भाईजी ने अपना सम्पूर्ण जीवन भक्ति, वैराग्य और भारत की आध्यात्मिक शक्ति के उत्थान में लगाया: सीएम योगी

  • मुख्यमंत्री ने कल्याण पत्रिका के आदि सम्पादक भाईजी हनुमान प्रसाद पोद्दार की 131वीं जयन्ती पर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किया 



गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गीता वाटिका, गीताप्रेस, गोरखपुर में गीताप्रेस गोरखपुर से प्रकाशित होने वाली सुविख्यात कल्याण पत्रिका के आदि सम्पादक तथा गीताप्रेस के आजीवन ट्रस्टी भाईजी हनुमान प्रसाद पोद्दार की 131वीं जयन्ती पर ट्रस्ट द्वारा आयोजित ‘जीवन एवं अवदान’ विषयक संगोष्ठी में सम्मिलित होकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उपस्थित गीताप्रेस के न्यासीगण एवं श्रोताओं को सम्बोधित करते हुए प्रदेशवासियों की ओर से भाईजी हनुमान प्रसाद पोद्दार की जयन्ती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि भाईजी ने अपना सम्पूर्ण जीवन भक्ति, वैराग्य और भारत की आध्यात्मिक शक्ति के उत्थान में लगाया। गीताप्रेस के संस्थापक जयदयाल गोयनन्दका के सान्निध्य में रहकर उन्होंने साहित्य साधना द्वारा भारत की आध्यात्मिक सेवा की जो अभिनन्दनीय है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाईजी द्वारा सम्पादित कल्याण पत्रिका भारतीय संस्कृति को मानने वाले सभी लोगों के मन में बसी है। भाईजी हनुमान प्रसाद पोद्दार ने कल्याण पत्रिका में भारत के आध्यात्मिक और वैदिक साहित्य का समावेश करके इसे समाज और परिवार के अनुकूल बनाकर आमजन को सुलभ कराया। उन्होंने गीता वाटिका के महान संत राधा बाबा के सान्निध्य में रहकर भारत के आध्यात्मिक एवं वैदिक साहित्य को घर-घर तक पहुंचाया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाईजी का व्यक्तित्व विराट था। भाईजी आध्यात्मिक सेवक के साथ स्वतंत्रता सेनानी, क्रान्तिकारियों के सहयोगी, देश के नेतृत्वकर्ताओं से संवाद रखने वाले, आपदा में सहयोग के लिए अग्रणी रहने वाले मुख्य सहयोगकर्ता तथा भारत के मान बिन्दुओं की पुनर्स्थापना से भी जुड़े थे। एक व्यक्ति में इतनी सारी योग्यता का होना सामान्यजन के लिए आश्चर्य की बात है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही