रिश्तों को जोड़ने का भावनात्मक प्रयास

  • पैगाम 2023 नुक्क्ड़ नाटक श्रृंखला का आयोजन 


लखनऊ। रिश्ते हमारे जीवन के अभिन्न हिस्सा होता है, जो हमें एक दुसरे से भावनात्मक धागों से बांधें रखता है। आज इस सदी में धीरे धीरे दुनिया के चकाचौंध और आधुनिकरण में खोते जा रहे है। इन्ही रिश्तों के अहसास को जगाने और दिखाने, नुक्कड़ के रूप में वी यंगस्टर्स फाउंडेशन द्वारा नुक्क्ड़ नाटक प्रतियोगिता शृंखला पैग़ाम 23 "रिश्तों की आज़ादी" का आयोजन किया गया। 

नुक्क्ड़ नाटक प्रतियोगिता शृंखला पैग़ाम 23वीं यंगस्टर्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित की जाती है, कार्यक्रम की शुरुआत लखनऊ के शीरोज़ हैंगऑउट कैफ़े में प्री राउंड के साथ हुई। जिसके बाद 15 से 20 अक्टूबर को सेमी फाइनल्स राउंड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लखनऊ के विभिन्न विश्विद्यालय व शिक्षा संस्थानों के विद्यार्थीयों ने भाग लिया। नुक्क्ड़ नाटक के इस वर्ष की विषय "रिश्तों की आज़ादी" रखी गयी है।

लखनऊ स्थित लोहिया पार्क के रंगमंच में पैगाम 23 का फाइनल राउंड पूर्ण हुआ जिसमें आईटी गर्ल्स कॉलेज, बीबीडी यूनिवर्सिटी, जीसीआरजी एवं नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड एनजीओ के बच्चों द्वारा नुक्क्ड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति एआर मसूदी उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ कार्यक्रम में मौजूद रहे। विशेष अतिथियों के रूप में सेवा निवृत न्यायमूर्ति केएस राखरा, न्यायमूर्ति महेंद्र दयाल, वरिष्ठ अधिवक्ता आईबी सिंह, जेएन माथुर, अभिनव एन त्रिवेदी, अनिल प्रताप सिंह, बॉलीवुड के अभिनेता डॉ अनिल रस्तोगी, पुनीत अस्थाना, आतमजीत सिंह, रजा अवस्थी, अंशुमाली टंडन, वरुण टम्टा, महेंद्र चंद्र देवा मौजूद रहे।

कार्यक्रम के सहयोगी AU Small Finance Bank जो 28 वर्ष पुराना प्रतिष्ठान और 22 राज्यों में कार्यरत है, की भी गरिमामय उपस्थिति रही. 

नुक्कड़ नाटक को प्रतियोगिता के रूप में समाज के बीच में ले जाने की वजह सिर्फ यही है कि इससे बेहतर समाज के बीच में जागरूकता लाने का माध्यम नहीं हो सकता लेकिन वर्तमान समय में नुक्कड़ नाटक महज कुछ सरकारी योजनाओँ के प्रचार का माध्यम मात्र रह गया है इसे विलुप्त होने से बचाने और समाज के प्रति युवा पीढ़ी को सवेंदनशील बनाने का प्रयास है।

हर रिश्ते को सजोने और अहसास कराने का एक छोटा सा प्रयास वो चाहे माँ-बाप, पति-पत्नी, दोस्त या समाज से जुड़े रिश्ते हो। सभी को अपनी मर्यादा और भावनात्मक पहलुओं को दिखाने और अहसास कराने की कोशिश है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही