नीरज शाही ने केन यूनियन कार्यालय पर ध्वजारोहण कर गांधीजी और शास्त्रीजी को दी श्रद्धांजलि

  • नीरज शाही ने कार्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया 

देवरिया। केन युनियन देवरिया के परिसर में आज 2 अक्टूबर के पावन अवसर पर झण्डारोहड़ करते हुए दोनों विभूतियों भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री नीरज शाही ने कहा कि आज दो महापुरुषो की जयंती है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व जय जवान जय किसान का नारा देने वाले लाल बहादुर शास्त्री ने अपना सारा जीवन भारत के निर्माण हेतु लगा दिया। 

श्री शाही ने कहा कि गांधी जी ने पूरी दुनिया को सत्य व अहिंसा का मार्ग दिखाकर यह संदेश दिया कि लोकतांत्रिक मूल्यों का पालन करते हुए दुनिया की बड़ी से बड़ी ताकत को झुकाया जा सकता है। महात्मा गांधी ने स्वदेशी, सत्य व अहिंसा का पालन करते हुए अंग्रेजों को देश छोड़ने को मजबूर कर दिया। 

उक्त अवसर श्री शाही ने परिसर में झाड़ू लगाकर सफाई अभियान चलाया व दोनो महापुरुषो के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया व परिसर में जामुन का पौधा भी लगाया। उक्त अवसर पर नीरज शाही के अलावा ज्येष्ठ विकास निरीक्षक तोमर, विजय पंडित, बजरंगी मणि, हरिओम यादव, दिलीप राव सहित गन्ना समिति व गन्ना परिषद के कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही