बंसल इंस्टीट्यूट में इन्टरप्रन्यौरशिप अवेयरनेस कैम्प का आयोजन


लखनऊ। डॉ ऐपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति विनय कुमार पाठक के मार्गदर्शन में सोमवार को विवि के सम्बद्ध संस्थान बंसल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय इन्टरप्रन्यौरशिप अवेयरनेस कैम्प का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार के सहयोग से किया जा रहा है।



इस तीन दिवसीय कैम्प का मुख्य उदेश्य छात्र-छात्राओं को उद्यमिता के प्रति जागरूक करना है। कैम्प के पहले दिन मुख्य वक्ता इंस्टिट्यूट ऑफ इन्टरप्रन्यौरशिप डेवलोपमेन्ट लखनऊ के डॉ एमके सिंह ने विद्यार्थियों को उद्यमिता विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने विभिन्न स्टार्टअप का उदाहरण देते हुए छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि उद्यमिता में धैर्य और निरंतर परिश्रम ही आपको सफल बना सकता है। उद्यमिता में सदैव जागरूक रहना बेहद आवश्यक है।



इसके अतिरिक्त विवि के स्टार्टअप कंसल्टेंट अभिषेक नंदन ने छात्र-छात्राओं को स्टार्टअप्स की विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराया। कल इस कार्यक्रम के दूसरे दिन सरकार की विभिन्न स्टार्ट-अप फंडिंग योजनाओं से अवगत कराया जाएगा। साथ ही छात्र-छात्राओं को इंडस्ट्री विजिट पर नेडा लखनऊ ले जाना प्रस्तावित है। कार्यक्रम में लगभग 80 विद्याथी प्रतिभाग किया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही