किन्नरों के पांव पखार समाजसेवी गरिमा सिंह ने की किन्नर शक्ति की आराधना

  • शारदीय नवरात्रि की महानवमी को अर्धनारीश्वर स्वरूपा किन्नरो का पूजन किया पत्रकार गरिमा ने


लखनऊ। मातृ शक्ति एवं किन्नर शक्ति के प्रति अगाध श्रद्धा व अपार सम्मान की परंपरा पत्रकार एवं समाजसेवी गरिमा सिंह में सदैव से ही रही है। मातृ शक्ति एवं किन्नरों के प्रति सम्मान की भावना को और मजबूत करते हुए पत्रकार गरिमा सिंह ने सोमवार को शारदीय नवरात्रि की महानवमी तिथि पर माता रानी की परंपरा के अनुरूप कन्या पूजन के साथ साथ अर्धनारीश्वर के प्रतीक किन्नरों का भी विधिपूर्वक पूजन किया गया। लखनऊ के अलीगंज थाने स्थित भुइयन पार्क स्थित किन्नर पूजन कार्यक्रम में समाजसेवी व पत्रकार गरिमा सिंह ने अर्धनारीश्वर स्वरूपा किन्नरों के पांव पखारे, उनका विधि विधान से पूजन किया, चुनरी ओढाई, आरती उतारी, श्रद्धापूर्वक भोजन कराया, दक्षिणा और उपहार देकर उनका आशीर्वाद लिया। 

सोमवार को पत्रकार एवं समाजसेवी गरिमा सिंह ने लखनऊ के अलीगंज थाने स्थित भुइयन पार्क स्थित किन्नरों के बारी-बारी पांव धोये। मंत्रोच्चार के बीच उनके माथे पर रोली, चंदन, दही, अक्षत और दूब (दुर्वा) का तिलक लगाया। माला पहनाकर, चुनरी ओढ़ाकर, उपहार एवं दक्षिणा प्रदान कर आशीर्वाद लिया। पूजन के बाद इन किन्नरों को मंदिर की रसोई में पकाया गया ताजा भोजन प्रसाद गरिमा ने अपने हाथों से परोसा। इन किन्नरों के पूजन कर आरती उतारी। सभी को श्रद्धापूर्वक भोजन कराकर उपहार व दक्षिणा दिया गया। 

वही समाजसेवी गरिमा सिंह ने बताया ने बताया कि किन्नरों को सदैव लोग हीन भावना से देखते है, वह भी समाज के अंग है हमारी और आप की तरह है उन्हें भी आप सम्मान दीजिए आपको उनका सम्मान करके निश्चित ही एक सुखद अनुभूति की प्राप्ति होगी, इसके साथ ही किम्मर गुरु प्रियंका ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि हम सब भी आपके बीच से ही आये है, हमे सिर्फ जनमानस से मांन एवं सम्मान की ही चाहत है, प्रियंका में समाजसेवी गरिमा की तारीफ करते हुए कहा कि लगातार चौथी बार गरिमा सिंह ने किन्नरों के सम्मान में इस तरह का आयोजन किया है, गरिमा सिंह से सीख लेकर अन्य जनों को भी हमे समान नजरो से ही देखना चाहिए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही