संदेश

अक्तूबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विधायिका के प्रति नकारात्मक धारणा को बदलने का कर रहा हूं प्रयास : सतीश महाना

चित्र
जनता अपने विधायक की भूमिका को जान सके इसका प्रयास कर रहा हूं: सतीश महाना लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना के आमंत्रण पर उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के तत्वावधान में 30 पुरुष प्रधानाचार्य एवं 10 महिला प्रधानाचार्य के दल ने आज विधानसभा का भ्रमण किया। इस मौके पर परिषद के मंडल अध्यक्ष डॉ गिरीश कुमार मिश्र, जिला अध्यक्ष डॉ मनप्रीत सिंह तथा महामंत्री धर्मेश अवस्थी समेत अन्य पदाधिकारियों ने विधानसभा में विगत कुछ वर्षों से हो रहे बदलावों को देखकर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के प्रति अपना आभार व्यक्त किया एवं विधानसभा अध्यक्ष की तारीफ भी की।  इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री महाना कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में न्यायपालिका, विधायिका और कार्यपालिका की अपनी भूमिकाएं होती हैं तथा सबकी अपनी सीमाएं भी निर्धारित होती हैं। लेकिन जनता से विधायक का सीधा संपर्क होने के कारण उसके प्रति सबसे बड़ी जवाबदेही विधायक की ही होती है। सतीश महाना ने कहा कि जनता जिसे अपना नेता चुनकर विधानसभा भेजती है तो उसका अपने नेता से सवाल करने का भी अधिकार होता है। लेकिन पिछले कुछ दशकों में विधायिका के प्रति

रक्षामंत्री एवं मुख्यमंत्री ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

चित्र
केन्द्रीय रक्षा मंत्री ने ‘रन फॉर यूनिटी’ एकता दौड़ का फ्लैग ऑफ किया  मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ की शपथ दिलायी लखनऊ। केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने आज जीपीओ स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर केन्द्रीय रक्षा मंत्री ने ‘रन फॉर यूनिटी’ एकता दौड़ का फ्लैग ऑफ किया। मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ की शपथ दिलायी। सरदार पटेल ने देशी रियासतों को देश में मिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायीः रक्षामंत्री कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय रक्षा मंत्री ने कहा कि आज हम सभी देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम के लिए उपस्थित हुए हैं। देश भर में सरदार पटेल की जयन्ती ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनायी जाती है। आज हम सरदार पटेल को याद कर रहे हैं तथा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। इसके साथ ही ह

मुख्यमंत्री ने मंत्रिमण्डल के सदस्यों के साथ ‘तेजस’ फिल्म देखी

चित्र
यूएफओ सिने मीडिया नेटवर्क के सहयोग से आयोजित किया गया स्पेशल स्क्रीनिंग  लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लोकभवन ऑडिटोरियम में आयोजित स्पेशल स्क्रीनिंग में मंत्रिमण्डल के सदस्यों के साथ ‘तेजस’ फिल्म देखी। इस अवसर पर उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सहित अन्य जनप्रतिनिधि, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, गृह व सूचना संजय प्रसाद, निदेशक सूचना शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, फिल्म अभिनेत्री कंगना राणावत उपस्थित थीं। यह विशेष स्क्रीनिंग यूएफओ सिने मीडिया नेटवर्क के सहयोग से आयोजित की गयी।

कर्मचारी नेता रूपेश कुमार प्रदेश मंत्री के पद पर मनोनीत

चित्र
उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ ने मनोनयन का पत्र जारी कर संगठन के विस्तार पर पूर्ण सहयोग की अपेक्षा की  लखनऊ। परिवहन निगम के कर्मचारियों का संगठन ‘उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ‘ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह की अध्यक्ष, भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश संगठन मंत्री राम निवास सिंह एवं प्रदेश कार्यसमिति के पदाधिकारियों की बैठक में चारबाग डिपो (प्रबंधन) लखनऊ में कार्यरत कर्मचारी नेता रूपेश कुमार को ‘उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ‘ के प्रदेश कार्यसमिति में प्रदेश मंत्री के पद पर मनोनीत किया गया है।  संगठन के प्रदेश महामंत्री सत्य नारायण यादव ने मनोनयन पत्र जारी कर रूपेश कुमार को प्रदेश मंत्री पद के साथ लखनऊ क्षेत्र का प्रभारी बनाते हुए हरदोई क्षेत्र एवं नोयडा, गाजियाबाद क्षेत्र का प्रभार देखने और संगठन का विस्तार करने में पूर्ण सहयोग करने का अनुरोध किया है। रूपेश कुमार के प्रदेश मंत्री पद पर मनोनयन होने से प्रदेश के रोडवेज कर्मचारियों में खुशी की लहर चल रही है।

गन्ना मूल्य भुगतान प्रदेश सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकताओं में शामिलः मुख्यमंत्री

चित्र
गन्ना मूल्य भुगतान न करने वाली चीनी मिलों के विरुद्ध वसूली प्रमाण-पत्र जारी करने का निर्देश  अब तक प्रदेश की 32 चीनी मिलों द्वारा पेराई सत्र प्रारम्भ करने हेतु इण्डेन्ट जारी किया गया  किसानों के हित में 6 वर्षों से बंद पड़ी 4 चीनी मिलों को पुनः चालू कराया गया, साथ ही 3 नई चीनी मिलों की स्थापना की गयी लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डिफाल्टर चीनी मिलों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि गन्ना मूल्य भुगतान प्रदेश सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने निर्देशित किया है कि जिन डिफाल्टर चीनी मिलों द्वारा अभी तक पेराई सत्र 2022-23 का गन्ना मूल्य भुगतान नहीं किया है, उनके देय गन्ना मूल्य का भुगतान प्राथमिकता पर कराया जाये। मुख्यमंत्री ने गन्ना मूल्य भुगतान न करने वाली चीनी मिलों के विरुद्ध वसूली प्रमाण-पत्र जारी करते हुए गन्ना मूल्य भुगतान सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री के कड़े रुख के बाद बजाज समूह द्वारा पेराई सत्र 2022-23 के देय गन्ना मूल्य के सापेक्ष एकमुश्त 1,371 करोड़ रुपये की धनराशि अपनी चीनी मिलों से सम्बद्ध किसानों के खातों में भुगतान किया गया है।

ब्रह्म न्यूज ग्रुप द्वारा विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभूतियों को किया गया सम्मानित

चित्र
श्रीधर अग्निहोत्री सहित कई पत्रकार, समाजसेवी, महिला उद्यमी, चिकित्सक को सम्मानित किया गया  लखनऊ। राजधानी लखनऊ में आयोजित एक सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्र की उत्कृष्ट विभूतियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन ब्रह्म न्यूज ग्रुप द्वारा आयोजित किया गया जिसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा नें विभिन्न क्षेत्रों में सेवा कार्य से जुड़े लोगों को सम्मानित किया। राजभवन के सामने स्थित एक प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में साहित्य के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए वरिष्ठ साहित्यकार रघोत्तम शुक्ला को, पत्रकारिता के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए वरिष्ठ पत्रकार श्रीधर अग्निहोत्री, शिवशरण सिंह गहरवार, राजवीर सिंह, जुहैर तुराबी, संदीप मिश्रा, अनिकेत तिवारी, नीलेश सिँह चौहान, के साथ ही समाजसेवा के क्षेत्र में आदर्श अग्रवाल, उदेंदु प्रताप सिँह, आशु चौधरी, कशिश सिंह, राम बाबू द्विवेदी, महिला उद्यमी के क्षेत्र में प्रीति निगम, मोनिका मिश्रा तथा चिकित्सा क्षेत्र में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ ईश्वर शरण को मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा नें अंग वस्त्र एवं मोमेंटो

NUJI प्रयागराज जिला इकाई के शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन

चित्र
प्रयागराज से संगठन की शपथ ग्रहण की शुरूआत सौभाग्य तथा शुभ संकेत : प्रमोद गोस्वामी  पत्रकार तथा अखबार के हितो की रक्षा करना ही हमारा उदेश्य : वीरेंद्र सक्सेना  संगठन ने पत्रकार तथा अखबार हित मे अग्रणी भूमिका निभाया है और निभाते रहेगें : अनुपम चौहान प्रयागराज। संगम की नगरी प्रयागराज में आज एनयूजेआई उत्तर प्रदेश की जिला इकाई का गठन किया गया। नवनियुक्त पदाधिकारी के शपथ ग्रहण समारोह में एनयूजेआई के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सक्सेना, प्रदेश संयोजक प्रमोद गोस्वामी, महामंत्री संतोष भगवान और कोषाध्यक्ष अनुपम चौहान लखनऊ से प्रयागराज पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सक्सेना ने जिला इकाई के अध्यक्ष कुंदन श्रीवास्तव सहित सभी पदाधिकारियों को निष्ठा एवं गोपनीयता तथा एनयूजेआई के नियमों के अनुसार कार्य करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सक्सेना ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी और कहा कि वे अपेक्षा करते हैं की सभी पदाधिकारी इस संगठन को आगे बढ़ाने के लिए पूरी कर्मस्ता एवं निष्ठा से कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की समस्याएं दिन पर दिन गंभीर होती जा रही है और प्रशासन भी उन

भाषा विश्वविद्यालय की प्रो. डॉ रुचिता सुजॉय चौधरी को मिला सम्मान

चित्र
फॉक्स स्टोरी इंडिया द्वारा डॉ रूचिता को देश के 100 सशक्त महिलाओं में शामिल करने पर विश्वविद्यालय ने किया सम्मानित डॉ रुचिता सुजॉय चौधरी  नागरिक सत्ता, लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की डॉ रुचिता सुजॉय चौधरी को 100 इंस्पायरिंग वूमेन के खिताब से नवाजा गया है। फॉक्स स्टोरी इंडिया हर साल समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अतुलनीय योगदान के लिए 100 वूमेन को सम्मानित करता है। भाषा विश्वविद्यालय को गर्व की अनुभूति हुई जब फॉक्स स्टोरी इंडिया की ओर से इस साल की 100 सशक्त महिलाओं में ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की विषय प्रभारी डॉ रुचिता सुजॉय चौधरी को समाज में किए गए उल्लेखनीय कार्य के लिए शामिल किया गया। इस उपलब्धि के लिए संस्थान की ओर डॉ चौधरी को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेंद्र बहादुर सिंह और शिक्षकों ने डॉ चौधरी को शुभकामनाएं दी।

वर्षा को दिल्ली में मिला नेशनल वूमेन अचीवमेंट अवॉर्ड

चित्र
लखनऊ। हाल ही में नगर निगम लखनऊ की ब्रांड एंबेसडर बनी वर्षा श्रीवास्तव को आज दिल्ली के Constitution क्लब ऑफ इंडिया में नेशनल वूमेन अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में श्री आलोक कुमार अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, रोमेनियन मॉडल एवं बिजनेसवूमेन एवं कई नामचीन हस्तियां मौजूद रही। यह सम्मान समारोह पूनम संत महिला विकास समिति द्वारा आयोजित किया गया जहां वर्षा को ये सम्मान समाज सेवा के छेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु मिला है। इस सम्मान समारोह में पूरे देश के विभिन्न प्रदेशों की महिलाओं को भी सम्मानित किया गया।

29 अक्टूबर को लॉन्च होने जा रहा है पढ़ो बढ़ो गुरुकुल

चित्र
छात्रों युवाओं को भारतीय संस्कृति से जोड़ने की पहल  नई दिल्ली/ लखनऊ । एजुकेशन सेक्टर में काम कर रही स्टार्टअप कंपनी पढ़ो बढ़ो भारतीय छात्रों एवम युवाओं के लिए एक अनोखा कांसेप्ट लेकर आ रही है। इस कॉन्सेप्ट को कंपनी ने पढ़ो बढ़ो गुरुकुल नाम दिया है। पढ़ो बढ़ो गुरुकुल की खास बात यह है की इसमें प्रधानमंत्री बाल शक्ति 2022 के विजेता अवि शर्मा साथ जुड़कर भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं के साथ जोड़ने का प्रयास करेंगे। यहां आपको बताना चाहेंगे की प्रधानमंत्री बाल शक्ति पुरुस्कार भारत में बच्चो के लिए सर्वोच्च पुरस्कार माना जाता है।  पढ़ो बढ़ो गुरुकुल कांसेप्ट छात्रों एवम युवाओं को डिजिटल संवाद के माध्यम से भारतीय संस्कृति से जोड़ने की एक पहल है। इसके तहत कार्यक्रम में जुड़ने वाले भारत के गहन ज्ञान और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को गहराई से जान सकेंगे। पढ़ो बढ़ो गुरुकुल कांसेप्ट तीन महीने का निशुल्क डिजिटल प्रोग्राम है जिसमे भारत की प्राचीन परम्पराओं के बारे में मानसिक डेवलपमेंट करते हुए भाग लेने वाले सदस्यों को एक नए परिवर्तन की अनुभूति करवाएगा। इस प्लेटफॉर्म पर जुड़कर छात्र एवं युवा मौजूदा समय में स

'नई भाजपा के शिल्पकार’ पुस्तक का विमोचन

चित्र
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया  प्रधानमंत्री, 22 जनवरी को भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में श्रीरामलला को करेंगे विराजमान  नागरिक सत्ता, लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ पत्रकार अजय सिंह द्वारा लिखित पुस्तक ‘नई भाजपा के शिल्पकार’ का विमोचन किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि एक लोकतांत्रिक व्यवस्था में पार्टी की क्या भूमिका होनी चाहिए और पार्टी एक संगठनात्मक ढांचे से अलग भी कुछ है, यह भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक कौशल से जाना जा सकता है। विगत 9-10 वर्षों में भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के रूप में हमारे सामने है। जिन मूल्यों और आदर्शों को ध्यान में रखकर संस्थापकों द्वारा भारतीय जनता पार्टी की स्थापना की गयी थी, उनका संरक्षण करने के साथ ही, सरकार बनने के बाद उन मूल्यों का प्रभावी क्रियान्वयन पार्टी ने किया है। बीजेपी की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं हैः योगी आदित्यन

वैदिक काल से ही श्री अन्न का महत्व रहा हैः मुख्यमंत्री

चित्र
श्री अन्न से बिस्किट, नमकीन, लड्डू आदि उत्पाद निर्मित हो रहा है  मुख्यमंत्री ने अन्तरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष-2023 के उपलक्ष्य में श्री अन्न महोत्सव तथा राज्यस्तरीय श्री अन्न प्रदर्शनी एवं कार्यशाला का शुभारम्भ किया लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में अन्तरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष-2023 के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम के अन्तर्गत श्री अन्न महोत्सव तथा राज्यस्तरीय श्री अन्न प्रदर्शनी एवं कार्यशाला का शुभारम्भ करने के पश्चात आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त हुए कहा कि प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी की मंशा के अनुरूप कृषि क्षेत्र में शोध और अनुसंधान को बढ़ावा देकर प्रदेश के अन्नदाता किसानों के जीवन में व्यापक परिवर्तन लाने का कार्य कर रही है। श्री अन्न महोत्सव इस दृष्टि से मील का पत्थर साबित होगा। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अगले तीन दिनों तक श्री अन्न महोत्सव का कार्यक्रम होगा। आज कृषि क्षेत्र में शोध और अनुसंधान की अग्रणी संस्था ‘भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद’ का 34वां स्थापना दिवस भी है। इस संस्था ने कृषि

राज्यपाल ने एसजीपीजीआई के नैक हेतु तैयार एसएसआर प्रस्तुतिकरण की समीक्षा की

चित्र
विशेष सर्जरी के विवरण और फोटोग्राफ लगाने का निर्देश  मरीजों के लिए योग की व्यवस्था एवं नैक के उच्चतम ग्रेड हेतु एसएसआर तैयार करेंः आनंदीबेन पटेल लखनऊ। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज बतौर कुलाध्यक्ष संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, लखनऊ द्वारा नैक ग्रेडिंग हेतु तैयार सेल्फ स्टडी रिपोर्ट के प्रस्तुतिकरण का अवलोकन किया। उन्होंने नैक के सभी सातों क्राइटेरिया पर बिंदुवार समीक्षा करते हुए एसजीपीजीआई की नैक टीम सदस्यों में आपसी तालमेल का अभाव लक्ष्य किया। उन्होंने कहा कि सभी क्राइटेरिया सदस्य प्रत्येक क्राइटेरिया के प्रस्तुतिकरण को बेहतर करने में योगदान दें। उन्होंने प्रस्तुतिकरण को बेहतर बनाने के लिए बैठक में दिए गए निर्देशों का प्रतिबद्धता से अनुपालन करने को कहा। राज्यपाल ने कहा कि संस्थान विश्व स्तर पर ख्याति प्राप्त विशेष चिकित्सा संस्थान है, जिसकी सभी विशेषताओं को समग्रता से एसएसआर में दर्शाया जाए। क्राइटेरिया वन में विविध बिंदुओं पर चर्चा के मध्य उन्होंने ट्रांसजेंडर्स को दी गई चिकित्सा सुविधाओं, विशेष सर्जरी से स्वास्थय लाभ को हाइलाइट करने को कहा। उन्होंने

खादी महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया

चित्र
2 अक्टूबर से चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों में लोगों को खादी के अधिक से अधिक उपयोग के लिए प्रेरित किया गया लखनऊ। भारत सरकार के द्वारा 2 अक्टूबर से मनाया जा रहा खादी महोत्सव का 31 अक्टूबर को समापन हो रहा है। इस अवसर पर खादी और ग्रामोद्योग आयोग के द्वारा देश में जन-जन में खादी के प्रचार-प्रसार एवं खादी के प्रति युवाओं में जागरूकता पैदा करने के लिए तरह तरह के कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इन्ही कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज बाराबंकी जनपद के श्रीराम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं के बीच खादी वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए खादी आयोग के राज्य निदेशक डॉ नितेश धवन ने वोकल फार लोकल के सिद्धान्त पर स्थानीय उत्पादों के उपयोग करने हेतु युवाओं को प्रोत्साहित किया।  डॉ नितेश धवन द्वारा खादी महोत्सव के अवसर पर चलाये जा रहे कार्यक्रम जैसे निबन्ध प्रतियोगिता, क्वीज कम्पटीशन, जिंगल, स्लोगन, नुक्कड़ नाटक एवं ई-प्लेज के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में

श्रीमद्भागवत कथा एवं श्री महालक्ष्मी यज्ञ का भव्य आयोजन 28 अक्टूबर से

चित्र
श्री महालक्ष्मी यज्ञ में "श्री महालक्ष्मी यंत्र" का निःशुल्क वितरण किया जाएगा  लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में बनने जा रहा है एक बड़ा इतिहास। संपूर्ण भारत में होने वाली कथाओं के इतिहास में पहली बार व्यासपीठ से पूज्य स्वामी लक्ष्मणदास द्वारा हर घर में सुख समृद्धि एवं शान्ति के लिए एक वर्ष के लिए अभिमंत्रित किया हुआ "सर्व मनोकामना सिद्ध "श्री महालक्ष्मी यंत्र" (गोल्ड प्लेटेड) पूर्णतया निःशुल्क दिया जायेगा।  आयोजक मण्डल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शरद पूर्णिमा के परम पवित्र अवसर पर रास-बिहारी सरकार श्री राधाकृष्ण के पावन सान्निध्य में “काकोरी काण्ड के अमर बलिदानी क्रांतिकारियों को समर्पित” समस्त मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाली श्रीमद्भागवत कथा एवं श्री महालक्ष्मी यज्ञ का भव्य आयोजन 28 अक्टूबर से 4 नवंबर तक कम्युनिटी सेंटर ग्राउंड निकट श्री जगदंबेश्वर महादेव शिव मंदिर, विशाल मेगा मार्ट के सामने, सेक्टर के.आशियाना लखनऊ में सायं 3:30 बजे से 7:20 बजे तक जन जन में श्री राधा-भाव भरते हुए कृष्ण-भक्ति की क्रान्ति लाने वाले, पूज्य गुरुदेव रामानुज सम्प्रदायाचार्य स्वामी लक

सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने किया लाइब्रेरी का उद्घाटन

चित्र
पढ़ाई साधना है और साधना का केंद्र लाइब्रेरी: डॉ रमापति राम देवरिया। देवरिया के सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने सोनूघाट चौराहे के पास बरहज रोड पर नई स्थापित बुक बाइट लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। बतौर मुख्य अतिथि सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने किया उद्घाटन कार्यक्रम मे उपस्थित लोंगो को सम्बोधित करते हुये कहा कि ‘‘पढ़ाई एक साधना है, और साधना का केंद्र है लाइब्रेरी‘‘। श्री त्रिपाठी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र मे यह पहल क्षेत्र के युवाओं के लिए बरदान साबित होगा।  विशिष्ट अतिथि पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री नीरज शाही ने कहा कि आज के दौर मे लाइब्रेरी की नितांत आवश्यक्ता है। श्री शाही ने कहा कि लाइब्रेरी के शुरू होने से बच्चे सोर गुल से मुक्त होकर अपनी पढ़ाई पुरी कर सकेंगे।  समारोह को सदर प्रमुख पवन कुमार गुप्त उर्फ़ पिंटू जयसवाल, भाजपा नेता गंगाशरण पाण्डेय शैलेन्द्र सिंह टुन्नू ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान बैरौना शंभू यादव, रितेश शर्मा, नसीम मंसूरी, सोनूघाट के पूर्व ग्राम प्रधान इंद्रजीत यादव, राजू शाही, उग्रसेन सिंह, अंकित शाही, अजय सिंह, मुन्ना गोंड, रामकृपाल यादव, झिनू पाण्डेय, बबलू शर

लेटे हुए हनुमान मंदिर में शुरू हुआ बाबा नीब करौरी का दरबार

चित्र
लक्ष्मण जी की मूर्ति का हुआ अनावरण   लखनऊ। विजयदशमी के उपलक्ष्य में चौक गोमती नदी के पंचवटी घाट पर स्थित प्राचीन लेटे हुए हनुमान मंदिर में बाबा नीब करौरी की एवं वीरवर लक्ष्मण जी की मूर्ति का अनावरण हुआ इस अवसर पर मंदिर में बाबा नीब करौरी ध्यान केंद्र की भी स्थापना की गयी। लोकार्पण कार्यक्रम उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, पूर्व जल शक्ति मंत्री डॉ महेन्द्र सिंह एवं भाजपा के नगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, पूर्व अध्यक्ष सुधाकर त्रिपाठी द्वारा संपन्न किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ विवेक तांगड़ी ने बताया की आज कल के समाज में मानसिक अवसाद एक बड़ी समस्या बन कर उभर रही है जिसका कारण प्रत्येक व्यक्ति का सोशल मीडिया का अत्यधिक प्रयोग है, इसी मानसिक उपचार के लिए ध्यान की आवश्यकता है और इसी उद्देश्य के लिए ध्यान केंद्र की स्थापना की गयी है। ट्रस्ट के सचिव डॉ पंकज सिंह भदौरिया ने बताया की ये प्राचीन मंदिर केवल देव स्थान न रहकर एक सामाजिक परिवर्तन स्थल के रूप में स्थापित हो रहा है जहाँ निरंतर कई सेवाएं संचालित हो रही हैं, बाबा नीब करौरी जो की एक सिद्ध संत एवं हनुमान जी के परम भक्त थे उनके इस स्थान पर आने से इ

विद्यार्थी परिषद का हर कार्यकर्ता मां भारती का सेवक: शशांक मणि

चित्र
विधार्थी परिषद ने देश को दिया है नेतृत्व आज के परिवेश में छात्र संघ की भूमिका विषय पर युवा संगोष्ठी का आयोजन  देवरिया। बुधवार को सबके प्रयास से सबका विकास कार्यालय में आयोजित युवा संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि शशांक मणि ने कहा कि यदि शहीद मंगल पांडेय ने बगावत की पहली गोली चलाई इसलिए हम आजाद हैं। पूर्वांचल ने देश को कई स्वतंत्रता सेनानी दिए हैं। इतिहास गवाह है जब-जब देश में संकट आया, पूर्वांचल ने अपने लाल राष्ट्र को समर्पित किया है। आज इन्ही कार्यों से प्रेरित होकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मां भारती की सेवा कर रही है, परिषद से निकले नेता ही आज भारत सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक छात्र नेता समाधान की राजनीति करता है, विद्यार्थी जीवन से ही उन्हें यह सीख मिलती है। गोष्ठी में देवरिया के तमाम छात्र नेता सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का संचालन शुभम नाथ त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बालमुकुंद मिश्रा, करन त्रिपाठी, अंगद यादव, सुजल श्रीवास्तव, रत्नाकर सिंह, अतुल शर्मा, विवेक मिश्रा, मयंक उपाध्याय, प्रिंस चौबे, इशु त्रिपाठी और रूपेश सिंह, चंकी पांडेय, ऋषि

जन स्वास्थ्य की रक्षा को डबल इंजन सरकार प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री

चित्र
सीएम योगी ने किया संगम सुपर स्पेशियलिटी आई हास्पिटल का उद्घाटन गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि डबल इंजन वाली केंद्र व प्रदेश सरकार जन स्वास्थ्य की रक्षा के लिए संवेदनशील और पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसके लिए चलाई जा रही योजनाओं को यदि आम जन तक पहुंचा दिया जाए तो कोई व्यक्ति स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में दम नहीं तोड़ेगा। सीएम योगी ने यह बातें बुधवार को तारामंडल क्षेत्र में संगम सुपर स्पेशियलिटी आई हास्पिटल का उद्घाटन करते हुए कहीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना जरूरतमंद लोगों की चिकित्सा सहायता में बेहद कारगर साबित हो रही है। इस योजना में पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। किसी कारण से जो लोग योजना के दायरे में नहीं आ सके हैं, उन्हें प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री राहत कोष तथा विधायक निधि से धन उपलब्ध कराया जा रहा है। सभी को बेहतर उपचार की सुविधा मिल रही है। गोरखपुर स्वास्थ्य सेवाओं का नया हब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर स्वास्थ्य सेवा का नया हब बन चुका है। छह वर्ष पहले यहां का इकलौता

संस्कारयुक्त शिक्षा से ही सशक्त व समर्थ होगा राष्ट्र : मुख्यमंत्री

चित्र
देश को नई बुलंदियों तक पहुंचा सकते हैं शिक्षक : मुख्यमंत्री  शिक्षकों को टैबलेट वितरण, स्मार्ट क्लास के शुभारंभ, वंडर बॉक्स व दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरण समारोह में बोले सीएम  आत्म अनुशासन व राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव पैदा करती है शिक्षा गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गोरखपुर मंडल (देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर व महराजगंज जिले) के 1086 परिषदीय विद्यालयों के स्मार्ट क्लास एवं 64ब्लॉक संसाधन केंद्रों में आईसीटी (इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन) लैब्स के लोकार्पण समारोह को संबोधित किया। योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित समारोह में प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों के 14360 शिक्षकों को टैबलेट, 3780 को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों को वंडर बॉक्स तथा 1207 दिव्यांग बच्चों को 1980 सहायक उपकरणों के वितरण का भी शुभारंभ किया।  सीएम योगी ने कहा कि किसी राष्ट्र को सशक्त बनना है तो उसे समर्थ बनना पड़ेगा। और, समर्थ बनने के लिए वहां की शिक्षा को संस्कारयुक्त बनाना पड़ेगा। शिक्षा ही हर व्यक्ति के भीतर आत्म अनुशासन की भावना पैदा करने, राष्ट्र के मुद्दों से जुड़ाव व समपर्ण का भाव पैदा क

सबके जीवन में हो खुशहाली, इसके लिए संकल्पित है सरकार : मुख्यमंत्री

चित्र
जनता दर्शन में 200 लोगों की समस्याएं सुनीं मुख्यमंत्री ने, संतुष्टिपरक निराकरण के दिए निर्देश  बोले सीएम योगी आदित्यनाथ, नहीं होने देंगे किसी के साथ अन्याय गोरखपुर। लगातार तीन दिन आनुष्ठानिक कार्यक्रमों में अति व्यस्तता के बाद आराम करने की बजाय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार सुबह जन समस्याओं के निस्तारण को प्राथमिकता दी। गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान उन्होंने लोगों से मुलाकात की, उनकी समस्याएं सुनीं और निस्तारण के लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।  जनता दर्शन में सीएम योगी ने अधिकारियों को दो टूक हिदायत दी है कि किसी की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले, कमजोरों को उजाड़ने वाले किसी भी सूरत में बख्शे न जाएं। उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। सरकार किसी के भी साथ अन्याय नहीं होने देने और हर व्यक्ति के जीवन में खुशहाली लाने को संकल्पित है।  सीएम योगी ने बुधवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान करीब 200 लोगों से मुलाकात की। गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक वह खुद पहुंचे और एक-एक करके सबकी समस्याएं सुनीं। उन

विजयदशमी पर गोरक्षपीठाधीश्वर ने किया गुरु गोरखनाथ का विशिष्ट पूजन

चित्र
गोरक्षपीठाधीश्वर के विशेष परिधान में मुख्यमंत्री ने विधि विधान से किया पूजन  गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर में विजयदशमी पर्व का शुभारंभ मंगलवार प्रातः काल श्रीनाथजी (भगवान शिव के अवतार गुरु गोरक्षनाथ) के विशिष्ट पूजन अनुष्ठान से हुआ। गोरक्षपीठाधीश्वर के विशेष परिधान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परंपरा का अनुसरण करते हुए विधि विधान से श्रीनाथजी की पूजा-आराधना की। ततपश्चात मंदिर में प्रतिष्ठित सभी देव विग्रहों का विशिष्ट पूजन किया।  मुख्यमंत्री ने करबद्ध होकर श्रीनाथजी और सभी देव विग्रहों की परिक्रमा भी की और प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि की प्रार्थना की। इस दौरान नाथपंथ के परंपरागत विशेष वाद्य यंत्र नागफनी, शंख, ढोल, घंट, डमरू की गूंज से पूरा मंदिर परिसर भक्ति भाव में तरंगित रहा।

रिश्तों को जोड़ने का भावनात्मक प्रयास

चित्र
पैगाम 2023 नुक्क्ड़ नाटक श्रृंखला का आयोजन  लखनऊ। रिश्ते हमारे जीवन के अभिन्न हिस्सा होता है, जो हमें एक दुसरे से भावनात्मक धागों से बांधें रखता है। आज इस सदी में धीरे धीरे दुनिया के चकाचौंध और आधुनिकरण में खोते जा रहे है। इन्ही रिश्तों के अहसास को जगाने और दिखाने, नुक्कड़ के रूप में वी यंगस्टर्स फाउंडेशन द्वारा नुक्क्ड़ नाटक प्रतियोगिता शृंखला पैग़ाम 23 "रिश्तों की आज़ादी" का आयोजन किया गया।  नुक्क्ड़ नाटक प्रतियोगिता शृंखला पैग़ाम 23वीं यंगस्टर्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित की जाती है, कार्यक्रम की शुरुआत लखनऊ के शीरोज़ हैंगऑउट कैफ़े में प्री राउंड के साथ हुई। जिसके बाद 15 से 20 अक्टूबर को सेमी फाइनल्स राउंड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लखनऊ के विभिन्न विश्विद्यालय व शिक्षा संस्थानों के विद्यार्थीयों ने भाग लिया। नुक्क्ड़ नाटक के इस वर्ष की विषय "रिश्तों की आज़ादी" रखी गयी है। लखनऊ स्थित लोहिया पार्क के रंगमंच में पैगाम 23 का फाइनल राउंड पूर्ण हुआ जिसमें आईटी गर्ल्स कॉलेज, बीबीडी यूनिवर्सिटी, जीसीआरजी एवं नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड एनजीओ के बच्चों द्वारा नुक्क्ड़ न

किन्नरों के पांव पखार समाजसेवी गरिमा सिंह ने की किन्नर शक्ति की आराधना

चित्र
शारदीय नवरात्रि की महानवमी को अर्धनारीश्वर स्वरूपा किन्नरो का पूजन किया पत्रकार गरिमा ने लखनऊ। मातृ शक्ति एवं किन्नर शक्ति के प्रति अगाध श्रद्धा व अपार सम्मान की परंपरा पत्रकार एवं समाजसेवी गरिमा सिंह में सदैव से ही रही है। मातृ शक्ति एवं किन्नरों के प्रति सम्मान की भावना को और मजबूत करते हुए पत्रकार गरिमा सिंह ने सोमवार को शारदीय नवरात्रि की महानवमी तिथि पर माता रानी की परंपरा के अनुरूप कन्या पूजन के साथ साथ अर्धनारीश्वर के प्रतीक किन्नरों का भी विधिपूर्वक पूजन किया गया। लखनऊ के अलीगंज थाने स्थित भुइयन पार्क स्थित किन्नर पूजन कार्यक्रम में समाजसेवी व पत्रकार गरिमा सिंह ने अर्धनारीश्वर स्वरूपा किन्नरों के पांव पखारे, उनका विधि विधान से पूजन किया, चुनरी ओढाई, आरती उतारी, श्रद्धापूर्वक भोजन कराया, दक्षिणा और उपहार देकर उनका आशीर्वाद लिया।  सोमवार को पत्रकार एवं समाजसेवी गरिमा सिंह ने लखनऊ के अलीगंज थाने स्थित भुइयन पार्क स्थित किन्नरों के बारी-बारी पांव धोये। मंत्रोच्चार के बीच उनके माथे पर रोली, चंदन, दही, अक्षत और दूब (दुर्वा) का तिलक लगाया। माला पहनाकर, चुनरी ओढ़ाकर, उपहार एवं दक्षिणा

स्तन कोशिकाओं का अधिक तेजी से बढ़ना कैंसर का प्रमुख कारण: डॉ शालिनी सिंह

चित्र
स्तन कैंसर जागरूकता पर हुआ व्याख्यान का आयोजन लखनऊ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के सत्याजीत रे प्रेक्षागृह में स्तन कैंसर जागरूकता व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान में विश्वविद्यालय के सभी संकाय व विभाग की छात्राएं तथा महिला शिक्षक व कर्मचारी सम्मिलित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कैंसर निवारण एवं अनुसंधान संस्थान नोएडा की निदेशक डॉ शालिनी सिंह, कर्नल डॉ शेखर कश्यप, सुभारती अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ एचएस मिन्हास, सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डॉ कृष्णा मूर्ति, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ शल्या राज एवं सुभारती इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर मैनेजमेंट एंड रिसर्च के डायरेक्टर एवं पूर्व विभागाध्यक्ष एम्स डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने दीप प्रज्जवलन कर किया। विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। गांठ, गिल्टी, वजन कम होना, भूख कम लगना, मुख, नाक या गुदा से खून का रिसाव जैसे लक्षण पर तुरंत जांच कराएं: डॉ अनुराग  सुभारती इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर मैनेजमेंट एंड रिसर्च के डायरेक्टर एवं पूर्व विभागाध्यक्ष एम्स डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने कैंसर होने के विभिन्न का

बेटियों के पांव पखार सीएम योगी ने की मातृ शक्ति की आराधना

चित्र
शारदीय नवरात्रि की महानवमी को नौ दुर्गा स्वरूपा कुंवारी कन्याओं का पूजन किया गोरक्षपीठाधीश्वर ने गोरखपुर। मातृ शक्ति के प्रति अगाध श्रद्धा व सम्मान गोरक्षपीठ की परंपरा है। मुख्यमंत्री बनने के बाद गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने नारी सुरक्षा, स्वावलंबन और सम्मान की अनेक योजनाओं से इस परंपरा का व्यावहारिक धरातल पर विस्तार किया है। मातृ शक्ति के प्रति सम्मान की भावना को और मजबूत करते हुए सीएम योगी ने सोमवार को शारदीय नवरात्रि की महानवमी तिथि पर गोरक्षपीठ की परंपरा के अनुरूप कन्या पूजन किया। गोरखनाथ मंदिर में आयोजित कन्या पूजन कार्यक्रम में गोरक्षपीठाधीश्वर ने नौ दुर्गा स्वरूपा कुंवारी कन्याओं के पांव पखारे, उनका विधि विधान से पूजन किया, चुनरी ओढाई, आरती उतारी, श्रद्धापूर्वक भोजन कराया, दक्षिणा और उपहार देकर उनका आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री ने परम्परा का निर्वहन करते हुए बटुक पूजन भी किया। सोमवार को मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने मंदिर के भोजनालय में पीतल के परात में भरे जल में नौ नन्ही बालिकाओं के बारी-बारी पांव धोये। दुर्गा सप्तशती के मंत्रोच्चार के बीच उनके माथे प