सीएम योगी ने स्व सुरेन्द्र बहादुर सिंह की प्रतिमा का किया अनावरण


गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीर बहादुर सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर हरनही महुराव में स्व. सुरेन्द्र बहादुर सिंह उर्फ गुड्डू बाबू की प्रतिमा का अनावरण किया। साथ ही इस अवसर पर 1500 जरूरतमंदों को कम्बल वितरण भी किया गया। जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि स्वर्गीय सुरेंद्र बहादुर सिंह उर्फ गुड्डू बाबू ने अपनी सरलता सहजता कर्मठता से अनेक शिक्षा संस्थान सेवा प्रकल्पों की स्थापना कर पूर्व मुख्यमंत्री स्व. स्वर्गीय वीर बहादुर के सपनों को साकार किया है। सीएम योगी ने कहा कि पूर्वांचल पहले उपेक्षा का शिकार था मगर स्व.वीर बहादुर सिंह ने मुख्यमंत्री रहते पूर्वांचल की उपेक्षा को दूर किया। यूपी में विकास की नींव को रखने वाले पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय संचार मंत्री रहे स्व.वीर बहादुर सिंह की असामयिक मौत के बाद विकास का पहिया थम गया था मगर उनके परिवार ने विकास के इन कार्यों को पूरी लगन के साथ आगे बढ़ाया। जनकल्याणकारी कार्यों के चलते आज हम सभी स्व. सुरेंद्र बहादुर सिंह उर्फ गुड्डू बाबू को याद कर रहे हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस परिवार का गोरक्षनाथ पीठ से सदैव गहरा लगाव रहा है। योगी ने कहा पूर्व मुख्यमंत्री स्व.वीर बहादुर सिंह की विकास श्रृंखला को आज हमारी सरकार आगे बढ़ा रही है।



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज इस क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो रहा है। यहां राम जानकी मार्ग का निर्माण हो रहा है। गैस पाइपलाइन बिछाई जा रही है कुछ दिनों में गैस पाइपलाइन के जरिये घर.घर में गैस की सप्लाई शुरू हो जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा गोरखपुर देश के उन चुनिंदा शहरों में भी शामिल है जहां अंतराष्ट्रीय मानकों की चिकित्सा सुविधा देने वाला एम्स जैसा संस्थान है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि पूर्व सरकारों ने यहां के कम्बल कारखाने को बंद कर दिया था जिसे हमारी सरकार ने शुरू करवाया है। अब इस क्षेत्र में भेड़ पालन बढ़ेगा और लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। सीएम ने कहा कि गोरखपुर का फर्टिलाइजर कारखाना पिछली सरकारों की बेईमानी और भ्रष्टाचार का नमूना बन गया था मगर अब यह भी  2020 के अंत तक बनकर तैयार हो जायेगा। सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार पूर्वांचल एक्सप्रेस वे बना रही है जिसके दोनों तरफ औद्योगिक गलियारा बनाया जाएगा यहां कई बड़ी.बड़ी कंपनियां आ रही हैं जिससे यहां के लोगों को अपने घर के आस पास ही रोजगार प्राप्त हो सकेगा।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सर्दियों को देखते हुए हमारी सरकार ने प्रदेश के 1 करोड़ 80 लाख स्कूली बच्चों के लिए स्वेटर की व्यवस्था की है जिन्हें समय पर उन बच्चों तक पहुंचाया जा रहा है। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार में वृद्धा विकलांग एवं विधवा पेंशन की शुरुआत की गई। सीएम ने आगे कहा कि कन्या सुमंगला योजना के तहत बेटियों के जन्म से लेकर उनकी पढ़ाई.लिखाई तक 15 हजार रुपये की राशि सरकार की तरफ से दी जा रही है। वहीं बेटी को शादी के समय मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 51 हजार रुपये भी दिए जा रहे हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर फैसले पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि बरसों से लटके राम मंदिर विवाद का फैसला सुप्रीम कोर्ट ने कर दिया है। चुनौती बनी इस समस्या को अब हमेशा के खत्म कर दिया गया है। सीएम योगी ने किसानों से पराली न जलाने की अपील करते हुए कहा कि पराली से बड़ी मात्रा में प्रदूषण फैलता है जिससे लोगों को तरह तरह की बीमारियां होती है। इसलिए पराली एवं खेत की खरपतवार को न जलाकर उसे कंपोस्ट के रूप में इस्तेमाल किया जाए इससे न केवल खेत की उपजाऊ शक्ति बढ़ेगी बल्कि प्रदूषण भी नहीं होगा।


 


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही