राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष ने शारदीय नवरात्रि की प्रदेशवासियों को बधाई दी

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने देवी दुर्गा को समर्पित नौ दिवसीय नवरात्रि उत्सव की प्रदेशवासियों तथा देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर अपने बधाई संदेश में राज्यपाल ने कहा कि यह पावन उत्सव सभी के जीवन में खुशी, भाग्य और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए और जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संचार हो।

  • मुख्यमंत्री ने शारदीय नवरात्रि के शुभावसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शारदीय नवरात्रि के शुभावसर पर प्रदेशवासियों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत की सनातन धर्म की परम्परा में माँ दुर्गा की उपासना का प्राचीन काल से ही अत्यधिक महत्व है। माँ दुर्गा शक्ति की अधिष्ठात्री देवी हैं। इनके अनन्त रूप हैं लेकिन प्रधान नौ रूपों में नवदुर्गा बनकर आदिशक्ति चराचर जगत पर अपनी करुणा की वर्षा करती हैं। नवरात्रि का कार्यक्रम मातृशक्ति के प्रति भारत के भावना का प्रभावी प्रतिनिधित्व करता है। आइए, इस अवसर पर आध्यात्मिक साधना के साथ ही नारी गरिमा की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के प्रतीक स्वरूप ‘‘मिशन शक्ति’’ चतुर्थ संस्करण को सफल बनाएं।

  • विधानसभा अध्यक्ष ने शारदीय नवरात्रि की प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना

लखनऊ। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने शारदीय नवरात्रि के प्रथम पावन दिवस पर शक्ति स्वरूपा माँ शैलपुत्री की वन्दना करते हुए देवी माँ से देश व प्रदेश के भक्तों के मान-सम्मान और आरोग्यता के आशीर्वाद के साथ ही उनके यशस्वी और सुदीर्घ जीवन की कामना है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही