भाषा विवि में स्थापना दिवस के दूसरे दिन हुआ अहिंसा दिवस और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ में 2 अक्टूबर को स्थापना दिवस के दूसरे दिन अहिंसा दिवस एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके साथ ही प्रातः 10ः30 बजे आचार्य नरेन्द्र देव प्रशासनिक भवन के प्रांगण में कुलपति की अध्यक्षता में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कुलपति प्रो नरेंद्र बहादुर सिंह ने सभी शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए कहा। 

प्रो सिंह ने कहा की किसी भी प्रकार की समस्या का हल बातचीत के माध्यम से ही सुलझाया जा सकता है। तदुपरांत उन्होंने सभी को अपने जीवन में लगातार स्वच्छता को आत्मसात करने की शपथ दिलाई, परिसर में संचालित पाठशाला के बच्चों द्वारा विभिन्न साँस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से नुक्कड़ नाटक एवं एक्शन डांस के माध्यम से विद्यार्थियों ने अहिंसा के प्रति सभी को जागरूक किया। भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति ने परिसर में संचालित पाठशाला के बच्चों के लिए प्रोत्साहन स्वरूप स्टेशनरी एवम पाठ्य सामग्री का वितरण किया। 

विश्वविद्यालय परिसर में स्थापना दिवस के दूसरे दिन रंगोली, दीपक मेकिंग, तोरण, नुक्कड़-नाटक, एड मेड, मिमिक्री, मेंहदी, बेस्ट ऑफ़ वेस्ट, मोनो एक्टिंग, माइम, पोस्टर मेकिंग सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। आज के आयोजन में मुख्य रूप से साँस्कृतिक समिति की अध्यक्षा प्रो चन्दना डे, डॉ श्वेता, डॉ पूजा, डॉ विभा, डॉ आयुष का योगदान रहा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही