक उठा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर न्यूयॉर्क में भारत के कांसुलेट जनरल द्वारा टाइम्स स्क्वायर में योग, समग्र स्वास्थ्य, आयुर्वेद और तंदुरूस्ती को प्रदर्शित करने के लिए एकदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान भारतीय जनजतीय उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई थी, जो विशेष आकर्षण का केंद्र थी। इस कार्यक्रम में 3,000 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया था। प्रदर्शनी में जैविक और जरूरी प्राकृतिक प्रतिरक्षा-बढ़ाने वाले उत्पाद शामिल थे। इन उत्पादों में बाजरा, चावल, मसाले, शहद, च्यवनप्राश, आंवला, अश्वगंधा पाउडर, हर्बल चाय व कॉफी और सहायक उपकरण जैसे; योग चटाई, बांसुरी, हर्बल साबुन और सुगंधित मोमबत्तियां आदि रहीं। इन स्टॉलों पर लोगों की भारी संख्या देखी गई और भारतीय जनजातियों व जनजातीय उत्पादों की विशिष्टता के बारे में जानने में लोगों ने रुचि भी दिखाई। जनजातीय उत्पादों को बढ़ावा देने और जनजातीय उद्यमियों को बड़े राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्

एकेटीयू: सम सेमेस्टर की परीक्षाएं होंगी ऑनलाईन

चित्र
लखनऊ (ना.स.)। डाॅ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में आज परीक्षा नियंत्रक प्रो अनुराग त्रिपाठी ने सम सेमेस्टर की परीक्षाएं आनलाइन कराने का निर्देश जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि सम सेमेस्टर की कैरी ओवर और रेगुलर परीक्षायें ऑनलाईन आयोजित की जायेंगी। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी घर, संस्थान, साइबर कैफे से कंप्यूटर एवं मोबाइल से ऑनलाईन परीक्षा दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिये विद्यार्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर आवश्यक दिशा-निर्देश एवं प्रश्नपत्र की समय सारणी से अवगत हो सकते हैं। छात्र 28 जून तक अपने परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं ।

एकेटीयू: प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 जून से 15 जुलाई तक

चित्र
लखनऊ (ना.स.)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में आज कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश कम्बाइन्ड इंट्रेंस टेस्ट-(यूपीसीईटी) 2021 की केंद्रीय प्रवेश समिति की प्रथम बैठक आयोजन किया गया।  बैठक में यूपीसीईटी के समन्वयक प्रो अरुण तिवारी ने बताया कि एमटेक, एमफार्म, एमयूआरपी, एमआर्क एवं एमडेस में प्रवेश के लिए 25 जून 2021 को सायंकाल से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे। इच्छुक अभ्यर्थी विवि की वेबसाइट aktu.ac.in पर उपलब्ध आवेदन फार्म भर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई, 2021 निर्धारित की गयी है। एमटेक, एमफार्म, एमयूआरपी, एमआर्क एवं एमडेस की ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा की तिथि 8 अगस्त, 2021 प्रस्तावित की गयी है। उन्होंने बताया कि बीटेक, बीआर्क के प्रवेश जेईई मेंस के माध्यम से लिए जायेंगे। साथ ही बीफार्म, बीएचएमसीटी, बीएफए, बीएफएडी, बीडेस, बीवाक, एमसीए इत्यादि पाठ्यक्रमों में प्रवेश एनटीए द्वारा आयोजित यूपीसीईटी-2021 के माध्यम से किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही काउसलिंग की विस्तृत प्रक्रिया एवं समय सारणी यूपीसीईटी-2021 वेबसाइट पर अभ्यर्थियों

भाषा विश्वविद्यालय में NAAC विषय पर व्याख्यान का आयोजन

चित्र
  लखनऊ (ना.स.)। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में आज 'सेंसटाइजिंग फॉर एसेंशियल NAAC क्राइटेरिया' विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन कुलपति अनिल कुमार पाठक की अध्यक्षता में किया गया। भाषा विश्वविद्यालय नैक की मान्यता प्राप्त करने के लिए लगातार कार्य कर रहा है। व्याख्यान में मुख्य वक्ता के तौर पर लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राजीव मनोहर एवं टेक्सास विश्वविद्यालय के प्रो अरविंद सिंघल विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। प्रो मनोहर ने अपने वक्तव्य में कहा कि विश्वविद्यालय के सभी सदस्यों को एकजुट होकर NAAC के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि विश्वविद्यालय में गुणवत्ता संबंधित कार्यशालाओं का आयोजन किया जाना चाहिए जिससे सभी स्तरों पर सकारात्मक बदलाव किए जा सकें। उन्होंने यह भी बताया कि विश्वविद्यालय की प्रगति में विद्यार्थियों की महत्वपूर्ण भूमिका है एवं समय समय पर उनका फीडबैक लेना आवश्यक है। उन्होंने अपने वक्तव्य में NAAC के विभिन्न चरणों की विस्तृत जानकारी दी। प्रो सिंगल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्विविद्यालयों के मूल्यांकन की प्रक्रिया पर प्रका

डाॅ मुखर्जी देश की एकता और अखण्डता के परम हिमायती थेः योगी आदित्यनाथ

चित्र
लखनऊ (ना.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर आज डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) चिकित्सालय के परिसर में स्थापित उनकी प्रतिमा के सम्मुख चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक महान देश भक्त, स्वतंत्रता सेनानी एवं प्रख्यात शिक्षाविद थे। स्वतंत्र भारत में केन्द्रीय उद्योग मंत्री के रूप में उन्होंने अपनी उल्लेखनीय सेवाएं देते हुए देश को एक विजन दिया था। डाॅ मुखर्जी देश की एकता और अखण्डता के परम हिमायती थे। संविधान में धारा-370 जोड़े जाने पर उनके तत्कालीन केन्द्र सरकार से विचार भिन्न थे। उन्होंने सरकार से अलग हटकर स्वयं को भारत माता की सेवा के लिए समर्पित कर दिया। मुख्यमंत्री ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को साकार करते हुए 5 अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर में धारा-370 को समाप्त कर दिया। जम्मू कश्मीर में विकास की एक नई रूपरेखा तैयार हुई, जिसके परिणाम स्वरूप जम्मू कश्मीर

उपाधि वितरण कार्य में लापरवाही बर्दास्त नहीः आनंदीबेन पटेल

चित्र
लखनऊ (ना.स.)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झांसी तथा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के साथ आनलाइन समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने कहाकि विश्वविद्यालय का कार्य केवल परीक्षा कराना ही नहीं है बल्कि प्रत्येक विद्यार्थी को उसकी डिग्री समय से उपलब्ध कराना भी है। अतः सभी विश्वविद्यालय तथा सम्बद्ध महाविद्यालय छात्रों की डिग्री यथाशीघ्र भिजवाना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।  उन्होंने कहा कि छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किसी भी दशा में बर्दाश्त नही है। कुलाधिपति ने लम्बित डिग्री, प्रमाण पत्रों के वितरण कार्य ठीक तरह एवं ससमय नहीं करने पर नाराजगी जताई तथा निर्देश दिया कि उपाधियां प्रत्येक दशा में दीक्षान्त के तत्काल बाद विद्यार्थियों को उपलब्ध करा दी जाय। राज्यपाल ने सुझाव दिया कि डिग्री  वितरण के लिये यथाशीघ्र डिजिटल लाॅकर की व्यवस्था की जाय। कुलाधिपति ने विश्वविद्यालय में रिक्त पदों के लिये निर्धारित नियुक्ति नियमावली का पालन करते हुये रोस्टर के अनुसार पारदर्शी प्रक्रिया अपनाते हुये नियु

विधानसभा अध्यक्ष ने वरिष्ठ संवाददाता के निधन पर शोक व्यक्त किया है

चित्र
फाइल फोटो लखनऊ (ना.स.)। उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने राष्ट्रीय स्वरूप लखनऊ के वरिष्ठ संवाददाता राज किशोर तिवारी के निधन का संदेश जानकर गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री दीक्षित ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि वह दिवंगत आत्मा को चिर शांति व शोक संतप्त परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

सदनों की कार्यवाही में बाधा दूर करने के लिए अपने सुझाव भेजने का आग्रह: हृदय नारायण दीक्षित

चित्र
  लखनऊ (ना.स.)। लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा अपने विगत 2 वर्षों के कार्यअनुभवों एवं विभिन्न राज्यों की विधान सभाओं, विधान परिषदों के अध्यक्ष, सभापतियों से भी अपने अनुभवों को साझा करने के लिए आज वर्चुअल बैठक बुलायी गयी। उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने लोक सभा अध्यक्ष द्वारा बुलाई गयी बैठक में उत्तर प्रदेश का पक्ष प्रस्तुत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश जनसंख्या की दृष्टि से अन्य कई दृष्टियों में भी देश का सबसे बड़ा राज्य है। कोरोना की महामारी ने पूरे देश को प्रभावित किया है। उत्तर प्रदेश भी इस महामारी से प्रभावित हुआ है। उत्तर प्रदेश राज्य सहित अन्य राज्यों के समक्ष संवैधानिक बाध्यता रही जहां 6 महीने व्यतीत होने वाले थे, वहां पर बैठक बुलाया जाना अपरिहार्य था। उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के बीच बैठक बुलाये जाने की संवैधानिक अपरिहार्यता बनी। श्री दीक्षित ने कहा कि उत्तर प्रदेश पहला ऐसा राज्य था जहां पर 20 अगस्त से 22 अगस्त 2020 तक कोरोना महामारी के बीच बैठक बुलाई गयी। हमारे सामने कोई अनुभव नहीं था। कोरोना के बीच विषम परिस्थितियों में बैठक बुलाये जाने हेतु सामान्य

सैनिकों के शौर्य और पराक्रम से ही देश सुरक्षित है: राजकुमार

चित्र
लखनऊ । राष्ट्ररक्षा में सभी का अपना कर्तव्य निभाएं। सैनिकों के शौर्य और पराक्रम से ही देश सुरक्षित है। सशक्त समृद्ध आत्मनिर्भर भारत के लिए सोंच बदलानी होगी। समस्याऐं रचनात्मक कार्यो से सुलझति हैं। समाज-राष्ट्र का कार्य करने के लिए प्रबल इच्छा शक्ति की जरूरत होती हैं। इच्छा शक्ति शहीदों के पुण्य स्मरण से ही आता है। उक्त बातें शहीद मेजर अंशु सक्सेना के बलिदान दिवस पर कर्तव्या फाउण्डेशन द्वारा आयोजित ‘शहीद स्मृति सभा’ मूरलीनगर में मुख्य वक्ता कमल ज्योति पत्रिका के प्रबन्ध सम्पादक राजकुमार ने कहीं। उन्होनें आगे कहा कि हम सभी आत्मनिर्भर भारत अभियान में अपनी भूमिका का निर्वहन विदेशी सामानों का बहिष्कार और स्वदेशी, लोकल फ़ॉर वोकल को अपनाकर करें। देश की सुरक्षा संरक्षा का कर्तव्य निर्वहन ही अंशु सक्सेना को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। विशिष्ट अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता विंध्यावासनी कुमार ने  कहा कि युवा ही राष्ट्र की रीढ़ है । युवाओं में राष्ट्रभक्ति जागृति कर ही राष्ट्र को ऊर्जावान बनाया जा सकता है।  देश के खतिर अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों का सम्मान और अनके सपनों को साकार करना हम सभी का कर्

ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय ने बड़े मंगल पर किया भण्डारे का आयोजन

चित्र
लखनऊ (ना.स.)। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय द्वारा आज अंतिम बड़े मंगल के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया। पिछले कई वर्षों से विश्वविद्यालय द्वारा इस भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो अनिल कुमार शुक्ला ने पूजन अर्चन के साथ भण्डारे का उद्दद्याटन किया। उन्होने कहाकि कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम ना केवल आपसी प्रेम और सौहार्द को बढ़ावा देते हैं पर इसके साथ साथ वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना को भी सदृढ़ करते हैं। भंडारे के आयोजन में प्रो चंदना डे, अधिष्ठाता, सामाजिक विज्ञान ने मुख्य  रूप से योगदान दिया।

फिक्की फ्लो ने आयोजित की फेस योग पर कार्यशाला

चित्र
लखनऊ। फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर ने आज विश्व योग दिवस के अवसर पर एक आभासी कार्यक्रम "गेट ग्लोइंग"  फेस योगा का आयोजन किया। जिसमें सेलिब्रिटी अतिथि वक्ता मानसी गुलाटी जो कि पूर्व एशिया अंतर्राष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता विजेता और योग गुरु उपस्थित थीं।   कोविड महामारी के कारण पिछले  महीनों के दर्दनाक अनुभवों को देखते हुए, दुनिया ने योग की उपचार शक्तियों को फिर से खोजा है जो न केवल फेफड़ों की क्षमता और बेहतर प्रतिरक्षा के साथ शरीर को मजबूत करने में मदद करता है बल्कि जीवन में शांति और सदभाव लाने के लिए दिमाग को भी एकाग्रचित्त करता है। तनाव, उम्र और आघात तीनों मिलकर दिमाग पर सीधा प्रभाव डालते है,और उसका असर हमारे चेहरे पर साफ दिखाई पड़ता है। युवा और सुंदर दिखने और महसूस करने के लिए प्राकृतिक  विकल्पों की तलाश की जाती है।  इसी को ध्यान में रखते हुए फेस योगा के सत्र का आयोजन किया गया। सत्र के दौरान मानसी गुलाटी द्वारा विशेष तकनीकों का एक सेट सिखाया और प्रदर्शित किया गया जिसमें मालिश और व्यायाम शामिल थे जो मांसपेशियों, त्वचा और लसीका प्रणाली को उत्तेजित करते हैं।  तनाव और तनाव को कम करने

महिलाओं को प्रशिक्षित करने हेतु छात्राओं को करें तैयारः आनंदीबेन पटेल

चित्र
 सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय मेरठ, एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो-अनुसंधान संस्थान, मथुरा की समीक्षा बैठक  लखनऊ (ना.स.)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने आज सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, मेरठ तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो-अनुसंधान संस्थान, मथुरा के कुलपतियों के साथ समीक्षा बैठक में निर्देश देते हुए कहाकि विश्वविद्यालय अपने महिला अध्ययन केन्दों के माध्यम से महिला सशक्तीकरण हेतु चला रहे कृषि एवं पशुपालन के कार्यक्रमों के साथ ग्रामीण विकास के अन्य कार्यक्रमों को भी संचालित करें। जिसमें ग्रामीण महिलाओं, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं तथा नव निर्वाचित महिला ग्राम प्रधानों को जोड़कर उन्हें केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं कार्यक्रमों की भी जानकारी दें। उन्होंने कहा कि महिला ग्राम प्रधानों को विश्वविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर प्रशिक्षण देने से उनके अंदर आत्मविश्वास जगेगा तथा योजनाओं की जानकारी होने से वे अपनी ग्राम पं

उच्च अधिकारियों की कार्यशैली के चलते बढ़ा असंतोष

चित्र
  लखनऊ (ना.स.)। प्रदेश में वन विभाग के आला अफसरों की अनदेखी और भ्रष्ट कार्यशैली के चलते अनियमिततओं का बोलबाला है।विभागीय अफसरों की तैनाती में अनियमितता का आलम यह है कि यहां बड़े पैमाने पर कैडर डिवीजन में भारतीय वन सेवा के बजाय नान कैडर के सहायक वन संरक्षकों (एसीएफ) की तैनाती किए जाने की तैयारी चल रही है और इसका प्रस्ताव विचाराधीन है। बताते हैं कि उत्तर प्रदेश में वन विभाग में 66 डिवीजन कैडर डिवीजन हैं, जिनमें भारतीय वन सेवा के अधिकारियों की तैनाती होती है। शेष 20 डिवीजन में नान कैडर हैं, जिनमें प्रान्तीय वन सेवा के सहायक वन संरक्षक(ए.सी.एफ) की तैनाती होती है। लेकिन विभाग ने नियमों की अनदेखी करते हुए नौ कैडर डिवीजन जैसे संतकबीर नगर, औरैया, कैमूर आदि में भारतीय वन सेवा के अधिकारियों को तैनात कर रखा है तथा कैडर डिवीजन सुल्तानपुर, सीतापुर आदि में प्रान्तीय सेवा के सहायक वन संरक्षकों को तैनात कर रखा है। वैसे वर्तमान समय में भी सहायक वन संरक्षकों को महत्वपूर्ण कैडर डिवीजनों में तैनाती का प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत किया गया है और भारतीय वन सेवा के अधिकारियों की तैनाती महत्वहीन नान कैडर डिवीजन

बैलगाड़ी में सवार बारातियों संग पालकी से पहुंचे दूल्हे राजा...

चित्र
(अरुण कुमार राव) देवरिया। रविवार को एक बारात निकली जिसने पुरानी परंपराओं की याद ताजा कर दी। इस बारात में दूल्हा पालकी से तो बाराती बैलगाड़ी से रवाना हुए। इस बारात को जिसने भी देखा देखता ही रह गया। जिस चैराहे से भी यह बारात गुजरी वहां मजमा लग गया। कुछ बुजुर्ग तो बाराती व दुल्हा दोनों की तारीफ कर अघाते नहीं थक रहे थे। रामपुर कारखाना विकासखंड के कुशहरी गांव के रहने वाले छोटेलाल पाल धनगर पुत्र स्व जवाहर लाल की शादी जिले के रुद्रपुर क्षेत्र के पकड़ी बाजार के नजदीक बलडीहा दल गांव निवासी रामानंद पाल धनगर की पुत्री सरिता से तय थी। रविवार को बारात रवाना होनी थी। इसके लिए कुशहरी में पिछले एक सप्ताह से तैयारी चल रही थी। छोटेलाल ने अपनी बारात पुराने रीति-रिवाज और परंपरा से निकालने की जानकारी दुल्हन पक्ष को पहले ही दे दिया था। सुबह 11 बैल गाड़ियां सज-धज कर छोटे लाल के दरवाजे पर पहुंची तो लोग देखते ही रह गए। सभी बैलगाड़ी खास अंदाज में पीले कपड़े की छतरी से सजी थी। रिश्तेदार और बाराती भी सुबह ही पहुंच गए। जो लोग उत्सुक थे उन्हें घरातियों ने बताया कि बारात 22 किलोमीटर दूर बैलगाड़ी से ही जानी है सो सुबह ही

एकेटीयू में आनलाइन योग शिविर का आयोजन

चित्र
  लखनऊ (ना.स.)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में आज अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ऑनलाइन योग शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विवि के प्रतिकुलपति प्रो विनीत कंसल ने ऑनलाइन उपस्थित सभी का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि लाइफ स्टाइल संबंधित बीमारियों से बचने के लिए लिए योग को आत्मसात करने की आवश्यकता है| उन्होंने कहा कि योग करने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। इस अवसर पर वरिष्ठ योगाचार्य अंशु श्रीवास्तव ने योग दिवस के निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुरूप ऑनलाइन जुड़े समस्त जनों को योगाभ्यास करवाया। अंत में विवि के कुलसचिव नन्द लाल सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।