चारबाग डिपो ने आलमबाग डिपो को 8 रन से पराजित किया


लखनऊ। आरडीएसओ के स्टेडियम में आलमबाग डिपो और चारबाग डिपो के कर्मचारियों के मध्य क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया था। क्रिकेट मैच की प्रतियोगिता में चारबाग डिपो की टीम ने कैप्टन अमरनाथ सहाय के नेतृत्व में आलमबाग डिपो की टीम को 8 रनों से पराजित कर जीत हासिल की। आलमबाग डिपो कैप्टन रूपेश कुमार के नेतृत्व में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। चारबाग डिपो की टीम ने 14 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाये। आलमबाग डिपो की टीम ने उनके जबाब में 14 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 104 रन बनाये। 8 रन से चारबाग डिपो ने मैच जीत लिया। 55 रन का योगदान देने पर मैन आफ द मैच अनुज को दिया गया। 



चारबाग डिपो की टीम में कैप्टन अमर नाथ सहाय के नेतृत्व मो.आमीर, गुरमीत सिंह, तालिब हाशमी, मनीष दिक्षित, देवेन्द्र, अनुज, देव पूजन, कर्ण प्रताप, विनय सिंह, जितेंद्र, शाहिद अब्बास ने मैच खेला। वहीं आलमबाग डिपो की टीम में कैप्टन रूपेश कुमार के नेतृत्व में सत्य प्रकाश सोनकर, वसीम सिद्धकी, जितेंद्र कुमार, अनुज, प्रदीप, रंजीत, कल्याण सिंह, जसवंत सिंह, आदित्य, इन्द्रेश प्रताप, वकार यूनिस ने मैच खेला। क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजनो से कर्मचारियों व अधिकारियों में सामंजस बना रहता है। जिससे कर्मचारियों में सरलता बनी रहती है। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही