आईजेयू की दो दिवसीय बैठक का समापन


इम्फाल। इंडियन जर्नलिस्ट्स यूनियन (आईजेयू) की बैठक का समापन मणिपुर विश्वविद्यालय के मास कॉम विभाग में किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए महासचिव सबीना इंद्रजीत ने कहा कि हमारा संगठन पत्रकारो की समस्याओं के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करता है। पत्रकारों के पत्रकारिता के गिरते स्तर पर लग रहे आरोपों से बचाव के लिए स्वयं नियमन संघीता का सख्ती से पालन होना चाहिए और पत्रकारिता में पेड़ न्यूज जैसे आरोपों से बचना चाहिए। सुशील सिल्वानो राष्ट्रीय सचिव के प्रस्ताव पर गीतार्थ पाठक का सर्व सम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने सभा को संबोधित किया और संगठन को और मजबूत व कर्मठ बनाने के लिए कसम खाई। कार्यक्रम मे डॉ शैलेश पांडेय, आर डी बाजपेयी, डॉ सशीधर मिश्र, अरुण कुमार राव उत्तर प्रदेश से, वांचोक(भूटान), ओपी (वैनार्ट), निजामी, इजहार(छत्तीसगढ़), गिरीश पंत(उत्तराखंड), रुद्राकारकी(गोरखालैंड), भीम रावत, विष्णु नेपाली(सिक्किम), राघवेंद्र मिश्रा (विशाखापत्तनम), इस्माईल, वशीर (केरल), पटायनायक(उड़ीसा), सहित कई प्रदेश के पत्रकार उपस्थित रहे। आईजेयू की दो दिवसीय एनईसी की बैठक का समापन किया गया। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही