खादी महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया

  • 2 अक्टूबर से चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों में लोगों को खादी के अधिक से अधिक उपयोग के लिए प्रेरित किया गया

लखनऊ। भारत सरकार के द्वारा 2 अक्टूबर से मनाया जा रहा खादी महोत्सव का 31 अक्टूबर को समापन हो रहा है। इस अवसर पर खादी और ग्रामोद्योग आयोग के द्वारा देश में जन-जन में खादी के प्रचार-प्रसार एवं खादी के प्रति युवाओं में जागरूकता पैदा करने के लिए तरह तरह के कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इन्ही कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज बाराबंकी जनपद के श्रीराम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं के बीच खादी वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए खादी आयोग के राज्य निदेशक डॉ नितेश धवन ने वोकल फार लोकल के सिद्धान्त पर स्थानीय उत्पादों के उपयोग करने हेतु युवाओं को प्रोत्साहित किया। 

डॉ नितेश धवन द्वारा खादी महोत्सव के अवसर पर चलाये जा रहे कार्यक्रम जैसे निबन्ध प्रतियोगिता, क्वीज कम्पटीशन, जिंगल, स्लोगन, नुक्कड़ नाटक एवं ई-प्लेज के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में श्रीराम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर वीना सिंह द्वारा यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं से खादी के वस्तुओं एवं उत्पादों के उपयोग एवं खादी महोत्सव के अवसर पर चलाये जा रहे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने हेतु आहवान किया गया। उक्त कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा खादी कार्यक्रम पर संभाषण एवं नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में खादी उत्पादों के उपयोग हेतु सामूहिक रूप से 500 से अधिक छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही