विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों पर रोक की मांग को लेकर 15 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान


चौक में निकालेंगे पदयात्रा


लखनऊ। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों पर रोक लगाए जाने की मांग को लेकर आगामी 15 दिसंबर के भारत बंद के समर्थन में कल चौक क्षेत्र में पदयात्रा निकालेंगे। पदयात्रा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के निर्देशन में संचालित होगा।


अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, नगर महामंत्री एवं मीडिया प्रभारी सुरेश छबलानी ने बताया  कि 20 नवंबर को अपराहन 3:00 बजे से चौक स्थित हर्षित गारमेंट प्रतिष्ठान से चौक क्षेत्र के सैकड़ों व्यापारी हाथों में तख्तियां लेकर पंपलेट बांटते हुए आम जनता को ई-कॉमर्स कंपनियों से खरीदारी ना करने की अपील करेंगे। साथ ही चौक चित्र में स्थित सभी स्कूलों और विद्यालयों के छात्र और छात्राओं को भी ई-कॉमर्स कंपनियों का बहिष्कार किए जाने के पंपलेट वितरित किए जाएंगे!


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही