मुख्यमंत्री योगी ने देवरिया में हुई घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया

  • सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की
  • सीएम योगी ने इस जघन्य हत्या कांड पर उच्च अधिकारियों को मौके पर जाकर कठोरतम कार्यवाही का निर्देश दिया 

देवरिया ब्यूरो। यूपी के देवरिया जिले में सोमवार 2 अक्टूबर को देश और दुनिया को अहिंसा का संदेश देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के दिन रुद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते छह लोगों की हत्या कर दी गई। इस घटना से तनाव को देखते हुए गांव में भारी संख्या में पुलिस एवं पीएसी फोर्स तैनात कर दिया गया है।

इस दिल दहलाने वाली घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुःख व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

जमीनी विवाद को लेकर हुआ खूनी संघर्ष। रूद्रपुर के फतेहपुर गांव के सत्य प्रकाश दुबे के परिवार का गांव के ही अभयपुरा टोले के रहने वाले पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव के परिवार से जमीनी विवाद चल रहा था।  

इसी को लेकर सोमवार सुबह दोनों पक्षों में झगड़ा शुरू हो गया। इस दौरान लाठी-डंडों और बंदूक से लैस लोगों ने सत्य प्रकाश के घर पर धावा बोल दिया। सत्य प्रकाश और परिवार में महिलाओं और बच्चों समेत 5 लोगों की हत्या कर दी गई। इस घटना में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम चंद्र यादव की भी मौत हो गई।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद एवं स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार को मौके पर पहुंचकर स्थिति की समीक्षा की और पत्रकारों को बताया कि पूरा मामला आपसी रंजिश का है जिसमें एक परिवार के एक व्यक्ति एवं दूसरे परिवार के पांच लोगों की हत्या हो गई है। 14 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस प्रकरण में एक पक्ष के परिवार के सभी 5 सदस्यों की हत्या हो गई है और दूसरे पक्ष के परिवार के लोग घर से फरार हैं। जांच चल रही है।

स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि मृतक सत्य प्रकाश दुबे के भाई ने अपनी जमीन दूसरे पक्ष को बेच दिया था जिसको लेकर दोनों परिवारों में 7 साल से विवाद चला आ रहा था। उसी विवाद के चलते आज दोनों पक्षों में झगड़ा शुरू हो गया और 6 लोगों की हत्या हो गई। पुलिस अपना काम कर रही है इस हत्या के दोषी किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही