भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान में संविधान दिवस मनाया गया


लखनऊ। संविधान दिवस के अवसर पर भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ में संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का आरंभ संविधान दिवस बनाये गये पोस्टरों एवं बैनेरों के प्रदर्शन के साथ किया गया। एवं संवैधानिक वाक का आयोजन संस्थान के मुख्य भवन से प्रेक्षागार तक किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में डॉ. अश्विनी दत्त पाठक, निदेशक, भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान सहित संस्थान के अधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा संविधान की उद्देशिका के पढ़ने के साथ हुआ। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक, सभी विभागों के विभागाध्यक्षों एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने अपने वक्तव्यों में नागरिकों के मौलिक कर्तव्य के महत्व को रेखांकित किया एवं सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपने हितधारकों के मध्य नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों के महत्व के बारे में जन-जागरण करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का समन्वयन डॉ. अश्विनी कुमार शर्मा, प्रधान वैज्ञानिक (कृषि अर्थशास्त्र) ने किया। कार्यक्रम में 200 से अधिक अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं श्रमिकों ने भाग लिया।  


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही