15 दिसंबर को भारत बंद का एलान करते हुए चैक में सैकड़ों व्यापारियों ने निकाला पैदल मार्च


लखनऊ। विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा आयोजित 15 दिसंबर के भारत बंद को सफल बनाने के लिए आज राजधानी लखनऊ के चैक परी क्षेत्र में सैकड़ों व्यापारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में पैदल मार्च निकाला। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के कार्यवाहक अध्यक्ष जावेद बैग, महामंत्री कन्हैयालाल मौर्या, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पदम जैन, उपाध्यक्ष जीतेन्द्र कनौजिया, आसिम मार्शल, चैक व्यापार मंडल के अध्यक्ष  भरत अग्रवाल व महामंत्री हषित अग्रवाल के संचालन में आज लगभग 3 बजे कोनेश्वर चैराहे पर व्यापारी एकत्रित हुए जहां से राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में व्यापारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर 15 दिसंबर के भारत बंद को सफल बनाने की अपील और ऑनलाइन कंपनियों का बहिष्कार का आवाहन किया।


विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ आंदोलन को किया जाएगा तेजः संदीप बंसल
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा की ऑनलाइन कंपनियों के खिलाफ संगठन के संघर्ष को और तेज किया जाएगा। बंसल ने कहा कि पूरे प्रदेश में ई-कॉमर्स विदेशी कंपनियों के खिलाफ व्यापारी सड़कों पर उतरे हैं। अन्य संगठनों के पदाधिकारी भी इस मुहिम में साथ आ रहे हैं यह प्रसन्नता का विषय है। कानपुर में प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्रा के नेतृत्व में सैकड़ों व्यापारियों ने लगभग 3 घंटे तक ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस आंदोलन को और धार देने के लिए लखनऊ इकाई की बैठक 22 नवंबर को आयोजित की जायेगी।
आज के प्रदर्शन में शामिल होने वाले प्रमुख व्यापारी नेताओं मे उपाध्यक्ष मुकेश यादव, पतंजलि सिंह, अनुज पंडित, मो.सालीम, रमेश शुक्ला, रज्जन खान, आनंद रस्तोगी, रूप यादव, सनोज गुप्ता, मोहनीष त्रिवेदी, सजल अग्रवाल, शिवा गुप्ता, महिला प्रभारी एकता अग्रवाल, जुनैद अहमद, वकील अहमद, तेज कृष्ण अग्रवाल, सहित सैकड़ों व्यापारी  मौजूद थे!


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही