भाषा विश्वविद्यालय की प्रो. डॉ रुचिता सुजॉय चौधरी को मिला सम्मान

  • फॉक्स स्टोरी इंडिया द्वारा डॉ रूचिता को देश के 100 सशक्त महिलाओं में शामिल करने पर विश्वविद्यालय ने किया सम्मानित

डॉ रुचिता सुजॉय चौधरी 

नागरिक सत्ता, लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की डॉ रुचिता सुजॉय चौधरी को 100 इंस्पायरिंग वूमेन के खिताब से नवाजा गया है। फॉक्स स्टोरी इंडिया हर साल समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अतुलनीय योगदान के लिए 100 वूमेन को सम्मानित करता है। भाषा विश्वविद्यालय को गर्व की अनुभूति हुई जब फॉक्स स्टोरी इंडिया की ओर से इस साल की 100 सशक्त महिलाओं में ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की विषय प्रभारी डॉ रुचिता सुजॉय चौधरी को समाज में किए गए उल्लेखनीय कार्य के लिए शामिल किया गया। इस उपलब्धि के लिए संस्थान की ओर डॉ चौधरी को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेंद्र बहादुर सिंह और शिक्षकों ने डॉ चौधरी को शुभकामनाएं दी।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही