संदेश

नवंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राज्यमंत्री द्वारा गोसाईगंज में कम्बल का वितरण किया गया

चित्र
लखनऊ। गोसाई गंज के घुसकर ग्राम सभा में प्रदेश की शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देबी ने ग्रामीणों को कम्बल वितरित किया और ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। जनता की मांग उन्होने बालिका इण्टर कालेज खोलने का आश्वासन दिया उन्होने कहा कि घुसकर जैसे दूर दराज में स्थित गावों में बालिकाओं के शिक्षा हेतु इण्टर कालेज की आवश्यक्ता मैं भी महसूस कर रही हूॅ। सरकार की मनसा है ''पढ़ेंगी बेटियां, आगे बढ़ेंगी बेटियां'' इसके अनुरूप हम लोग कार्य कर रहे हैं।  कार्यक्रम के आयोजक उमेश कनौजिया, प्रधान मीना कुमारी, सुरेंद्र कुमार यादव, सुनील कुमार श्रीवास्तव, उप शिक्षा निर्देशक, विभा मिश्रा, खंड शिक्षा अधिकारी गोसाईं गंज, मंडल अध्यक्ष बजरंग वर्मा, राज कुमार वर्मा, विशिष्ट अतिथि राज कुमार कनॉजिया राष्ट्रीय अध्यक्ष संत गाडगे सेवा समिति, पावन कुमार निजी सचिव, रूपेश कुमार क्षेत्रीय अध्यक्ष यूपी रोड़वेज एम्प्लाइज यूनियन लखनऊ क्षेत्र, सन्तोष कुमार, कमल किशोर एवं समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओं व बालिकाओं ने स्वागत गीत के माध्यम से मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

प्रत्येक भारतवासी हमारे लोकतंत्र को शक्ति प्रदान करता हैः मुख्यमंत्री

चित्र
लखनऊ (उ0प्र0)। संविधान दिवस की 70वी वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित एकदिवसीय विशेष सत्र की शुरूआत विधान सभा के मण्डप में समवेत सदन से हुयी। इसके बाद विधान परिषद के मण्डप मे अधिष्ठाता ओम प्रकाश शर्मा के सभापतित्व में वन्दे मातरम से पृथक सदन की शुरू हुयी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत की जनता देश के लोकतंत्र का आधार है। प्रत्येक नागरिक गणतंत्र का निर्माता होने के साथ-साथ इसका आधार स्तंभ भी है। प्रत्येक भारतवासी हमारे लोकतंत्र को शक्ति प्रदान करता है। अपने दायित्वों का निर्वहन कर उसे शक्तिशाली भी बनाता है। राष्ट्र निर्माण एक महा अभियान है। इसमें प्रत्येक भारतवासी की महत्वपूर्ण भूमिका है। उत्तर प्रदेश इसमें महत्वपूर्ण योगदान कर सके, इसके लिए हम संकल्पबद्ध हो सकें। एक शक्तिशाली भारत के निर्माण के लिए मूल कर्तव्यों का पालन करने के लिए संकल्पवद्ध हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अद्भुत है कि उत्तर प्रदेश के संयुक्त अधिवेशन में सदन की कार्यवाही शांतिपूर्वक ढंग से आगे बढ़ी। यह बड़ी उपलब्धि है, और यही है बदलता हुआ उत्तर प्रदेश। कभी इन सदनों में लात-घूसे भी चले हैं और आ

संविधान दिवस की 70वी वर्षगांठ पर एक दिवसीय विशेष सत्र का आयोजन

चित्र
लखनऊ (उ0प्र0)। संविधान दिवस की 70वी वर्षगांठ के मौके पर विधानमंडल का एक दिवसीय विशेष सत्र आहूत किया गया। इसके संयुक्त अधिवेशन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित किया। इस मौकेे पर कांग्रेस के सदस्यों ने सत्र का बहिष्कार किया। अपने सत्रह मिनट के सम्बोधन में राज्यपाल ने प्रदेश सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यो और उसकी भावी योजनाओं का विस्तार से उल्लेख किया। अपने अभिभाषण के दौरान उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35ए हटाए जाने के निर्णय को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि देश में एक विधान, एक निशान और एक संविधान का सपना साकार हुआ है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी विभिन्न योजनाओं को राज्य सरकार ने सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया है। राज्यपाल ने अपने अभिभाषण के दौरान प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना, कुंभ तथा अयोध्या में दीपावली के मौके पर आयोजित समारोह का उल्लेख करते हुए कहा कि इन आयोजनों से स्पष्ट है कि प्रदेश सरकार जनाकांक्षाओं की कसौटी पर खरी उतरी है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जहां 25 लाख

भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान में संविधान दिवस मनाया गया

चित्र
लखनऊ। संविधान दिवस के अवसर पर भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ में संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का आरंभ संविधान दिवस बनाये गये पोस्टरों एवं बैनेरों के प्रदर्शन के साथ किया गया। एवं संवैधानिक वाक का आयोजन संस्थान के मुख्य भवन से प्रेक्षागार तक किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में डॉ. अश्विनी दत्त पाठक, निदेशक, भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान सहित संस्थान के अधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा संविधान की उद्देशिका के पढ़ने के साथ हुआ। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक, सभी विभागों के विभागाध्यक्षों एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने अपने वक्तव्यों में नागरिकों के मौलिक कर्तव्य के महत्व को रेखांकित किया एवं सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपने हितधारकों के मध्य नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों के महत्व के बारे में जन-जागरण करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का समन्वयन डॉ. अश्विनी कुमार शर्मा, प्रधान वैज्ञानिक (कृषि अर्थशास्त्र) ने किया। कार्यक्रम में 200 से अधिक अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं श्रमिकों ने भाग लिया।    

आईजेयू की दो दिवसीय बैठक का समापन

चित्र
इम्फाल। इंडियन जर्नलिस्ट्स यूनियन (आईजेयू) की बैठक का समापन मणिपुर विश्वविद्यालय के मास कॉम विभाग में किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए महासचिव सबीना इंद्रजीत ने कहा कि हमारा संगठन पत्रकारो की समस्याओं के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करता है। पत्रकारों के पत्रकारिता के गिरते स्तर पर लग रहे आरोपों से बचाव के लिए स्वयं नियमन संघीता का सख्ती से पालन होना चाहिए और पत्रकारिता में पेड़ न्यूज जैसे आरोपों से बचना चाहिए। सुशील सिल्वानो राष्ट्रीय सचिव के प्रस्ताव पर गीतार्थ पाठक का सर्व सम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने सभा को संबोधित किया और संगठन को और मजबूत व कर्मठ बनाने के लिए कसम खाई। कार्यक्रम मे डॉ शैलेश पांडेय, आर डी बाजपेयी, डॉ सशीधर मिश्र, अरुण कुमार राव उत्तर प्रदेश से, वांचोक(भूटान), ओपी (वैनार्ट), निजामी, इजहार(छत्तीसगढ़), गिरीश पंत(उत्तराखंड), रुद्राकारकी(गोरखालैंड), भीम रावत, विष्णु नेपाली(सिक्किम), राघवेंद्र मिश्रा (विशाखापत्तनम), इस्माईल, वशीर (केरल), पटायनायक(उड़ीसा), सहित कई प्रदेश के पत्रकार उपस्थित रहे। आईजेयू की दो दिवसीय एनईसी की बैठक का समापन किया गय

कर्तव्यों का बोध कराती है मूल्यपरक शिक्षाः रमेश पोखरियाल' निशंक,

चित्र
लखनऊ। विश्व् के सबसे बड़े जनतंत्र के वृहदतम शिक्षा तंत्रों में से एक होने के गौरव के साथ-साथ हमें एक बड़ी जिम्मेकदारी का भी अहसास है। हमें पता है कि अच्छी शिक्षा के माध्यम से ही हम नव भारत के निर्माण की आधारशिला तैयार कर सकते है। हम बखूबी जानते हैं कि हम लगभग 33 करोड़ विद्यार्थियों के भविष्य का निर्माण कर रहे हैं और उनके  स्वर्णिम भविष्य् का निर्माण तभी हो सकता है जब हम उनका परिचय उन शाश्वत मूल्यों से कराएँगे जो मानवता के आधार स्तंभ हैं। मुझे लगता है कि यदि कोई व्यँक्ति गरिमापूर्ण जीवन व्य्ातीत करना चाहता है तो यह उसका कर्तव्य है कि उसका कोई भी कृत्य ऐसा न हो जो किसी और के गरिमापूर्ण जीवन को बाधित करता हो। अगर किसी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता चाहिए तो उसे यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जब दूसरा अपनी भावनाओं को उसके समक्ष रखे तो वह धैर्य, सहिष्णुता, सहनशीलता का परिचय दें। सबसे हैरानी वाली बात यह है कि दुनिया के अधिकांश लोकतांत्रिक देश मूल अधिकारों की बात करते हैं, परंतु मूल कर्तव्यों के विषय में मूक हैं। हमारे संविधान में कर्तव्यों का समावेश सोवियत संघ से प्रेरित रहा है। जिस दिन हम अपने विद्य

सीएम योगी ने स्व सुरेन्द्र बहादुर सिंह की प्रतिमा का किया अनावरण

चित्र
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीर बहादुर सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर हरनही महुराव में स्व. सुरेन्द्र बहादुर सिंह उर्फ गुड्डू बाबू की प्रतिमा का अनावरण किया। साथ ही इस अवसर पर 1500 जरूरतमंदों को कम्बल वितरण भी किया गया। जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि स्वर्गीय सुरेंद्र बहादुर सिंह उर्फ गुड्डू बाबू ने अपनी सरलता सहजता कर्मठता से अनेक शिक्षा संस्थान सेवा प्रकल्पों की स्थापना कर पूर्व मुख्यमंत्री स्व. स्वर्गीय वीर बहादुर के सपनों को साकार किया है। सीएम योगी ने कहा कि पूर्वांचल पहले उपेक्षा का शिकार था मगर स्व.वीर बहादुर सिंह ने मुख्यमंत्री रहते पूर्वांचल की उपेक्षा को दूर किया। यूपी में विकास की नींव को रखने वाले पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय संचार मंत्री रहे स्व.वीर बहादुर सिंह की असामयिक मौत के बाद विकास का पहिया थम गया था मगर उनके परिवार ने विकास के इन कार्यों को पूरी लगन के साथ आगे बढ़ाया। जनकल्याणकारी कार्यों के चलते आज हम सभी स्व. सुरेंद्र बहादुर सिंह उर्फ गुड्डू बाबू को याद कर रहे हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस परिवार का गोरक्षनाथ पीठ से सदैव ग

चारबाग डिपो ने आलमबाग डिपो को 8 रन से पराजित किया

चित्र
लखनऊ। आरडीएसओ के स्टेडियम में आलमबाग डिपो और चारबाग डिपो के कर्मचारियों के मध्य क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया था। क्रिकेट मैच की प्रतियोगिता में चारबाग डिपो की टीम ने कैप्टन अमरनाथ सहाय के नेतृत्व में आलमबाग डिपो की टीम को 8 रनों से पराजित कर जीत हासिल की। आलमबाग डिपो कैप्टन रूपेश कुमार के नेतृत्व में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। चारबाग डिपो की टीम ने 14 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाये। आलमबाग डिपो की टीम ने उनके जबाब में 14 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 104 रन बनाये। 8 रन से चारबाग डिपो ने मैच जीत लिया। 55 रन का योगदान देने पर मैन आफ द मैच अनुज को दिया गया।  चारबाग डिपो की टीम में कैप्टन अमर नाथ सहाय के नेतृत्व मो.आमीर, गुरमीत सिंह, तालिब हाशमी, मनीष दिक्षित, देवेन्द्र, अनुज, देव पूजन, कर्ण प्रताप, विनय सिंह, जितेंद्र, शाहिद अब्बास ने मैच खेला। वहीं आलमबाग डिपो की टीम में कैप्टन रूपेश कुमार के नेतृत्व में सत्य प्रकाश सोनकर, वसीम सिद्धकी, जितेंद्र कुमार, अनुज, प्रदीप, रंजीत, कल्याण सिंह, जसवंत सिंह, आदित्य, इन्द्रेश प्रताप, वकार यूनिस ने मैच खेला। क्षेत्रीय अध

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के नए एकेडमिक ब्लॉक का किया उद्घाटन

चित्र
लोहिया संस्थान भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने की प्रतियोगिता में शामिल हो चुका है: मुख्यमंत्री लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोहिया संस्थान स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा के साथ आगे बढ़ रहा है। पहले केजीएमयू और एसजीपीजीआई जैसे संस्थानों का नाम बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए आता था लेकिन अब लोहिया संस्थान इस प्रतियोगिता में शामिल हो चुका है। उन्होंने डॉक्टरों को मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि डॉक्टर अपनी शपथ को याद रखें। मारपीट करेंगे तो लोग नकार देंगे और कैरियर खत्म हो जाएगा।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में नए एकेडमिक ब्लॉक का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बेहतर और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए उत्तर प्रदेश आगे बढ़ रहा है। यह काम बहुत पहले हो जाना चाहिए था, जो महज औपचारिकता बनकर ही रह गया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रोफेशनल तरीके से हमे अपने संस्थानो को चलाने का प्रयास किया जाना चाहिए। हर जरुरतमंद को शासन की योजनाओं का लाभ मिले इसका प्रयास  होना चाहिए। पिछली सरकारों ने कभी सकारात्मक सोच को ईमानदारी के

चारबाग और आलमबाग डिपो के मध्य क्रिकेट मैच आरडीएसओ में कल रविवार को

चित्र
लखनऊ। कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच टीम वर्क में कार्य भावना जागृत करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के आलमबाग डिपो और चारबाग डिपो लखनऊ के मध्य कल रविवार को आरडीएसओ के स्टेडियम में क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने कहा की कर्मचारियों के बीच टीम वर्क की भावन बनी रहे, कर्मचारी एक दूसरे का सहयोग करें। इस उद्देश्य से चारबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक अमर नाथ सहाय द्रारा दोनो डिपो के कर्मचारियों के मध्य क्रिकेट मैच आयोजन आज किया जा रहा है। आलमबाग डिपो की टीम के कैप्टन कर्मचारी नेता रूपेश कुमार, एवं चारबाग डिपो की टीम के कैप्टन चारबाग के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अमर नाथ सहाय रहेंगे।  

मुख्यमंत्री ने पुलिस बल को झण्डा दिवस की बधाई दी

चित्र
पुलिस महानिदेशक ने मुख्यमंत्री को झण्डा बैज लगाया लखनऊ। पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पर पुलिस महानिदेशक ओ0पी0 सिंह ने मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को झण्डा लगाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पुलिस बल को झण्डा दिवस की बधाई भी दी। 

ईमानदारी का फल (रोचक कहानी)

चित्र
ईमानदारी का फल (कहानी)। एक समय की बात है, दूर देश में कही एक राजा राज्य करता था, एक बार राजा अपनी प्रजा का हाल चाल पूछने गाँव में घूम रहा था घूमते घूमते उसके कुरते का बटन टूट गया, राजा ने अपने मंत्री से कहा, पता करो इस गाँव में कोई ऐसा दर्जी है जो मेरा बटन लगा सकता है। मंत्री ने गाँव में दर्जी तलाश कराया और उनको एक अच्छे दर्जी का पता चला, जिसका नाम सुखीराम था, उसे राजा के पास बुलाया गया, राजा ने दर्जी से कहा तुम मेरा कुरते का बटन लगा सकते हो, सुखीराम ने कहा, जी हुजूर बटन लगाना कोई मुश्किल काम नही है, यह मेरा रोज का काम है, मैं इसको सरलता से लगा सकता हूँ। सुखीराम ने बटन लिया और धागे से राजा के कुरते में बटन लगा दिया, टूटा हुआ बटन राजा के पास ही था इसलिए दर्जी ने सिर्फ अपने धागे का इस्तेमाल किया था। बटन लगने के बाद राजा ने सुखीराम से पूछा कितने पैसे दूँ, सुखीराम ने कहा “ महाराज, रहने दीजिये, राजा ने फिर दर्जी से कहा,” बोलो कितनी मुद्राये दूँ, सुखीराम ने मन ही मन सोचा की 2 रूपये मांग लेता हूँ, लेकिन फिर उसने सोचा राजा कही यह न सोच ले, की यह बटन लगाने के बदले में मुझसे 2 रूपये ले रहा है, त

लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के एकेडमिक ब्लाक का 23 को मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन’

चित्र
लखनऊ। प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर करने के लिए योगी सरकार प्रयत्नशील है। सरकार का मकसद न केवल डॉक्टर तैयार करना है, बल्कि प्रदेश के लोगों को उच्चस्तरीय व सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराना भी है। पिछले ढाई सालों मेे इसके लिए सरकार लगातार काम कर रही है। आज प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं गरीबों की उम्मीद बन रही है।  इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 नवंबर को लखनऊ के लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के 14 मंजिला एकेडमिक ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे। आधुनिक सुविधाओं से लैस इस इमारत में लेक्चर थियेटर से लेकर लैब व लाइब्रेरी तक की व्यवस्था होगी। इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि अब एक ही भवन में एमबीबीएस छात्रों की पढ़ाई के साथ-साथ 40 विभाग भी होंगे। यह भवन 363 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है। इस भवन में 240 रूम फैकल्टी के लिए बनाए गए जो यहां तैनात डॉक्टरों को दिए जाएंगे। इस भवन में दो लैब होंगी जोकि हाईटेक उपकरणो से लैस होंगी। प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नेे सत्ता सम्भालने के बाद से हीे प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ और बेहतर बनाने की ठान ली। नतीजन प्रदेश में म

एकेटीयू के घटक संस्थान आईईटी की 5 ब्रांचों को एनबीए एक्रीडिटेशन मिला

लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि के घटक संस्थान आईईटी, लखनऊ की पांच ब्रांचों को एक साथ एनबीए से एक्रीडिटेशन प्राप्त हुआ है। यह जानकारी  गुरुवार को एनबीए के मेंबर सेक्रेटरी डॉ अनिल कुमार नस्सा के पत्र से हुई। विवि के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में समस्त सम्बद्ध संस्थानों को एनबीए से सम्बद्धता करवाने के लक्ष्य पर कार्य चल रहा है। आईईटी, लखनऊ की पांच ब्रांचों में सिविल, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन और मैकेनिकल इंजीनियरिंग शामिल हैं। एन बी ए टीम ने दिनांक 27 से 29 सितंबर 2019 के मध्य आई ई टी लखनऊ का निरीक्षण किया था। 

अमेजन में एकेटीयू के 20 छात्र-छात्राएं 19 लाख के पैकेज पर सेलेक्ट

चित्र
लखनऊ।डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि में  कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में अमेजन कंपनी द्वारा कैम्पस प्लेसमेंट के ड्राइव में 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। साक्षात्कार के लिए प्लेसमेंट ड्राइव में 18 पैनल्स बने थे, जिन्होंने छात्र-छात्राओं के 3 चरणों में साक्षात्कार सम्पन्न करवाएं। जिसमें 18 छात्र-छात्राओं का चयन अमेजन में 19 लाख के पैकेज पर हुआ है। गौरतलब है कि विवि में अब तक तीन बार अमेजन कंपनी पूल कैम्पस प्लेसमेंट कर चुकी है इससे पूर्व विवि के छात्रों का 18 लाख रुपये के पैकेज पर प्लेसमेंट हुआ था।

धुमधाम से मनाया गया पत्रकार नेता का जन्मदिन

चित्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यालय के मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के सचिव शिवसरन सिंह का जन्मदिन विधान सभा, लोक भवन, एवं प्रेस कलब में पत्रकारों ने केक काटकर धूमधाम से मनाया। यह पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी प्रत्रकार नेता का जन्मदिन एक ही दिन में चार जगह और चार बार केक काटकर मनाया गया हो। सर्व प्रथम शिवसरन सिंह ने एनेक्सी में पत्रकारों के बिच केक काटा, उसके बाद लोक भवन में सूचना विभाग की ओर प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी, निदेशक शिशिर कुमार के मोजुदगी में केक काटकर बर्थडे सेलिब्रेट किया गया। शाम को चार बजे विधान सभा के प्रेस रूम तथा शाम 6 बजे प्रेस कल्ब में केक काटकर बर्थडे सेलिब्रेट किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एपी दिवान, एमए खान, नीरज श्रीवास्तव, मुकुल मिश्रा, मनोज मिश्रा, योगेश श्रीवास्तव, अखिलेश पाण्डेय, आदित्य सिंह, अवीनाश शुक्ला, राम सिंह तोमर समेत तमाम वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित रहे। 

15 दिसंबर को भारत बंद का एलान करते हुए चैक में सैकड़ों व्यापारियों ने निकाला पैदल मार्च

चित्र
लखनऊ। विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा आयोजित 15 दिसंबर के भारत बंद को सफल बनाने के लिए आज राजधानी लखनऊ के चैक परी क्षेत्र में सैकड़ों व्यापारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में पैदल मार्च निकाला। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के कार्यवाहक अध्यक्ष जावेद बैग, महामंत्री कन्हैयालाल मौर्या, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पदम जैन, उपाध्यक्ष जीतेन्द्र कनौजिया, आसिम मार्शल, चैक व्यापार मंडल के अध्यक्ष  भरत अग्रवाल व महामंत्री हषित अग्रवाल के संचालन में आज लगभग 3 बजे कोनेश्वर चैराहे पर व्यापारी एकत्रित हुए जहां से राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में व्यापारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर 15 दिसंबर के भारत बंद को सफल बनाने की अपील और ऑनलाइन कंपनियों का बहिष्कार का आवाहन किया। विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ आंदोलन को किया जाएगा तेजः संदीप बंसल अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा की ऑनलाइन कंपनियों के खिलाफ संगठन के संघर्ष को और तेज किया जाएगा। बंसल ने कहा कि पूरे प्रदेश में ई-कॉमर्स विदेशी कंपनियों के खिलाफ

गोवा विधान सभा के अध्यक्ष एवं संसदीय शिष्ट मण्डल ने विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित से मुलाकात की

चित्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित से उत्तर प्रदेश के अध्ययन भ्रमण पर आए गोवा विधान सभा के अध्यक्ष राजेश पाटनेकर एवं उनके साथ आए संसदीय शिष्ट मण्डल ने भेंट की। दोनो अध्यक्षों के बीच विधान सभा की कार्यपद्धति, संसदीय कार्यप्रणाली व लोकतांत्रिक विषयों पर चर्चा की गई। श्री दीक्षित ने गोवा विधान सभा की गोवा लेजिस्लेटर फोरम कमेटी से विचार विमर्श किया।  पहला पेपर लेस विधान सभा का गौरव गोवा विधान सभा को गोवा विधान सभा के अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए कहा कि उनके यहां 40 सदस्यों वाली विधान सभा है। यह विधान सभा पेपरलेस है। पेपरलेस विधान सभा होने का गौरव सर्वप्रथम गोवा विधान सभा को प्राप्त हुआ है। उन्होंने गोवा की प्रति व्यक्ति आय वर्ष 2018 के अनुसार देश में नम्बर 01 (रूपये 4,67,998/-) होने की भी जानकारी दी जबकि सम्पूर्ण भारत में प्रति व्यक्ति आय रूपये 1,26,406/- है। गोवा विधान सभा के अध्यक्ष ने गोवा विधान सभा की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि गोवा विधान सभा में अध्यक्ष की अध्यक्षता में वर्तमान विधान सभा सदस्यों व पूर्व सदस्यों की गोवा लेजिस

आठवां अंतर्राष्ट्रीय पुस्तकालय और सूचना पेशेवर शिखर सम्मेलन का आयोजन 22 नवम्बर को

चित्र
लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ के सूचना एवं पुस्तकालय विज्ञान विभाग द्वारा 22 से 24 नवंबर तक आठवां अंतर्राष्ट्रीय पुस्तकालय और सूचना पेशेवर शिखर सम्मेलन 2019 आयोजित किया जा रहा है। यह सम्मेलन ष्कॉमन सस्टेनेबल फ्यूचर के लिए इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज के साथ लाइब्रेरीज विषय पर आयोजित होगा। यह सम्मेलन बीबीएयू, ष्पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग, गौतम बुद्ध केंद्रीय पुस्तकालय, टैगोर पुस्तकालय लखनऊ विश्वविद्यालय, मधु लिमये पुस्तकालय, डॉ आरएमएनएल विश्वविद्यालय, पुस्तकालय के लिए सोसाइटी के साथ प्रोफेशनल (एसएलपी), नई दिल्ली, संयुक्त राष्ट्र भारत, विशेष पुस्तकालय संघ यूएसए के सहयोग से एशियन चैप्टर द इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ लाइब्रेरी एसोसिएशन एंड इंस्टिट्यूशंस-एशिया और ओशिनिया सेक्शन, सोसायटी फॉर प्रमोशन ऑफ लाइब्रेरीज, उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है। संगोष्ठी का आयोजन पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग द्वारा विवि के कुलपति आचार्य संजय सिंह की अध्यक्षता में किया जायेगा इसका संयोजन प्रोफेसर एम0 पी0 सिंह द्वारा किया जायेगा। सम्मेलन में मुख्य अतिथि प्रोफेसर वी

विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों पर रोक की मांग को लेकर 15 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान

चित्र
चौक में निकालेंगे पदयात्रा लखनऊ। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों पर रोक लगाए जाने की मांग को लेकर आगामी 15 दिसंबर के भारत बंद के समर्थन में कल चौक क्षेत्र में पदयात्रा निकालेंगे। पदयात्रा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के निर्देशन में संचालित होगा। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, नगर महामंत्री एवं मीडिया प्रभारी सुरेश छबलानी ने बताया  कि 20 नवंबर को अपराहन 3:00 बजे से चौक स्थित हर्षित गारमेंट प्रतिष्ठान से चौक क्षेत्र के सैकड़ों व्यापारी हाथों में तख्तियां लेकर पंपलेट बांटते हुए आम जनता को ई-कॉमर्स कंपनियों से खरीदारी ना करने की अपील करेंगे। साथ ही चौक चित्र में स्थित सभी स्कूलों और विद्यालयों के छात्र और छात्राओं को भी ई-कॉमर्स कंपनियों का बहिष्कार किए जाने के पंपलेट वितरित किए जाएंगे!

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट में 10 प्रस्तावों पर लगी मुहर

चित्र
लखनऊ। ब्रजेश कुमार पाण्डेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकभवन में कैबिनेट की बैठक सम्पन्न हुई। इसमें 10 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी। बैठक में उत्तर प्रदेश औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2017 के तहत बड़ी औद्योगिक परियोजना लगाने वाली 7 कम्पनियों को लेटर ऑफ कम्फर्ट दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया गया। इन निवेशकर्ताओं को अपना सौ प्रतिशत निवेश पूरा कर लेने पर लेटर ऑफ कम्फर्ट दिया गया है। इसके तहत इन कम्पनियों को विशेष सुविधाएं और रियायतें दी जाएंगी। इन औद्योगिक इकाइयों के जरिए 7592 रोजगार सृजित होंगे। 7 औद्योगिक परियोजनाओं में 7592 लोगों को मिलेगा रोजगार राज्य सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा और सिद्धार्थनाथ सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जिन कम्पनियों को लेटर ऑफ कम्फर्ट दिया गया है, उनमें मेसर्स हल्दीराम स्नैक्स प्रा. लि., गौतमबुद्ध नगर, मेसर्स जे.के., सीमेन्ट लि. अलीगढ़, मेसर्स सिल्वरटन पल्प एण्ड पेपर्स प्रा. लि., मुजफ्फरनगर, मेसर्स एस.एल.एम.जी, बेवरेजेस प्रा.लि., बाराबंकी, मेसर्स के. आर. पल्प एण्ड पेपर लि., शाहजहांपुर, मेसर्स ग

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिपराइच चीनी मिल का किया लोकार्पण

चित्र
  गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछली संवेदनहीन सरकारों को नौजवानों व्यापारियों एवं किसानों की चिंता नहीं थी। वे चीनी मिलों को बेचती एवं बंद कराती थीं। भाजपा सरकार बंद चीनी मिलों को चलाती हैं और नई चीनी मिलें लगाती हैं।मुख्यमंत्री योगी पिपराइच में उत्तर प्रदेश राज्य चीनी एवं गन्ना विकास निगम के अंतर्गत पांच हजार टीसीडी  पेराई क्षमता की नई चीनी मिल एवं 27 मेगावाट को.जनरेशन प्लांट का लोकार्पण किया। ये चीनी मिल किसानों की खुशहाली और युवाओं के रोजगार का आधार बनेगी इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिपराइच चीनी मिल को बंद करने की शुरुआत 2008 में हो गई थी और 2010.11 में इसे पूरी तरह बंद कर दिया गया। इसको लेकर हम लोग आंदोलन करते थे। जिसमें बीजेपी के सभी क्षेत्रीय नेता और हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता शामिल होते थे।योगी ने कहा कि 2017 में सरकार बनते ही पहली बैठक में पिपराइच की नई चीनी मिल लगाने का फैसला ले लिया गया था। उन्होंने कहा कि एक चीनी मिल के बंद होने का मतलब 50 हजार किसानों को बेकार कर देना एक हजार नौजावानों से उनका रोजगार छीन लेना होता है।

सड़क सुरक्षा को लेकर दौड़ का आयोजन

चित्र
लखनऊ। सड़क सुरक्षा के तहत जागरूकता फैलाने के लिए आई आई एम लखनऊ के मैने फेस्ट-वर्चस्व और उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के सयुक्त आयोजन में रविवार को दौड़ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जी.एम.शाद सईद व अनवर अनजान ने आयोजन कों हरी झंडी दिखाई। सड़क सुरक्षा की थीम को लेकर शहर के गोमतीनगर स्थित लोहिया पार्क में पुरुष जहाँ 5 किमी दौड़े वही महिलाओं ने 2.50 किमी की दूरी तय की। इस दौड़ में परिवहन निगम के लखनऊ क्षेत्र ने भी अपना दबदबा कायम रखा। चारबाग डिपो के एआरएम अमर नाथ सहाय ने 5 किमी की दौड़ पूरी की वही कर्मचारी नेता लखनऊ क्षेत्र के युवा क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने मैराथन में हिस्सा लेते हुए बिना रुके 5 किमी की दौड़ सफलता पूर्वक़ पूरी की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की मुख्य महाप्रबंधक राजेश वर्मा, क्षेत्रीय प्रबन्धक पी.के.बोस, एआरएम स्वेता सिंह, इस आयोजन में काफी संख्या में शहर के लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।

चलाहरीघाट तक बस का संचालन शुरू

चित्र
लखनऊ। उत्तर पदेश परिवहन निगम के उपनगरीय डिपो से मोहान से लखनऊ से महमूदाबाद से चलाहरीघाट तक बस का संचालन शुरू किया गया। बस को विधायक मोहान विधानसभा ब्रजेश रावत ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। विधायक ब्रजेश रावत ने कहा कि उक्त बस के संचालन से ग्रामीण अंचलों को सेवित किया गया है। बस के संचालन से उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर जनपद के उक्त मार्ग के सैकड़ों गांव के निवासियों को फायदा होगा और निगम की आय में भी वृद्धि होगी। इस अवसर पर एआरएम उपनगरीय काशी प्रसाद, वरिष्ठ केंद्र प्रभारी डी0के0 अनुरागी, व अन्य निगम कार्मिक व क्षेत्रीय जनता उपस्थित थे। 

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत कार्यशाला का आयोजन

चित्र
देवरिया। महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज में आज स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) ओडीएफ(एस) एवं ओडीएफ(प्लस) की ग्राम प्रधानों के साथ आयोजित वृहद कार्यशाला के मुख्य अतिथि सदर सांसद डा रमापति राम त्रिपाठी ने कहा है कि आयोजन के इस प्रयास व कार्यक्रम को औपचारिक नही, बल्कि प्रमाणिक बनाने हेतु ग्राम प्रधान आगे आकर कार्य करें। जनता को जागरुक व प्रेरित करें। आज के इस कार्यशाला का आयोजन को सफलीभूत बनाने हेतु लिये गये संकल्प व प्रेरणा को अपने कार्य क्षेत्र में अपनायें। उन्होने शौचालय बनवाने व उसका उपयोग किये जाने हेतु लोगो को जागरुक करने की भी अपेक्षा ग्राम प्रधानो से की।         सदर सांसद श्री त्रिपाठी आगे सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छता अभियान से जुडे जनपद के सभी लोग एक साथ जुड कर यहां इसे सफल बनाने के लिये चर्चा किया गया जिसमें कुछ बिन्दु आये हैं। हम सभी को मिलकर एक जूट होकर इस पर कार्य करना होगा। आप सभी योजनाओं के प्रमाणिकता के लिये ध्येय बनाये, उसे मिशन बनाते हुए उस पर कार्य करें। उन्होने स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिये आयोजन से लिये गये प्रेरणा को अमलीजामा पहनाते ह

किसान से धान क्रय के उपरान्त धान का मूल्य उसके खाते में 72 घण्टे के अंदर आनलाईन भेजने का मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश

चित्र
उत्तर प्रदेश । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक बैठक में वर्ष 2019-20 के लिए धान खरीद के 50 लाख मीट्रिक टन के निर्धारित लक्ष्य को समय से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017-18 में 14 नवम्बर तक 4.57 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का सर्वाधिक रिकाॅर्ड था, परन्तु इस वर्ष इस अवधि तक 6.18 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। धान खरीद में तेजी लाते हुए लक्ष्य को समय रहते हर हाल में पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों की खुशहाली के लिए सभी कदम उठा रही है और उनकी समृद्धि के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने निर्देश दिए कि किसान से धान क्रय के उपरान्त धान का मूल्य उसके खाते में 72 घण्टे के अंदर आॅनलाइन क्रेडिट कर दिया जाए।  मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी धान क्रय केन्द्रों की क्रियाशीलता सुनिश्चित की जाए। इसके लिए अधिकारी फील्ड में निकलकर धान क्रय केन्द्रों का नियमित निरीक्षण करें। इन केन्द्रों पर किसानों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि धान बेचने के इच्छुक किसानों को कोई परेशानी न हो। धान क्रय के स

सेवरही गन्ना अनुसंधान केंद्र में किसानों और प्रशिक्षको की समीक्षा बैठक को नीरज शाही ने सम्बोधित किया

चित्र
कुशीनगर । लाल बहादुर शास्त्री किसान गन्ना संस्थान के उपाध्यक्ष नीरज शाही ने सेवरही स्थित बाबू गेंदा सिंह गन्ना प्रजनन एवं अनुसंधान केंद्र पर स्व०बाबू गेंदा सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा का माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया।  श्री शाही अनुसंधान केंद्र पर चल रहे तीन दिवसी गन्ना पर्यवेक्षण प्रशिक्षण के समापन कार्यक्रम में भाग लिया एवं किसानोें के प्रशिक्षण के लिए अनुसंधान केंद्र में कार्यरत कर्मचारीयों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के साथ किसानों को आधुनिक खेती का लाभ मिलेगा। आधुनिक खेती करने से पैदावार बढ़ेगा और किसानों की आय दोगुनी होगी। इसलिए किसानों का समय समय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम होते रहना चाहिए।

मुख्यमंत्री से नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने भेंट की

चित्र
विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज यहां उनके सरकारी आवास पर नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने भेंट की। मुलाकात के दौरान प्रदेश में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया।  प्रदेश के 08 महत्वाकांक्षी जनपदों को कार्य योजना बनाकर विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के 8 महत्वाकांक्षी जनपदों को कार्य योजना बनाकर विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है। प्रदेश के कई महत्वाकांक्षी जनपदों ने नीति आयोग की मासिक रैंकिंग में उल्लेखनीय स्थान प्राप्त किया है और उन्हें पुरस्कृत भी किया गया है। इन जनपदों में शिक्षा के क्षेत्र में शत-प्रतिशत छात्र नामांकन के लिये विशेष प्रयास किये गये हैं तथा चिकित्सकों की उपलब्धता भी  सुनिश्चित की गयी है। राज्य सरकार प्रदेश के हर घर तक शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए प्रयासरत है मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के हर घर तक शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए प्रयासरत है। पाइप पेयजल योजनाएं इसमें प्रभावी भूमिका निभा

सरकार जनता के कल्याण व उत्थान के लिए प्रतिबद्ध: मुख्यमंत्री

चित्र
मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया  लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी ने आज कानपुर स्थित आई0आई0टी0 गेट के सामने मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। इस परियोजना में आई0आई0टी0 कानपुर से नौबस्ता तक निर्मित किए जाने वाले काॅरिडोर-1 के अन्तर्गत आई0आई0टी0 कानपुर के मोतीझील तक प्राथमिक सेक्शन चयनित किया गया है। इस सेक्शन की कुल लम्बाई लगभग 09 किलोमीटर है। इस परियोजना के प्रथम सेक्शन पर लगभग 2000 करोड़ रुपए की लागत आने की सम्भावना है। परियोजना कानपुर के निवासियों के लिए उपयोगी और मील का पत्थर साबित होगी इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार में समस्त औपचारिकताओं को पूर्ण कर शिलान्यास के समय ही निर्धारित समय-सीमा में परियोजना के उद्घाटन की तिथि तय कर दी जाती है। उन्होंने कहा कि कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के प्रथम सेक्शन का कार्य 30 न

दिवंगत पत्रकारों की याद संजोए रखने के लिए पुस्तक का प्रकाशन करेगी मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति

चित्र
लखनऊ। प्रदेश के दिवंगत दिग्गज पत्रकारों की यादें चिरस्थाई बनाने के लिए उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति एक पुस्तक प्रकाशित करेगी जिसमे उनके व्यक्तित्व और कृतित्व का विवरण होगा। इन पत्रकारों की स्मृति में वरिष्ठ पत्रकारों से नई पीढ़ी के पत्रकारों का संवाद एवं संगोष्ठी के आयोजन भी किए जाएंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया से दशकों तक जुड़े रहे जाने माने पत्रकार स्वर्गीय आरसी श्रीवास्तव श्चंदर की याद में सचिवालय एनेक्सी में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में आज यह निर्णय लिया गया। चंदर जी के साथ लम्बे समय तक काम कर चुके अरविंद सिंह बिष्ट, मुदित माथुर, कुलसुम तल्हा, विजय शंकर पंकज,  सुरेश बहादुर सिंह, अजय कुमार, भास्कर दुबे, डॉ सुल्तान शाकिर हाशमी, राजीव वाजपेयी, सिद्धार्थ कलहंस, समिति के उपाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, हेमंत कृष्ण ने स्वर्गीय चंदर जी के साथ अपने संस्मरण ताजा किए और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की। शोकसभा का संचालन समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने किया. समिति के कोषाध्यक्ष जफर इरशाद, संयुक्त सचिव तमन्ना फरीदी, कार्यकारिणी सदस्य संजोग वाल्टर और अंकित श्रीवास्त

मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के तहत 351 जोड़ो की शादियां प्रशासन ने कराई

चित्र
देवरिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के तहत देवरिया जनपद में 351 जोड़ो की शादी जिलाधिकारी अमित किशोर के नेतृत्व में हिंदु व मुस्लिम रीति रिवाज से कराया गया। इस सामुहिक विवाह में 302 हिन्दु जोड़ो का विवाह एवं 49 मुस्लिम जोड़ो का निकाह कराया गया।  जनपद में एतिहासिक रहा सामुहिक विवाह कार्यक्रम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्रीराम चैहान सहित राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद, राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त नीरज शाही, सदर विधायक जनमेजय सिंह, सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा, जिलाध्यक्ष अन्तर्यामी सिंह, अमित सिंह उर्फ बबलू कुशीनगर देवरिया निकाय, नगर पालिका अध्यक्ष अल्का सिंह, संजय तिवारी, जितेंद्र पाण्डेय, भूपेन्द्र सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष महेन्द्र यादव, सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र प्रताप मल्ल, मनीष सहाय, सहित भाजपा के दर्जनो नेताओं ने नवविवाहित जोड़ों को आशिर्वाद प्रदान किया। इस दौरान जिलाधिकारी अमित किशोर और एसपी डॉ श्रीपति मिश्र पूरे कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। जिले में सामुहिक विवाह को लेकर पूरे दिन रौनक बनी रही, अप

पैकौली महाराज में रामकथा का आयोजन

चित्र
देवरिया। जनपद के पैकौली महाराज में आयोजित श्रीराम कथा कार्यक्रम में पहुंच कर राज्य मंत्री (द० प्रा०) नीरज शाही ने आशिर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि देवरिया जनपद देवों एवं संत महात्माओं की नगरी है। प्रभु श्रीराम के नाम लेने से ही लोगों के सभी कार्य सिद्ध हो जाते हैं। श्रीराम कथा के आयोजन से एक उर्जा का संचार होता है। इसलिए सत्संग और कीर्तन का आयोजन होते रहना चाहिए। कार्यक्रम में प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष राजेश मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी हियुवा गुड्डू पहलवान, विजय पंडित, धनवान सिंह, गिरजेश तिवारी, अमित सिंह, राजू शाही, अरविंद प्रताप शाही, डब्बू मिश्रा, बालमुकुंद मिश्रा, सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने राम कथा का रसपान किया।

भारतीय प्रकृति के परिधान पर विचार की आवश्यकता: हृदय नारायण दीक्षित

चित्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि विश्वविद्यालयों को अपने दीक्षांत समारोहों के समय भारतीय प्रकृति के परिधान पर विचार किये जाने की आवश्यकता है। श्री दीक्षित ने उक्त विचार इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में व्यक्त किया।  बत्तौर मुख्य अतिथि श्री दीक्षित ने कहा कि उच्च शैक्षणिक डिग्री प्राप्त करने के उपरान्त छात्रों को आम आदमी के सुख-दुख में शामिल होना चाहिए। उच्च शिक्षा प्राप्त लोग बहुधा व्यस्तताओं के कारण आम आदमी की कठिनाइयों के प्रति दूर रहते है। श्री दीक्षित ने विश्वविद्यालयों में ज्ञान-विज्ञान की शिक्षा के बाद दर्शन शास्त्र की पढ़ाई कराये जाने की आवयकता पर बल दिया। दर्शन के ही माध्यम से भारतीय ज्ञान सभ्यता एवं संस्कृति की छात्रों को जानकारी हो पाती है। उन्होंने कहा कि इतिहास में औरंगजेब के भाई दाराशिकोह ने उपनिषदों का फारसी में अनुवाद कराया था। यूरोपीय विद्वानों ने भी भारतीय दर्शन को अपनी-अपनी भाषाओं में अनुवाद किया था। इसी कारण उपनिषदों का दर्शन यूरोप सहित दुनिया के अन्य देशों में लोकप्रिय हुआ। छात्रों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने ने कहा क

कनकपुरा गांव में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन

चित्र
देवरिया। जनपद के तरकुलवा थानांतर्गत कनकपुरा गाँव में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कुस्ती का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि नीरज शाही (राज्यमंत्री द० प्रा०) ने कहा कि कुस्ती हमारे देश के मुख्य खेलों में से एक है। यहां प्राचीन काल से पहलवानो के बीच कुस्ती की प्रतियोगिता होती चली आ रही है। कुस्ती से मनुष्य का तन और मन दोनों स्वस्थ रहता है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जितेन्द्र राव मौजूद रहे। कार्यक्रम में धनवंत सिंह, टुन्नूसिंह, नीरज श्रीवास्तव, कौशल सिंह, विजय पंडित, आदि ने कुश्ती प्रतियोगिता में उपस्थित होकर कुस्ती का आनंद लिया।  

सलेमपुर में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

चित्र
देवरिया। जिलाधिकारी अमित किशोर के नेतृत्व में जनपद के सलेमपुर में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। यह आयोजन सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले के मद्देनजर आपसी भाईचारा और सौहार्द्र को बनाए रखने के लिए किया गया। जिलाधिकारी अमित किशोर ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें। अफवाह फ़ैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पीस कमेटी की बैठक में इस बात पर निर्णय लिया गया कि आने वाले दिनों में सुप्रीम कोर्ट द्वारा लिए गये  निर्णयका सभी लोग सम्मान करते हुए अफवाहों से बचे आपसी सौहार्द बनाये रखें।  बैठक को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष राजेश मिश्र ने समस्त गांवों के प्रधानो वहां उपस्थित जनसमूह से अपील की कि वे आपसी भाईचारा और सौहार्द्र बनाए रखें और अफवाह और उन्माद फैलाने वालों को चिन्हित कर प्रशासन को सुचित करें। बैठक में उपजिलाधिकारी डॉ संजीव कुमार यादव, तहसीलदार सतीश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक वरुण मिश्र समेत क्षेत्र के तमाम संभ्रांत नागरिक अस्थित थे।

पत्रकारों की समस्याओं का जल्द होगा निराकरण, मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

चित्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर भेंट कर उन्हे एक अनुरोध पत्र सौंपा। जिसमें पत्रकार की समस्याओं का उल्लेख किया गया। वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री ने समिति के सदस्यों की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और उनके निराकरण का आश्वासन दिया। समिति के सचिव शिवशरण सिंह के नेतृत्व में मिले इस शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर उनसे आग्रह किया कि राज्य मुख्यालय में कार्यरत पत्रकारों को आवास की भीषण समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व में मुख्यमंत्री की तरफ से पत्रकारों को निजी आवास (फ्लैट) देने का मौखिक आश्वासन दिया गया था। जिस पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है। इस पर मुख्यमंत्री ने समिति को आश्वासन दिया कि सरकार पत्रकारों की समस्याओं को लेकर गंभीर है लेकिन उन्ही पत्रकारों को यह सुविधा दी जाएगी जो इसके योग्य होंगे। इसके अलावा समिति ने पत्रकारों के उत्पीडन को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रकार समाज के प्रति भी अपनी नैतिक जिम्मेदारी को निभाते हुए काम करें और आम जन के सरोकार से भी जुड़े। उन्होंने कहा कि पत्रक

लखनऊ जनविकास महासभा ने एलडीए के यूजर चार्ज को बताया जनविरोधी

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) द्वारा विकास के नाम पर अपनी कालोनियों में यूजर चार्ज वसूलने के पारित प्रस्ताव को लेकर लखनऊ जनविकास महासभा  ने मोर्चा खोल दिया है। महासभा ने इस यूजर चार्ज का विरोध करते हुये कहा है कि प्राधिकरण का काम कालोनियों को पूर्ण विकसित कर नगर निगम को हस्तान्तरित करना है, न कि यूजर चार्ज वसूलना। इस चार्ज को जनविरोधी बताते हुये महासभा के अध्यक्ष एस.के. बाजेपयी ने यहां जानकीपुरम विस्तार के नागरिकों के साथ हुयी बैठक में बताया कि एलडीए अपनी कॉलोनियों को पूर्ण विकसित करने के लिए जिम्मेदार है, इसके लिए वह अपने भूखंड एवं प्लाटों का मूल्यांकन संपूर्ण विकास कार्य की लागत को जोड़कर करता है और कालोनी को पूर्ण रुप से विकसित कर नगर निगम को स्थानांतरित कर देता है। एस.के. बाजपेई ने बताया कि एलडीए के पास घरों से कूड़ा लेने की कोई व्यवस्था नहीं है और न ही प्राधिकरण अपनी कॉलोनियों से संबंधित समस्याओं के निराकरण की कोई ठोस नीति है ऐसे में यूजर चार्ज का निर्णय जनविरोधी है। प्राधिकरण का काम कालोनी को विकसित कर निगम को हस्तान्तरित करना, न कि यूजर चार्ज वसूलना   बैठक में उपस्थित लखनऊ ज

उ0प्र0 श्रमजीवी पत्रकार यूनियन देवरिया इकाई की बैठक समपन्न

चित्र
देवरिया। उ0प्र0 श्रमजीवी पत्रकार यूनियन देवरिया इकाई की बैठक राघव नगर स्थित जनपदीय कार्यालय पर संयोजक डॉ शशिधर मिश्र के अध्यक्षता मे हुई समपन्न हुयी। बैठक मे पत्रकारो के हितों की चर्चा करते हुए पत्रकारों को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने, उनका पारिवारिक बीमा कराने,  60वर्ष से उपर के वरिष्ठ पत्रकारों को एक उचित धनराशि मानदेय स्वरूप प्रदान करने एवं चिकित्सा की निशुल्क सारी सुविधाएं सभी सरकारी संस्थानों में उपल्बध कराने सरकार से मांग की गयी। बैठक में निर्णय लिया गया कि स्थानीय स्तर पर चिकित्सक संगठन, मेडिकल स्टोर संगठन, और पैथालॉजी संगठन के पदाधिकारियों से वार्ता कर संगठन के सदस्यों को चिकित्सा हेतु विशेष सुविधा मुहैया कराई जाए। मसलन तत्काल देखा जाय और आर्थिक रूप से संभावित छूट जो उपलब्ध हो सके दिया जाए। जिसके लिए संगठन के पदाधिकारियों की ओर से जिलाध्यक्ष अरुण कुमार राव को वार्ता कर जल्द ही सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अधिकृत किया गया। बैठक मे पत्रकार ओमप्रकाश श्रीवास्तव, संदीप तिवारी, प्रदीप श्रीवास्तव, विपिन शर्मा, अरविन्द पाण्डेय, अनुग्रह शाही, ओंकार मणि, राजेश श्रीवास्तव, सत्यप्रक

मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान किया

चित्र
लखनऊ। यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार के नेतृत्व में क्षेत्रीय पदाधिकारियों एवं हैदरगढ़ डिपो और उपनगरीय डिपो के कमर्चारियों ने मिलकर आपसी सहयोग से उपनगरीय डिपो के चालक मो0 सत्तार की 28 अक्टूबर को सड़क दुर्धटना में मृत्यु के उपरान्त उनके परिजनों को 23 हजार रूपया आर्थिक सहयोग प्रदान किया। क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने कहा कि चालक के परिवार की स्थिति आर्थिक रूप बहुत कमजोर है। परिवार में पत्नी के अलावा दो छोटे बच्चे हैं। ऐसे में इनकी मद्द करना अति आवश्यक है। उन्होने उच्च अधिकारियों से इस परिवार की आर्थिक मदद के लिए अपील की। क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार के साथ साथ क्षेत्रीय मंत्री सुभाष कुमार वर्मा, नवनाथ पांडेय, सुधीर बाबा तथा ओसामा अफरीदी मौजूद रहे।

विधानसभा अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा सदस्यता की शपथ दिलाई

चित्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने सोमवार को विधान भवन स्थित राजर्षि पुरूषोत्तम टण्डन हॉल में रामपुर जिले के विधान सभा की नवनिर्वाचित विधायिका डा0 तंजीम फातिमा, अलीगढ़ जिले के विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र इगलास के नवनिर्वाचित विधायक राजकुमार सहयोगी, कानपुर नगर के विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र गोविन्द नगर के नवनिर्वाचित विधायक सुरेन्द्र मैथानी, बहराइच जिले के विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र बलहा की नवनिर्वाचित विधायिका सरोज सोनकर एवं मऊ जिले के विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र घोसी के नवनिर्वाचित विधायक विजय कुमार राजभर को विधान सभा की सदस्यता की शपथ दिलायी। सभी विधायकों ने विधान सभा अध्यक्ष श्री दीक्षित के समक्ष उपस्थित होकर शपथ ग्रहण किया। विधान सभा अध्यक्ष ने उन्हें संविधान, विधान सभा, कार्य संचालन नियमावली एवं स्वलिखित पुस्तक 'हिन्द स्वराज्य का पुनर्पाठ' भेंट की। इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने सभी विधायकों को बधाई देते हुए कहा कि वह विधान सभा में एक जागरूक एवं सफल विधायक के रूप में कामयाब हो और जीवन में यशस्वी हो तथा सदन में होने वाले वाद-विवाद में हिस्सा लेकर अप